अधिकतर छात्र दसवीं कक्षा पास करने के बाद ही आईटीआई में एडमिशन ले लेते हैं, और आईटीआई की पढ़ाई करने लगते हैं।
आज के समय में आईटीआई का कोर्स काफी demanding कोर्स हो गया हैं, इसलिए अधिकतर student इस कोर्स को करने की इच्छा रखते हैं।
लेकिन इस कोर्स को करते हुए बहुत सारे विद्यार्थी के मन में सवाल आता है,कि आईटीआई में scholarship कितना आता है।
तो चलिए अब हम जानते हैं,आखिरकार आईटीआई का scholarship कितना आता है या आईटीआई का कोर्स करने के बाद हमे scholarship के रूप में कितनी राशि मिलती है।
आईटीआई में scholarship कितना मिलता है?
आईटीआई के कोर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष स्कॉलरशिप का फॉर्म निकाला जाता है।
यह स्कॉलरशिप वही विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हो।
हमारे देश में सभी राज्यों में आईटीआई के कॉलेजों में स्कॉलरशिप हर वर्ष मिलता है, अब बात यह आती है,कि आईटीआई का स्कॉलरशिप होता कितना है?
आईटीआई के कोर्स में exact स्कॉलरशिप बता पाना संभव नहीं है, इसलिए हम आपको लगभग स्कॉलरशिप राशि बताएंगे। आईटीआई कोर्स करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा लगभग ₹4000 रुपये तक दिए जाते हैं।
क्योंकि स्कॉलरशिप की राशि सभी कॉलेजों के हिसाब से उसमें अलग-अलग होती है और अलग-अलग राज्यों में भी स्कॉलरशिप की राशि भी अलग-अलग होती है।
अधिक जानकारी के लिए आप अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कॉलरशिप की राशि पता कर सकते हैं।
आईटीआई का स्कॉलरशिप प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में उनके according अलग-अलग होता है। इसे हम इस प्रकार समझते हैं।
जैसे हमे किसी भी प्राइवेट आईटीआई college में admission पाने के लिए ज्यादा फीस देनी होती है।
इसलिए हमारी सरकार द्वारा हमे प्राइवेट कॉलेजों में ज्यादा स्कालरशिप,सरकारी कॉलेज के compare में मिलती हैं। क्यूंकि सरकारी कॉलेज में फीस कम होती हैं।
तो जाहिर सी बात हैं, आपको scholarship की राशि भी सरकारी कॉलेज में कम मिलेंगी।
अब हम जानते हैं सरकारी कॉलेजों और प्राइवेट कॉलेजों में हमारे स्कॉलरशिप की राशि कितनी होती है।
सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई की स्कॉलरशिप
आपको तो पता ही होगा सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए फीस कम लगती है, इस कारण सरकारी कॉलेजों में स्कॉलरशिप भी कम मिलता है।
सरकारी कॉलेज में सभी कोर्स की फीस लगभग एक समान होती है, इसलिए स्कॉलरशिप के राशि भी समान ही होती है।
सरकारी आईटीआई कॉलेज में स्कॉलरशिप की राशि लगभग 3000-3500 रुपए तक होती है। हालांकि यह एक अनुमानित राशि है।
आप जिस भी कॉलेज से आईटीआई का कोर्स कर रहे हैं, Scholarship की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर exact राशि देख ले।
प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई के कोर्स की फीस ज्यादा होती है,इस वजह से यहां स्कॉलरशिप भी ज्यादा मिलता है।
प्राइवेट आईटीआई कॉलेज से टेक्निकल का कोर्स करने वाले छात्रों का फ़ीस लगभग 18000 होती है।
इसलिए टेक्निकल का कोर्स करने वालों को स्कॉलरशिप के रूप में 18000 से ₹20000 तक की राशि मिलती है।
लेकिन प्राइवेट कॉलेज से Non Technical कोर्स करने वाले छात्रों के फीस टेक्निकल कोर्स करने वालों से कम होती है।
इसलिए इनको स्कॉलरशिप के रूप में 15000 से 18000 रुपए राशि मिलती हैं।
आईटीआई में scholarship का फार्म कैसे भरते हैं?
- अपने राज्य की ITI scholarship की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद वहां अगर आपका (profile)अकाउंट नहीं है तो अकाउंट बनाएं।
- उसके बाद दाहिने तरफ दिए गए 3 बटन पर क्लिक करें।
- पीएमएस पर क्लिक करें।
- उसके बाद एप्लीकेशन अप्लाई पर क्लिक करें।
- अब इस application form को भरे।
- जब एप्लीकेशन फॉर्म में सही-सही सभी प्रकार की जानकारी अब भर लेंगे तो उसके बाद go to apply पर क्लिक करें।
- आपका स्कॉलरशिप का आवेदन हो जाएगा।
Document Required For NCVT ITI Scholarship
- Income certificate
- Residential certificate
- 10th MarkSheet
- Recent Passport size Photo
- Aadhar Card, PAN Card, etc.
- Bank Passbook
- Domicile Certificate
- Caste Certificate
आईटीआई छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड
- 10 वीं कक्षा pass होना चाहिए।
चयन पूरी तरह से उम्मीदवार के शैक्षणिक प्रदर्शन के अनुसार तैयार की गई योग्यता पर निर्भर करेगा।
- योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा भी बहुत से संगठन द्वारा आयोजित की जाती हैं।
- एक से अधिक बार students को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकती है।
आईटीआई छात्रवृत्ति के लिए कितना प्रतिशत अंक आवश्यक है?
आईटीआई में scholarship के लिए आईटीआई की परीक्षा में students द्वारा प्राप्त किए जाने वाले अंकों का न्यूनतम प्रतिशत 60 होना चाहिए।
ITI scholarship किस योजना के तहत प्रदान किया जाता हैं?
एनसीवीटी (National council of vocational training) के द्वारा ही देश के विभिन्न विभिन्न कॉलेजों में आईटीआई स्टूडेंट्स का एडमिशन की प्रकिया की जिम्मेदारी होती है।
आईटीआई करने वाले बच्चों के लिए हर वर्ष नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा आईटीआई स्कॉलरशिप निकाली जाती है।
एनसीवीटी एक भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है। जिसका काम भारत के जो भी आईटीआई कॉलेज इसके अंतर्गत आते हैं,उसकी निगरानी करना है।
इसके अलावा आईटीआई कॉलेज में बच्चों के लिए facilities और scholarship प्रदान करना होता हैं।
ITI scholarship फॉर्म कब आता है?
एनसीवीटी की स्कॉलरशिप के फॉर्म प्रत्येक वर्ष ITI के course में admission लेने के समय ही आता है।
जिस समय आईटीआई के कोर्स का admission का फार्म निकलता है,ठीक उसी समय आईटीआई के स्कॉलरशिप का form भी आता है।
Conclusion
इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया आईटीआई के कोर्स को करने के बाद आपको कितना स्कॉलरशिप की राशि मिलती है या आईटीआई के कोर्स में स्कॉलरशिप की राशि कितनी है।
इसके अलावा मैंने आईटीआई की स्कॉलरशिप से जुड़ी अन्य प्रकार की भी जानकारी बताइ हैं।
जैसे आईटीआई स्कॉलरशिप का फॉर्म कब आता है या iti scholarship हमे किस योजना के तहत मिलता हैं।
आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कुछ सवाल है,तो आप कमेंट करके मुझे बता सकते हैं।
धन्यावाद।