शाला दर्पण इंटर्नशिप क्या है? | Shala darpan internship in hindi

आज हम जानेंगे कि शाला दर्पण या शाला दर्पण इंटर्नशिप क्या होता है? शाला दर्पण का महत्व क्या है? इसे क्यों बनाया गया है? तथा एक आम इंसान जोकि राजस्थान का नागरिक है वह साला दर्पण का फायदा किस तरह से उठा सकते हैं?

इंटर्नशिप के लिए आपको शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर इंटर्नशिप आइकन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद स्कूल एलॉटमेंट फॉर इंटर्नशिप का पेज आपके सामने ओपन होगा, वहां से आप institute list, schedule, request status, vacancy in schools for internship request,  allotment status चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको candidate login करना होता है।

इसके बाद वैकेंसी लिस्ट में जाकर डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक कोर्स और ईयर आदि का चयन करके सर्च बटन  पर क्लिक करने के बाद आप इंटर्नशिप वैकेंसी की लिस्ट देख सकते हैं। अपना allotment, status और रिक्वेस्ट स्टेटस पर दिए गए मैंन्यू टैब पर क्लिक करके देख सकते हैं।

शाला दर्पण क्या है? (Shala darpan internship kya hai)

सरकार द्वारा बनाया गया एक वेब पोर्टल जिसमें आपको केवल एक क्लिक करके शिक्षकों, छात्रों और स्कूलों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल जाती है, राजस्थान के नागरिकों के लिए है जिसे शाला दर्पण का नाम दिया गया है।

इसका निर्माण National Informatics Centre (NIC) Rajasthan के द्वारा किया गया है। अन्य किसी भी वेब पोर्टल की तरह इसमें भी लॉग इन करने के लिए आपको एक आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है, यदि आपके पास लॉगइन आईडी और पासवर्ड है तो आप यहां से लॉगिन कर के इस पोर्टल की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यहां पर कई तरह की महत्वपूर्ण सूचनाएं और सुविधाएं मौजूद होती है।

शाला दर्पण इंटर्नशिप के फायदे?

यहां से राजस्थान का नागरिक सभी सरकारी स्कूलों और शिक्षा कार्यालयों से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा संस्थानों के छात्रों, अन्य स्कूलों, इसके अलावा शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों से संबंधित जानकारी यहां उपलब्ध होती है। इसका निर्माण विद्यार्थियों के माता पिता को स्कूल से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था।

आज के समय में जहां इस प्रकार के कार्यों के लिए ऑनलाइन सुविधा काफी जरूरी हो गई है वैसे में इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अभिभावक अपने बच्चे का स्कूल रिपोर्ट, स्टूडेंट रिपोर्ट, स्टाफ रिपोर्ट इत्यादि ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं, वहीं शिक्षा संस्थानों के स्टाफ द्वारा अपने स्कूल की डिटेल्स, हेल्पडेस्क, ट्रांसफर डिटेल्स आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।

शाला दर्पण का लाभ कैसे लें?/ login कैसे करें?

इस पोर्टल पर सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है। जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट (rajshaladarpan.nic.in) पर जाकर generate कर सकते हैं।

इस पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया अन्य किसी भी पोर्टल पर लॉगइन करने जैसा ही है।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज में लॉगइन पर क्लिक करना होता है?
  • जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां एक लॉगइन फॉर्म आएगा इसमें आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड देंगे और साथ में कैप्चा कोड भी देना होता है।
  • यह सारी चीजें भरकर आप लॉगइन बटन पर क्लिक करेंगे और नागिन की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आप पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे

जिसमें शिक्षा विभागों और स्कूलों द्वारा वहां पर उपस्थित जानकारी आप देख सकते हैं।

इस पोर्टल पर उपस्थित सुविधाएं

यहां से कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है।

यहां पर अभिभावकों के लिए बहुत सुविधाएं होती हैं जैसे माता-पिता आसानी से अपने बच्चों की कुल उपस्थिति, पुराने और नए कार्य रिकॉर्ड, अपने बच्चों की सभी उपलब्धियां यानी कुल मिलाकर उनकी सभी गतिविधियों की जानकारी देख सकते हैं।

यहां पर राजस्थान राज्य के शिक्षकों से संबंधित जानकारी भी उपस्थित रहती है। इस पोर्टल पर लॉगिन करके आप शिक्षकों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही स्वयं एक शिक्षक के लिए भी यह पोर्टल बहुत ही फायदेमंद है।

यहां किसी भी कक्षा के सभी छात्रों की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपस्थित होती है जिस कारण शिक्षक पूरी तरह से स्कूल से जुड़ सकेंगे एवं सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन ले सकेंगे।

इसमें आप school search का लाभ ले सकते हैं जिसमें आप subject wise school, secondary school, English medium school, school with hostel, model school आदि तरह से स्कूल को सर्च कर सकते हैं।

प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों की रिपोर्ट अनुसार आप school report में इस आधार पर स्कूल सर्च कर सकते हैं।

इस पोर्टल में स्टूडेंट वाइज रिपोर्ट प्राप्त करने की  भी सुविधा है। Student report में जाकर आप category wise enrollment, gender wise enrollment, class wise enrollment आदि देख सकते हैं।

Staff report से आप किसी स्कूल में कौन से टीचर हैं, या principal in school, headmaster in school की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस पोर्टल में staff window में staff के लिए और स्टाफ से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यहां know staff details, know your school, transfer schedule, transfer order और help desk का विकल्प रहता है।

इस पोर्टल पर citizen window में जाकर suggestions from citizen पर क्लिक करके आप इस योजना से संबंधित कोई सुझाव भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको अपने सुझाव के साथ suggestion form भरना होता है जहां आपको अपना डीटेल्स पता और मोबाइल नंबर इत्यादि देने की आवश्यकता होती है।

इस ऑनलाइन पोर्टल पर आप citizen tab पर क्लिक करके vacant post list भी सर्च कर सकते हैं।

Conclusion

आज के समय में जानकारी को ऑनलाइन लोगों के लिए उपलब्ध कराना काफी जरूरी हो गया है जिससे लोगों को आसानी हो। इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा एक गतिशील डेटाबेस प्रबंधन पोर्टल शाला दर्पण पोर्टल के नाम से बनाया गया है जहां राजस्थान के सभी नागरिकों के लिए सभी सरकारी स्कूलों और शिक्षा कार्यालयों के बारे में जानकारी उपलब्ध है होती है।

इस पोर्टल का उद्देश्य सरकारी और अन्य स्कूल के छात्रों वहां के शिक्षकों और अन्य स्टाफ के बारे में जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है जिससे कि कोई भी नागरिक इस पोर्टल पर जाकर उस जानकारी को प्राप्त कर सकें। अभिभावक बिना कहीं गए इस पोर्टल से जानकारी ऑनलाइन कहीं से भी देख सकेंगे।

आज इस लेख में हमने शाला दर्पण पोर्टल के बारे में जाना। जैसे शाला दर्पण क्या है, इस पोर्टल के क्या-क्या लाभ हैं, इसे बनाने के पीछे का उद्देश्य क्या है,यहां से कौन-कौन सी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है, Shala darpan internship और vacant post list कैसे देख सकते हैं इत्यादि।