Computer Operator kaise bane – Computer operator kya hota hai – हम आपसे बात करे आज से कुछ साल पहले की तो उस वक्त हर काम पेपर में होता था, पढ़ाई हो या चाहे कुछ और काम हर काम को किताब, कलम के साथ ही किया जाता था।
लेकिन अब धीरे-धीरे सभी कुछ advance हो गया है। अब लोग पेपर का इस्तेमाल जितनी कम हो उतना कम कर रहे हैं।
लेकिन अगर मैं आपसे बात करूं, आज के समय में तो आज के समय में ऐसा बिल्कुल नहीं है। आज अधिक से अधिक काम कंप्यूटर पर किया जाता है।
इसमें भी बहुत से लोग यह सोचते हैं कि कंप्यूटर चलाना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है।लेकिन ऐसी बात बिल्कुल नहीं है Computer चलाना किताब में लिखने से ज्यादा बेहतर और आसान होता है।
बस इसकी लिए आपको थोड़ी सी मेहनत की आवश्यकता होगी और अगर आप थोड़ी मेहनत कर लेते हैं तो फिर आप कहीं भी वह चाहे government हो या private आप कही भी एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं तो इसके लिए आपको computer operator courses कर लेना है।
जिसके बाद आप बहुत आसानी से कही भी नौकरी कर सकते हैं, क्योंकि आज के समय में computer operator की बहुत जादा मांग है।
आज हम जानेंगे कि
- Computer Operator kya hota hai
- Computer Operator kaise bane
- Computer Operator ka Course
- Computer Operator salary
कंप्यूटर ऑपरेटर क्या है (Computer Operator Kya hota hai)
Computer operator बनने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए। जैसे Computer को on कैसे किया जाता है? इसे ऑफ कैसे किया जाता है? यह छोटी-छोटी जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी, Computer Operator बनने के लिए।
अगर अब हम आपसे बात करें Computer operator की काम की आखिरकार Computer operator को क्या काम करना पड़ता है? Computer operator को भी अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं।
कुछ का काम होता है data entry का तो कुछ का काम होता है project represent करने का और भी अलग गई तरह के काम होता है
Skill of computer operator
वैसे तो कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़ाई करने की तो जरुरत नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे चीज है जो कि आपके अंदर होनी चाहिए, तभी आप कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकते हैं अन्यथा इसमें आपको काफी मुश्किलें आ सकती है।
Knowledge Of Computer – तो सबसे पहले हम बात करेंगे कि आपको कंप्यूटर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए जैसे कि
- कंप्यूटर on- off कैसे किया जाता है
- कंप्यूटर में file को कैसे save किया जाता है
- Delete file को वापस कंप्यूटर में कैसे लाया जाता है
- कंप्यूटर Reboot कैसे किया जाता है
- Ms office को कैसे इस्तेमाल मिलाते हैं
- Ms excel को कैसे इस्तेमाल करते हैं
- Power point कैसे बनाते हैं किसी भी project के लिए
- Computer की सारी shortcuts keys के जानकारी होनी चाहिए , तभी आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम कर पाओगे।
तो यह कुछ साधारण जानकारी है जो कि आपको पता होना चाहिए, क्योंकि अगर इन सब चीजों को आप नहीं जानेंगे तो भविष्य में काम करने के दौरान आपको बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
Typing Speed
टाइपिंग स्पीड की बात करें तो आपके टाइपिंग स्पीड बहुत फास्ट होने चाहिए, तभी आप कम समय में अधिक से अधिक काम कर सकते हैं अन्यथा आप को एक छोटी सी काम करने में भी बहुत ज्यादा समय लग सकता है।
अगर मैं आपसे बात करूं कि टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए तो कम से कम 35 wpm की स्पीड होने चाहिए। इससे कम में बिल्कुल काम नहीं चलेगा।
Knowledge Of Language
आप जिस भी भाषा में काम करना चाहते हैं या जिस भाषा की data entry करते हैं, उस भाषा की जानकारी आपको होनी चाहिए,
क्योंकि हो सकता है कि आप कंप्यूटर में इंग्लिश में लिखने का काम करते हैं या फिर हो सकता है कि आप हिंदी या कुछ अन्य भाषा में लिखने का काम करते हैं तो कृपया आप पहले ही यह सुनिश्चित करले की आप जहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले हैं,
वहां आपको कौन सी भाषा में काम करना होगा और जिस भी भाषा में आपको काम करना होगा, उस भाषा की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए, तभी आप अच्छे से काम कर पाओगे।
ऊपर दिए गए सारे point को ध्यान से पढ़ें, यह सारी बातें आपके लिए बहुत ज्यादा important है। यह सारी quality आपके अंदर है तो आप आसानी से computer operator बन सकते हैं।
कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने ? (Computer Operator kaise bane)
ऊपर मैंने आपको यह बता दिया कि कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आपके अंदर क्या क्या खासियत होनी चाहिए, लेकिन आगे अब मैं आपको बताऊंगा कि आप Computer Operator Kaise Bane सकते हैं।
Educational Qualification –
अगर मैं आपसे सबसे पहले बात करूं education qulification की तो आप दसवीं और बारहवीं पास होने चाहिए,कम से कम 50℅ नंबर से।
और ऐसा देखा गया है कि कुछ जगह पर graduation की degree भी मांगा जाता है और साथ में कंप्यूटर का कोई Basic course की certificate भी मंगा जाता है।
यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस post के लिए Apply कर रहे हैं, क्योंकि हर पोस्ट के लिए education qulification अलग-अलग होती है।
अगर मैं आपसे बात करूं कि आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए तो कम से कम 18 साल के होने चाहिए और अधिकतम को सही तरीके से निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी अधिक से अधिक 35 साल होने चाहिए।
कंप्यूटर ऑपरेटर क्या कार्य करते हैं (Computer Operator Work)
ऊपर मैंने आपको इनसे जुड़े सारी जानकारी लगभग दे दी लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा कि कंप्यूटर ऑपरेटर को असल में क्या काम करना पड़ता है?
आपको बहुत सारा paper provide किया जाएगा और उन पेपर मै जो भी data (information) रहेगा, उसको आपको कंप्यूटर में डालना रहता है।
उसके लिए आप keyboard, mouse, scanners का इस्तेमाल करते हैं।
कंप्यूटर ऑपरेटर को कभी-कभी MS word मैं document भी बनाना पड़ सकता है।
कई बार आपको email द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी तो उस वक्त आपको email check करके email का data को अपने कंप्यूटर में feed करना होता है।
कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी (Computer Operator Job)
अंत में आपके मन में यह सवाल आता है कि इन सारी चीजें को सीखने के बाद हम नौकरी कहां से ले सकते हैं तो उसके लिए आप बस इंतजार कर सकते हैं।
हर दिन नए-नए तरह की वैकेंसी निकाली जाती है, कुछ सरकारी होते हैं तो कुछ प्राइवेट होते हैं।
आपको बस इंतजार करना है और आपके अनुसार वैकेंसी को भर देना है और उसके बाद आपको एक छोटी सी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
जिसमें की आपसे कंप्यूटर के Basic सवाल आपसे पूछें जाएंगे और अगर आपने सही- सही answer दे दिया तो फिर आपको यह नौकरी मिल जाती है।
Computer Operator ka Course
अब आप लोग यह सोच रहे हैं कि computer operator banne के लिए हम कौन सी course करें?
तो इसके लिए कोई निर्धारित कोर्स नहीं है, आप कोई भी course कर सकते हैं।
3 महीने से लेकर 6 महीने तक की आप कोई भी course कर सकते हैं।
बस ऊपर दी गई जानकारी को आपको ध्यान में रखना है, क्योंकि यह सबसे ज्यादा जरूरी है।
कंप्यूटर ऑपरेटर सैलरी (Computer typist Salary)
कंप्यूटर ऑपरेटर में एक बेहतर भविष्य और एक अच्छी नौकरी के साथ-साथ इसमें आपको अच्छी सैलरी भी दी जाती है, लेकिन salary कितनी दी जाएगी यह पूरी तरह से इस बात पर depend करता है कि आप नौकरी कहां कर रहे हैं?
इसे हम चाहे तो दो अलग-अलग भागो में बांट सकते हैं।
अगर हम पहले भाग में सरकारी नौकरी रखते हैं और दूसरे भाग में प्राइवेट नौकरी रखते हैं तो फिर
- Government Sector मैं – 10,000 से 20,000 तक की सैलरी मिल जाती है।
- Private Sector मैं – 14,000 से 20,000 तक की सैलरी मिल जाती है
इसे भी जरूर पढ़ें
- कंप्यूटर नोट्स हिंदी में
- Best App for General knowledge and current affairs
- कंप्यूटर कोर्स करने के फ़ायदे |
Conclusion
आज आपको अच्छी तरह से पता चल गया होगा कि हम Computer operator kaise bane और कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आपके अंदर क्या स्किल होनी चाहिए।
मेरे द्वारा पेश किए गए जानकारी आप सभी लोगों को बिल्कुल अच्छी तरह से समझ में आई होगी और इससे आप लोगों को कुछ ना कुछ फायदा जरूर हुआ होगा, फिर भी अगर इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो हमें जरूर बताएं।
धन्यवाद