डी फार्मा क्या है? | D Pharma कैसे करें? (D Pharma In Hindi)

नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे कि डी फार्मा क्या है? (D Pharma kya hai),  डी फार्मा कैसे  करें? (D Pharma kaise kare) तथा डी फार्मा से जुड़े और भी कई अन्य सवालों के उत्तर जानेंगे?

डी फार्मा (D Pharma) क्या होता है?

आपने फार्मेसी का नाम तो जरूर सुना होगा डी फार्मा फार्मेसी का ही एक डिप्लोमा कोर्स है जिसके तहत इस कोर्स को करने वाले छात्र या छात्राओं को दवाई से संबंधित शिक्षा दी जाती है जैसे कि

  • दवाई को कैसे बनाया जाता हैतथा बनाने के लिए किस किस तरह का केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है तथा कितनी मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।
  • दवाई को कैसे बनाया जाए ताकि इसे अधिक समय तक स्टोर किया जा सके जिससे कि बहुत जल्दी कोई भी दवाई खराब ना हो।
  • दवाई बनने के बाद इसे बाजार में कैसे बेचा जाए अधिक से अधिक लोगों को इसकी शिक्षा भी डी फार्मा के दौरान बच्चों को दिया जाता है।
  • आज के समय में दवाई को बनाते वक्त कंप्यूटर का भी इस्तेमाल होने लगा है जिससे कि इस कोर्स को करने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर के बारे में शिक्षा दी जाती है।

आसानभाषा में समझे तो डी फार्मा का कोर्स उन बच्चों को करना चाहिए जिन्हें दवाई से संबंधित कामों में रुचि हो इस कोर्स के दौरान दवाई बनाने से लेकर उस दवाई को एक छोटे से शहर में पहुंचाने तक का सारा जानकारी सारी शिक्षा बच्चों को दी जाती है।

तथा इस कोर्स के दौरान बच्चों को यह भी सिखाया जाता है कि आप अपना खुद का मेडिकल दुकान कैसे खोल सकते हैं ताकि आप अपना खुद का एक व्यवसाय की शुरुआत कर सके।

डी फार्मा (D Pharma) कोर्स कैसे करें?

अभी तक आप लोगों ने यह तो जान लिया कि आखिरकार डी फार्मा क्या होता है आइए अब हम जानते हैं कि डी फार्मा कोर्स कैसे करें?

डी फार्मा कोर्स करने के लिए सबसे पहले तो आप की 12वीं की पढ़ाई पूरी हो जाने चाहिए।

12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद आप अपने शहर के या अपने राज्य के किसी अच्छे फार्मेसी कॉलेज में अपना एडमिशन करा सकते हैं जहां से आप डी फार्मा की पढ़ाई को जारी रख पाएंगे।

डी फार्मा के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए हर कॉलेज की कटऑफ अलग-अलग हो सकती है यह निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज में अपना एडमिशन लेना चाहते हैं।

और कॉलेज में एडमिशन लेने के पश्चात आप अपनी डी फार्मा की डिप्लोमा की पढ़ाई को अच्छी तरीके से कर पाएंगे जिससे कि आपको भविष्य में एक अच्छी नौकरी मिल सके।

डी फार्मा का फुल फॉर्म

डी फार्मा का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी (Diploma in pharmacy) होता है।

डी फार्मा करने के लिए परीक्षा

डी फार्मा आप सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के कॉलेज से कर सकते हैं

सरकारी कॉलेज से डी फार्मा करने के लिए आपको एक परीक्षा देनी होगी और उस परीक्षा में मेरिट के अनुसार आपका सिलेक्शन होगा।

जबकि अगर आप प्राइवेट कॉलेज से डी फार्मा करना चाहते हैं तो इस स्थिति में आप बिना किसी परीक्षा के भी कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं

लेकिन प्राइवेट कॉलेज में कोर्स पूरा करने का खर्चा बहुत बढ़ जाता है तो कोशिश हमेशा यही करें कि आप किसी सरकारी कॉलेज से ही अपनी फार्मेसी के कोर्स को पूरा करें।

अन्य परीक्षा जिसके तहत आप डी फार्मा कर सकते हैं।

  • UPSEE
  • JEE
  • POLYTECHNIC 
  • GPAT
  • JEE PHARMACY

डी फार्मा (D Pharma) कोर्स कितने साल का होता है

डी फार्मा कोर्स पूरे 2 वर्ष का होता है और इन 2 वर्ष के दौरान पूरे 4 सेमेस्टर होते हैं जिसमें कि आपको हर सेमेस्टर को पास करना होगा और एक बार चारों सेमेस्टर पास करने के बाद आपकी डी फार्मा की पढ़ाई पूरी हो जाएगी।

और पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको डी फार्मा की डिग्री भी मिल जाएगी जिससे कि आपको अपने कैरियर में आगे बढ़ने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी

अगर कोई कॉलेज डी फार्मा के को स्कोर 2 वर्ष से कम समय में करवाने का दावा करता है तो आप बिल्कुल इस तरह के कॉलेज से दूर रहें।

क्योंकि डी फार्मा के कोर्स को पूरा करने के लिए कम से कम आप को 2 वर्ष का समय तो लग ही जाएगा तथा किसी जुगाड़ के भरोसे बिल्कुल ना रहे

डी फार्मा करने के लिए योग्यता

आइए जानते हैं कि डी फार्मा करने के लिए आप की शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए।

डी फार्मा करने के लिए आपकी 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री गणित या फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी होनी चाहिए तभी आप फार्मेसी के कोर्स को कर पाएंगे।

डी फार्मा (D Pharma) की फीस कितनी है?

डी फार्मा की फीस अलग-अलग कॉलेज के लिए अलग-अलग हो सकती है यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि आप अपना एडमिशन किस कॉलेज में करवा रहे हैं।

बहुत से ऐसे कॉलेज होती है जहां पर प्लेसमेंट होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है और ऐसे कॉलेज में कॉलेज की फीस भी बहुत अधिक होती है।

आइए जानते हैं कि सरकारी और निजी डी फार्मा के कॉलेज की फीस कितनी है

  • अगर आप अपना एडमिशन डी फार्मा के किसी सरकारी कॉलेज में करवाते हैं तो इस स्थिति में आपकी कॉलेज की फीस 10,000 से लेकर 20000 प्रति वर्ष हो सकती है या फिर सिर्फ कॉलेज के लिए है अगर कॉलेज आपके घर से काफी दूर है तो इस स्थिति में कॉलेज की फीस के साथ-साथ और भी कई प्रकार के खर्चे जुड़ जाएंगे।
  • अगर आप अपना एडमिशन डी फार्मा के किसी प्राइवेट कॉलेज में करवाते हैं तो इस स्थिति में आपके कॉलेज की फीस 50000 से लेकर 100000 तक की भी हो सकती है वह भी सालाना।जैसा कि ऊपर मैंने आपको बताया कि कॉलेज फीस के अलावा भी और भी कई प्रकार के खर्चे होते हैं जैसे कि अगर कॉलेज आपके घर से दूर है तो इस स्थिति में आपको एक रूम की आवश्यकता होगी खाने-पीने का खर्च इत्यादि।

आपकोएक अंदाजा लग गया होगा कि डी फार्मा को करने के लिए आपको कितने खर्चे करने पड़ सकते हैं अगर आप फाइनेंशली कमजोर है तो इस स्थिति में आप ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि किसी सरकारी कॉलेज में ही अपना एडमिशन कराएं और वह भी ऐसे कॉलेज में जो कि आपके घर के बिल्कुल नजदीक हो।

ताकि कम से कम खर्चे में आप अपने डी फार्मा की कोर्स को पूरा कर सकें।

डी फार्मा (D Pharma) करने के लिए कॉलेज

वैसे तो भारत में डी फार्मा के बहुत से कॉलेज उपलब्ध है लेकिन यह आपके और आपके घर के कंडीशन पर निर्भर करता है कि आप अपना एडमिशन किस कॉलेज में कराएं।

क्योंकि कुछ-कुछ कॉलेज की फीस अधिक होती है और कुछ कॉलेज की फीस कम होती है।

  • Su Dr.RMLD Institute of Pharmacy, Puwaan
  • Sriramamurthy Medical College, Bareilly
  • Varun Arjun Medical College, Shahjahanpur
  • Lovely Professional University, Punjab
  • Delhi Pharmaceuticals Science and Research University
  • Acharya Narendradev College of Pharmacy, Gonda
  • Devbhoomi Group of Institute, Dehradun
  • Wisdom School of Management, Ahmadabad
  • Intrigal University, Lucknow
  • Mahendragayatri Paramedical College, Bareilly
  • Tirthankar Mahaveer University, Moradabad
  • Ruhelkhand Medical College, Bareilly
  • Sun Institute Of Pharmacy, Shahjahanpu
  • APJ University, Delhi Amity University, Lucknow, Delhi
  • Maharana Pratap University, Lucknow

डी फार्मा (D Pharma) के बाद क्या करें?

अगर आप अपना डी फार्मा के कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो इस कोर्स को पूरा होने के बाद आपके मन में एक सवाल जरूर आएगा कि डी फार्मा के बाद क्या करें?

डी फार्मा करने के बाद आपके पास दो प्रकार के विकल्प होते हैं।

  • डी फार्मा करने के बाद अगर आपके कॉलेज से प्लेसमेंट हो रही है तो आप उम्मीद कर सकते हैं कि एक अच्छी जगह आपकी नौकरी लग जाए या कोर्स पूरी होने के बाद आप किसी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • डी फार्मा करने के बाद दूसरा विकल्प यह है कि आप अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि खुद का मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास फार्मेसी का डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना बेहद जरूरी है तभी आप अपना खुद का मेडिकल दुकान खोल सकते हैं और अपना व्यवसाय की शुरुआत भी कर सकते हैं।

डी फार्मा करने के बाद आपकी रुचि बच्चों को पढ़ाने में है तो इस स्थिति में आप डी फार्मा के बाद आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं जिससे कि आपको किसी अच्छे कॉलेज या कोचिंग में बच्चों को पढ़ाने का मौका मिले।

डी फार्मा करने के बाद सैलरी

डी फार्मा करने के बाद आप जो भी नौकरी करेंगे उस नौकरी की कम से कम मासिक वेतन 15000 से लेकर 25000 तक के डीच हो सकती है और यह वक़्त के साथ धीरे-धीरे आपकी वेतन बढ़ती ही चली जाएगी और यह लाखों तक भी पहुंच सकती है।

Conclusion

आज हमने डी फार्मा से जुड़ी सभी प्रकार के सवालों के उत्तर जान लिए हैं जैसे कि डी फार्मा क्या है (D Pharma kya hota hai) डी फार्मा कैसे करें (D Pharma kaise kare), डी फार्मा के बाद क्या करें (D Pharma ke baad kya kare)

मुझे उम्मीद है कि डी फार्मा से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल अब आपके मन में नहीं होगा अगर इसके बावजूद भी कोई कंफ्यूजन आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

भारत में डी फार्मा का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जहां पर कोर्स पूरी होने के तुरंत बाद ही आपकी नौकरी मिलने की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाती है और सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि आप इसके तहत अपना व्यवसाय की शुरुआत भी कर सकते हैं।

अगर आप डी फार्मा करने की सोच रहे हैं तो बेशक यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा जिससे कि आपको इस कोर्स को करने के बाद अपनी जिंदगी में कभी भी पछतावा नहीं होगा या आपकी पढ़ाई बेकार नहीं जाएगी।

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस कोर्स के बारे में इस कोर्स के फायदे के बारे में पता चले और वह अपने कैरियर में कुछ अच्छा हासिल कर सके।

1 thought on “डी फार्मा क्या है? | D Pharma कैसे करें? (D Pharma In Hindi)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *