एशिया के सबसे अमीर आदमी में गिने जाने वाले जैक मा पिछले 2 महीनों से लापता है। Jack ma चीन के सबसे बड़े उद्योगपति में से एक हैं आप सब ने अलीबाबा ग्रुप के बारे में सुना ही होगा अलीबाबा ग्रुप के मालिक jack ma ही हैं। जैक मा एशिया के सबसे अमीर आदमी है उनकी बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां है पर वह पिछले 2 महीनों से गायब हैं।
उनके लापता होने के कारण चीन के व्यवसाय और पूरे व्यवसाय जगत में बहुत ही खलबली मची हुई है लोगों का मानना है कि जयकुमार ने जब से चीनी सरकार के खिलाफ बयान दिया है तब से वह गायब हैं चीन यूं तो कहने पर लोकतांत्रिक देश है पर वहां एक कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है।
जो कि एक तरफ तानाशाह की सरकार है जैक मा 24 अक्टूबर 2020 में एक कार्यक्रम के दौरान चीन के बैंकिंग क्षेत्र की आलोचना कर रहे थे उनका कहना था कि चीन की बैंकिंग व्यवस्था एक पुरानी बैंकिंग व्यवस्था है जिसके कारण से हमारी अर्थव्यवस्था में विकास की सबसे बड़ी बाधा बन कर रही है चीनी सरकार ने इस बयान को आलोचना के तौर पर लिया और उसके फौरन बाद से jack ma के कंपनियों और जगहों पर कार्यवाही होने लगी jack ma की एंड कंपनी पर पुनर्विचार और पुनर्गठन का आदेश दिया गया ant company एक fintech कंपनी है जो कि लोगों को वित्तीय सहायता हैं और दुकानों में पैसों की लेनदेन के कार्य को संभालती है चीन में इसके करीब एक सौ करोड़ यूजर हैं यह कंपनी कुछ दिनों पहले दुनिया के सबसे महंगी आईपीओ लाने का ऐलान कर गई थी पर चीनी सरकार ने उनके इस ऐलान को रद्द कर दिया और उनकी कंपनी पर कार्रवाई की।
जैक मा एक मुखर विचार के व्यक्ति हैं वह अपने विचार को हमेशा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यक्त करते रहते थे और वे नियमित रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ही एक्टिव रहते थे पर पिछले 2 महीनों से भी एक्टिव नहीं थे और उन्हें किसी भी तरह के व्यवसाई कल चल में दिखाई नहीं दिया जा रहा था इसी लिए व्यवसाय जगत में यह बातें पहले की जखमा नजरबंद है और उनको चीनी सरकार नजरबंद किया हुआ है इसका कारण यही है कि उन्होंने चीनी सरकार की आलोचना की थी।
चीन में ऐसी घटनाएं होती रहती है अगर कोई भी व्यक्ति चीनी सरकार के खिलाफ आलोचना करता है तो उसे सजा मिलती है jack ma से पहले भी एक और उद्योगपति को भी इस तरह से अचानक से गायब किया गया और बाद में पता चला कि उन्हें 18 साल की कारावास हो गई और उसका कारण दिया गया कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया था।