Stock Market me paisa kaise lagaye

आज के समय में शेयर मार्केट काफी पॉपुलर हो चुका है, ऐसे में अगर आप भी शेयर मार्केट में नए हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।

आज मैं आपको इसी के संदर्भ में बताने जा रही हूं। आज मैं आपको बताऊंगी शेयर मार्केट के शुरुआत से लेकर अंत तक की जानकारी दूंगी जिसमें आप जानेंगे कि स्टॉक के सिलेक्शन से लेकर, स्टॉक को कैसे खरीदे या बेचे, कितना पैसा लगाना चाहिए। आज पूरी जानकारी शेयर मार्केट के विषय में आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे ।

अक्सर शेयर मार्केट में ऐसा होता है कि किसी दूसरे की बातों में आकर लोग शेयर मार्केट में अकाउंट open करा लेते हैं ; परंतु उन्हें शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाना है? (share market mein paisa kaise lagaye jata hai)

यह पता ही नहीं होता या यूं कहे कि  शेयर मार्केट के विषय में जानकारी ही नहीं होती और इसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए आज मैं आपको शेयर मार्केट के विषय में पूर्ण जानकारी देने जा रही हूं

ताकि आपको शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले कोई भी परेशानी ना हो तो चलीए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? (Stock Market me paisa kaise lagayen?)

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?

किसी भी प्रकार के शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले सबसे पहले आप यह तय कर लें कि आप किस टाइप के trending के लिए पैसा लगाना चाहते हैं। इसका चुनाव करने में अगर आपको परेशानी हो रही हो तो मैं आपको कुछ नाम बताने जा रही हूं।

शेयर मार्केट में पैसा या फिर स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के 3 तरीके हैं। शेयर मार्केट में पैसा लगाने के 3 तरीके निम्नलिखित हैं:

  • Intraday
  • Long Trade
  • Swing Trade

अब हम  शेयर मार्केट में पैसा लगाने के इन तीनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे यह 3 तरीके क्या है इन में शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? 

Intraday से शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?

अगर आपके पास काफी एक्सपीरियंस है तो आप इंट्राडे में पैसा लगा सकते हैं ; किंतु अगर आप शुरुआती तौर पर शेयर मार्केट में कदम रख रहे हैं तो आप इंट्राडे में पैसा ना लगाएं । इसमें आपको काफी एक्सपीरियंस की जरूरत होती है और आप नए हैं तो इसमें पैसा लगाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

Long Trade से शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?

अगर आप अपना पैसा 1 साल के लिए लगाना चाहते हैं और आप कुछ ऐसे ट्रेड की खोज कर रहे हैं तो आप लॉन्ग ट्रेड में पैसे लगा सकते हैं ।

Swing Trade से शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?

अगर आप कोई छोटी अवधि के लिए कोई ट्रेड की तलाश कर रहे हैं।  जिसमें आपको सीखने के साथ प्रॉफिट भी होते रहेंगे और आप नए या पुराने कोई भी कैंडिडेट है तो आप आसानी से Swing Trade में छोटी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं।

इसी प्रकार के बहुत सारे ट्रेड आपको इंटरनेट पर उपलब्ध मिल जाएगी; जिसमें से किसी एक trade का चयन करके आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं।

जैसे कि अगर आप पैसे लगाने के लिए zerodha trading platform का प्रयोग करते है आप किसी भी प्लेटफार्म का चयन करते हैं इसमें कोई खास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इसमें मिलने वाली टेक्निकल चार्ट की सुविधा करीब-करीब सभी में मैया कराई जाती है,

और आज हम इसका इस्तेमाल करके एक स्विंग ट्रेड (Swing trade) लेने की कोशिश करेंगे। ऐसा क्या अभी मैंने आपको बताया Swing trade छोटी अवधि के लिए होता है। इसीलिए सबसे पहले हम छोटी अवधि के लिए ही शेयर मार्केट में पैसा लगाने का कार्य करते हैं।

इसे भी ज़रूर पढ़ें

शेयर बाज़ार में पैसा कैसे लगाएँ? (Share Bazar me paisa kaise lagayen)

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए सबसे पहले हमें स्टॉक का सिलेक्शन करना होता है। जिसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं, जो steps कुछ इस प्रकार है:-

  1. सबसे पहले आपको शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले एक बढ़िया स्टॉक को चुनना होगा तभी आप उसमें पैसा लगा सकते हैं इसीलिए आप इंटरनेट की मदद से एक स्टॉक का सिलेक्शन कर ले।
  2. जेपी स्टोर का सिलेक्शन आपने किया यदि उस स्टॉक की प्राइस 500 से 3000 के अंदर है तो उसे खरीदने के लिए आप चुन सकते हैं और साथ में उसका वॉल्यूम भी ज्यादा होना चाहिए। 500 के नीचे वाले stock को ना  खरीदे क्योंकि सस्ते हमेशा घोटाला करते हैं साधारण भाषा में कहें तो 500 के नीचे वाले के चक्कर में ना पड़े तो ही अच्छा होगा।
  3. स्टॉक को लेने के बाद बार-बार ट्रैक नहीं करें; उसे कुछ समय के लिए परफॉर्म होने के लिए छोड़ दें।
  4. अपना प्रॉफिट का परसेंटेज पहले से सेट कर ले, फिर बाद में ज्यादा लालच के लिए अपने सेट किए हुए प्रॉफिट से आगे नहीं जाने दे।
  5. जितना की परसेंटेज प्रॉफिट कब चेंज कर रहे हैं आप यह बात जान लीजिए कि कम से कम 3 से 5% प्रॉफिट किसी भी स्विंग ट्रेडिंग के लिए काफी होती हैं।
  6. अगर आप इस फील्ड में नए है तो थोड़े थोड़े पैसे से शुरुआत करें ना कि ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में कोई बड़ा अमाउंट एक बार में इन्वेस्ट कर दें।
  7. किसी भी स्टॉक को चुनने से पहले उसे अच्छी तरह एनालाइज करने का कोशिश जरूर करें;क्योंकि यह काम करने से आपको पैसे लगाने के प्रति आधार डर अपने आप खत्म हो जाएगा।
  8. इसके बाद इंडिकेटर (indicator) चैट के जरिए आप जितने रुपए इन्वेस्ट किए हैं उसे चेक करें और उसमें जो भी बदलाव आपको करने हो उसे सेट करें यानी अपना एक दिन का ब्यौरा देखें जैसे:-
  • Moving Average:- 50 days
  • RSI :- line set 50
  • Time:- 1 days

टेक्निकल चार्ट में सबसे पहले हम मूविंग एवरेज को सेट करेंगे और इसके सेटिंग में जाकर 50 दिन को चुनेंगे क्योंकि 50 दिन वाला मूविंग एवरेज हमें यह बताने की कोशिश करता है कि उसे स्ट्रोक का टेंडर आखिर किस तरफ चल रहा है।

इसके बाद हम RSI का चुनाव करते हैं जिसमें अमित सेटिंग में जाकर उसके ओवर सोल्ड को लाइन 50 पर सेट कर देना होगा; जो हमें यह कंफर्म करेगा कि आखिर ट्रेंड अब किस तरफ जाएगा और यही दो चीजों से हमें पता चलेगा कि स्टॉक को खरीदने का समय हम कितना निकाल सकते हैं। 

अंतिम में जो भी ट्रेन को आप सुन रहे हैं ।उस स्टॉक को आप खरीदना चाहते हैं ।इसके लिए जितना टाइम आप रखना चाहते हैं। उसका चुनाव करना होगा आपके लिए यह अच्छा होगा कि आप इसे कम फासले का रखें जिससे हमारे स्टोर को खरीदने के प्रति विश्वास अच्छा बना रहे।

जैसे अगर आपने ₹10000 शेयर मार्केट में लगाए हैं और आप किसी शेयर को खरीदना चाहते हैं और एनालाइज के दौरान वह स्टॉक मेरे buy पोजीशन में आ चुका है।

जिसका price ₹380 है और मैंने उसी स्टाफ में ₹10000 लगाकर कुल 26 स्टाफ को खरीद लिया है तो 50 दिन का मूविंग एवरेज के ऊपर कोई ग्रीन कैंडल क्लोजिंग देता है।

तब हम स्टॉक को खरीदने के लिए ready होंगे, लेकिन अगले दिन उस ग्रीन कैंडल का हाई टूट जाए तो हमारे काम और आसान हो जाता है; क्योंकि उस स्टॉक में प्रॉफिट कमाने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।

यह बात ध्यान रखें कि किसी भी शेर को खरीदने के बाद उसमें स्टॉपलॉस (stop Loss)  लगाना बहुत जरूरी होता है। इसीलिए इस ट्रेन में स्टॉपलॉस स्कैंडल में हमने ट्रेड लिया है;

उसके पिछले वाले कैंडल के नीचे स्टॉप लॉस सेट करेंगे नहीं तो 50 दिन के मूविंग एवरेज की लाइन के ठीक नीचे वाली price हमारा स्टॉक loss होगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि शेयर मार्केट में हम sell किस प्रकार कर सकते हैं तो आपको बता दें के शेर को बेचने के लिए अगर आपने सिर्फ 3% प्रॉफिट कमाने के बारे में सोचा है और जैसे ही यह स्टॉक ₹393 का आस पास आ जाएगा।

वैसे ही सारे 26 स्टॉक आप बेच सकेंगे।अब बात करते हैं कि कितना प्रॉफिट हुआ तो मैंने 3% के हिसाब से एक स्टॉप पर लगाया जिससे मुझे ₹12 का मुनाफा हुआ।

अगर मैंने 26 से स्टॉक बेचा तो इसका मतलब मुझे 26×12 का फायदा हुआ यानि ₹312 का मतलब यह हुआ कि ₹10000 इन्वेस्ट करने के 3 दिन बाद मुझे ₹312 का प्रॉफिट हुआ; जिसमें यदि टेक्स्ट को घटाया जाए तो ₹290 का मुनाफा मुझे हो गया।

इस प्रकार आप अपने बजट के हिसाब से जितनी रकम चाहे उतना स्टॉक में इन्वेस्ट करें और कुछ दिन के बाद वेट करें जैसे ही वह स्टॉक आपको 3% से 5% में दिखे वैसे ही शेयर को भेज दे और मुनाफा कमाए और इस तरह के ढेरों अवसर आपको शेयर मार्केटिंग में मिलते रहते हैं।

जिससे आप स्टॉक से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं; किंतु ध्यान रहे कि बढ़िया स्टॉक का एक लिस्ट पहले बना लें और रोजाना उसे एनालाइज करते रहें इससे आपको बहुत कुछ सीखने को जरूर मिलेगा।

आज के समय में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर कुछ इस प्रकार है ; जिसके विषय में आपको जानकारी होना काफी जरूरी है ताकि आप शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले इनके विषय में अवश्य जान सकें:-

  • JSW ENERGY
  • ADANI TOTAL GAS
  • DEEPAK FERTILIZERS
  • ADANI TRANSMISSION 
  • DEEPAK NITRITE…..etc

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आटिकल पढ़कर यह समझ में आ गया होगा कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो,

तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

 धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *