Blogger कैसे बने? | Blogger kaise bane

अगर बात आए करियर की तो आपके मन में कौन कौन से नाम आते हैं?  डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, समेत और भी बहुत सारे profession के बारे में आप सोच सकते हैं। परंतु इनके अलावा आज के समय में आपने youtuber और blogger जैसे professions के बारे में भी सुना होगा। internet पर online काम करके आज लोग घर बैठे भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और यह करियर का भी बेहतर विकल्प है।

Blogging आज के समय में काफी लोकप्रिय हो रहा है, जैसे जैसे युवा इसके बारे में जान रहे हैं वे खुद भी blogging शुरू करके एक blogger बनने की इच्छा रखते हैं। आज के इस लेख में हम मुख्यतः इसी को जानेंगे कि एक blogger कैसे बने? (blogger kaise bane), यानी किन steps को follow करते हुए आप blogging शुरू कर सकते हैं और उसके बाद एक अच्छा blogger बनने के लिए आपको क्या करना होता है।

Blogger कैसे बने? इसकी जानकारी आपको सभी देंगे पर successful blogger kaise bane? इसकी जानकारी कोई भी आपको नहीं देखा पराजित आर्टिकल में मैं आपको एक successful blogger kaise bane? इसके बारे में बताऊंगा।

Blogger कैसे बने?

सबसे पहले तो blogger उसे कहते हैं जो blogs लिखता है यानी जो blogging करता है वही blogger होता है। अब अगर कोई व्यक्ति  एक ब्लॉगर बनना चाहता है तो उसके लिए blogging शुरू करने के लिए जरूरी सभी steps या कहें process को जाना जरूरी होता है। तो सबसे पहले जानते हैं कि blogging करने के क्या steps है ताकि आप एक blogger बन सके।

  1. Blogging niche ढूंढे
  2. अपने blog (domain name) का नाम चुने
  3. Blogging platform का चयन करें
  4. Web hosting का चयन करें
  5. Blogging blog को डिजाइन करें
  6. Blog topic का चयन करें
  7. Blog post लिखें
  8. Permalinks का चुनाव करें
  9. SEO करें
  10. जरुरी पेज जैसे About, contact us, Privacy policy DMCA को बनाएं।
  11. Blog को monitize करें

एक successful blogger बनने के लिए आपको यह सारी चीजें करनी होती है अब मैं आपको यह बताऊंगा यह सारी चीजें आप कैसे कर सकते हैं नीचे मैं आपको इन सारे चरणों के बारे में विस्तार से बताऊंगा।

Step 1- Blogging का विषय चुने

आप इंटरनेट पर लिखी हुई जो जानकारी पढ़ते हैं वही blog होता है। अगर आप blog लिखना चाहते हैं तो आपको किसी एक विषय को चुनना होता है जिस पर आप लिखेंगे। उदाहरण के लिए Recipes, Tech Help, Career Advice, Online Education आदि। आप अपने रुचि और सामर्थ्य के हिसाब से तथा उस विषय की उपयोगिता को देखते हुए विषय चुने।

Step 2- अपने blog का नाम चुने

इसे ही domain name कहते हैं यह आपका Brand होता है इसलिए याद रहे है कि ऐसा नाम चुने जो लोगो को जल्दी याद हो। इसका उपयोग सिर्फ एक Blog या Website के लिए किया जा सकता है इसलिए Domain name का चुनाव करने के बाद Godaddy, Bluehost, Namecheap, जैसे कंपनी की Website पर जाकर Domain name की उपलब्धता की जाँच कर खरीद सकते हैं।

Step 3-  Blogging platform चुने

Blogging Platform का इस्तेमाल आप Blog को चलाने में करेंगे। इसमें WordPress, Joomla Wix, Weebly, Squarespace आते हैं, इसमें से wordpress.com सबसे बेहतर और ज्यादा इस्तेमाल होता है। इसके अलावा आप free service के लिए blogger.com का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Step 4- Web hosting चुने

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर जो जानकारी का संग्रह होता है उसे Web Server में Host किया जाता है ताकि इन्हें इंटरनेट के द्वारा कही भी ऑनलाइन देखा जा सके, इस Web Server या Files को रखने की जगह को ही Web Hosting कहते है। आपको सही कीमत पर एक अच्छी hosting खरीदनी होती है।

Blogging शुरू करने के लिए domain name और hosting चाहिए होती है।

Step 5- WordPress Install करें

आप Cpanel में जाकर WordPress को Install कर सकते है। WordPress Install करने के लिए सबसे पहले आपको Hosting के खाते में Login करके Cpanel में जाकर Softaculous App Installer के विकल्प में WordPress को खोजकर install  पर क्लिक करना है। 

कुछ समय बाद cPanel में WordPress install हो जाएगा और अगले पेज पर आपको WordPress में Login करने के लिए WordPress की administrative URL दिखेगी।

Step 6- Blog को design करें

WordPress में आपको theme मिलता है, जिनमे से आप अपनी सुविधा और रूचि के अनुसार Design को चुनकर Blog को आकर्षक बना सकते है। आपने जिस विषय पर blogging शुरू की है उसी अनुसार आप blog को design करें ताकि ज्यादा लोग आपके blog पर आएं। जिस Theme की Design आपको पसंद आती है आप उसे Install कर सकते है।

इसके बाद SEO करें, Web pages या ब्लॉग को Search Engine की खोज में लाने के लिए किसी एक Keywords को Search Engine में Rank करना ही search engine optimisation कहलाता है।

Step 7- Permalinks का चुनाव करें

पोस्ट या पेज तक लोगो को पहुंचाने वाली blog की Static Hyperlinks permalinks होती हैं। Default Permalinks ना तो दिखने से समझ आती है न सुन्दर होती है और ना ही आपके पोस्ट या पेज के बारे में लोगो को कोई जानकारी देती है इसीलिए इन्हें बदलना बहुत जरूरी होता है।

Step 8- Blog topic चुने

Blog बन जाने के बाद आप अपने किसी भी विषय के किसी भी topic पर लिख सकते हैं। आपके पाठकों को किस विषय में रुचि होगी उसके अनुसार लिख सकते हैं।

Step 9- Blog post लिखे

Topic चुन लेने के बाद आपको articles लिखना होता है। WordPress पर Articles लिखना बहुत आसान है, इसे मुख्यतः Blogging के लिए ही बनाया गया है जिसमें आपको जरूरत के अनुसार सारे Tools उपलब्ध मिलेंग।

Step 10- जरूरी pages बनाए

सारे Blog पर कुछ जरूरी pages का होना जरूरी होता है, इनमें About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer, Sitemap इत्यादि आते हैं।

यह सब कर लेने के बाद नियमित रूप से नए Topics पर बेहतरीन और SEO Friendly Post बनाते रहे और पुरानी post को नियमित रूप से अपडेट करते रहे। कुछ समय पश्चात आपके Blog की Post Google में Rank होने लगेगी और आपके ब्लॉग का traffic बढ़ने लगेगा।

Step 11 – Blog को monetize करें

जब आपके blog पर लोग आने लगते हैं तब आप उसे monetize कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं, Google Adsense, Media.Net, Propellar Ads, Infolinks जैसी कंपनियां विज्ञापन लगाने के पैसे देती है, इनमें सबसे प्रमुख google Adsense है।

Affiliate marketing कर सकते हैं, इसमें आपको सिर्फ लोगो को किसी भी प्रोडक्ट्स या सर्विस के बारे में सुझाव देना है और उस प्रोडक्ट्स की लिंक को अपने ब्लॉग पर लगाना है। यदि आपकी लिंक से लोग उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेंगे तो आपको अच्छा कमीशन के रूप में पैसा मिलेगा।

Product sell भी कर सकते हैं, किसी भी प्रोडक्ट के बारे में बात करके आप उस प्रोडक्ट्स को आसानी से अपने ब्लॉग के द्वारा बेंच सकते है।

इन बातों का भी ध्यान रखें

ऊपर दिए गए सारे steps blogging शुरू करने के हैं, जिससे आप blog शुरू करके एक blogger बन सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही आपको दूसरी कुछ बातों का भी ध्यान रखना होता है।

अपने blog के लिए सही topic का चुनाव करें, क्योंकि हो सकता है आप जिस topic में माहिर हो और आपके पाठक जिस topic में रुचि रखते हैं वह थोड़ा अलग हो। दूसरे किसी को copy ना करें अपना खुद का style बनाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आएं।

अपने पाठकों को पहचाने कि वे किस तरह के content चाहते हैं। Consistent यानी नियमित रहे, आप इसे बीच में छोड़ छोड़कर नहीं कर सकते, निरंतरता जरूरी है ताकि लोग आपसे जुड़े रहें। अपने बात को कहने में में short, clear और to the point रहे।

अपने पाठकों को सम्मिलित करें,Comments का reply दें। इसके लिए कोई छोटा और आसान तरीका नहीं है आप को सही तरह से सही काम करते हुए सही मेहनत करनी पड़ती है।

Conclusion

आज इस आर्टिकल में हमने ब्लॉगर कैसे बने इसके बारे में जाना है। आर्टिकल सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के समय ऑनलाइन मार्केट का है और ब्लॉगिंग ऑनलाइन मार्केट में सबसे बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में आपको blogger kaise bane और successful blogger kaise bane इसके बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

1 thought on “Blogger कैसे बने? | Blogger kaise bane”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *