दोस्तों पैसों की लेनदेन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, और आज के इस इंटरनेट के समय में बैंक अकाउंट से पैसों का लेनदेन आसानी से घर बैठे ही स्मार्टफोन से किया जा सकता है, इसके लिए बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं है, आपका मोबाइल ही आपका बैंक है।
ऐसे apps के बारे में आपने भी सुना या इस्तेमाल किया होगा, जिनसे आप अपने स्मार्टफोन से ही कभी भी कहीं से भी अपने बैंक अकाउंट से पैसों की लेनदेन कर सकते हैं। इस लेख में हम मोबाइल बैंकिंग से पैसा ट्रांसफर करने के बारे में जानेंगे। Mobile banking से पैसा ट्रांसफर करने के लिए कई apps हैं।
मोबाइल बैंकिंग से पैसा ट्रांसफर कैसे होता है
सबसे पहले जान लेते हैं कि मोबाइल बैंकिंग है क्या, असल में मोबाइल बैंकिंग का मतलब है एक बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा प्रदान की गई एक सेवा जो अपने ग्राहकों को मोबाइल डिवाइस जैसे स्मार्टफोन या टैबलेट आदि से वित्तीय लेनदेन यानी पैसों की लेनदेन का संचालन करने की अनुमति देती है।
यह इंटरनेट बैंकिंग से थोड़ा अलग होता है, इंटरनेट बैंकिंग किसी बैंक की वेबसाइट पर की जाती है जो काफी बड़ी होती है, वहीं mobile banking app के जरिए होती है, इसके लिए बनाए गए मोबाइल ऐप ग्राहक की जरूरत के हिसाब से डिजाइन होते हैं, mobile app से ग्राहक सीधा बैंक से कनेक्ट हो जाता है।
जितने भी payment apps हैं, वे सभी UPI यानी unified payment interface से ही payment करते हैं, UPI एक बैंकिंग सिस्टम है, जिसकी मदद से, payment application पर पैसों के लेन-देन किए जा सकते हैं। Payment के लिए आपको अपना upi id बनाना होता है।
Mobile से Google pay से पैसे ट्रांसफर करें
Google pay एक digital wallet है, जो एक आसान और सुरक्षित मनी ट्रांसफर एप्लीकेशन है, यह आपकी payments और transactions को secure रखता है, इसे NCPI द्वारा संचालित किया जाता है। इससे पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको google pay install करना होगा।
आपके पास आपका बैंक अकाउंट, उस बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर, आपके बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड यानी ATM होना चाहिए। Google Pay में आपको अपना account बनाकर उसमें बैंक अकाउंट ऐड करना होता है। आप वही नंबर ऐड करेंगे जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड हो।
इससे पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप बैंक डिटेल्स के द्वारा, मोबाइल नंबर के द्वारा या फिर यूपीआई आईडी (upi id ) या Scan QR से पैसे भेज सकते हैं। आपको अपना एक 6 digit का UPI PIN crete करना होता है, किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए आप इस पिन का ही इस्तेमाल करेंगे।
गूगल पे से bank details से पैसे भेजने के steps ये हैं।
Step 1-अपने मोबाइल पर गूगल पे ओपन करके new payment पर click करना है।
Step 2– money transfer का विकल्प दिखने पर bank transfer पर क्लिक करना है।
Step 3– इसमें आपको recipient का अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और recipient का नाम enter करना है। उसके बाद आप continue पर क्लिक करेंगे।
Step 4– इसके बाद आपसे आपका यूपीआई पिन मांगा जाएगा, पिन डालकर confirm करने पर आपका money transfer हो जाएगा।
Google pay से मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करने के steps
आप जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं उसके अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा, उस मोबाइल नंबर से भी आप पैसे भेज सकते हैं। Google Pay पर जाकर आप यदि वह मोबाइल नंबर डालेंगे तो उससे linked bank account दिखा देगा। पैसे भेजने की प्रक्रिया वही है, amount डालकर, upi पिन डालने के बाद पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
Google pay से UPI ID और QR SCAN से पैसे भेजे
इसके लिए आपको recipient का UPI ID पता होना चाहिए, इससे आप तुरंत मनी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। UPI ID डालकर आपको recipient का QR CODE scan करना है और कुछ ही सेकंड में आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है।
Mobile से phone pe से पैसे ट्रांसफर करें
Google pay की तरह phone pe भी एक सुरक्षित और आसान payment application है, औरों की तरह यह भी upi के द्वारा ही पैसों का ट्रांजैक्शन करता है।
फोन पे कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, इसकी installing और registering process भी google pay जैसी ही है। इसमें user एक से ज्यादा bank account को add कर सकते हैं, और किसी से भी ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
आपको अपना UPI PIN generate करना होगा।पैसे ट्रांसफर करने के तरीके इसमें भी बिल्कुल एक समान ही है। आप मोबाइल नंबर या फिर बैंक अकाउंट डिटेल्स या यूपीआई आईडी, क्यूआर कोड scan करके पैसे भेज सकते हैं।
Phone pe app ओपन करने के बाद आपको To Contact, To bank account का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। To contact में जाकर आप recipient के bank account से linked मोबाइल नंबर डालकर पैसे भेज सकते हैं आपको बस amount डालकर, upi pin डालकर confirm करना है।
To bank account में जाकर आपको recipient के bank account details डालने होते हैं जिनमें से account number और नाम सबसे जरूरी होते हैं। उसके बाद वही आपको amount डालकर अपना यूपीआई पिन डालना होता है।
QR code से पेमेंट करने के लिए आपको ऐप खोलने पर ऊपर की तरफ ही QR code scan का option देखने को मिलेगा वहां से आप QR code scan करके, अपना pin डालकर पेमेंट कर सकते हैं।
BHIM app से मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करें
असल में जितने भी पेमेंट applications हैं, वे सभी ही यूपीए का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं और सब में पेमेंट करने के तरीके लगभग एक समान ही है। भीम ऐप से आप उसी तरह बैंक अकाउंट डिटेल्स, आधार नंबर और यूपीआई आईडी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
प्रक्रिया वही है, आपके पास आपका यूपीआई पिन होना चाहिए। जिसके अकाउंट में पैसे भेज रहे हैं, उसका अकाउंट नंबर, नाम, आईएफएससी कोड आदि डालकर पैसे भेज सकते हैं। पैसे लेने के लिए आप BHIM app से रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
इससे आप आधार नंबर से भी पैसे भेज सकते हैं, भेजने वाले के पास रिसीव करने वाले का आधार नंबर होना चाहिए जो उसके उस बैंक अकाउंट से linked हो।
बाकी उसी तरह आप आसानी से इससे मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।QR scan आज के समय में काफी इस्तेमाल किया जाता है पेमेंट करने के लिए। इससे पैसे भेजने के लिए आपके पास recipient का QR code होना चाहिए जो हर किसी का अलग होता है।
BHIM app से आप उस QR code को स्कैन करके, जितने भी पैसे भेजना चाहते हैं वह amount डालकर, यूपीआई पिन डालने के बाद पैसे भेज सकते है।
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने जाना कि मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर कैसे करें? अभी के समय में मोबाइल के द्वारा हम अधिकतर कार्य को करते हैं। मैंने आपको इस आर्टिकल में बहुत सारे एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसके जरिए आप मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आज अपने मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर कैसे करें? इसके हर एक तरीके के बारे में विस्तार से जाना है। मुझे उम्मीद है कि आर्टिकल को पढ़कर आपको मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के सारे तरीके के बारे में सारी जानकारी मिली होगी।
अगर इस आर्टिकल के संबंधित आपको सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपके मन में मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर कैसे करें इससे संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देंगे।