अधिकतर विद्यार्थी दसवीं कक्षा पास करने के बाद journalism के क्षेत्र में जाने को इच्छुक रहते हैं,इसके लिए दसवीं कक्षा पास करते ही वह BJMC या mass communication का कोर्स करते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद उन्हे media में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं और एक अच्छी खासी वेतन वाली नौकरी भी मिलती है।
बहुत सारे विद्यार्थी ऐसा तो निश्चय कर लेते हैं,कि उन्हें journalism के क्षेत्र में जाना है,लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता,कि journalism के क्षेत्र में जाने के लिए उन्हें कौन-कौन से कोर्स करने होंगे।
तो चलिए हम जानते हैं,आखिरकार Journalism के क्षेत्र में जाने के लिए आपको कौन-कौन से कोर्स करने होते हैं या BJMC क्या है।
BJMC क्या होता हैं?
BJMC का फुल फॉर्म bachelor of journalism होता है,यह आमतौर पर 3 या 4 साल का undergraduate degree course होता है।
इस कोर्स में आपको अलग अलग प्रकार के mass communication की अच्छी तरह से जांच या पड़ताल करना और कोई भी news कैसे एकत्र किया जाता है,या प्रसारित किया जाता है और फिर लोगों तक disseminated किया जाता है।
यह सभी आपको इस कोर्स में बताया जाता हैं, BJMC की study से आप society में media और journalism की भूमिका के बारे में जानते हैं।
इसके अलावा छात्रों को public relations,अलग प्रकार के advertisement और marketing और media organisation कैसे काम करते हैं इससे आपको परिचित कराया जाता हैं।
इस कोर्स में news production,T.v,radio और broadcast production,film production और digital media production भी शामिल है।
BJMC eligibility criteria
Bachelor of journalism and mass communication (बीजेएमसी) के लिए योग्यताएं निम्नलिखित हैं।
- इस कोर्स को करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से और किसी भी स्ट्रीम से 12वी कक्षा पूरा करना होगा।
- भारत में कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयो हैं, जिनमे कुछ प्रवेश परीक्षाओं जैसे IIMC प्रवेश परीक्षा, IPU CET आदि को उत्तीर्ण करने के बाद ही छात्रों का एडमिशन होती है।
- BJMC में विदेश जाकर journalism और mass communication में स्नातक की डिग्री हासिल करने की सोचने वालों को English proficiency test मैं अच्छा स्कोर करना होगा।
- जैसे आईईएलटीएस ,टीओईएफएल ,आदि के साथ-साथ एक statement of purpose(SOP) और सिफारिश के optional letter of recommendation जमा करने होंगे।
- सभी इच्छुक विद्यार्थी अगर और भी जानकारी चाहते है,तो इसकी official website पर जाकर देख ले।
BJMC के अन्तर्गत कोर्स
इस कोर्स के अंतर्गत कई प्रकार के कोर्स आते हैं,जो आपको मास मीडिया कम्युनिकेशन के अन्तर्गत अपना करियर बनाने में मदद करते हैं।
Mass communication में उपलब्ध करियर के बहुत सारे अवसरों के साथ,छात्रों की बढ़ती संख्या मैं journalism और mass media communication course का चयन कर रही है।
Bachelor of journalism and Mass communication(BJMC) का फुल फॉर्म भी अलग-अलग variants और specialisation में पेश किया जाता है, जिससे आप चुन सकते हैं।
Journalism और mass communication में पेश किए जाने वाले graduate degree course निम्न प्रकार है।
- Bachelor of mass communication
- Bachelor of science in journalism – sports and media
- Bachelor of science in telecommunication – management and strategy
- Bachelor of science in electronic mass media communication
- Bachelor of science in digital media innovation
- Bachelor of arts in communication – journalism
- Bachelor of science in mass communication and journalism digital field
- Bachelor of science in advertising and mass media
- Bachelor of science in digital media and communication sports media
- BA journalism and Mass communication
- Bachelor of mass media
- Bachelor of science in Journalism and Mass media
Top BJMC Colleges in India
- Noida
- Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi
- Indira Gandhi National Tribal University, MP
- Institute of Management Studies, Noida
- National Institute of Mass Communication and Journalism, Gujrat
- Manipal Institute of Communications, Manipal
- Amity School of Communication
- Christ University, Bangalore
- University of Delhi
- Symbiosis Institute of Media & Communication, Pune
- Jaipur National University, Jaipur
- Chandigarh University
- Amity University
- Sambalpur University
- International Institute of Mass Media, Delhi
- Vivekananda Institute of Professional Studies, Delhi
BJMC course के लिए विशेष कौशल
Journalism का कोर्स करने वाले छात्रों से निम्नलिखित skills की expectation की जाती है।
- News में ज्यादा interest होना।
- नए अनुभवों के लिए openness
- करेंट अफेयर्स का पता रहना।
- Excellent language और vocabulary
- जरूरी बातो की सोच
- किसी बात का विश्लेषण से अध्यन करना।
- निर्णय लेने का कौशल
- समस्या समाधान करने की skill
- Adaptability
- घटनाओं के बारे में जागरूकता होना।
BJMC जॉब प्रोफाइल
Government और private दोनों sector में BJMC का कोर्स किए उम्मीदवारों के लिए नौकरी के बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं।
BJMC का कोर्स करने के बाद advertising agencies, broadcast companies, public relation firms, news agencies, photography organisations, TV channels, newspapers, radio telecast companies, journals आदि career options में आप काम कर सकते है।
हालांकि बेहतर रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए,उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है,कि वे journalism और mass communication में masters भी करें।
क्योंकि इसको करने के बाद आप आसानी से नोकरी प्राप्त कर सकते हैं। BJMC course करने के बाद निम्न job आप कर सकते है।
- Correspondent
- Reporter
- Copywriter
- Creative Director
- Sub-Editor
- Editor
- Public Relation Officer
- Public Relation Manager
- Radio Jockey
- Video Jockey
- Anchor
BJMC के अन्तर्गत कौन से सब्जेक्ट्स आते हैं?
बीजेएमसी के कोर्स में निम्नलिखित subject आते हैं,तो चलिए इन सभी subject के नाम हम जानते है।
- Writing for Media
- Radio Journalism
- Mass – Media & Contemporary Social Issues
- Communicative Hindi
- Media Laws & Ethics
- Design and Graphics
- New Media
Bjmc कोर्स के बाद क्या करें?
इस कोर्स को करने के बाद journalism के field मैं आपको बहुत तरह के नौकरी के अवसर मिलते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आपको news agency, advertising agencies,legal affair department,television broadcasting,radio broadcasting,content marketing,journalism ,photographic company आदि मैं नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि BJMC क्या होता हैं? या BJMC का full form क्या होता हैं। इसके अलावा BJMC के अन्तर्गत आने वाले course,इस कोर्स से जुड़ी और भी बहुत सारी जानकारी आपको मैंने बताया है।
आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। धन्यवाद।