आईटीआई क्या होता है। ITI kya hai

ITI kya hai

ITI kya hai– ITI का पूरा नाम है औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र होता है। जैसे कि नाम से पता चल रहा है कि यहां पर बच्चे को प्रशिक्षण दिया जाता है और वह इतने उच्च स्तर के होते हैं कि आप इसकी तुलना बड़े-बड़े कॉलेज से भी कर सकते हैं।

इस कॉलेज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें Theory से ज्यादा practical चीजों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है तो आपको पता चल गया होगा ITI kya hai अब आगे जानते हैं कि आईटीआई कैसे करें (ITI kaise kare)

ITI kaise kare

ITI kaise kare – इनका मानना यह है कि Theory हमारा knowledge बढ़ा सकती है लेकिन अगर आप हम practical जानकारी रखते है, हर चीज को अच्छी तरह से कर पाए तो यह हमारे skill development के लिए एक बहुत अच्छा अवसर होगा।

ITI kyu kre

ITI kyu kre – बहुत बार लोगो के मन में एक सवाल आता होगा कि आखिरकार हम ITI kyu kare मैं आपको बता दूं कि कि आज के इस युग में आपके Skills को देखा जाता है।

यहां फर्क नहीं पड़ता कि आपके नंबर कितने ज्यादा आए हैं। आज के समय में लोग आपके काम को देख रहे हैं कि क्या आप उस काम को सही तरीके से करने में सक्षम है या नहीं और इसी बात का ध्यान रखते हुए ITI में आपको हर चीज को Practically करने सिखाई जाती है। बच्चे को बताई जाती है है कि इसको असल जिंदगी में कैसे इस्तेमाल करें?

ITI karne ke bad आपकी नौकरी लगने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि अभी ITI किए हुए बच्चों के बहुत ज्यादा बहुत ज्यादा demand है, क्योंकि कंपनियों का भी यही मानना है कि ITI के बच्चे में ज्यादा Skills होती हैं।

यह काम को ज्यादा अच्छी तरह से कर सकते हैं बाकी बच्चों के मुकाबले।

तो आपको पता चल गया होगा कि आपको ITI kyu karne चाहिए अब हम बात करेंगे कि हम ITI kaise kre

ITI full form

आइए हम शुरुआत करते हैं ITI ka full form kya hai?

ITI ka full form hota hai

ITI admission 2022

Admission in ITI college – बच्चों के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिरकार हम ITI College में admission कैसे लें? तो अभी मैं आपको बताऊंगा कि आपको ITI College में admission कैसे लेनी है?

दोस्तों यह बताने से पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि मैंने खुद ITI किया हुआ हूं। मैं एक ITI का student रह चुका हूं तो मैं आपको सही तरीके से बता सकता हूं कि ITI में admission कैसे होता है?

  • सबसे पहले दोस्तों आपको ITI की official website में जाकर आपको Form Fillup करना होगा।
  • दोस्तों ITI का Form Fill up जुलाई के महीने में शुरू हो जाती है तो कृपया आप इसके लिए तैयार रहें।
  • Form Fillup होने के बाद merit के अनुसार आपका selection होता है।
  • Merit हर साल बदलते रहती है, यह आप पर depend करता है कि कितने बच्चों ने उस particular college के लिए Form fillup किया है।

दोस्तों मैं आप को बता दू कि आप ITI आठवीं, दसवीं या 12वीं के बाद कभी भी किसी भी Trade से कर सकते हैं।

यह depend करता है कि आपके College में कौन कौन से से trade available है और साथ ही में आपके अंदर दिलचस्पी किस Trade में है?

जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया कि आप ITI college में 8वीं 10वीं या 12वीं के बाद कभी भी अपना admission ले सकते हैं और अगर आप admission लेना चाहते हैं तो कुछ documents होती है, जिसको कि आपको तैयार रखना होता है।

इसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है तो Documents के जो list है वह कुछ इस प्रकार है-

  • Caste certificate
  • Residential certificate
  • Voter card
  • Aadhaar card
  • Bank Account details
  • बाकी College के निर्देश के अनुसार आपको Documents जमा करने होंगे।

ITI Courses In Hindi

ITI course in hindi – आईटीआई कॉलेज में 100 से भी ज्यादा Course available है। आप अपनी मर्जी से जिसमें चाहे उसमें अपने पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं, लेकिन दोस्तों एक ही college में इन सारे कोर्स का होना मुमकिन नहीं है।

एक college में अधिक से अधिक 10 से 15 ITI course available होती है और बहुत ज्यादा हुए तो 20 से 25 से ज्यादा course एक college में मिलना थोड़ी मुश्किल होती है।

इसीलिए admission लेने से पहले आप यह जरूर पता कर लें कि आप जिस भी college में अपना admission लेना चाहते हैं क्या उस college में वह course available है जो कि आप लेना चाहते हैं।

अगर है तो आप apply कर सकते हैं और अगर नहीं है तो फिर आप अन्य कॉलेजों के बारे में पता करें और जिस भी college में वह course हो वहीं पर अपना admission करवाएं।

ITI fee

Fees for ITI college – ITI के लिए फीस कितनी लगेगी यह depend करता है कि आप कौन से college से ITI करना चाहते हैं।

  • अगर आप कोई सरकारी कॉलेज से ITI करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, उल्टा सरकारी कॉलेज से आईटीआई करने हेतु आपको ही छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • अगर आप कोई प्राइवेट कॉलेज से ITI करने की सोच रहे हैं तो आपके tarde के अनुसार आपकी fees लिए जाएंगे।

ITI karne ka fayda

Benefits of ITI courses – ITI करने के बहुत से फायदे हैं, मैं आपको इनमें से कुछ फायदे के बारे में बता रहा हूं-

  • इसमें आपकी जॉब लगने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि कंपनी को अब ऐसे लोगों की जरूरत है जिनमें skills हो।
  • किसी काम को करने के लिए भी ITI के बच्चों को training की जरूरत बहुत ही कम पड़ती है, उन्हें college के दौरान ही बहुत उच्च स्तर की training दे दी जाती है।
  • फिर भी अगर आपका job ना लगे या फिर आपको कोई job करने की इच्छा ना हो तो इसमें आप अपना खुद का Business शुरू कर सकते हैं।
  • जैसे कि कोई Electrical shop खोल देना या फिर Mechanical का काम करना और अलग-अलग तरह के काम आप कर सकते हैं जिसमें कि आपने ITI की training ली है।

After ITI kya kre

Jobs after ITI – अब एक और सवाल यह होता है कि आखिर हम ITI करने के बाद क्या करें? तो इसके लिए आपके पास बहुत से options है।

जैसे कि-

  • ITI करने के बाद आप चाहे तो पॉलिटेक्निक,अपरेंटिस कुछ भी कर सकते हैं।
  • आप अपने पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं। इससे आपकी skills development ओर ज्यादा बढ़ जाएगी और आपके job लगने की संभावना भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

CTI kya hai

CTI kya hota hai – ITI करने के बाद आपके पास एक और option खुल जाती है जिसे हम CTI के नाम से जानते हैं।

CTI में आपको ITI के ही college में शिक्षक के तौर पर काम मिल जाता है। वहां आप बच्चों को पढ़ा सकते हैं। यह सरकारी नौकरी ही होती है।

CTI करने के लिए आपको ITI के बाद Apprentice या फिर Polytechnic का course करना होगा। इसके बाद ही आप CTI के लिए apply कर सकते हैं और ITI college के शिक्षक के रूप में नौकरी पा सकते हैं।

CTI कोर्स 1 साल का होता है। जिसे आप आसानी से कर सकते हैं।

Salary after ITI

Salary for ITI student – कुछ लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि ITI करने के बाद हम कितनी salary वाला jobs पा सकते हैं तो इसका जवाब है आप 20000 से लेकर 150000 तक की नौकरी पा सकते हैं।

यह आप पर depend करता है कि आपने किस Trade से ITI की training ली है और आप किस कंपनी में नौकरी कर रहे हैं।

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने जाना की आईटीआई क्या है? आईटीआई कैसे करें? आईटीआई में एडमिशन कैसे होता है? आईटीआई करने के क्या फायदे हैं?आईटीआई करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर आईटीआई से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो आप म कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment