Hotel management की फीस कितनी होती है?।Hotel management ki fees kitni hoti hai?

Hotel management का क्षेत्र आज के समय में बहुत तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। यह एक बेहतर  career option है,Hotel management profession की मांग आज के समय में increase ही हो रही है।

जिससे हमें अच्छे-अच्छे नौकरियों के अवसर प्राप्त होते हैं।बहुत सारे विद्यार्थी चाहते हैं कि वह 12वीं कक्षा पास करने के बाद Hotel management का course करें।

क्योंकि आज के समय में Hotel management के course से एक अच्छा career बनाया जा सकता है।

जिस प्रकार आप कोई भी course किसी भी क्षेत्र में करते हैं।तो आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त होने आवश्यक होती है। 

ठीक उसी प्रकार आप अगर Hotel management का course करना चाहते हैं ,तो इस बारे में भी आपको पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक होती है। 

किसी भी course को करने के लिए विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति भी मायने रखती है।इसलिए ज्यादातर विद्यार्थी  course के बारे में उसकी फीस और  उनके चुने गए course को करने में कितना पैसा लगेगा?

तो चलिए हम जानते हैं ,कि Hotel management का course करने में कितना खर्च लगता है ,या Hotel management की फीस कितनी है?

 Hotel management के course की फीस

Hotel management के course के अंदर बहुत सारे courses आते हैं ।उन सभी courses के लिए अलग-अलग प्रकार की योग्यताएं मांगी जाती है।

Hotel management की फीस कितनी होती है?यह इस बात पर निर्भर करता है ,कि Hotel management में आप किस तरह के course का चयन करते हैं।

यदि विद्यार्थी बहुत कम अवधि वाले courses को चुनते हैं।जिसमें आपको किसी एक क्षेत्र के बारे में विशेष रूप से पढ़ाई करवाई जाती है, तो इसकी फीस भी बहुत कम होती है।

यदि आप फुल टाइम का Hotel management का डिप्लोमा course लेते हैं ।तो जाहिर है कि आपकी फीस ज्यादा होगी।

Under graduation Hotel management course में आपको management में bachelor की degree मिल जाती है ।

B.a की डिग्री मिलने के बाद आप post graduation यानी master की degree की पढ़ाई के योग्य बन जाते हैं।

अगर Hotel management की फीस के बारे में बात करें तो Hotel management की औसतन fees लगभग ₹30000 से ₹80000 तक होती है।

वही 12वीं कक्षा,  graduation लेवल या post graduation लेवल के course की फीस के लिए लगभग आपको 40000 से लेकर ₹175000 तक प्रति वर्ष लग जाते हैं।

यह तो मैंने एक औसत लेवल की फीस के बारे में बात की है। यदि आप चाहे तो आप जिस भी कॉलेज में admission लेना चाहते है ।

उस कॉलेज की official website पर जाकर अपने चुने गए course की fees देख सकते हैं।

अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग संस्थानों की फीस में भी अंतर होता है। सभी course के लेवल के हिसाब से उसकी फीस ली जाती है ।

अगर आप certificate लेवल का कोई course करते हैं, तो आपकी फीस लगभग ₹8000 से ₹10000 तक हो सकती है।

Diploma और high level के course के लिए Hotel management की fees ₹30000 से लेकर ₹100000 तक औसतन होती है।

उसके बाद diploma लेवल के course के लिए आपको ₹50000 से ₹200000 तक की फीस लगती है।

Hotel management की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में

Hotel management के course के लिए आप जिस course को चुनते हैं इसके अनुसार आपकी फीस भी होती है।

Hotel management के course के लिए सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज अत्यधिक fees लेते हैं।

सरकारी कॉलेज में Hotel management के सभी courses के लिए फीस अलग-अलग होती है, लेकिन प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम होती है।

Hotel management के course में अगर आप अच्छे सरकारी कॉलेज में admission लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको entrance exam को पास करना होता है।

Entrance Exam में आप जितने भी अंक लाएंगे, उसी हिसाब से आपको किसी भी सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलेगा और आपकी fees  बहुत कम लगती है।

जहां सरकारी कॉलेज में आप Hotel management की पढ़ाई कुछ हजार रुपयों में करेंगे।

वही आपको प्राइवेट कॉलेज से Hotel management का course करने में लाखों रुपए लग जाते हैं।

Hotel management कैसा course है?

Hotel management एक तरह का होटल से जुड़ा काम को सही तरह से संचालित करने वाला course है।

इस course में आपको customer को दी जाने वाली अच्छी सुविधाएं बताई जाती हैं।

जैसे – होटल के परिसर की देखभाल कैसे करते हैं?, साफ सफाई कैसे करवाते है?, ग्राहकों के आवागमन की सुविधा किस प्रकार होनी चाहिए?, ग्राहकों को मनोरंजन के साधन के साथ कैसे सेवा उपलब्ध करवा सकते हैं। इन जैसी सुविधाओं के बारे में इस course में आपको सिखाया जाता है।

Hotel management course में विद्यार्थी का hotel या hospitality के service के सभी पहलुओं , जैसे – sales and marketing, food and beverage, front office, food production, accounting, housekeeping और kitchen के कई तरह के skills को सिखाया जाता हैं।

यह एक तरह का सेवा उद्योग है ,जो अपने ग्राहकों की हर तरह की जरूरतों को पूरा करने में या उसकी सेवा करने की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करता है।

Hotel management के top colleges और उसकी fees

Hotel management कुछ अच्छे top पर कॉलेजों और संस्थानों के नाम और उनकी फीस कुछ इस प्रकार है –

1.Institute of Hotel Management, Catering and Nutrition – Pusa, New Delhi– 

Hotel management में diploma course की fees 81600 रुपए और under graduation course की fees 300000 रूपए  है।

2.Institute of Hotel Management – Bangalore, Karnataka– 

Hotel management में diploma course की fees 96000 रुपए और under graduation course की fees 120000 रुपए तक  है।

3.Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied Nutrition – Mumbai– 

 hotel management में diploma course की fees 60000 रुपए और bachelor degree course की fees 120000 रुपए है।

4.Parul University, वडोदरा गुजरात–

 Hotel management में diploma course की fees 42000 रुपए और under graduation course के लिए 90000 रुपए की fees लगती है।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको Hotel management की फीस कितनी होती है?

Hotel management को करने में कितना खर्च लगता है ?इस बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है।

 इसके अलावा मैंने इस आर्टिकल की माध्यम से आपको Hotel management के टॉप कॉलेज की फीस के बारे में भी बताया है ।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

 धन्यवाद।

Leave a Comment