Speed post Kaise kare

Speed Post Kaise kare

Speed Post Kaise kare दोस्तों अगर हम आपसे बात करें, आज से कुछ साल पहले की तो उस वक्त एक चिट्ठी या एक समान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में कई दिन लग जाते थे या फिर कभी कभी तो महीनों भी लग जाते थे,

लेकिन वही अगर मैं आपसे बात करूं आज की तो आज का समय ऐसा है कि आप एक समान को एक जगह से दूसरे जगह तक बहुत जल्दी एक दिन में पहुंचा सकते हैं। पूरी रफ्तार में और पूरी सुरक्षा के साथ तो यह आखिर होता कैसे है?

दोस्तों speed post के माध्यम से यह मुमकिन हो पाया है कि आज हम एक पत्र या चिट्ठी या फिर एक समान को इस जगह से दूसरी जगह बहुत रफ्तार में पूरी सुरक्षा के साथ पहुंचा सकते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कि

  • Speed Post kya hai ( स्पीड पोस्ट क्या है)
  • Speed Post kaise kre (स्पीड पोस्ट कैसे करें)
  • Speed Post track kaise kare ( स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करें)
  • Speed Post likhne ka tarika ( स्पीड पोस्ट लिखने का तरीका)

स्पीड पोस्ट क्या है (Speed Post kya hai)

दोस्तों speed post एक ऐसा service है, जिससे कि आप दुनिया भर में कहीं भी कुछ भी भेज सकते हैं। एक पत्र हो या फिर कुछ और आप दुनिया भर में कहीं भी इसे बहुत आसान से पूरी सुरक्षा के साथ भेज सकते हैं।

दोस्तों भारत में speed post  की शुरुआत 1986 में हुई थी और उसके बाद से speed post  में धीरे-धीरे बहुत ज्यादा प्रभावशाली बदलाव आता गया और अगर मैं आपसे बात करूं, आज की समय की तो आज के समय में speed post में बहुत ज्यादा बदलाव आ चुका है।

आज आप एक दिन में एक पत्र को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचा सकते हैं।

दोस्तों जब भी आप speed post की सुविधा लेते हैं तो आपको एक ट्रेकिंग नंबर दिया जाता है, इस ट्रेकिंग नंबर की सहायता से आप पता लगा सकते हैं कि आपका सामान अभी तक कहां पहुंचा है और इसे सही पते पर पहुंचाने के लिए और कितना समय लगेगा?

स्पीड पोस्ट के फायदे (Benifit of Speed Post)

Speed post ke fayde दोस्तों स्पीड पोस्ट की सुविधा को इस्तेमाल करने से आपको बहुत से अलग-अलग प्रकार की फायदा होती है जैसे कि-

  1. बहुत से लोगों को महीनों में कई बार स्पीड पोस्ट करने की आवश्यकता होती है, जिसे कि हम Regular speed post के नाम से जानते हैं तो उन लोगों के लिए जो Regular speed post का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें post के दौरान कुछ छूट दी जाती है।
  2. इसमें बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है यानि कि आप पैसे देने से पहले ही बुकिंग करवा सकते हैं और बुकिंग होने के बाद 30 दिनों के अंदर आपको पैसे जमा करने होते हैं।
  3. स्पीड पोस्ट की सुविधा आपको 24 घंटे प्राप्त होती है, जिससे कि आप दिनभर में कभी भी किसी भी समय स्पीड पोस्ट कर सकते है, हालांकि यह सेवा आपको हर जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है।
  4. कुछ जगहों पर ही 24 घंटे का सेवा प्रदान की जाती है अन्यथा अभी भी बहुत से जगह पर इसकी समय सीमा निर्धारित की गई है।
  5. जब भी आपका स्पीड पोस्ट आपके दिए हुई पते पर पहुंच जाती है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाता है, जिससे कि आपको यह पता लग जाएगा कि आपकी पोस्ट सही जगह पर सही सलामत पहुंच चुकी है।
  6. और अब मैं आपसे बात करूं इसकी सबसे बड़ी सुविधा की तो वह है cash on delivery यानी कि आपका सामान जब पहुंच जाएगा, आप उस वक्त पैसे दे सकते हैं या फिर आप अपने घर से पैसे दे सकते हैं।

स्पीड पोस्ट कैसे करें (Speed Post Kaise Kare)

अगर आपने भी कहीं से स्पीड पोस्ट के बारे में सुना है और अगर आप भी Speed Post karna चाहते हैं लेकिन आपको नही पता है की speed post kaise kiya jata hai, तो आज मैं आपको बताऊंगा कि speed post kaise karte hai. 

Speed post  करने के लिए सबसे पहले तो आप 

  • अपने पार्सल याने कि आप जिस चीज को भेजना चाहते हैं उसे एक लिफाफे में pack करें, दोस्तों लिफाफे क size सरकार द्वारा निर्धारित की गई है तो कृपया सही size चुनें।
  • इसके बाद आपको अपना खुद का और जिस जगह भेजना चाहते हैं, वहां का पता अच्छी तरह से साफ साफ लिखें।
  • इसके बाद आपको Post office जाकर पोस्ट ऑफिस के अंदर आपको अपना लिफाफा जमा करना होगा, वहां आपका लिफाफे का वजन देखा जाएगा और साथ ही में देखा जाएगा कि आपका यह लिफाफा कितनी दूर तक भेजना है और इसके अनुसार आपसे पैसे लिए जाएंगे।
  • इसके  इसके बाद पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके 13 अंकों का नंबर दिया जाएगा, जिससे कि आपको अपने post ko track करने में आसानी होगी।

स्पीड पोस्ट को ट्रैक कैसे करें (Speed Post Ko Track Kaise Kare)

Speed post karne के बाद आपको speed post track करने की आवश्यकता होगी, स्पीड पोस्ट को track करने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी पढ़े-

  • Speed post  track करने के लिए आपको Indian Postal Department की Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना Enter Consignment Number डालना होगा।
  • इसके बाद आपको captcha के लिए पूछा जाएगा, आपको captcha code डाल देना है और उसके बाद सर्च बॉक्स पर click करना है।

इसके बाद आपको आपके पोस्ट के पूरी जानकारी दिख जाएगी।

इसे भी जरूर पढे

Speed Post likhne ka tarika (स्पीड पोस्ट लिखने का तरीका)

Speed Post सही पूर्वक लिखने से पहले आपको पते (address) में क्या- क्या लिखना है, इसकी जानकारी सही तरीका से होना चाहिए।

Basic Address Format in Hindi

  • व्यक्ति का नाम और उपनाम या संस्था का नाम, 
  • बिल्डिंग या गली नाम, 
  • शहर का नाम,
  • राज्य का नाम और
  • पिन कोड

Basic Address format in english

  • First and last name 
  • Company name, if applicable 
  • Street number and name 
  • City Name,
  • State Name, and
  • PIN code

आपको लिफाफे के ऊपर प्राप्तकर्ता का पता सामने की सड़क और प्रेषक का पता पीछे की तरफ लिखना चाहिए। कम से कम 15 मिली मीटर की चौड़ाई का हासिया बाई और दाएं और तथा नीचे की तरफ छोड़ा जाना चाहिए।

अगर आप इस बार पूर्वक यह जानना चाहते हैं कि स्पीड पोस्ट कैसे लिखते हैं तो नीचे दिए गए link पर click करके देख सकते हैं-

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपके लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित हुई होगी और अगर मैं सही हूं तो कृपया करके कमेंट सेक्शन में एक अच्छा सा कमेंट लिख कर आप अपने प्यार को जता सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *