BHU मे admission के लिए कितने नंबर चाहिए?[BHU main admission ke lie kitne number chahiye?

बहुत सारे विद्यार्थी ऐसा चाहते हैं ,कि वह सबसे अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करें ।

देश के सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट में बहुत सारे प्रतिष्ठित कॉलेजों के नाम शामिल होते हैं। जिसमें से एक मुख्य नाम BHU भी है।

प्रत्येक वर्ष बहुत सारे विद्यार्थी ,BHU university में एडमिशन के लिए कोशिश करते हैं।

इस University में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा होती है ,जो भी विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा पास कर लेता है ,उन्हीं का एडमिशन BHU कॉलेज में होता है।

बहुत सारे विद्यार्थी यह तो सोच लेते हैं ,कि उन्हें BHU में पढ़ना है ।

लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता ,कि इस कॉलेज में एडमिशन के लिए कितने नंबर चाहिए होते हैं?

इस आर्टिकल के द्वारा मुख्य तौर पर हम, इस बारे में ही बात करने जा रहे हैं ।

तो चलिए हम जानते हैं , आखिरकार BHU में एडमिशन  लेने के लिए विद्यार्थियों को कितने अंक प्राप्त करने होंगे? या BHU में एडमिशन के लिए कितने नंबर चाहिए होते हैं?

 BHU में दाखिले के लिए कितने नंबर चाहिए?

 BHU में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है।

विद्यार्थियों को यह जानना आवश्यक हो जाता है ,BHU में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा जो आयोजित होती है,

उसमे विधार्थी कितने अंक लाएंगे जिससे उनका एडमिशन इस कॉलेज में आसानी से हो जाएगा।

तो चलिए हम आपको बताते हैं ,BHU में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में 60 से 70% से अधिक अंक लाने होते हैं।

Banaras hindu university (BHU) मैं कई प्रकार के कोर्स के लिए दाखिला होता है।

आप चाहे तो  BHU से पोस्ट ग्रेजुएशन, अंडर ग्रेजुएशन, इसके साथ-साथ अन्य स्पेशल कोर्स भी कर सकते हैं।

जो भी विद्यार्थी UG और PG कोर्स में एडमिशन चाहते हैं ,उन विद्यार्थियों को सामान्य रूप से BHU  PET  एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।

इस कॉलेज में एडमिशन लेने वाले बहुत सारे विद्यार्थी  चाहते हैं ,कि वह अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में ही एडमिशन ले ।

इसलिए उनके लिए BHU  UET प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

और इसी प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाना जरूरी हो जाता है, इसी आधार पर उनका एडमिशन इस कॉलेज में होता है।

BHU मैं एडमिशन प्रक्रिया

इस कॉलेज में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को आवेदन इस कॉलेज की  आधिकारिक वेबसाइट bhu.nta.nic.in  जाकर करना होगा।

जिसके बाद प्रवेश परीक्षा होगी ,जो उन्हें देनी होती हैं।

हालांकि हर साल फरवरी महीने के आसपास ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाता है।

अलग-अलग कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख अलग अलग होती है।

जो भी विद्यार्थी इस कॉलेज में अपने selected course में एडमिशन लेना चाहते हैं ,उनके लिए प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बने rank  के अनुसार उनका चयन होता है।

इसमें शुरुआत की कटऑफ के दायरे में आने वाले विद्यार्थियों को BHU के main campus में सीट मिलती है

और इसके बाद भी जिसे कम अंक आए हैं, उन्हें  फिर आर्य महिला बसंत कॉलेज राजघाट, वसंत कन्या महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय

अलग-अलग विषयों के लिए UET प्रवेश परीक्षा मै  उनके कट ऑफ मार्क्स को अलग अलग किया जाता है ।

जो कई चीजों पर निर्भर करती है, जैसे कि परीक्षा का स्तर कैसा है? कितने विद्यार्थी परीक्षा में बैठे हैं? पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र में कैसा प्रश्न आया है ?सीट कितनी उपलब्ध है ?

इन बातों पर निर्भर करती है।

जो भी विद्यार्थी इस कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स से ज्यादा अंक हासिल करते हैं।

उन्हें आगे counselling के लिए बुलाया जाता और फिर एडमिशन की प्रक्रिया होती है।

BHU मैं एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण अंक

BHU में एडमिशन के लिए BHU प्रवेश परीक्षा अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग की जाती है।

अलग-अलग विषयों के लिए सिलेबस भी अलग अलग होता है, इस प्रवेश परीक्षा में कुल अंक 450 होता है।

वही B.Ed जैसे अलग-अलग courses के लिए एंट्रेंस एग्जाम 300 अंको का होता है।

इसी तरह अलग-अलग courses में BHU में प्रवेश परीक्षा के कुल अंकों में अंतर होता है ।

विद्यार्थियों को इस  कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए कम से कम 60 से 70 परसेंट से अधिक अंक लाने होते हैं।

इस परीक्षा में अलग-अलग वर्गों के हिसाब से भी कटऑफ अलग-अलग किया जाता है।

सामान्य वर्ग को 80 से 85 परसेंट अंक लाने पड़ते हैं।

इसके अलावा मेरिट भी कई बातों पर निर्भर करती है ,अगर हम सामान्य रूप से बात करें।

तो इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को सामान रूप से 240 से 250 या इससे ज्यादा ही अंक लाने होते हैं।

हालांकि कई बार 220 से 230 नंबर लाने पर भी आपका इस कॉलेज में एडमिशन हो सकता है ।

यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस विषय के लिए परीक्षा दे रहे हैं ? आपका वर्ग क्या है?

इन सभी बातों पर आपकी अंक निर्भर करेंगे।

एससी और एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए इस कॉलेज में b.a. जैसे कोर्स में प्रवेश परीक्षा में 150 अंक लाने पर ही एडमिशन हो जाते हैं।

इस कॉलेज में एडमिशन के लिए जो प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है ,उसमें अगर आप थोड़ी अच्छी अंक आते हैं ।

तो आपको अच्छे अंकों में हॉस्टल भी मिल जाता है ,वहीं कुछ कम नंबर लाने पर आपको हॉस्टल की सुविधा नहीं मिलती।

अगर सामान्य रूप से BHU मैं हुई प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी 260 से 270 अंक या फिर इससे अधिक अंक ले आते हैं, तो उनका एडमिशन आसानी से इस कॉलेज में हो जाता है।

इस कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा बहुत ज्यादा कठिन नहीं होती ।

अगर विद्यार्थी अच्छी तरीके से इसकी तैयारी करें तो आसानी से इस कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं।

CONCLUSION

  इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको BHU में एडमिशन लेने के लिए कितने अंक चाहिए होते हैं ।इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया हैं।

इसके अलावा BHU में एडमिशन के लिए कितना कटऑफ होता है? आपको कितने अंकों में आपको आसानी से एडमिशन मिल जाता है ।

यह सभी मैंने इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताया है ,आशा करती हूं ,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *