लड़कियों के लिए आईटीआई (ITI) कोर्स | ITI courses for Girls 2023

आज के समय में अधिकतर लोग technical  चीजें सीखना ज्यादा पसंद करते हैं; क्योंकि उसमें जॉब के scope  भी ज्यादा रहते हैं और उससे  एक बेहतर कैरियर भी बना सकते हैं ।

ऐसे में अधिकतर लोग 10वीं और 12वीं  कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात आईटीआई (ITI)का कोर्स करना ज्यादा पसंद करते हैं।

ऐसे में उनके सामने बहुत सारे कोर्स होते हैं; जिन्हें  लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं; किंतु अगर आप एक लड़की हैं ,और आप जानना चाहते हैं ,

कि लड़कियों के लिए आईटीआई के कौन-कौन से कोर्स अच्छे यानी लड़कियों के लिए best आईटीआई कोर्स कौन से हैं?  तो आज मैं आपको इसके विषय में पूर्णता जानकारी देने जा रही हूं।

आज इस आर्टिकल में लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स (ITI course for girls) लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स कौन से हैं?

इसके बारे में विस्तार से जानेंगे जो भी लड़कियां आईटीआई कोर्स को करना चाहती हैं उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद हो गई इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में आपको लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

लड़कियों के लिए ITI कोर्स (ITI courses for girls)

 लड़कियों के लिए आईटीआई (ITI) कोर्स

आज सभी लोग आईटीआई (ITI) course काफी जोरों शोर से कर रहे हैं या यूं कहें कि आज इस कोर्स का एक trend  चला हुआ है, जो लोग अपनी इच्छा अनुसार एक कोर्स को चुनकर आईटीआई का कोर्स को कर रहे है।

बात करें लड़कियों  के लिए आईटीआई कोर्स की तो लड़कियां आईटीआई की सारे ट्रेड की कोर्स को कर सकती हैं, पर कुछ ऐसे कोर्स होते हैं ,जो कि सिर्फ लड़कियों के लिए ही design किए गए हैं ।

यानी इस तरह के आईटीआई trend इन आईटीआई कोर्स को अधिकतर लड़कियां करती हैं।

ऐसे में लड़कियों के सामने कभी -कभी परेशानी खड़ी हो जाती है कि उन्हें कौन सा कोर्स करना चाहिए? जिसके बाद उन्हें जॉब फील्ड भी अच्छा मिल सके तो आज मैं आपको लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स  के बारे में काफी विस्तार पूर्वक बताने जा रही हूं।

जिसके बाद आपको उनमें से एक course को चुनने में जरूर आसानी होगी; किंतु ध्यान रहे आप उसी कोर्स को चुनें जिसमें आपको इंटरेस्ट हो ,क्योंकि बिना इंटरेस्ट के आप अपना मुकाम कभी हासिल नहीं कर पाएगा। 

जैसा ,कि आपको पता होगा कि आप 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात आईटीआई कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको entrance एग्जाम देनी पड़ती है; किंतु कुछ में आपके मार्क्स के आधार पर आप का दाखिला कॉलेज में हो जाता है तो चलिए आप जानते हैं लड़कियों के लिए ITI course के कुछ टॉप courses के नाम।

लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स (BEST ITI Courses for girls)

जैसा कि हम जानते हैं, कि आईटीआई के सारे कोर्स को लड़कियां कर सकती हैं ,पर कुछ ऐसे कोर्स होते हैं, जिन्हें अधिकतर लड़कियां करती हैं और यह कोर्स लड़कियों के लिए बहुत ही बेहतर होते हैं ।

इसलिए वह हम लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स (Best ITI courses for girls) के बारे में जानेंगे

  1. Computer Operator and Programming Assistant
  2. Hair and skin care
  3. Cutting and sewing
  4. Fashion Designing
  5. Stenographer Hindi
  6. Stenographer English
  7. Desktop Publishing
  8. Housekeeping
  9. Bakery & Confectionery
  10. Fruits and Vegetables Processing
  11. Interior Decoration and Designing
  12. Data Entry Operator
  13. कढ़ाई और सुई work
  14. Computer Aided Embroidery and Designing 
  15. Photographer (Digital)

अब हम इन courses के बारे मैं विस्तारपूर्वक जानते है,

1.Computer Operator and Programming Assistant

इस कोर्स के अंतर्गत आपको कंप्यूटर से संबंधित चीजों के विषय में विशेष जानकारी दी जाती है तथा प्रोग्रामिंग भी सिखाया जाता है ।जिसका आज के समय में काफी ज्यादा demand है। जिसे करने के बाद आप एक बेहतर नौकरी पा सकते हैं।

2.Hair and skin care

इस कोर्स के अंतर्गत आपको सुंदरता तेज से संबंधित चीजों के विषय में सिखाया जाता है यानी आप अपनी त्वचा व बालों का किस तरह से देखभाल करते हैं या आप एक बेहतर ट्रेन किस तरह से इसमें बन सकते हैं ;इन चीजों में आपको काफी अच्छी तरह के trained किया  जाता है ।

जिसे सीखने के बाद अधिकतर लड़कियां ब्यूटीशियन आदि क्षेत्र में आसानी से नौकरी पा सकती है। यह वह चाहे तो खुद का अपना पार्लर भी खोल सकती हैं।

3.Cutting and sewing

इसके अंतर्गत आपको कपड़ों की कटाई और उसके सिलाई से संबंधित चीजों को सिखाया जाता है। जिसे सीखने के बाद आप एक बेहतर टेलर बन सकते है।

4.Fashion Designing

इसे सिंपल और साधारण भाषा में कहें तो इसके अंतर्गत आपको स्टाइल और फैशन के पढ़ाई कराई जाती है;जो कि अधिकतर लड़कियों का एक मनपसंद कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद अधिकतर लड़कियां बिजनेस के फील्ड में अपना कैरियर बनाती है।

जिससे उनका भविष्य काफी बेहतर बन जाता है ।आज के समय में इस क्षेत्र में बहुत सारी opportunities है ;जिसमें बहुत अच्छा खासा पैसा आप कमा सकते हैं।

5.Stenographer Hindi

यह एक बहुत ही चर्चित course है।जिसे करने के बाद आप सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी आसानी से पा सकते हैं ।सरकारी विभाग में हर साल एसएससी के द्वारा स्टेनोग्राफर पद पर वैकेंसी  निकाली जाती है, जिसमें महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षित सीट होती है।

जिसमें आप स्टेनोग्राफर हिंदी सीख करके उसमें अपना स्पीड बढ़ा कर आप इस कोर्स के द्वारा उसने सिलेक्शन पा सकते हैं।

6.Stenographer English

स्टेनोग्राफर हिंदी की तरह स्टेनोग्राफर इंग्लिश भी एक बहुत ही प्रचलित कोर्स है  जिसे करने के बाद आप सरकारी और  निजी दोनों क्षेत्रों में आसानी से नौकरी पा सकते हैं ।

7.Desktop Publishing

इस कोर्स के तहत आपको विभिन्न तरह के पब्लिशिंग के काम को सिखाया जाता है, जिसे सीखने  के बाद आप न्यूज़पेपर ,मीडिया इत्यादि क्षेत्रों में आसानी से नौकरी पा  सकते हैं।

8.Housekeeping

इसके तहत आपको हाउस को मेंटेन करना उसकी साफ सफाई करना और एक आसान भाषा में कहें तो हाउस को पूरी तरह मेंटेन करने के विषय में सिखाया जाता है। जिसे करने के बाद आप होटल इत्यादि में मैनेजर जैसे पोस्टों पर काम कर सकते हैं या आप हाउसकीपर भी बन सकते हैं।

9.Bakery & Confectionery

इसके तहत आपको cooking  से संबंधित चीजों के विषय में काफी बारीकी से बताया और समझाया जाता है । जिसे आमतौर पर अधिकतर लड़कियों को सीखना काफी पसंद होता है और ऐसे में अगर आप इस कोर्स को करके एक बेहतर जॉब पा सकते हैं तो यह कोर्स आपके लिए काफी बेहतर होगा।

10.Fruits and Vegetables Processing

इस कोर्स के तहत आपको फल व सब्जियों के भंडारण और उसके देख रेक के विषय में पूर्णता बताया और समझाया जाता है। जिससे आप फ्रूट सेलर या वेजिटेबल सेलर के तौर पर काम कर सकते हैं या एक अपना बेहतर कैरियर भी बना सकते।

11.Interior Decoration and Designing

इसके अंतर्गत आपको घरों के डेकोरेशन और डिजाइन के विषय में सिखाया जाता है। जिससे आपको एक बेहतर नॉलेज इस क्षेत्र में मिल सके और आप इसके बाद आप चाहें ,

तो interior decoration डिजाइनर बनकर किसी भी क्षेत्र में आसानी से नौकरी पा सकते हैं या खुद का काम भी शुरू कर सकते है।

12.Data Entry Operator

आज के समय में इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब आसानी से मिल सकता है; क्योंकि अगर आप किसी पार्ट टाइम जॉब को अपने घर के कामों के साथ भी करना चाहती हैं ,

तो आप इस कोर्स को करने के बाद आसानी से जॉब प्राप्त कर सकती हैं ,क्योंकि आज के समय में अधिकतर कंपनियां या बैक, ऑफिस जैसे जगहों  में डाटा एंट्री ऑपरेटर की काफी जरूरत होती है।

13.कढ़ाई और सुई work

इसके अंतर्गत आपको कपड़ों में कढ़ाई और सुई का कार्य किस तरह से किया जाता है इसके लिए आपको बारीकी से इन चीजों को सिखाया जाता है ,ताकि आप एक बेहतर  इस काम में बन सके और आप चाहें तो इसे सीखने के बाद आप खुद का एक सिलाई सेंटर भी खोल सकते हैं।

14.Computer Aided Embroidery and Designing 

आज के समय में मॉडर्न कपड़ों में जो हम डिजाइनिंग और प्रिंटिंग देखते हैं; वह सब कंप्यूटर की मदद से किया जाता है ।ऐसे में अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको एक अच्छा खासा जॉब ऑफिस में से बड़े-बड़े सरकारी व निजी क्षेत्रों से प्राप्त हो सकता है ।जिससे आप घर बैठे मशीनों द्वारा कंपनियों के लिए आर्डर बना सकते हैं और उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

15.Photographer (Digital)

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं ;जिसे फोटोग्राफी करने का काफी शौक होता है। जिससे वह पैसे कमाना चाहते हैं तो आप फोटोग्राफी आईटीआई के तहत भी कर सकते हैं।

इसके अंतर्गत आपको फोटो खींचने से लेकर फोटो एडिटिंग, डिजिटल फोटोग्राफी एवं इससे संबंधित अलग-अलग तरह की जानकारियां दी जाती है। जिस करने के बाद आप एक बेहतर डिजिटल फोटोग्राफर बन सकते हैं और शादी, प्रोग्राम या बड़े-बड़े कार्यक्रम में आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

यह सब कोर्सेज लड़कियों के द्वारा किया जाने वाला लोकप्रिय courses में से एक है ।इसके अलावा भी लड़कियां मैग्निकल और इलेक्ट्रॉनिक  फील्ड में भी आईटीआई कोर्स के लिए एडमिशन ले रही है और अपना एक बेहतर भविष्य भी बना रही है।

ITI किस तरह की ट्रेनिंग कोर्स है?

यह एक प्रकार का इंडस्ट्रियल कोर्स है,जिसका पूरा नाम होता है, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट।
यह एक ऐसा कोर्सेज जिसमें केवल आठवीं से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए ही है,इस कोर्स में10वीं या 12वीं पास करने के बाद इस में एडमिशन ले सकते हैं।

यदि आप इस कोर्स के बारे में कुछ थोड़ी बहुत भी जानकारी जानते होंगे, तो शायद ही आपने सुना होगा ,कि इलेक्ट्रिकल, मैकनिकल और it जैसे आदि courses से ही आपको डिप्लोमा करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको जॉब के बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं।

इस कोर्स की सबसे अच्छी बात तो यह है ,कि इसमें विद्यार्थियों को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है ताकि वह टेक्निकल क्षेत्र मेंअच्छी नौकरी ले सके।

इस कोर्स को करने से विद्यार्थियों को बहुत सारे नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं, उन्हें रेलवे ,इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ,ऑर्डिनेंस फैक्ट्री एनटीपीसी पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ,दूरसंचार ,ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ,इंडियन आर्मी, सीआरपीएफ जैसी पैरामिलिट्री फोर्स मै भी नौकरी की विभिन्न तरह प्राप्त होते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको लड़कियों के लिए आईटीआई कॉलेज से संबंधित courses के विषय में विस्तार पूर्वक बताया, और आशा करती हूं, कि आपको इससे काफी मदद मिलेगी। 

अगर आपको हमारा आज आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा ,

ताकि उन्हें भी इसे पढ़कर अपने कोर्स को चुनने में काफी आसानी हो और अगर आपके मन में इससे संबंधित अभी भी कोई प्रश्न हो तो आप हमें भेजे थे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय दे सकते हैं।

 धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *