आईटीआई में सबसे बेस्ट trade कौन सी है?| iti me sabse best trade

आजकल आईटीआई का course अधिकतर विद्यार्थी करना पसन्द करते है।क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के कई अवसर प्राप्त होते है।

बहुत सारे लोग यह तो निश्चय कर लेते है,कि उन्हे आईटीआई का ही कोर्स करना है।

लेकिन वह यह निश्चय नही कर पाते,कि वह आईटीआई के कोर्स में कौन सी trade का चुनाव करे।

आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया है, कि आईटीआई में सबसे अच्छा trade कौन सा होता है? या आईटीआई में सबसे बेस्ट trade कौन सा है?

आईटीआई बेस्ट ट्रेड (iti me sabse best trade)

इस कोर्स मैं हर trade का अपना एक अलग स्थान है,हर trade खुद मे अपना एक अलग महत्व रखता है।

इसलिए हम किसी trade को ज्यादा अच्छा या कम अच्छा नही कह सकते।

इस में trade इस बात पर निर्भर करती है, कि आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों को किस प्रकार के प्रशिक्षण मैं interest  है।

अगर आप अपनी ईच्छा अनुसार trade नही लेते हैं,तो यह भी हो सकता है।

कि आपने एक अच्छा trade चुना हो लेकिन उसमे आपकी दिलचस्पी न हो।

इसलिए आईटीआई trade चुनने से पहले यह सुनिश्चित कर लें।कि आप उस trade को करने के लिए इच्छुक है,कि नहीं।

आईटीआई में सभी trade अच्छे trade होते है,लेकिन कुछ चुनिंदा trade भी होते हैं,जिनको करने से प्राइवेट/सरकारी दोनो सेक्टर में नौकरी के अवसर प्राप्त होते है।

Iti में कुल 126 trade है,लेकिन विद्यार्थियों को इनमें से किसी एक का चुनाव करना जरूरी हैं।

वो जिन भी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहता है। उसकी पढ़ाई से related trade को कर के जॉब पा सकते हैं।

popular ITI trade name list

  • Electrician
  • Fitter
  • Mechanic
  • Mechanist
  • Plumber
  • Instrument mechanic
  • Computer operator
  • Auto mechanic
  • Cosmetology
  • Biomedical engineering
  • Electric power distribution
  • Stenographer
  • Wireman

इन सभी आईटीआई course trade में से किसी भी trade को करके आप अपना करियर बना सकते हैं।

इन सभी कोर्स के अलावा और भी अन्य बहुत तरह के कोर्स होते हैं,जिस भी कोर्स को करने में आपका इंटरेस्ट हो उन कोर्स को ही करे।

अधिकतर विद्यार्थी इन सभी trade को करके ही आईटीआई में अपना करियर बनाते हैं,यह सभी trades कई राज्यो में famous है।

इन सभी trade कोर्स को करने के बाद नौकरी के अवसर आप को कई तरह के प्राप्त होते हैं,प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में भी इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के अवसर प्राप्त होता है।

आईटीआई बेस्ट trade for government jobs

अगर कोई विद्यार्थी अपने 10वीं या 12वीं कक्षा पूरी करके चाहता है,कि वह जल्द से जल्द सरकारी नौकरी पा ले।

तो इसके लिए उन्हें आईटीआई का कोर्स fitter,machinist,electrician trade को चुनकर आईटीआई का कोर्स करना चाहिए।

सभी trade के प्रशिक्षण से विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी पाने के बहुत सारे अवसर प्राप्त होंगे।

यह सभी trade बहुत सारे विद्यार्थियों द्वारा अक्सर चुना जाता है क्योंकि ज्यादातर विद्यार्थी जल्द से जल्द सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।

इन सभी trade से कोर्स को कर लेने के बाद नौकरी के अवसर बहुत ज्यादा ही प्राप्त होते हैं।

इसलिए भी ज्यादातर विद्यार्थी सरकारी नौकरी के लिए इन trade को करना पसंद करते हैं।

इसलिए भी आईटीआई के trade में यह सभी कोर्स बहुत पॉपुलर कोर्स माने जाते हैं।

इन सभी कोर्स को कर लेने के बाद आप सरकारी नौकरी ही नहीं बल्कि प्राइवेट नौकरी और अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

आईटीआई बेस्ट trade for girls

  • Computer operator and programming assistant
  • Computer aided embroidery designing
  • Interior decoration and designing
  • Desktop publishing
  • Fashion designing
  • Cutting and sewing
  • Stenographer

यह सभी trade ज्यादातर लड़कियां करना पसंद करती है,हालांकि और भी बहुत सारे trade होते है। उन सभी trade को भी लड़कियां कर सकती है।

आईटीआई में कितने trade होते है?

आईटीआई के कोर्स में कुल 126 trade होते हैं। इन सभी ट्रेनों का अपना एक अलग महत्व होता है,इन सभी आईटीआई course से स्टूडेंट प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

इन 126 trade मैं 73 engineering और 48 non engineering और 8 trade भी शामिल है। इन सभी trade में से जो भी trade विद्यार्थियों को पसंद हो वह अपनी पसंद मुताबिक उसे चुन सकते है।

जैसा कि मैंने आपको बताया इन सभी trade का अपना खुद में एक अलग महत्व है,इन सभी trades में अपना एक अलग अलग इंडस्ट्री के कार्य के बारे में इसमें बताया जाता हैं।

जिससे स्टूडेंट इंडस्ट्री के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके और भविष्य में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर पाए इन सभी कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को सर्वप्रथम 10वीं व 12वीं की कक्षा पूरी करनी होती है।

अधिकतर विद्यार्थियों को fitter,mechanical कोर्स करना ज्यादा पसंद होता है।

अब हम कुछ ऐसे popular trade के बारे में जानते हैं जिनको करने से नौकरी के अवसर प्राप्त होते है।

1. आईटीआई fitter

ITI कि कोर्स में यह trade काफी पॉपुलर trade है, इस को करने के बाद आपको नौकरी की कई तरह के अवसर प्राप्त होते हैं।

यह mechanical इंजीनियरिंग से जुड़ा हुआ कोर्स है जोकि कैपिटल गुड्स एंड manufacturing सेक्टर के अंदर में आता है।

भारत में जितने भी मल्टीनेशनल कंपनी है,उन सभी ने फिटर trade से आईटीआई का कोर्स किए हुए लोगो की आवश्यकता होती है।

इस कोर्स में आमतौर पर मशीन के parts को एक दूसरे से जोड़ना होता है,यह कोर्स सामान्य रूप से 2 साल का होता है।

2. आईटीआई mechanic

यह कोर्स आईटीआई trade में आने वाले popular कोर्स है,इस कोर्स को करके बहुत सारे विद्यार्थी ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं।

इस कोर्स में विद्यार्थियों को मोटरसाइकिल के parts के बारे में पूरी जानकारी एवं उनकी manufacturing के तरीके बताए जाते हैं।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद कोई भी विद्यार्थी किसी भी ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जॉब या अपना खुद का बिजनेस start कर सकता है।

3. आईटीआई mechanist

आईटीआई मैकेनिस्ट वह होता है,जो कल-पुर्जों का इस्तेमाल करके उसमे संशोधन करके धातुओं से machine part’s बनाता है।

4. आईटीआई electrician

यह कोर्स भी एक पॉपुलर कोर्स होता हैं।

इस कोर्स में हमे विभिन्न प्रकार के विद्युत तारों और उपकरणों से काम करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस course के द्वारा छात्र को विद्युत ,विद्युत से सुरक्षा एवं वायरिंग आदि के बारे में बताया जाता हैं।

Conclusion

आज हम लोगों ने इस आर्टिकल के द्वारा काफी कुछ आपको बताया है।

जैसे कि आईटीआई कौन से trade बेस्ट trade हैं या आईटीआई में बेस्ट trade कौन सा है।

इसके अलावा भी काफी कुछ मैंने आईटीआई की trade के बारे में आपको बताई हूं।

मैं उम्मीद करती हूं,इस आर्टिकल से जुड़े सभी प्रकार के जवाब आपको मिल गए होंगे।

ऐसे में अगर कोई किसी प्रकार का कंफ्यूजन है,तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *