पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट लें? | police banne ke liye 11vin me kaun sa subject le 

ऐसे बहुत से उम्मीदवार होते हैं जो दसवीं कक्षा के बाद पुलिस बनने के लिए अच्छे सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहते हैं।

लेकिन वास्तव में पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट लें, इसके बारे में बहुत से युवा उम्मीदवारों को जानकारी नहीं होती है।

ऐसे बहुत से छात्र हैं जो चाहते हैं कि वह पुलिस बनने के लिए अच्छे विषय का चुनाव करें, ताकि भविष्य में उन्हें पुलिस में अच्छे पद पर नौकरी हो सके।

पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट लें?

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम विस्तारपूर्वक जानेंगे कि पुलिस बनने के लिए एक 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए।

पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट लें? 

अगर पुलिस बनने के सब्जेक्ट के बारे में बात की जाए तो, छात्र 11वीं कक्षा में कोई भी विषय लेकर पुलिस बनने के लिए 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर सकते हैं।

पुलिस बनने के लिए छात्र दसवीं के बाद कक्षा ग्यारहवीं में साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट्स स्ट्रीम में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

छात्र 11वीं में कोई भी सब्जेक्ट लेकर पुलिस बनने की तैयारी शुरू कर सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस बनने के लिए आपको सभी प्रकार के सब्जेक्ट्स से पढ़ाई करनी पड़ती है।

पुलिस की परीक्षा में किसी एक विषय से प्रश्न नहीं पूछे जाते है, इसलिए आपको कोई एक निश्चित विशेष की पढ़ाई नहीं करनी पड़ती 11वीं कक्षा में आप अपने अनुसार कोई भी विषय देकर पढ़ाई कर सकते हैं।

इतना ही नहीं पुलिस बनने के लिए ऐसा कोई नियम निर्धारित नहीं है कि पुलिस बनने के लिए छात्रों को कोई stream लेना जरूरी हैं।

पुलिस की नौकरी में कुछ ऐसे पद भी होते हैं जिसके लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन पास मांगी जाती है ग्रेजुएशन पास योग्यता के लिए उम्मीदवार को 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पास करना होता ह।

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि ग्रेजुएशन में वह किसी एक स्ट्रीम से ही पास होना चाहिए कोई भी स्ट्रीम का छात्र ग्रेजुएशन पास करके पुलिस में नौकरी पा सकता है।

11वीं में कौन सा सब्जेक्ट लेना पुलिस बनने के लिए अच्छा होता है?

पुलिस बनने के लिए ग्रेजुएशन में आर्ट्स लेना ज्यादा अच्छा होता है। क्योंकि विज्ञान और गणित की तुलना में आर्ट्स स्ट्रीम ज्यादा सरल है।

आर्ट्स स्ट्रीम लेने से आपको इतिहास, भूगोल आदि के बारे में सभी प्रकार की जानकारी हो जाती है जो कि आपको पुलिस की परीक्षा के दृष्टिकोण से पढ़ाई करने के लिए सहायक साबित होते हैं।

इतना ही नहीं 11वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम लेने से एक और फायदा यह होता है कि छात्र-छात्राओं को ज्यादा समय मिल जाता है कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।

इस तरह अगर 11वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम लेकर छात्र पढ़ाई करेंगे तो बेशक वह 12वीं कक्षा पास करने के बाद पुलिस में नौकरी हासिल कर लेंगे।

पुलिस में भर्ती होने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

उम्मीदवारों को पुलिस में भर्ती होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग से 60 परसेंट अंक, एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 40 से 45 परसेंट अंक हासिल करने होते हैं।

हालांकि असल में पुलिस में भर्ती होने के लिए छात्रों के 12वीं कक्षा में लाए गए अंक मायने नहीं रखते हैं पुलिस में भर्ती होने के लिए छात्र छात्राओं को पुलिस भर्ती की परीक्षा पास करनी होती है।

जब भी आपकी राज्य में पुलिस की भर्ती निकलती है तो उस भर्ती के लिए आपको आवेदन देना होता और उसके बाद लिखित परीक्षा देकर उसे परीक्षा को पास करना होता है।

पुलिस भर्ती की परीक्षा पास करने के लिए आपको अधिक से अधिक अंक उस परीक्षा में लाने होते हैं तभी आपका सिलेक्शन पुलिस भर्ती के लिए हो पाता है।

इतना ही नहीं पुलिस की भर्ती के लिए उम्मीदवारों के द्वारा लाए गए अंकों में भी कट ऑफ मार्क्स से ज्यादा अंक हासिल करने होते तभी वह पुलिस की नौकरी करने योग्य माने जाते हैं।

सभी प्रकार की कैटेगरी के अनुसार कट ऑफ मार्क्स भी अलग अलग होता है जैसे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ हमेशा high जाता है और आरक्षित जातियों के लिए कटऑफ कम जाता है।

पुलिस बनने के लिए सब्जेक्ट्स के अलावा और क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए? 

जो भी पुलिस बनना चाहते है उन्हें पुलिस बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता के अलावा अन्य जरूरी फिजिकल योग्यता भी होनी चाहिए।

जैसे पुलिस की नौकरी के लिए निर्धारित की जाने वाली हाइट, weight आदि एक पुलिस उम्मीदवार का होना चाहिए। 

इतना ही नहीं सबसे महत्वपूर्ण बात पुलिस बनने के लिए सभी उम्मीदवारों को मानसिक और शारीरिक रूप से पूर्ण रूप से स्वस्थ होना होता है।

तो चलिए अब हम सब्जेक्ट्स के अलावा सभी योग्यताओं को कुछ संक्षिप्त बिंदुओं में जानते हैं-

  • पुलिस बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में थोडी छूट मिलती है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में 3 से 5 साल की छूट मिलती है।
  • उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास या ग्रेजुएट होना आवश्यक होता है।
  • पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 167 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • हालांकि पुलिस में भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के अनुसार हाइट और योग्यता अलग होता है।

FAQ

पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट अच्छा होता है?

जो भी उम्मीदवार पुलिस बनना चाहते हैं उन्हें पुलिस बनने के लिए आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करना अच्छा माना जाता है।

10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें?

कक्षा दसवीं के बाद पुलिस भर्ती की फॉर्म के लिए आवेदन करके, उसके सिलेबस के अनुसार अपने तैयारी कर सकते हैं।

पुलिस में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

लड़कियों की हाइट पुलिस में शामिल होने के लिए 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

पुलिस की दौड़ कितनी होती है?

पुरुष उम्मीदवारों के लिए एक 11 मिनट में 2 किलोमीटर 500 मीटर की दौड़ होती है। और महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट में 1 किलोमीटर।

सारांश 

पुलिस बनने के लिए 11वीं में उम्मीदवारों को कोई भी विषय का चुनाव कर लेना चाहिए क्योंकि पुलिस भर्ती के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है कि पुलिस भर्ती में 11वीं कक्षा में किसी एक विषय से छात्रों को पास होना जरूरी है।

हर साल बहुत से युवा उम्मीदवार पुलिस में भर्ती लेना चाहते हैं पुलिस में भर्ती लेने के लिए उम्मीदवारों को अच्छे विषय से तैयारी करना भी जरूरी होता है।

अच्छे से तैयारी करने के लिए छात्रों को 11वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करना चाहिए जो उनके लिए अच्छा साबित होता है।

ऐसा इसलिए इस स्ट्रीम का चुनाव करने से छात्रों को पढ़ाई करने का ज्यादा समय मिल जाता और वह पुलिस भर्ती के परीक्षा के तैयारी अपने 12वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको इससे जुड़ी अन्य भी बहुत सारी बातें बताइ है, आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।

Leave a Comment