लोको पायलट (Loco Pilot) कैसे बने? | How To Become A Loco Pilot

दोस्तों रेलवे किसी भी देश की सबसे बड़ी संस्था होती है। रेलवे किसी भी देश मे उस देश की economic की lifeline कहलाई जाती है ।

भारतीय रेलवे विश्व की सबसे बड़ी रेलवे में से एक है। भारतीय रेलवे बहुत सारी नौकरियां भारत में उपलब्ध कराती है। भारतीय रेलवे देश में अनेक सारे पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करती है।

बहुत सारे युवा का सपना होता कि वह भारतीय रेलवे में काम करें या लोको पायलट बनें क्योंकि भारतीय रेलवे में अच्छी खासी वेतन के साथ उन्हें अनेक सुविधाएं भी मिलती हैं।

आज मैं आपको इस आर्टिकल में भारतीय रेलवे के पद लोको पायलट के बारे में पूरी जानकारी आपको दूंगा।

जैसै-

  • लोको पायलट कैसे बने?(Loco Pilot Kaise Bane)
  • लोको पायलट को क्या काम करना पड़ता है?
  • लोको पायलट की परीक्षा
  • शैक्षणिक योग्यता (Loco Pilot Qualiication)
  • आयु सीमा (Loco Pilot age limit)
  • सैलरी कितनी है (Loco Pilot Salary)

आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें आपको लोको पायलट की सारी जानकारी इसमें उपलब्ध कराया हूं।

लोको पायलट का काम क्या है?

दोस्तों loco pilot को बोलचाल की भाषा में ट्रेन का ड्राइवर भी कहा जाता है। भारतीय रेलवे विश्व की सबसे बड़ी रेलवे में से एक है। भारत में 13452 Passengers train और 9141 मालवाहक (मालगाड़ी) ट्रेन है।

भारत में कुल 22593 ट्रेनें चलती हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि लोको पायलट (Loco Pilot)का भारतीय रेलवे में कितनी मांग है।

यह सिर्फ ट्रेनों को चलाती नहीं बल्कि ट्रेन में सफर करने वाले हर एक यात्री की सुरक्षा का जिम्मेदारी भी लेती है।

लोको पायलट कैसे बने? (How to become a Loco Pilot in hindi)

Loco pilot kaise bane

भारतीय रेलवे में लोको पायलट का पद प्रमोशन के द्वारा ही पा सकते हैं। भारतीय रेलवे ऐसी कोई परीक्षा आयोजित नहीं करती है, जिससे आपको direct लोको पायलट का पद प्राप्त हो।

भारतीय रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant loco pilot) के लिए परीक्षा आयोजित करती है।

आप असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant loco pilot) से Promote होकर पहले आप असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) बनते हैं फिर प्रमोट होकर आप लोको पायलट (Loco Pilot) बनते हैं।


असिस्टेंट लोको पायलट कैसे बने? (How to become a Assistant loco pilot in hindi)

दोस्तों लोको पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले असिस्टेंट लोको पायलट बनना ही पड़ेगा। असिस्टेंट लोको पायलट Group C ग्रेड में आता है। असिस्टेंट लोको पायलट का बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता है।

रेलवे में यह ट्रेन ड्राइवर को सहयोग देता है, ट्रेन सही रास्ते में चल रही है या नही। यह असिस्टेंट लोको पायलट का काम होता है कि वह इस चीज की देखरेख करें।

असिस्टेंट लोको पायलट का एक और काम होते कि वो ट्रेन की maintainance को देखते रहे।

सफर के दौरान और उसकी सारी जानकारी वह अपनी सीनियर लोको पायलट (Senior loco Pilot) को दें।


असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा (Assistant loco pilot me kitne exam hote hai)

असिस्टेंट लोको पायलट में कुल 3 चरणों में परीक्षाएं आयोजित की जाती है।

  • असिस्टेंट लोको पायलट के परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पर आधारित की जाती है।
  • असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आपको तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है
  • तीनों चरण की परीक्षा Computer Based होती है।
  • तीनों चरणों में सफल विद्यार्थियों को फिर Documents Verification के लिए बुलाया जाता है
  • तब जाकर उनका Joining Letter उनको दिया जाता है।
  • पहली कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (computer based test1) 60 मिनट की होती है, जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • दूसरे कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (computer based test 2) में 175 प्रश्न पूछे जाते हैं
  • तीसरे चरण की परीक्षा को दो भागों में लिया जाता है।

परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है-

  1. Part A and
  2. Part B
  • दोस्तों Part A में आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है, जिससे आपको 100 प्रश्न पूछे जाते जबकि
  • जबकि B Part मे आपको 60 मिनट में 75 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Marking Schemes

  • इस परीक्षा में negative marking भी होती है। आपको आपके गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाते हैं।
  • जो विद्यार्थी कंप्यूटर बेस्ड दोनों परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें ही आगे कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (computer based aptitude test) के लिए बुलाया जाता है।
  • दोस्तों इस परीक्षा में सारे Question Objective type(MCQ based) ही पूछे जाते हैं।

लोको पायलट सिलेबस | Loco pilot syllabus in hindi

दोस्तों इस परीक्षा में आपसे

  • गणित (Mathematics)
  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (Reasoning)
  • सामान्य विज्ञान और जनरल नॉलेज (General Science & General Knowledge) विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

मैं आपको पूरे सिलेबस की जानकारी इस आर्टिकल में दूंगा।

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
अंकगणित2010
रीजनिंग1010
सामान्य विज्ञान3030
तकनीकी योग्यता3030
सामान्य जागरूकता2525
सामान्य बुद्धि55

Loco pilot exam pattern

Railway official website http://www.rrbcdg.gov.in/

Loco pilot Mathematics Syllabus

  • Number system
  • BODMAS
  • Decimal fractions
  • LCM and HCF
  • Ratio and proportion
  • Percentage
  • Mensuration
  • Time and work
  • Time and distance
  • Profit and loss
  • Dimple and compound interest
  • Slgebra
  • Geometry and trigonometry
  • Elementary statistics
  • Dquare root and cube root
  • Age calculation
  • Calender and clock
  • Pipes and cistem

Loco pilot General Intelligence and reasoning syllabus

  • Analogies
  • Coding and decoding
  • Mathematical operation
  • Relationships
  • Syllogism jumbling
  • Alphabetical and number series
  • Venn diagram
  • Data interpretation and sufficiency
  • Similarities and differences
  • Conclusions and decision making
  • Analytical reasoning
  • Direction
  • Classifications
  • Arguments and assumptions statement

Loco pilot General Science

इसमें आपको कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक की सामान्य विज्ञान के सारे प्रश्न पूछे जा सकते हैं। जैसे-

  • Biology से भी प्रश्न पूछे जाएंगे
  • Chemistry से प्रश्न पूछे जा सकते हैं
  • Physics से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

General awareness

  • Current affairs in science and technology
  • Culture
  • Sports
  • Personalities
  • Economics
  • Politics

दोस्तों कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की दूसरी पारी में आपसे इंजीनियरिंग और तकनीक से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें आपको

  • Engineering drawing
  • Projection drawing
  • Instruments geometry
  • Simple machines and environment से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

Railway group D syllabus Click Here

लोको पायलट के लिए शैक्षणिक योग्यता (Loco Pilot Qulification)

लोको पायलट के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या 12वीं की परीक्षा में पास होना आवश्यक है।

इसके अलावा सबसे जरूरी चीज आपके पास Dipolma ITI या Polytechnic अथवा Engineering ( इंजीनियरिंग की डिग्री आपकी मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल या इलेक्ट्रिकल जैसे ब्रांच से होनी चाहिए) या फिर किसी AICTE मान्यता प्राप्त university से होनी चाहिए।

Train Loco Pilot Qulification

  • आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • इसके साथ ही आपके पास ITI का NCV अथवा NCVT से प्रमाणित प्रमाण पत्र या Diploma होना आवश्यक है।
  • यह Diploma ITI अथवा Polytechnic (Electrical , mechanical / Automobile) जैसे ट्रेड से होना चाहिए।
  • अगर आप अपनी Promotion चाहते हैं तो आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • या बात का साथ-साथ ध्यान रखें कि आपका कॉलेज NICTE से प्रमाणित होना चाहिए।

Medical Qualification for loco pilot

लोको पायलट बनने के लिए आपके आंखों में किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए

  • आपकी आँखें बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए
  • अगर आपकी आँख में कोई दिक्कत है या आपकी आँखें कमजोर है तो आप लोको पायलट नहीं बन सकते है।

आयु सीमा (Loco Pilot age limit)

  • सामान्य वर्ग के के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है।
  • सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों या विकलांग के विद्यार्थियों के लिए कुछ वर्षों की छूट दी गई है।

दोस्तों ऐसे तो लोको पायलट के लिए कोई Physical Eligibilty की जरूरत नहीं पड़ती है, पर आपके height के अनुसार आपका वजन होना आवश्यक है। आपकी vision 6/6 होनी आवश्यक है।


लोको पायलट सैलरी | Loco pilot salary

  • Assistant Loco pilot की सैलरी 5200 से लेकर ₹20000 तक होती है
  • हर महीने से grade pe के तौर पर ₹1900 मिलता है।
  • Loco pilot की औसतन सैलरी 44000 के करीब होती है
  • इसके अलावा रेलवे की तरफ से आपको सरकारी निवास,बिजली अथवा अन्य सुविधाएं भी प्राप्त कराती हैं।
  • इसके अलावा अगर वह रात्रि में काम करते हैं तो उनका वेतन कुछ ओर अधिक होता है।

इसे भी जरूर पढ़ें

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको यह बताया कि

  1. loco pilot kya hai
  2. loco pilot kaise bane
  3. loco pilot exam

अगर फिर भी आपको इससे related कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे comment करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *