राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, जिसे हम नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के नाम से जानते हैं।
वह डिजिटल साक्षरता मिशन को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे कोर्स लेकर आई है। Example- ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC इत्यादि।
इनमें से किसी भी एक कोर्स को आप आसानी से NIELIT के द्वारा कर सकते हैं; इसमें सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स स्टूडेंट के द्वारा होता है CCC, जिसका फुल फॉर्म course on computer concept होता है।
जिसके अंतर्गत आपको सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर से अवगत कराया जाता है। जिससे कि आप दिन प्रतिदिन के कार्यों को डिजिटल साक्षरता पूर्वक करने की सीख दी जाती है।
ऐसे में आपको बता दें कि अगर आपके पास CCC के कोर्स के Certificate आप हासिल कर लेते हैं। तब आप स्टेनोग्राफर, पटवारी इत्यादि नौकरियों के लिए Certificate के तौर पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
किंतु CCC की फ़ीस कितनी है? (CCC ki fees kitni hai) यह बहुत लोगों को पता नहीं होती है तो आज के आर्टिकल में आपको बताऊंगी कि सीसीसी की फ़ीस कितनी है?, सीसीसी कोर्स को करने में कितना खर्चा होता है?
सीसीसी (CCC) की फ़ीस कितनी है?

CCC कोर्स को करने के लिए आपको परीक्षा फीस ₹500 + GST देनी होती है। आप इस शुल्क को Online या Offline दोनों माध्यम से भर सकते हैं।
अगर आप फीस देने में विलंब करते हैं तो इसके अंतर्गत विलंब फीस का आपका कोई भी प्रावधान नहीं है।
क्या CCC की फीस अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग होती है?
हां, CCC course की fees अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग होती है। कुल मिलाकर CCC 80 घंटे की अवधि का कोर्स होता है जिसमें Computer से जुड़ी कुछ basic concepts हमें पढ़ने होते हैं।
अब अलग-अलग संस्थान कुल मिलाकर 80 घंटे की अवधि वाले इस Course को अलग-अलग समय में पूरा कराते हैं।
कोई 2 हफ्ते की अवधि में यह Course पूरा करा सकता है तो कोई 2 महीने की अवधि में।
अब जितने दिन में आपका संस्थान CCC course पूरा कराएगा उसी हिसाब से आपकी फीस भी अलग अलग होगी।
इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट संस्थानों की फीस में तो जाहिर तौर पर अंतर होता ही है।
सरकारी संस्थान आपसे minimum fees लेकर CCC course पूरा करा देते हैं जबकि कोई private संस्थान होने पर आपसे ज्यादा fees ली जा सकती है।
CCC कोर्स को हम सरकारी तथा प्राइवेट दोनों संस्थानों से कर सकते हैं। प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में CCC कोर्स की फ़ीस अलग अलग होती है।
सरकारी संस्थानों में CCC की फ़ीस कितनी है?
यह कोर्स Government के द्वारा करवाई जाती है। जिसे आप सरकारी नौकरियों में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसीलिए आपको इस Course को करने हेतु परीक्षा फीस के अलावा कोई भी फीस का भुगतान नहीं करना होता।
सरकारी संस्थानों में CCC कोर्स की फीस काम रहती है। एक औसतन CCC की बात करें तो आप 1,000 – 2,000 की फीस तक ही एक सरकारी कॉलेज से CCC का कोर्स कर सकते हैं।
कुछ अच्छे सरकारी कॉलेजों में इसकी fees 3,000 इससे थोड़ी ज्यादा तक भी जा सकती है। पर उस हिसाब से भी इसकी कुल फीस कम ही बनती है।
कुछ सरकारी कॉलेज और सीसीसी कोर्स के लिए उनकी फीस कुछ इस प्रकार है। Chandigarh University में CCC course की फीस 3,500 रुपए है। NIELIT Gorakhpur में इसकी फीस ₹2000 है।
अगर आप इसे किसी इंस्टीट्यूट द्वारा डायरेक्ट Admission लेकर करते हैं, तो आपके परीक्षा Fees के अलावा सारी की सारी चीज Institute प्रोवाइड करते हैं।
Private संस्थानों में CCC की फ़ीस कितनी है?
अगर आप किसी Institute में Online आवेदन करके इस 80 घंटे के Course को करते हैं तो इसके लिए भी सिर्फ और सिर्फ आपको परीक्षा फीस का ही भुगतान करना होता है।
असल में CCC कोर्स आप NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से ही कर सकते हैं।
कई ऐसे Private College भी है जो यह Course ऑफर करते हैं और उन College में इस Course की Fees सरकारी कॉलेजों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रहती है।
कुछ Private College के नाम जो कि CCC course offer करते हैं और उनकी Fees की बात करें तो
- KK Modi international Institute में CCC की fees 5,000 रुपए है।
- Bora polyclinic limited Lucknow में CCC course की fees 7,000 रुपए है।
असल में हम जो सीसीसी कोर्स की फीस की बात कर रहे हैं, तो इसकी परीक्षा की fees अलग होती है जो कि ₹500 होती है।
अगर हम College Fees की बात कर रहे हैं तो CCC course की पढ़ाई करने से ज्यादा इसकी परीक्षा पास करनी जरूरी होती है, और वह आप खुद से पढ़ाई करके भी दे सकते हैं।
इसके लिए किसी College में दाखिला लेना जरूरी नहीं होता है। CCC की परीक्षा पास करने के बाद आपको जो सर्टिफिकेट मिलता है वही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
तो आप बिना किसी College में दाखिला लिए भी खुद से 80 घंटे की अवधि वाले इस कोर्स की Online पढ़ाई करके इसकी परीक्षा पास कर सकते हैं और Certificate पा सकते हैं।
अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो आप CCC के कोर्स को कर सकते हैं; जो काफी उपयोगी होता है।
इसे ज़रूर पढ़े
- सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन सा है?
- 10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची
- कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें?
सीसीसी कोर्स कितने समय का होता है?
अगर आप इस कोर्स को करने के लिए एक सोच रहे है तो आपको बता दें कि CCC कोर्स कुल 80 घंटों का होता है।
जिसमें आपको theory & practical दोनों माध्यम की शिक्षा दी जाती है। इसमें Theory के लिए 25 घंटों के अवधि और प्रैक्टिकल के लिए 55 घंटे की अवधि होती है।
Course को करने के बाद आपको परीक्षा देने हेतु Fees भरनी होती है ।उसके बाद आप का Admit Card जारी किया जाता है। जिसे आप NIELIT की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
जब भी आप CCC की परीक्षा NIELIT के द्वारा देते हैं तो आपको बता दें कि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की Electronics उपकरण का प्रयोग पूर्णता वर्जित है।
सीसीसी कोर्स कितने अंक का होता है?
इस परीक्षा को Online माध्यम से लिया जाता है जिसमें आप से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और उन 100 प्रश्नों में समान Computer ज्ञान तथा Microsoft Office से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
जिसके लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है। अगर आप गलत उत्तर पर टिक करते हैं तो इस में Negative Marking का कोई प्रावधान नहीं है ;किंतु उसके लिए आपको कोई अंक नहीं दिए जाते है।
उसके बाद परीक्षा देने के कुछ समय बाद आप का Results जारी किया जाता है। Results ज्यादातर परीक्षा के 15 दिन के बाद जारी कर दिया जाता है।
आपको बता दें कि अगर आप परीक्षा में 50% अंक लाते हैं ;तभी आप परीक्षा में पास करते हैं, अन्यथा आप का Course किया हुआ बेकार हो जाता है।
अगर आप CCC का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए कोई भी minimum qualifications अभी तक निर्धारित नहीं की गई है।
अगर आपने दसवीं पास की है तो भी आप CCC जैसे कोर्स को कर सकते हैं।
CCC Course करने का मुख्य उद्देश्य
- इस Course को करने के बाद आपको Computer की सारी Basic Knowledge, Computer Fundamentals, Internet, MS Office, Database इत्यादि को इस्तेमाल करना बिलकुल अच्छी तरह समझ में आ जाता है।
- इस Course को करने के बाद आपको Online Shopping, Banking, Transaction, E-mail आदि सेवाओं को इस्तेमाल करना बिल्कुल अच्छी तरह आ जाता है।
- इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट है और आप अपने होमवर्क में बार-बार फस जाते हैं, नहीं बना पाते हैं तो उसे भी आप इंटरनेट के though कर सकते हैं या अपने Project Work को तैयार कर सकते हैं । जिसके लिए आपको इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए, जिसे आप CCC कोर्स को करने के बाद पूर्णता हासिल कर लेते हैं।
- अगर आप Housewife हैं और CCC कोर्स कर लेते हैं तो आप घर की साज-सज्जा, खानपान ,नए पकवान की जानकारी स्वास्थ्य की जानकारी इत्यादि के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आप दैनिक जीवन में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अन्य सरकारी नौकरियों या कंपनियों में भी अप्लाई कर सकते हैं।
इस कोर्स को किसी भी उम्र सीमा के उम्मीदवार आसानी से कर सकते हैं। आपने कितनी भी पढ़ाई क्यों ना की हो। इसे आप आसानी से कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर CCC कोर्स की Fees के विषय में पूरी जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके प्रश्न पूछ सकते हैं।
धन्यवाद