Courses in BHU after 12th Science दोस्तों 12वीं की परीक्षा समाप्त हो गई हैं।बच्चों का आगे की पढ़ाई के लिए कौन से कॉलेज में जाएं कौन से कोर्स में एडमिशन ले और आगे की पढ़ाई कैसे करें?
यह सारे विचार अभी बच्चों के मन में चल रहे होंगे। एक अच्छा कॉलेज आपको अच्छी शिक्षा और अच्छा माहौल प्रदान करती है।
इससे विद्यार्थियों को बहुत लाभ होता है, उनके सामने स्पर्धा होती है, इनसे इनका और विकास होता है।
इनकी सोचने की क्षमता बढ़ती है और कुछ अच्छा करने की सोच भी आती है तो ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं।
Today we discuss about Courses in BHU after 12th science.
दोस्तों आज मैं आपको यह बताऊंगा कि BHU में विद्यार्थी स्नातक के लिए विज्ञान संबंधित कौन-कौन से कोर्स में दाखिला ले सकते है।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपको यह सारी जानकारी मिलेगी कि जो बच्चे 12 वीं में विज्ञान लेकर पढ़ाई किए हैं, वह BHU में किन- किन कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं।
BHU क्या है? (What is BHU in hindi)
- सबसे पहले मैं आपको BHU के सारी जानकारी दूंगा। BHU का पूरा नाम है बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BANARAS HINDU UNIVERSITIES)
- उत्तर प्रदेश के सबसे पावन शहर बनारस में है। BHU मदन मोहन मालवीय द्वारा 1916 में बनारस शहर में स्थापित की गई थी।
- बीएचयू एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है जहां पर 30000 विद्यार्थी उसके कैंपस में रहते हैं।
B.H.U official website – http://www.bhu.ac.in/
Faculty provide In BHU (BHU में सुविधाएं)
- BHU केंपस 1300 acres फैला हुआ है।
- विद्यार्थियों के रहने के लिए बीएचयू में कुल 75 हॉस्टल हैं।
- बीएचयू भारत की महत्वपूर्ण यूनिवर्सिटी में से एक है।
- बीएचयू में 6 इंस्टिट्यूट 14 फैसिलिटी (stream) और लगभग 140 डिपार्टमेंट है ।
- सयाजीराव गायकवाड लाइब्रेरी कैंपस की मीन लाइब्रेरी है, इसके अलावा 3 Institute की अल Library और फैकल्टी की 8 अलग Library की सुविधा उपलब्ध है
- BHU बच्चों को अच्छी Research Facility अच्छे एकेडमिक फैसिलिटी और अच्छा संस्थान प्रदान करती है।
Indian institute of technology BHU
- यह Institute Engineering Institute है, इसमें 14 Engineering Departmrnt है ।
- इसने दाखिला लेने के लिए बच्चों को जेईई एडवांस (Jee Advanced) Clear करना होता है।
- यह इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट (Engineering Institute) भारत के सबसे पुराने इंस्टिट्यूट में से एक हैं।
BHU मैं विज्ञान कोर्स (Science Courses in BHU)
Bhu के Institute of Science में आपको 13 Department उपलब्ध है। इन 13 Department में बहुत सारे मॉडर्न साइंस (Modern Science) के Branch की पढ़ाई कराई जाती है।
- इंस्टीट्यूट अंडर ग्रेजुएशन(Under Graduate)
- पोस्ट ग्रैजुएट (Post Graduate)
- पीएचडी (PhD)
- Msc
- जियोफिजिक्स(Geophysics)
- एमसीए (MCA) और रिसर्च प्रोग्राम के लिए कोशिश उपलब्ध कराती है
Extra Courses in BHU after 12th
- इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी (industrial microbiology)
- इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट एंड मेंटेनेंस(electronics instrumentation and maintance)
Medical Courses in BHU After 12th
यह Institute विद्यार्थियों को Medical Science के Course उपलब्ध कराती है। इस Institute में admission के लिए बच्चों को नीट का एग्जाम (Neet exam) Qualify करना होता है।
इसमें आपको MBBS, BDS, Nursing Aaruvedic Medicine & Health Statics जैसी Courses में दाखिला मिल सकता है।
इस Institute में श्री सुंदरलाल हॉस्पिटल है, जो कि एक टीचिंग हॉस्पिटल (Teaching Institute) है।
Agricultural Science in BHU
यह Institute Agricultural विज्ञान से संबंधित सारे कोर्स करवाती हैं। Institute भारत की पहली Institute है, जहां पर Agricultural Science मे PHD करवाई जाती है।
How to get admission in BHU
बच्चों बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी खुद की परीक्षा आयोजित करती है। अपने University मे दाखिला करवाने के लिए तथा IIT BHU में दाखिला लेने के लिए आपको JEE Advance का एग्जाम देना पड़ता है।
इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(Institute of Medical Science) मे दाखिला लेने के लिए आपको Neet की परीक्षा देनी पड़ती है।
Undergraduate Courses in BHU after 12th science
दोस्तों मैं अब आपको वह सारे course की list नीचे दे रहा हूं, जो कि आप 12वीं के विज्ञान BHU में दाखिला ले सकते हैं।
- B. Sc. (Honors) in Agriculture
- B. Sc. (Honors) Maths Group
इसमें वह विद्यार्थी apply करते हैं जो कि 12वीं में maths groups होते होते हैं। इसमें आपको फिजिक्स ऑनर्स (Physics Honors) केमिस्ट्री ऑनर्स(Chemistry Honors) मैथ्स ऑनर्स (Maths Honors) कराई जाती है।
B.Sc. (Honors) Bio group
इसमें वह विद्यार्थी apply करते हैं जो 12वीं में Bio Group से होते हैं।
इसमें आपको फिजिक्स ऑनर्स (Physics Honors) केमिस्ट्री ऑनर्स (Chemistry Honors) जूलॉजी ऑनर्स (Zoology Honors) बॉटनी ऑनर्स (Botany Honors) कराई जाती है।
- Biotechnology
- Forensic Science
- Food and Nutrition
- Geology
- Environmental Science
- Oceanography
- Microbiology
- B. Sc. Computer Science
Conclusion
दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में (Courses In Bhu After 12th Science) बीएचयू की सारी जानकारी जैसे बीएचयू कब बना? बीएचयू में आपको कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध है?
इन तमाम चीजों के विषय में आज का आर्टिकल में मैंने आपको बताया। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर BHU से संबंधित संपूर्ण जानकारी हासिल हो गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share कीजिएगा।
अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद