दोस्तों , अगर हम आज के समय में अगर हम छात्रों की बात करें, तो उसमें से ज्यादातर छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करके एक अच्छी नौकरी लेने का अपना सपना सुनिश्चित करना चाहते हैं।
अक्सर बहुत सारे छात्रों के मन में यह सवाल होता है , कि दसवीं के बाद अगर वह साइंस स्ट्रीम लेते हैं ,तो साइंस में कौन-कौन सी जॉब होती है ?
सभी छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छा करियर बनाना है , ज्यादातर विद्यार्थियों की इच्छा होती है, की वह अपनी पसंद का कार्य करने अथवा नौकरी पाने के लिए विद्यार्थियों का अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं।
जब हम अलग-अलग विषयों की बात करते हैं , तो साइंस सबसे मुख्य विषय के रूप में आता है। बहुत सारे विद्यार्थी साइंस के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग तरह के विषयों की पढ़ाई करके अच्छी जॉब हासिल करते हैं।
विज्ञान के विषय को सबसे बेहतर दशा माना जाता है ,इसलिए बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में यही सवाल आता है।
आखिरकार साइंस मैं कौन-कौन सी जॉब होती है? तो चलिए हम जानते हैं , कि साइंस के अंतर्गत आने वाली कौन-कौन सी जॉब है, जो की जाती है ?
साइंस की पढ़ाई करके विद्यार्थी कौन-कौन सी नौकरी हासिल कर सकते हैं ?आदि के बारे में हम विस्तारपूर्वक बात करने जा रहे हैं।
साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए करियर विकल्प
साइंस स्ट्रीम कि अगर हम बात करें ,तो इतना तो हम सभी को पता है, कि साइंस स्ट्रीम में दसवीं कक्षा के बाद सभी विद्यार्थियों के बीच सबसे ज्यादातर मात्रा में लेने वाला विषय साइंस स्ट्रीम है।
अगर आप अपना अच्छा करियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थियों में से हैं ,तो दूसरे स्ट्रीम्स से मुकाबले साइंस को ही लेना पसंद करेंगे।
इस स्ट्रीम की लोकप्रियता का मुख्य कारण यही है ,कि इसका भविष्य में विद्यार्थियों के लिए कई आकर्षक करियर ऑप्शन उपलब्ध कराता है ।
दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम चुनने वाले विद्यार्थियों के लिए करियर का दायरा काफी विशाल हो जाता है ,साइंस स्ट्रीम वाले आगे चलकर किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते हैं, तथा किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
अगर हम अपने साइंस स्ट्रीम की बात करें तो इसका चुनाव करने का विकल्प आपको दसवीं के बाद मिलता है ।
दसवीं के बाद विद्यार्थी साइंस, कॉमर्स ,आर्ट्स तीनों में से किसी भी एक का चुनाव करते हैं ।क्योंकि हम इस आर्टिकल के द्वारा साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के बारे में बात कर रहे हैं।
तो हम अब साइंस स्ट्रीम में भी विद्यार्थी किसी एक विषयों को चुनते हैं ,साइंस स्ट्रीम के अंतर्गत विद्यार्थी मैथ /बायोलॉजी में से कोई एक चुनते हैं।
इन दोनों में केमिस्ट्री और फिजिक्स दोनों same होते हैं ।फिजिक्स, केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स या फिजिक्स ,केमिस्ट्री, बायोलॉजी दोनों में से किसी का भी चुनाव करने के बाद विद्यार्थियों के लिए उनके करियर में बहुत सारे भरपूर विकल्प मिलते हैं।
हालांकि विद्यार्थी चाहे , तो वह एक साथ दोनों विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं ,लेकिन ज्यादातर विद्यार्थी दोनों में से किसी एक का ही चयन करते हैं।
- बीएससी (B.Sc) बायोलॉजी के बाद क्या करें? | B.Sc Biology ke baad kya kare
- मैथ से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है? | Math ke baad job option
साइंस लेने से आप क्या बन सकते हैं?
साइंस के बाद करियर के कितने विकल्प है, यह जानने के बाद मुख्य सवाल यह आता है ,कि सांस लेने से विद्यार्थी क्या-क्या बन सकते हैं?
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया, कि साइंस में भी दसवीं कक्षा के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं, एक गणित काऔर दूसरा बायोलॉजी का।
सामान्यत: हम यह कह सकते हैं , की टेक्निकल के करियर में संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थियों को पीसीएम यानी फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ का चुनाव करना उचित होगा ।
कैरियर का नाम लेने पर जितने में मुख्य नाम हमें याद आते हैं, जैसे कि डॉक्टर ,इंजीनियर ,टीचर,बिजनेसमैन ,स्टेट गवर्नमेंट ,एंप्लॉय आदि।
ईन सभी मै से आप साइंस स्ट्रीम लेने के बाद अपना करियर बना सकते हैं,आपके जिस भी क्षेत्रों में रुचि हो ,आप उस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के पास बहुत सारे करियर विकल्प होते हैं ,जोकि साइंस स्ट्रीम कि इतने लोकप्रिय होने का एकमात्र मुख्य कारण है।
साइंस स्ट्रीम में पीसीएम का चयन करने वालों के लिए करियर ऑप्शन
साइंस स्ट्रीम में पीसीएम का अर्थ होता है, गणित का चुनाव इसमें मुख्य रूप से वह विद्यार्थी होते हैं ,जो PCM के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
Jeeपरीक्षा पास करके कुछ छात्र इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर इंजीनियर बन सकते हैं ,इंजीनियरिंग को छोड़ दे तो भी इन विद्यार्थियों के पास भरपूर तरह के विकल्प मौजूद होते हैं।
यदि विद्यार्थियों की रुचि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नहीं है ,तो 3 साल का रेगुलर ग्रेजुएशन का कोर्स का चयन कर सकते हैं, आपको इनमें साइंस के किसी भी एक सब्जेक्ट से ऑनर्स करना पड़ता है।
गणित के विद्यार्थियों के लिए कुछ लोकप्रिय अंडरग्रैजुएट्स कोर्स निम्नलिखित है जैसे – बीएससी फिजिक्स, बीएससी केमिस्ट्री ,बीएससी कंप्यूटर साइंस ,बीएससी मैथमेटिक्स इन विषयों जैसे विज्ञान के और भी विषयों में आप बीएससी का कोर्स कर सकते हैं।
साइंस के क्षेत्र में ग्रैजुएट स्टूडेंट के लिए कई क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर प्राप्त होते हैं।
इन विषयों की आगे और पढ़ाई कर के बाद टीचर की बन सकते हैं ,या फिर सरकार की कई सरकारी विभागों अथवा प्राइवेट कंपनियों में अच्छे पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं।
इस तरह जब करियर के विकल्प की बात आती है तो साइंस में math चुनने वाले विद्यार्थियों को भी बहुत बड़ा फायदा होता है।
अपने चयन के आधार पर वह इंजीनियर ,साइंटिस्ट ,सरकारी कर्मचारी ,पायलट ,फार्मा ,लॉयर, टीचर ,मैनेजर ,डिजाइनर ,कंप्यूटर विशेषज्ञ आदि बन सकते हैं।
इन सभी विकल्पों में वह अपनी इच्छा के अनुसार कुछ भी बन सकते हैं,सभी विद्यार्थी जो आगे जिस भी क्षेत्र मै जो भी बनना चाहते हैं ।
उनके लिए उन्हें उसकी पढ़ाई करनी होती है ,यानी उस particular प्रोफेशन के लिए जो भी निर्धारित कोर्स होता है, वह करना होता है।
जैसे कि अगर हम इंजीनियरिंग में करियर की बात करें ,तो बारहवीं कक्षा के बाद समानत:
बी टेक का कोर्स करते हैं, उसके बाद में आगे एमटेक आदि भी कर सकते हैं।
उसी से अगर कोई विद्यार्थी साइंटिस्ट बनने के लिए इच्छुक रहता है ,तो उससे भी उसकी पढ़ाई करनी पड़ती है ,आप रिसर्च फील्ड से phd आदि कोर्स कर सकते हैं।
उसी तरह अगर कोई विद्यार्थी पायलट बनना चाहता है, तो उसके लिए उसे एक विशेष ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी , architecture के कोर्स के लिए architecture की पढ़ाई, लॉयर बनने के लिए b.a. एलएलबी का कोर्स करना होता है , टीचर बनने के लिए B.Ed का कोर्स, डिजाइनर बनने के लिए डिजाइनिंग कोर्स आदि ।
सभी तरह की कोर्सेज की पढ़ाई करनी होती है।
साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी आगे चलकर दूसरे किसी विषय के stream से पढ़ाई कर सकते है और उसमें अपना करियर बना सकते हैं।
तो देखा जाए तो सामान्य शब्दों में हम यह कह सकते हैं ,कि मेडिकल लाइन को छोड़कर साइंस स्ट्रीम के math का चयन करने वाले विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
साइंस स्ट्रीम से पीसीबी का चयन करने वालों का करियर विकल्प
पीसीबी का अर्थ होता है, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी ।
यह मुख्य तौर पर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने वाले विद्यार्थियों को साइंस में गणित को चुनते हैं उसी तरह मेडिकल लाइन के क्षेत्र में जाने वाले विद्यार्थियों को बायोलॉजी चुनना आवश्यक होता है।
हालांकि मेडिकल के अलावा भी बायोलॉजी सब्जेक्ट विषय के अंतर्गत आने वाले कुछ दूसरे क्षेत्र जैसे एग्रीकल्चर आदि, के क्षेत्र में भी बायोलॉजी चुने वाले विद्यार्थी अपना करियर बना सकते हैं।
साइंस के बायोलॉजी के स्टूडेंट के लिए मेडिकल सबसे महत्वपूर्ण करियर ऑप्शन होताहै।
Pcb लेने वाले विद्यार्थियों को अंडरग्रैजुएट तथा पोस्ट ग्रैजुएट लेवल पर मेडिकल के कई उपलब्ध courses का चुनाव कर सकते हैं ।
इतने अंडर ग्रैजुएट लेवल पर सबसे मुख्य कोर्स एमबीबीएस का है एमबीबीएस एक लोकप्रिय मेडिकल कोर्स है।
साइंस के बायोलॉजी चुनने वाले विद्यार्थियों के लिए करियर का दायरा काफी आकर्षक होता है, इन विद्यार्थियों के लिए करियर के विकल्प निम्नलिखित क्षेत्र में है
डॉक्टर, फार्मासिस्ट ,नर्स ,साइंटिस्ट ,दंत चिकित्सक आदि के अलावा और भी बहुत तरह के option होते हैं ।
जैसे अगर आपको डॉक्टर बनना है ,तो उसके लिए आपको एमबीबीएस का कोर्स करना आवश्यक होता है, और फार्मासिस्ट बनने के लिए बी फार्मा ,डी फार्मा जैसे कई तरह के फार्मासी की कोर्सेज करने होते हैं।
nurse बनने के लिए 12वीं के बाद नर्सिंग के कोर्स भी होते हैं, जैसे बीएससी नर्सिंग डिप्लोमा नर्सिंग जीएनएम नर्सिंग आदि कोर्सेज।
इसके अलावा जो विद्यार्थी पीसीबी लेने वाले होते हैं ,उन्हें एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट है वन विभाग आदि में नौकरी मिल सकती है।
CONCLUSION
इस आर्टिकलके द्वारा आपको अच्छी तरह ज्ञात हो गया होगा, कि साइंस विषय में कौन-कौन सी जॉब होती है ? और सबसे ज्यादातर विद्यार्थी वर्तमान में science का हीं चुनाव करते क्योंहै
इसका बड़ा कारण क्या है? इन सभी के बारे में मैंने विस्तार पूर्वक विवरण इस आर्टिकल के द्वारा दिया है ,आशा करती हूं ,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी
धन्यवाद।