मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए? | Mobile recharge se paise kaise kamaye

दोस्तों आज इस लेख में हम जानेंगे कि मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए? (mobile recharge se paise kaise kamaye?) आज बहुत से लोगो के पास mobile wallet होता है, जिससे mobile रिचार्ज हो जाता है।

तो उसमें से उस दुकानदार ने mobile रिचार्ज में कितने पैसे कमाए? यहां हम इसी को जानेंगे कि मोबाइल रिचार्ज से पैसा कैसे कमाए?

Commission , Cashback आदि के बारे में आपने सुना होगा, जिससे रिचार्ज करने वाला पैसे कमाता है, यहां हम इन सभी के बारे में जानेंगे कि कोई मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाते हैं?

Mobile Recharge से पैसा कैसे कमाए?

दोस्तों आज के समय में smartphone उपभोक्ताओं की संख्या बहुत ही ज्यादा है। लेकिन एक स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल तभी है जब उसमें लगे सिम कार्ड में रिचार्ज यानी पैसे हो ताकि उससे calls, messages और internet connectivity हो सके।

रिचार्ज की दुकान पर जाकर आप उतने ही पैसे देते हैं जीतने का आपका recharge plan होता है, असल में जब हम किसी दुकान में रिचार्ज करवाने जाते हैं तब रिचार्ज करने पर उस दुकानदार को उसका कुछ निर्धारित commission मिलता है।

Recharge में मोबाइल रिचार्ज के अलावा DTH recharge, Gas/electricity bill जैसे अन्य भुगतान भी आते हैं।

अब ज्यादा लोग रिचार्ज दुकान पर रिचार्ज करवाने नहीं जाते हैं, बहुत से ऐसे mobile applications आ गए हैं, जिनसे लोग आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर लेते हैं। इन apps से रिचार्ज करके अच्छा cashback कमाया जा सकता है।

यहां हम इन apps के बारे में जानेंगे जिससे दूसरों का मोबाइल रिचार्ज करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं या कहें cashback कमाया जा सकता है।

Mobile Recharge से कितना पैसा कमा सकते हैं?

मोबाइल रिचार्ज कितना पैसा कमा सकते हैं यह 1-2 जरूरी बातों पर पर करता है। सबसे पहले तो यह है कि आप दिन भर में या फिर महीने भर में कितने रिचार्ज करते हैं, यानी कि कितने ग्राहक आपके पास रिचार्ज करवाने के लिए आते हैं।

क्यूंकि हर रिचार्ज पर आपको कुछ % (0.5-3 %) का कमीशन मिलता है तो जितने ज्यादा बार आप रिचार्ज करेंगे आप की कमाई उतनी ज्यादा होगी।

दुसरी जरूरी बात यह है कि आप कितने ज्यादा अमाउंट का रिचार्ज करते हैं, क्योंकि रिचार्ज का अमाउंट जितना बड़ा होगा आपका कमीशन भी उतना बड़ा होगा।

उदाहरण के लिए एक ₹200 के रिचार्ज में और ₹1000 रुपए के रिचार्ज में, ज्यादा रिचार्ज करने पर आपकी कमाई ज्यादा होगी। 

On average कह सकते हैं, कि उदाहरण के लिए यदि आप Airtel thanks app का इस्तेमाल recharge के लिए करते हैं तो आप महीने के 5-6 हजार रुपे आसानी से कमा सकते हैं।

Mobile Recharge से पैसा कैसे कमाए?
Mobile Recharge से पैसे कमाने वाले Apps

Mobile Recharge से पैसे कमाने वाले Apps

  1. Jio POS
  2. Airtel thanks
  3. Google pay
  4. Phone pe
  5. Paytm

1. Jio POS से रिचार्ज करके कैसे पैसे कमाए ?

आज के समय में भारत में सबसे ज्यादा उपभोक्ता jio का sim card ही इस्तेमाल करते हैं। इतने बड़े user base को देखते हुए Jio के द्वारा Jio POS app को खास इसी उद्देश्य से launch किया गया है।

इस jio Pos app के ज़रिए यदि आप कोई रिचार्ज करते हैं या किसी प्रकार का बिल भुगतान करते हैं या फिर कोई emi भरते हैं, तो आप पैसे कमाते हैं।Recharge दुकानों में jio recharge के लिए इस application का ही इस्तेमाल ज्यादा होता है।

क्योंकि इस app से रिचार्ज करने पर जिओ कंपनी की तरफ से आपको 4.16 % कमीशन के तौर पर दिया जाता है।

इसका इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए आपके पास एक जिओ का सिम होना जरूरी है, फिर आप इसे install करके इसमें अपना id बनाएंगे।

Jio Id के लिए jio मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होता है। Id बना लेने के बाद आप अपने बैंक खाते हैं एटीएम से इसमें रिचार्ज करने के लिए पैसे डाल सकते हैं।

2. Airtel Thanks से रिचार्ज करके कैसे पैसे कमाए ?

Network provider में jio के बाद एयरटेल का ही नाम आता है। एयरटेल के यूजर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है।

Airtel की तरफ से airtel thanks app है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल नंबर रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज एवं बिल भुगतान आदि में होता है।

प्रक्रिया एक जैसी ही है, आपके पास एयरटेल का सिम होना चाहिए, airtel thanks install करके अपने नंबर से आप आईडी बनाएंगे।

इस से रिचार्ज करने पर आपको एयरटेल की तरफ से रिचार्ज की कीमत का 4 % कमीशन मिलता है।

इसलिए आप घर बैठे इससे रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं, जिसके लिए आपको बैंक अकाउंट या एटीएम से पहले पैसा डालना होगा। पहले रिचार्ज में 100 रुपए की छूट और सभी ट्रांजैक्शंस पर एयरटेल की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है।

3. Google pay से रिचार्ज करके कैसे पैसे कमाए ?

आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट के लिए, पैसे ट्रांसफर करने के लिए या किसी भी तरह के बिल भुगतान के लिए इस जैसी safe और secure apps का इस्तेमाल ही सबसे ज्यादा हो रहा है।

इससे upi यानी unified payment interface के माध्याम से पैसों का ट्रांजैक्शन होता है।

Mobile recharge के लिए भी इसका काफी इस्तेमाल होता है।बात करें इससे रिचार्ज करके पैसे कमाने की तो गूगल पे से रिचार्ज करने पर बहुत सारे offers और cashbacks मिलते हैं।

इसे install करने के लिए आपको मोबाइल नंबर चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।

आपको अपनी बैंक एकाउंट की डिटेल्स और credit card की information देकर एक upi id और upi पिन generate करना होता है। हर मोबाइल रिचार्ज पर इसी यूपीआई पिन का इस्तेमाल होता है।

4. Phone pe से रिचार्ज करके कैसे पैसे कमाए ?

Online payment और money transaction के लिए phone pe भी एक बहुत ही अच्छा और प्रसिद्ध app है।

लेन-देन का भुगतान इससे बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। इससे भी मोबाइल रिचार्ज, dth recharge, बिजली बिल, गैस बिल, बिमा, टिकट आदि का भुगतान कर सकते है।

Cashback और offers ही मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने के तरीके हैं।

यह भी गूगल पे की तरह ही काम करता है, आप को बैंक अकाउंट से linked एक मोबाइल नंबर चाहिए, आप phone pe पर register करके अपना bank account add करेंगे।

फिर आप किसी भी company का नंबर रिचार्ज कर पाएंगे, आप जितने ज्यादा रिचार्ज और ट्रांजैक्शन करेंगे आपको उतने ज्यादा ही cashbacks और offers मिलेंगे।

5. Paytm से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए ?

Online पैसों की लेन-देन और ट्रांजैक्शन के लिए paytm का नाम सबसे पहले के apps में आता है।

Paytm भी पैसे या कहें कैशबैक कमाने के लिए बहुत ही बढ़िया app है।

Paytm का केवल app ही नहीं बल्कि website और खुद का बैंक और ecommerce website भी चलता है, यानी यहाँ पैसे कमाने के ढेरो विकल्प है।

paytm से मोबाइल रिचार्ज करके कैशबैक कमाने के बात करें तो, cashback check करने के लिए आपको paytm app open करके home page में निचे cashback & offers पर क्लिक करेगें।

recharge and bill payments offers पर क्लिक करके आप देख पाएंगे की कौन-कौन से recharge offers चल रहे है, या कितने के रिचार्ज पर कितना cashback मिल रहा है। और इस तरह पेटीएम से रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion

आज के आर्टिकल मैंने मोबाइल रिचार्ज से पैसा कैसे कमाए? इसके बारे में इस आर्टिकल हमने विस्तार से जाना है।

इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल रिचार्ज करके आप पैसे कैसे कमा सकते हैं? किन एप्लीकेशन के द्वारा मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं।

इन सब के बारे में मैंने आपको विस्तार से बताया मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी।

1 thought on “मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए? | Mobile recharge se paise kaise kamaye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *