सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स | Sabse best computer course

हर किसी की इच्छा होती है कि वह जो भी सीखें बेस्ट सीखे; चाहे वह कोर्स हो या फिर किसी नई skill को सीखना। हर किसी को सबसे बेस्ट सीखने की इच्छा होती है ।

ऐसे में अगर आप कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं और वह भी ऐसा कोर्स जो कि आपके लिए बेहतर और बेस्ट हो, तो आज मैं आपको बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन कौन-से है? उसके विषय में बताऊंगी।

जिससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आप किस कोर्स को करके अपना  बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

आज मैं आपको सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स के विषय में बताऊंगी; जिसमे से जिस भी कोर्स को आप करना चाहते हैं, उसका चयन करके एक कोर्स को कर सकते हैं और एक सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।

सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स (sabse best computer course)

सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स

जब भी हम किसी संस्थान में या किसी वेबसाइट पर कंप्यूटर कोर्स की तलाश करते हैं; हम यही चाहते हैं क्या मैं कैसे कंप्यूटर कोर्स को करें; जो कि बेहतर और बेस्ट हो।

ऐसे में किसी- किसी संस्थान के द्वारा आपको जो भी कोर्स वह कराए जाते हैं। उसे बेहतर बता दिया जाता है या फिर वेबसाइट पर कभी  हम तलाश सही ढंग से नहीं कर पाते तो हमें बेस्ट कंप्यूटर कोर्स के विषय में पता नहीं चल पाता है,

तो घबराइए नहीं! आज मैं आपको इस आर्टिकल में सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स के विषय में बताऊंगी। जिससे आप पढ़कर समझ पाएगा कि आपको कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना बेहतर होगा।

सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स की सूची

  • Web Designing
  • VFX
  • Graphic Designing
  • UI/UX
  • Animation
  • App Development
  • Digital Marketing
  • Hardware and Computer networking course
  • Tally course
  • Data Analysis

सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स को डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, प्रोफ़ेशनल कंप्यूटर कोर्स जैसे भागों में बाँटा गया है इन सारे भागों में आपको अलग अलग सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स मिलेंगे अब हम एक एक करके इन सारे कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानेंगे कि इन सारे भाग में कौन कौन से सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स है?

इसे ज़रूर पढ़े

सबसे बेस्ट कंप्यूटर डिग्री कोर्स

  1. BCA
  2. MCA
  3. B.sc (CS)
  4. M.sc (CS)
  5. B.tech (CSE)
  6. B.Tech (IT)
  7. M.Tech (CSE)
  8. M.Tech (IT)
  9. B.E (CSE)
  10. B.E (IT)

सबसे बेस्ट कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स

  1. Advance Diploma in Computer Science And Engineering 
  2. Diploma in Computer Multimedia 
  3. Diploma in Hardware Maintenance 
  4. Post Graduate Diploma in Advance Computing 
  5. Post Graduate Diploma in Front Office 
  6. PGDHHM
  7. PGDCA
  8. ADCA
  9. DCA
  10. DIT
  11. Diploma in Cyber Security 
  12. Diploma in Cyber Law 

सबसे बेस्ट कम्प्यूटर सर्टिफ़िकेट कोर्स

  1. Certificate in Desktop Publishing 
  2. Certificate In Computer Application 
  3. Certificate in Computer Concepts
  4. Certificate Course in Web Designing 
  5. Certificate Course in ASP.Net
  6. Certificate Course in PC,Hardware & Networking 
  7. Certificate Course in PC Assembly and Maintenance 
  8. Interactive Multimedia Development Course
  9. Certificate Course in Programming through Language 
  10. Certificate Course in Financial Accounting using TALLY
  11. Certificate Course in Advance Financial Accounting 
  12. Certificate Course in Core JAVA
  13. Certificate Course in Advance JAVA
  14. Certificate Course in PHP
  15. Certificate Course in Oracle SQL  & PL/SQL
  16. Certificate Course in Information Security  & Cyber Law
  17. Certificate Course in MATLAB
  18. Certificate Course in Autocad
  19. Certificate Course in Network Administration 
  20. Certificate Course in MS Office 

सबसे बेस्ट कंप्यूटर प्रोफ़ेशनल कोर्स

  1. Digital Marketing Course 
  2. Web Designing Courses 
  3. Mobile App Development Courses 
  4. Software and Programming Language Courses 
  5. Microsoft Office Courses

सबसे बेस्ट बेसिक कंप्यूटर कोर्स

  1. BCC
  2. CCC
  3. MS-CIT
  4. RS-CIT

यह सारे ऐसे कंप्यूटर के बेस्ट कोर्सेस इन में से किसी भी एक कोर्स को चयन करके आप अपने कंप्यूटर की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

इन सारे कोर्स इसमें से कुछ कोर्सेस ऐसे हैं जो कि बहुत ज्यादा बेहतर और बेस्ट है; साफ तौर पर यह कहा जा सकते हैं कि यह कुछ ऐसे कोर्सेस  जिसे करने के बाद आप सीधा job प्राप्त कर सकते हो।

नौकरी के लिए सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स

अभी के समय में कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपको बहुत ही सारी नौकरी का अवसर प्राप्त होते हैं अब हम जानेंगे कि नौकरी के लिए सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं?

नौकरी के लिए सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स की सूची

  • Digital Marketing course
  • SEO course
  • Data Analysis course
  • Machine Learning Course
  • Computer Programming course
  • Web Development course
  • Web Designing course
  • App Development course
  • Game Designing course
  • Computer Animation course

Digital Marketing Course

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग कॉफी प्रोफेशनल कोर्स माना जाता है और इसकी मार्केट में डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है । जिस कारण से 12वीं कक्षा उस दिन होने के पश्चात अधिकतर लोग इस कोर्स को करना ज्यादा पसंद करते हैं।

इस कोर्स के अंतर्गत हमें मार्केटिंग की नॉलेज दी जाती है । जिसके जरिए हम इंटरनेट पर उपलब्ध संसाधनों से प्रोडक्ट का विज्ञापन कर सकें डिजिटल मार्केटिंग केवल विज्ञापन तक ही सीमित नहीं रह गई है;

बल्कि एक प्रोडक्ट से लेकर कस्टंबर बनाने तक यह साधन को जोड़ने का कार्य करती हैं। आज के समय में आपको भी पता है कि विज्ञापन करने का पारंपारिक तरीका बदल चुका है ।प्रोडक्ट अखबार, मैगज़ीन ,टीवी कमर्शियल ,लाउडस्पीकर के बजाय डिजिटल बेचे जा रहे हैं;

क्योंकि लोग अब फेसबुक ,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ,टिक टॉक पर ज्यादा समय बिताने लगे। इसीलिए मार्केटिंग भी डिजिटल हो गई है ।ऐसे में अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर लेते हैं तो आपको भविष्य में इसका बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि भविष्य में इसकी डिमांड ओर भी ज्यादा हो जाएगी।

SEO Course:-

आज के समय में इंटरनेट पर जब भी हमें किसी की तलाश होती है तो सबसे पहले हम गूगल में सर्च करते हैं। जब आप गूगल पर कुछ शब्द की टाइपिंग करते हैं और सर्च बटन पर क्लिक करते हैं तो उसके कुछ समय के पश्चात आपके सामने एक पेज खुल जाता है।

जिसमें कई सारी वेबसाइट के नाम और उसके पते शामिल होते हैं ;क्या आपने कभी सोचा है कि पहले नंबर पर जो वेबसाइट आ रही है, वह वेबसाइट ही पहले नंबर पर क्यों आ रही है ?

क्योंकि यह काम SEO एक्सपोर्ट का होता है ;जी हां, SEO जो यह तय करता है कि किसकी इसके ज्यादा बेहतर है और किसे लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।

ऐसे में अगर आप SEO कोर्स में एडमिशन ले कर आसानी से कुछ ही दिनों में most demanding कोर्स को सीकर उसमें  महारत हासिल कर सकते हैं ।यह एक प्रकार का डिजिटल मार्केटिंग ही है;

किंतु इसमें डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के साथ के साथ-साथ इसके अंतर्गत आपको कुछ best skills भी सिखाए जाते हैं; जो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए आप नहीं सीख सकते है।

Data Analytic Course:-

इंटरनेट पर जिस भी चीज का हम इस्तेमाल कर रहे हैं उसे डाटा एनालिटिक्स के द्वारा किया जाता है। इस वेब एक्टिविटी के कारण बहुत सारा डाटा जेनरेट होता है । इस डाटा से हमारी पसंद ,नापसंद, रुचि, लिंग ,लोकेशन इत्यादि का पता लगाया जा सकता है।

जिसमें हमें आसानी से target भी किया जा सकता है। इस डाटा से काम की जानकारी निकालने का काम एक डाटा साइंटिस्ट(Data Scientist) यानी डाटा एनालिटिक्स ही कर पाते हैं ।

जिसे सिर्फ ओर सिर्फ Data Analytic कोर्स के जरिए ही किया जा सकता है।  अगर आप Data Analytic का कोर्स कर लेते हैं तो आपको मार्केटिंग का तो ज्ञान हो ही जाता है,

साथ ही साथ आप डाटा एनालिटिक्स के रूप में बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी कार्य कर सकते हैं। यह काफी प्रोफेशनल और डिमांडिंग कोर्स माना जाता है।

Machine Learning Course

अगर आपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स किया हुआ है। जिसमें आपको टेक्नोलॉजी का उपयोग करना सिखाया जाता है; जो इंडस्ट्रीज में काफी डिमांडिंग और प्रोफेशनल कोर्स मानी जाती है।

इस कोर्स को करने के उपरांत आप आसानी से मशीन Learning कोर्स कर सकते हैं।  जिसे करके आपको यह फायदा होगा कि आपको जो चीजें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में दिखाई गई है, उससे ओर डिटेल जानकारी आप मशीन लर्निंग कोर्स के जरिए सीख पाएंगे।

 जिससे किसी भी कंपनी में एंट्री लेने में आपको आसानी होगी ;क्योंकि आपको भी पता है आपके पास जितनी ज्यादा skills होगी, आपकी जॉब की राह उतनी आसान होगी।

Computer Programming Course:

आज कंप्यूटर पर जो भी कार्य हो रहे हैं; वह सारा काम कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से संभव हो पाया है। जब आप किसी चीज का अध्ययन इंटरनेट के सहारे करते हैं तो आप उसे ब्राउज़र पर पढ़ रहे होते हैं। वह भी एक सॉफ्टवेयर कहलाता है, जिसे कंप्यूटर प्रोग्रामर द्वारा विकसित किया जाता है । 

यदि आपको कोडिंग करने में मजा आता है और आप घंटों कंप्यूटर  के सामने बिना बोर हुए बैठ सकते हैं तो प्रोग्रामिंग कोर्स को अवश्य देखें ताकि आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्स करके एक बेहतर skill gain कर सके और प्रोग्रामिंग सीखकर आप अपना कैरियर बना सके।

Web Developer Course

इंटरनेट पर जो भी जानकारियां हम हासिल करते हैं वह हमें वेबपेज के रूप में उपलब्ध होती है; उसमें पेज को  बनाने वाले लोगों को वेब डेवलपर कहा जाता है।

अगर आपको भी वेब पेज बनाना पसंद है या फिर आपको प्रोग्राम में लिखना अच्छा लगता है तो आप इस कोर्स को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात बेशक करके आप अपना एक बेहतर भविष्य इस फील्ड में बना सकते हैं।

Web Designing Course

वेब पेजों पर समय-समय पर हमें सूचनाएं दिखाई देती है ;जो एक वेब डिजाइनर के द्वारा बनाया जाता है। यह काम creative होता ,है जिसे काफी रचनात्मक शैली द्वारा तैयार किया जाता है।

अगर आपको HTML, CSS, Photoshop या Other Graphic Tools की  जानकारी है तो आप वेब डिजाइनर कोर्स को करके इसमें महारत हासिल कर सकते हैं और अपना एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

App Developer Course:-

अगर आपको स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम ही समझ होने के साथ-साथ उनके दोस्त को और उनकी भाषाओं का ज्ञान है तो आप आसानी से एप डेवलपर कोर्स कर सकते हैं।

जिस तरह कंप्यूटर में किसी कार्य विशेष को करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं ।ठीक उसी प्रकार हमारे इस स्मार्टफोन जो अभी हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ;उसके अंदर एप्स डेवलपर(App Developer) ही करता है। इस कोर्स को सिर्फ और सिर्फ आप एप डेवलपर कोर्स करके ही सीख सकते हैं।

Game Designing Course

अभी हाल ही में पब्जी गेम काफी ज्यादा फेमस हुआ था ;ऐसे में आपके मन में यह सवाल अवश्य उठता होगा कि इसे डिजाइन कौन करता है? तो आपको बता दें कि गेम के नियम, सेटिंग और गेम को खेलने का तरीका या एक गेम डिजाइनर तय करता है ।

बहुत सारे कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में गेम डिजाइनिंग कोर्स करवाए जाते हैं । जहां से आप आसानी से इस पोस्ट को करके अलग-अलग तरह के गेम के नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं।

Computer Animation Course

बचपन में हम कार्टून बहुत देखते थे और आप लोगों में से बहुतों को Tom and Jerry की कहानी भी याद होगी।  ऐसे में आपके मन में यह सवाल अवश्य उठता होगा कि इन्हें creative कौन करता है?

तो आपको बता दें कि ग्राफिक डिजाइनिंग में प्रोफेशनल कोर्स करके आप इस क्रिएटिव को सीख सकते हैं और आसानी से इसके अंदर जॉब प्राप्त कर सकते हैं। यह एक Bachelor of fine arts डिग्री के जरिए आप को सिखाया जाता है। जिसमें आपको एनिमेशन की बारीक जानकारियां दी जाती है।

Conclusion

आज के आर्टिकल में मैंने आप को सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स के विषय में बताया। जिसे करके आप अपना एक बेहतर भविष्य बना सके। आज मैंने आपको बताया कि बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं?

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर कंप्यूटर कोर्स के विषय में जानकारी हासिल हो गई होगी। 

अगर आपको हमारा आज आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल होता तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना  सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *