Ba का scholarship कितना है?।Ba ka scholarship kitna hai?

एक बेहतर भविष्य के लिए विद्यार्थियों के जीवन मैं ,आज के समय में शिक्षा का महत्व बहुत बढ़ गया है ।12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थी under graduation कोर्स में एडमिशन लेते हैं ,यानी BA में अलग-अलग विषयों में ग्रेजुएशन के course में admission लेते हैं।

 आज के समय में ऐसा तो होगा नहीं ,कि हर किसी विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होगी ,कुछ की आर्थिक स्थिति दयनीय भी हो सकती है ।कई विद्यार्थी अपने BA की पढ़ाई की फीस भी नहीं दे पाते हैं,ऐसे में सरकार के द्वारा उनके लिए scholarship दी जाती है।

BA के कोर्स में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थी यह जानने को इच्छुक रहते है, कि बीए की scholarship की राशि कितनी होती होगी? जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियो को मदद हो जाती है।

आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम यह जानने का प्रयास करेंगे, कि आखिरकार b.a. का scholarship होता कितना है ? या बीए के course की scholarship की राशि कितनी मिलती है?

Ba का scholarship

scholarship इस बात पर निर्भर करती है, कि आप किस कॉलेज और किस यूनिवर्सिटी से b.a. का कोर्स कर रहे हैं, और आपकी fees उस कॉलेज में कितनी है?

इतना ही नहीं अलग-अलग कॉलेजों के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों के  कॉलेजों  की scholarship की राशि में अंतर होता है।

अगर हम उत्तर प्रदेश राज्य की बात करें ,तो इस राज्य में कुछ साल पहले तक BA और BSC के course के लिए scholarship लगभग 8600 रुपए से 10,0 00 रुपए तक आती थी। लेकिन बाद में इसे घटाकर ₹7500 कर दिया गया है।

लेकिन आने वाले वर्तमान समय के लिए scholarship की राशि भी बढ़ा दी गई है, इस साल से लगभग साढ़े ₹8000 तक की scholarship दी जाएगी।जैसा कि मैंने आपको बताया, कि scholarship की राशि आपके कॉलेज की फीस पर निर्भर करती है ।

ठीक उसी प्रकार आपके कॉलेज की फीस अगर ज्यादा होगी, तो आपका scholarship की राशि भी ज्यादा आएगी।

अगर college की फीस कम होगी, तो आपको scholarship की राशि भी कम मिलेगी।इसे हम इस प्रकार समझ सकते हैं जैसे – अगर आप किसी कॉलेज में पढ़ते हो और उस कॉलेज की फीस ₹5000 सालाना हो ,

तो आपको scholarship के रूप में आपकी पूरी फीस आपको लौटा दी जाती है।

इसके साथ साथ scholarship में 1000 रुपए से 2000 रुपए और आपको  जोड़ कर दिए जाते हैं।

सामान्य रूप से तो सरकारी कॉलेजों में ही scholarship की राशि देने का प्रावधान है ,लेकिन कुछ प्राइवेट कॉलेज भी अपनी तरफ से कुछ चयन किए गए विद्यार्थियों को scholarship देती है।

Ba part 1 scholarship

जैसा कि मैने आप सभी को बताया कि आपकी scholarship की राशि इस बात पर निर्भर करती है ,कि आपकी कॉलेज की फीस कितनी है। अब आपकी कॉलेज की जो भी फीस होगी, वह आपको समान रूप से हर साल में scholarship के रूप में मिलेगी।

Ba कोर्स में part 1 का scholarship उतना ही आयेगा , जितनी आपकी पहले  साल की फीस होगी।

असल में scholarship की पूरी राशि एक ही बारी में आपके अकाउंट में नहीं आ जाती, जैसे जैसे आप आगे बढ़ते हैं, उसी तरह पहले साल,   फिर  दूसरा साल, फिर तीसरा साल।

इस तरह आपके हर साल आपको 1 साल की scholarship की राशि मिलती है।B.a. part 1 के कोर्स में scholarship  की राशि 1000रुपए से ₹15000 से लेकर ₹2500 से 3000 रुपए के बीच तक  आ सकती है।

Ba part 2 scholarship

 जब आप भी एक वर्ष से दूसरे वर्ष में जाते हैं, तो आपके दूसरे वर्ष की scholarship की राशि आपको मिल जाती है।

जिस अनुसार आपने अपनी college की fees दी होती है,उसी अनुसार आपकी scholarsip की राशि भी मिलती हैं।Part 1 और Part 2 की फीस में ज्यादा अंतर नहीं होता, तो scholarship की amount लगभग आपके part 1 की राशि के समान होती है।

Ba part 3 scholarship

ba के कोर्स में तृतीय वर्ष में आपको कॉलेज मैं जितनी फीस देनी होती हैं, उतना ही आपको scholarship मिलेगा, 3 सालों की total फीस को समान रूप से ही काटा जाता है।

B.a. के सरकारी कॉलेज मैं बीए के कोर्स के लिए फीस वैसे भी कम ही होती है।इसके साथ-साथ scholarship की राशि के रूप में आपकी पूरी fees आपको एक तरह से लौटा ही दी जाती है।

Ba scholarship important document

Ba के scholarship की राशि के लिए वह विद्यार्थी ही पात्र होते हैं, जिन विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती।

आपको scholarship की राशि के लिए online apply करना होता है, जिसमें आपको अपने परिवार की income दिखानी होती है,जो कि एक निश्चित रकम से कम रहने पर ही आपको scholarship के लिए योग्य माना जाएगा।

हालांकि आर्थिक स्थिति से कमजोर students के अलावा मेघावी छात्रों के लिए scholarship की परीक्षाएं भी आयोजित कराई जाती है , scholarship की परीक्षा पास होने पर आपकी फीस माफ कर दी जाती हैं और scholarship की राशि आपको मिलती है।

scholarship का फॉर्म अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार है।

  • निवास प्रमाण पत्र 
  • छात्र की आईडी
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  आय प्रमाण पत्र 
  •  बैंक अकाउंट डिटेल्स 
  • जाति प्रमाण पत्र ( जो सामान्य वर्ग से नहीं है ,उन लोगों के लिए)
  • परीक्षा की मार्कशीट

अगर आपके पास यह सभी चीजें उपलब्ध है,तब आप scholarship की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।सामान्य रूप से scholarship का प्रोग्राम सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए होता नहीं है।

 लेकिन अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष ba जैसे कोर्स के लिए सभी वर्गों के लिए scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं।

CONCLUSION

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको BA का scholarship कितना आता है, या  आपको b.a. में scholarship के रूप में कितनी राशि मिलती है? इसके बारे में विस्तार पूर्वक  इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया है।

आशा करती हूं ,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *