एमपीपीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | MPPSC subject list in hindi

एमपीपीएससी की परीक्षा भारत की सभी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक परीक्षा होती हैं।

अगर कोई उमीदवार maharashtra सरकार के अन्तर्गत नौकरी करने की ईच्छा रखता है तो उसके लिए एमपीएससी की परीक्षा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं।

अब बात आती हैं,कि mppsc की परीक्षा में कितने विषय से प्रश्न पुछे जाते हैं या फिर एमपीपीएससी में कितने subject होते है। 

तो चलिए अब हम जानते हैं, आखिरकार एमपीपीएससी में कितने विषय होते है।

एमपीपीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (MPPPSC subject list in hindi)

Mppsc के subjects के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते हैं,कि एमपीपीएससी की परीक्षा में कितने paper होते हैं।

एमपीपीएससी की परीक्षा के पहले चरण यानि prelims में 2 पेपर होते हैं और दूसरे चरण यानि mains में 6 पेपर होते हैं।

अब हम जानते हैं,कि एमपीपीएससी की परीक्षा में इन सभी पेपर में किन विषय से प्रश्न पुछे जाते हैं।

इससे यह समझना आसान हो जायेगा कि एमपीपीएससी में कितने विषय है।

Mppsc Prelims में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (MPPSC prelims subject list in hindi)

prelims में पहला पेपर GS का और दुसरा paper GAT का होता हैं।

Mppsc के prelims के पहले पेपर में कौन कौन से सबजेक्ट्स हैं,उनके नाम निम्नलिखित हैं।

  • History, Culture and Literature of Madhya Pradesh.
  • History of India.
  • Geography of Madhya Pradesh.
  • Geography of the World and India.
  • Constitutional System of Madhya Pradesh and Economy of Madhya Pradesh
  • Constitutional Government and Economy of India .
  • Science and Technology.
  • Current International and National Affairs.
  • Information and Communication Technology.
  • National and Regional Constitutional/Statutory Bodies.

एमपीपीएससी के दूसरे चरण में GAT यानी General aptitude test से प्रश्न पुछे जाते है, इस पेपर के subjects इस प्रकार है।

  1. Comprehension.
  2. Interpersonal skills including communication skills.
  3. Logical reasoning and analytical ability.
  4. Decision making and problem-solving.
  5. General mental ability.
  6. Basic numeracy.
  7. Hindi Language Comprehension Skill (Class X level).

Mppsc mains में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (MPPSC mains subject list in hindi)

एमपीपीएससी के mains की परीक्षा में 6 paper होते हैं।

  • General Studies I
  • General Studies II
  • General Studies III
  • General Studies IV
  • Hindi language
  • Hindi Essay

इन 6 पेपर में किन विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है उनके बारे में जानते हैं।

1. General Studies 1

  • History and Culture World History. 
  • Indian History Mughals and their Administration.
  • Impact of British Rule on Indian Economy and Society.
  • Indian ‘Renaissance: The Rise of India as a Republic. 
  • Indian culture, heritage, geography, water management, disaster and its management.

2. General Studies II

  • Constitution,Political and Administrative Structure of Governance.
  • Security Issues: External and Internal.
  • Social and Some Important Legislation
  • Social Sectors – Health, Education and Empowerment
  • Education System
  • Human Resource Development
  • Welfare Programs
  •  public services,public expenditure and accounting – international organizations 

3. General Studies III

  • Science
  • Reasoning & Data Interpretation
  • Technology
  • Emerging Technology
  • Energy
  • Environment and Sustainable Development
  • Indian Economy

4. General Studies IV

  • Human needs and motivation
  • philosopher/thinker
  • social worker/reformer
  • skills emotional intelligence
  • corruption case study

5. Hindi language

इस paper में व्याकरण,प्रशासनिक शब्दावली, हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद शामिल हैं।

6. Hindi Essay

एमपीपीएससी की अंतिम पेपर में तीन निबंध लिखने होते हैं,जोकि कुल 100 अंकों के होते हैं।

वह इस प्रकार है,पहला निबंध 1000 words का होता हैं जोकि 50 अंको का होता हैं।

दुसरा निबन्ध 250 words का जोकि 25 अंकों का होता हैं और तीसरा और अंतिम निबन्ध भी 250 words का 25 अंकों का होता हैं।

एमपीपीसीएस में कितने पेपर होते हैं?

एमपीपीएससी में कुल 8 पेपर होते हैं,प्रीलम्स में 2 पेपर और mains exam में 6 पेपर होते है।

MPPSC में कितने वैकल्पिक विषय होते है?

इस परीक्षा में कोई optional paper नही होता है।एमपीपीएससी की परीक्षा में केवल 8 पेपर होते है,जो अनिवार्य होता हैं।

एमपीपीएससी के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

Mppsc के लिए सभी विषय अच्छे विषय होते है,हालाकि इसमें अपको विषय चुनना नहीं होता क्योंकि इस परीक्षा में maharashtra सरकार के द्वारा चुने हुए विषय से ही प्रश्न पूछे जाते है। 

क्या कोई उमीदवार self study से एमपीपीएससी की तैयारी शुरू कर सकता हैं?

हां,कोई भी उमीदवार self study से एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी करके सफल हो सकता हैं।

एमपीपीएससी की prelims परीक्षा में कौन सी भाषाएं स्वीकार की जाती हैं?

एमपीपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी भाषा ही स्वीकार की जाती हैं,क्योंकि इस परीक्षा में प्रश्न इन्हीं दोनों भाषाओं में रहते हैं।

MPPSC में कैसे क्वेश्चन आते है?

यह परीक्षा ऑफलाइन mode में आयोजित होती हैं,mppsc के प्रिलिंस में आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते है।

इसके अलावा एमपीपीएससी के मेंस में लिखित प्रश्न पूछे जाते है,जिसका उत्तर आपको लिखित भाषा में देना होता हैं।

एमपीपीएससी की परीक्षा का pattern क्या है?

Mppsc की परीक्षा में कितने विषय होते है, यह बताने के बाद हम एमपीपीएससी की परीक्षा के पैटर्न को देखते हैं।

जैसा कि आपने हमे बताया एमपीपीएससी की परीक्षा 3 चरणों में अयोजित होती हैं।prelims,mains, interview

अब हम एमपीपीएससी के pattern के बारे में जानते हैं।

एमपीपीएससी prelims पैटर्न
Subject Question Marks 
General Studies      100200
General Aptitude Test    100200

एमपीपीएससी की prelims में आपको कोई भी negative marking नही मिलती,question सिर्फ दो भाषा में होगा,हिन्दी और अंग्रेजी।

परीक्षा का mode ऑफलाइन होगा,पेपर 2 सिर्फ एक qualifying paper हैं।

अब दूसरे चरण मैन्स पेपर के पैटर्न को हम जानते हैं।

एमपीपीएससी मैन्स पैटर्न 
Subject Mark’s Time duration 
General Studies 1 (History & Geography)3003 hours 
General Studies 2 (Polity, Economics, and Sociology)3003 hours 
General Studies 3 (Science and Technology)3003 hours
General Studies 4 (Philosophy, Psychology and Public Administration)2003 hours 
General Hindi and Grammar2003 hours 
Hindi Essay Writing1002 hours 

एमपीएससी के लिए कितने घंटे पढ़ाई करना होता हैं?

एमपीएससी की परीक्षा प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक परीक्षा होती हैं,इसलिए इसकी तैयारी में बहुत ज्यादा समय देने की जरूरत होती है और इसका syllabus भी बहुत ज्यादा है।इसलिए इसकी पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा समय दें। 

एमपीपीएससी की पढ़ाई के लिए आपको 12 से 15 घंटे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और एक सुचारू timetable बनाकर आप पढ़ाई कर सकते हैं।

timetable एक strictly routine के साथ बनाए और follow करे।

Conclusion 

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि एमपीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं। इसके अलावा मैंने आपको एमपीपीएससी में जितने भी सबजेक्ट होते हैं।

उन सभी सब्जेक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताई हूं।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से जुड़े अगर आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके मुझसे जरूर पूछ सकते हैं,धन्यवाद।

Leave a Comment