Admission in Sainik school – अगर आप भी अपने बच्चे का Admission sainik school में कराना चाहते हैं तो आज इसको पूरी अच्छी तरह से पढ़ ले मैंने यहां पर पूरी की पूरी जानकारी दी है कि आप कैसे अपने बच्चे का admission sainik school में करा सकते हैं और साथ में sainik school से जुड़ी हर वह बात बताई है, जो कि आपके लिए जानना बहुत ज्यादा जरूरी है जैसे कि
- Sainik school admission date
- Sainik school results
- Sainik school interview
- Sainik school medical test
- Sainik School me admission Kaise hota hai
Registration fee for admission in sainik school
- 400/- for General and Defense category
- For SC and ST Rs 250/-
Important dates for sainik school admission
Admission open | August-Sep. |
Admit card | December |
Exam | January |
Merit list | February |
Medical test | Last February |
Age limit for Class 6 | 10 – 12 year |
Age limit for class 9 | 13 – 15 year |
Application fees for sainik school admission
- General and Defence Category: Rs.400/-
- SC/ST Category Candidates – Rs.250/-
- Payment Mode – Demand Draft
Reservation for sainik school admission
- 67% बच्चे उस state से लिए जाएंगे, जिस State मे सैनिक स्कूल है बाकी के 33% बच्चे उस state के बाहर से लिए जाएंगे यानी कि उस state के बाहर कोई बच्चे अगर apply करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है?(Sainik School me admission kaise hota hai)
- Written test
- Medical test
- Interview
- Admission
Sainik school admission class 6 – अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन Class 6 में कराना चाहते हैं तो कुछ बातों का आपको जानना बहुत ज्यादा जरूरी है, जैसे कि-
- आप इस परीक्षा को किसी भी भाषा में दे सकते हैं। जैसे हिंदी, अंग्रेजी या फिर अपने स्थानीय भाषा।
- कुल 300 नंबर की परीक्षा होती है।
Admission in sainik school class 9
- Sainik school admission class 9 – आप इस परीक्षा को सिर्फ English भाषा में ही दे सकते हैं।
- हिंदी या किसी अन्य स्थानीय भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
- इसकी लिखित परीक्षा 400 नंबर के होती है।
Medical test for admission in Sainik School
Sainik School Medical test – दोस्तों सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद एक बहुत बड़ी परीक्षा होती है,जिसे हम मेडिकल टेस्ट कहते हैं।
यह Medical test बहुत ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि कभी-कभी बच्चे इस मेडिकल टेस्ट में पास नहीं हो पाते है। जिससे कि बच्चे का Admission सैनिक स्कूल में नहीं हो पाता है।
आज मैं आपको इसके मेडिकल टेस्ट के बारे में बताऊंगा कि इसके मेडिकल टेस्ट (Meduxal test) में कौन-कौन सी चीजें हैं, जो कि आप को ध्यान में रखना चाहिए।
इसे भी जरूर पढ़ें
- Sainik School Syllabus Class 6
- Admission for sainik school
- BHU मे admission के लिए कितने नंबर चाहिए?
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का एडमिशन सैनिक स्कूल में हो तो निम्नलिखित बातों का रखिएगा ख्याल-
- आपको सामने और दूर की चीजों को देखने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
- आपकी आंखों का सही रंग को पहचानने की क्षमता होनी चाहिए। जैसे कि आप अलग-अलग रंगों को सही से पहचान सके confuse ना हो, एक जरा भी।
- आपको सही से बोलना आना चाहिए। आपका बोलने का तरीका बहुत ज्यादा matter करता है।
- आपको बोलने में किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए और अगर आप बोलते वक्त हकलाते हैं तो इससे आपको दिक्कत हो सकती है।
- आप दिमागी रूप से विकसित होने चाहिए यानी कि दिमाग से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए तथा आपकी मानसिक स्थिति बिल्कुल सही होनी चाहिए।
- किसी प्रकार की कोई मानसिक बीमारी आपको नहीं होनी चाहिए।
- आपको किसी भी प्रकार की कोई भयानक बीमारी नहीं होनी चाहिए, जिससे कि दूसरे बच्चे को आपकी वजह से तकलीफ हो।
- आपको किसी भी प्रकार की कोई फैलने वाली बीमारी नहीं होनी चाहिए।
- आपके शरीर का कोई भी अंग या हड्डी टेढ़ी नहीं होनी चाहिए यानी कि आपका शरीर एक साधारण इंसान के शरीर जैसा होना चाहिए।
- कोई भी अंग को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।
- आपके कान बिल्कुल सही सलामत हो इसमें किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए यानी कि आपकी सुनने की क्षमता ठीक होनी चाहिए।
- आपको दिल या खून से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए यानी कि कोई ऐसी बीमारी जिससे कि आपको दौड़ने भागने में तकलीफ हो,उस तरह की बीमारी आपको नहीं होनी चाहिए।
- आपको अस्थमा या इस जैसे कोई संक्रमित बीमारी नहीं होनी चाहिए। इस तरह के बीमारी अक्सर आपके साथ-साथ दूसरे बच्चों को भी बीमार कर देते हैं।
- आपका गला का उभरा हुआ भाग बहुत ज्यादा निकला हुआ नहीं होना चाहिए, हालांकि यह तब होता है जब बच्चे का उम्र ज्यादा हो जाता है या फिर कोई अन्य कारण भी हो सकते हैं।
सैनिक स्कूल में इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवाल (Sainik School Interview questions)
जब आप अपना Medical test clear कर लेते हैं, तब आपको interview के लिए बुलाया जाता है।
आप interview अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी भाषा में दे सकते हैं, किंतु यह ज्यादा अच्छा रहेगा कि आप उसे अंग्रेजी भाषा में दें। जिससे आपका confidence दिखेगा।
Interview के दौरान आपसे निम्नलिखित प्रश्न पूछे जाते हैं। जैसे-
- आपका नाम क्या है? (Full introduction about yourself)
- आप किस स्कूल में पढ़ते थे? ( स्कूल के बारे में पूर्ण विवरण)
- आप जिस राज्य में रहते हैं, उससे संबंधित पूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं। जैसे आपके राज्य के मुख्यमंत्री कौन हैं? आपके राज्य के राज्यपाल कौन है? आपका पड़ोसी राज्य कौन है? इत्यादि
- आपके माता- पिता क्या करते हैं ?
- राज्य तथा राजधानियों के नाम
- Current affairs Questions like President, Vice President, Chief Minister etc.
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा कि आप अपना बच्चे का Admission sainik school मैं कैसे करा सकते हैं? अगर आपको यह जानकारी पसंद आया और आपको लगता है कि आपके लिए जरूरी था तो आप प्लीज हमें कमेंट सेक्शन में कुछ अच्छा जरूर लिखें।
धन्यवाद
Interview Kaise pass kare