बिना पैसे के पायलट कैसे बने?|Bina paise ke pilot kaise bane?

अगर आप भी भविष्य में एक पायलट के तौर पर काम करना चाहते हैं,तो आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक हो जाती है।

अगर आप एयर फोर्स या कमर्शियल पायलट बनना चाहते हैं, और आपकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है,क्योंकि ऐसा तो होगा नहीं कि सभी की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो कुछ की दयनीय भी हो सकती है।

उन विद्यार्थियों के लिए हम इस आर्टिकल के द्वारा बताने जा रहे हैं,कि वह बिना पैसे के पायलट कैसे बने? या बिना ज्यादा पैसे खर्च किए,एक पायलट के तौर पर काम कैसे कर सकते हैं?

तो चलिए अब हम जानते है,आखिरकार बिना पैसे के पायलट कैसे बन सकते हैं? या विद्यार्थी किस प्रकार पायलट बन सकते हैं?

आर्थिक रूप से कमजोर छात्र पायलट कैसे बने?

यदि आप एक ऐसा करियर विकल्प चुनते हैं,जो आपको अकाश में उड़ने की अनुमति देता है।

कम पैसे में पायलट बनने के लिए आपको aviation कोर्स में एडमिशन लेना होगा,इच्छुक छात्रों के लिए इस कोर्स मै विभिन्न हवाई उड़ान और पायलट प्रशिक्षण उपलब्ध है।

एक कमर्शियल पायलट बनने के बाद आपके पास बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है,सैकड़ों यात्रियों की जीवन के लिए आप जिम्मेदार होंगे।

तो इसलिए अगर आप एक पायलट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं,तो इसके लिए आपके पास अच्छी शिक्षा भी होनी आवश्यक है, लेकिन आज के समय में अच्छी शिक्षा बहुत महंगी है।

Loan लेकर बिना पैसे pilot कैसे बने?

सरकार द्वारा बहुत सारे विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण दिए जाते हैं, जो पढ़ना चाहते या भविष्य में जो बनकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं वह पूरा कर सके।

प्रशिक्षण के लिए अभ्यार्थी बैंकों से या एनबीएफसीबी से शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में पायलट बनने के लिए ऋणदाता कौन-कौन से हैं इनके बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक

आप पीएनबी उड़ान योजना के लिए आवेदन करके पंजाब नेशनल बैंक से पायलट बनने के लिए लोन ले सकते हैं।

पायलट प्रशिक्षण में डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए,आपको पहले कॉलेज में प्रवेश सुरक्षित करना होगा,जिसके बाद कोर्स की फीस और अन्य खर्चों के मूल्यांकन पर बैंक आपके education loan को मंज़ूरी देगा। 

भारतीय स्टेट बैंक

अभ्यार्थी चाहे तो pilot बनने हेतु ऋण योजना के तहत आवेदन करके एजुकेशन लोन अप्लाई कर सकते हैं, और वह कम से कम 20 लाख तक का लोन लेते हैं,तो कोई प्रति संस्करण शुल्क नहीं लगता।

छात्राओं को ऋण देने पर 0.50%ब्याज दर की छूट मिलती है।

केनरा बैंक

केनरा बैंक शिक्षा ऋण के लिए लोन provide करवाता है,और इस बैंक के द्वारा छात्राओं को शिक्षा ऋण में छूट भी प्राप्त होती है।

Scholarship लेकर बिना पैसे pilot कैसे बने?

पायलट बनने का सपना बहुत सारे अभ्यर्थियों का होता है,लेकिन बहुत सारे छात्र पैसों की कमी की वजह से पायलट बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं।

बहुत सारे लोग के पास पायलट बनने के लिए जो कोर्स होते हैं,उन सभी कोर्सेज में शुल्क का भुगतान करने में असमर्थता की वजह से सरकार द्वारा स्कॉलरशिप provide कराई जाती है।

स्कॉलरशिप उन्ही बच्चो को मिलती है,जिनके पास pilot बनने की योग्यता हो,अभ्यर्थी चाहें तो NDA की फ्लाइंग ब्रांच join करके अपने पायलट बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

हालाकि योग्य छात्र-छात्राओं के लिए बहुत सारे ऐसे संस्थान है,जो scholarship provide कराती हैं। अब हम उन संस्थानों के बारे में जानते हैं।

NDA में पायलट का निशुल्क प्रशिक्षण

एनडीए में शामिल होकर उम्मीदवार अपने पायलट बनने का सपना पूरा कर सकता है,एनडीए में पायलट के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है,अभ्यर्थियों को उस प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है।

प्रवेश परीक्षा देने के लिए वही विद्यार्थी योग्य होते हैं,जिन्होंने अपनी 12वीं कक्षा में भौतिकी,रसायन विज्ञान एवं गणित विषय लिया होता है,और अपनी भाषा का पेपर इंग्लिश लिया होता है।

अगर कोई उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा को पास कर लेता है, तो उन्हे नेशनल डिफेंस एकेडमी में पायलट बनने का प्रशिक्षण निशुल्क उपलब्ध हो जाता है।

उसके बाद अभ्यर्थियों को रक्षा अकैडमी में पायलट बनने का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है,ओर यह कोर्स 3 साल का होता है।

जब प्रशिक्षण पूरा हो जाता है,तब उम्मीदवार एक पायलट बन जाता है,और एक ध्यान देने वाली बात अभ्यार्थी एक बार अगर पायलट बन जाता है,तो वह अपनी इच्छा से पायलट की नौकरी नहीं छोड़ सकता जब तक उसकी आवश्यकता ना हो।

Scholarship देने वाले संस्थान

कुछ संस्थान ऐसे भी हैं,जो चयनित विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप provide करवाती है, और अभ्यार्थियों को निशुल्क पायलट बनने का प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है उन सभी संस्थानों के बारे में हम जानते हैं।

1.Scholarship by saraswati aviation academy

जिन अभ्यर्थियों की वार्षिक आय 1 लाख से कम होती है,वह इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के योग्य होते हैं।

2.scholarship by Air India

उम्मीदवार को उनकी योग्यता के आधार पर,₹4 लाख की राशि दी जाती है,योग्य विद्यार्थी ही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3.Scholarship by Indian एयरलाइन्स

Entrance exam की पात्रता के आधार पर अभ्यर्थियों को ₹1 लाख की छात्रवृत्ति दो किस्तों में दी जाती है।

4.Scholarship by Rajiv Gandhi Foundation

पायलट करने के प्रशिक्षण के दौरान किन्हीं दो महिलाओं को उनकी योग्यता के आधार पर 3 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

5.Scholarship by JRD Tata Memorial

जेआरडी टाटा मेमोरियल द्वारा हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है,पायलट बनने के प्रशिक्षकों को छात्रवृत्ति राशि के रूप में 1 लाख रुपए मिलते हैं।

6.Scholarship by Government Aviation Training Institute (GATI)

इस संस्थान को सरकारी विमानन संस्थान के रूप में जाना जाता है,यह इंस्टीट्यूट प्रसिद्ध स्कॉलरशिप के लिए ही नहीं,बल्कि प्रशिक्षण देने के लिए भी famous संस्थानों में से एक है। पायलट के ऊपर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को इस संस्थान द्वारा 2 लाख रुपए प्रति वर्ष प्रदान किए जाते हैं।

7.Scholarship to reserved category candidates SC or ST

अनुसूचित जाति एवं आरक्षित वर्ग के बच्चों को भी पायलट बनने के लिए ₹2 लाख प्रति वर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है,और यह स्कॉलरशिप IGRUA द्वारा अभ्यार्थियों के राज्य सरकार द्वारा दी जाती हैं।

कम पैसे मैं pilot कैसे बने?

कम पैसों में pilot बनने के लिए बहुत सारे institute इस course को करवाते है। उन institutes के नाम और fee निम्नलिखित है।

InstituteCourse fee
Remo international college, Chennai21 lakh
    Sha Shib Aviation Academy, Sha- Shib Group of Institutions,Kochi31 lakh
Adventure Flight Education Private Limited- Bangalore25.2-32.4 lakh
Wingsss College of Aviation Technology,Pune38 lakh
The Bombay Flying Club’s College of Aviation,Mumbai38 lakh
    IGIA (Indira Gandhi Institute of Aeronautics) Janakpuri,Delhi1.59 lakh
Adventure Flight Education Private Limited,Ghaziabad25.2-35.4 lakh
Orient Flight School (OFS),Pondicherry30 lakh
PTC Aviation Academy,Chennai20 lakh

Pilot किस प्रकार आप बन सकते हैं?

पायलट बनने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले दसवीं कक्षा पास करनी होती है,उसके बाद 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक जैसे विषयों का चुनाव करना होता है। इन सभी विषयों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप कमर्शियल पायलट कोर्स कर सकते हैं।

कमर्शियल पायलट के लिए उम्र सीमा की बात करें,तो यह कम से कम 17 साल होनी चाहिए,लेकिन जब आपको सीपीएल यानी कमर्शियल पायलट लाइसेंस जारी होगा,उस समय आप की उम्र 18 साल होनी चाहिए।

इसे हम इस प्रकार समझते हैं,जब आप commercial पायलट कोर्स में एडमिशन लेंगे,तो उस समय उनकी उम्र 17 वर्ष होगी लेकिन जब 1 साल बाद आप इस कोर्स को पूरा कर लेंगे और आपको कमर्शियल पायलट का लाइसेंस प्राप्त होगा,उस समय आपकी उम्र 18 वर्ष होगी।

Conclusion

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया,बिना पैसे आप पायलट किस प्रकार बन सकते हैं?आर्थिक रूप से कमजोर छात्र पायलट बनने का सपना किस प्रकार पूरा कर सकते हैं।

इसके बारे में मैने विस्तार पूर्वक विवरण प्रस्तुत की हु,इसके अलावा और भी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए वह भी मैने आपको बताया है।

आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *