एमटेक (M.Tech) कितने साल का कोर्स होता है?, कैसे करें?

अगर आप एमटेक करने का सोच रहे हैं और आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि आखिरकार एमटेक कितने वर्ष का कोर्स होता है (m.tech kitne saal ka course hota hai) तो मैं आज आपको एमटेक के बारे में पूरी की पूरी जानकारी देने वाला हूं।

कि एमटेक (M.Tech) कोर्स कैसे होता है कितने साल का होता है एमटेक कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी में आपको आज देने वाला हूं तो कृपया करके इसे पूरा पढ़ें।


आज मैं आपको बताऊंगा?

  • M.Tech कोर्स क्या है?
  • M.Tech कोर्स कितने वर्ष का होता है?
  • M.Tech करने के बाद क्या करें?
  • M.Tech से जुड़ी महत्वपूर्ण सवाल?

एमटेक कोर्स क्या है? (What Is M.Tech Course)

सबसे पहले हम जानते हैं कि एमटेक कोर्स क्या है यह एक इंजीनियरिंग का कोर्स है जिसे की विद्यार्थी B.E या B.Tech के बाद करते हैं।

यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है।


M.Tech कितने साल का होता है, कैसे करें?

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि एमटेक के कोर्स पूरे 2 वर्ष की होती है। एमटेक करने के लिए आपको गेट की परीक्षा को पास करना होगा

गेट के परीक्षा पूरे भारत के विद्यार्थी के लिए एक ही होती है इस परीक्षा को पास करने के बाद आप एमटेक कर सकते हैं।

अगर आप इस का सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप गूगल पर सर्च करके इस के पूरे सिलेबस के बारे में जान सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए गेट की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।


M.Tech का पूरा नाम क्या है? (Full form of M.Tech)

m-tech का पूरा नाम Masters of Technology है।

एमटेक करने में कितना खर्चा होता है? (College fees during M.Tech)

M-tech में खर्चे कॉलेज के अनुसार ज्यादा और कम होते रहते हैं लेकिन अगर मैं आपसे एक औसत की बात करूं तो एमटेक करने में आपको सालाना 30 से 40 हजार तक की खर्चे होती है।

यह खर्चे सिर्फ और सिर्फ कॉलेज के हैं बाकी आपकी और भी पर्सनल खर्चा अलग से होंगे जैसे कि रहना खाना-पीना इत्यादि।


क्या हम घर से एमटेक कर सकते हैं बिना कॉलेज जाए? (M.Tech From Home)

बिल्कुल भारत में ऐसे बहुत से कॉलेज है जो कि आपको डिस्टेंस लर्निंग की फीचर्स देते हैं आप घर बैठे बैठे अपने एमटेक की पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं बस आपको समय-समय पर कॉलेज जाकर परीक्षा और असाइनमेंट सबमिट करने होते हैं।

लेकिन इस तरह के कॉलेज में कैंपस सिलेक्शन की बहुत अधिक कमी देखी गई है।

मेरे सलाह मानें तो आप कोशिश करें रोज कॉलेज जाने की क्योंकि इन कॉलेज में कैंपस सिलेक्शन की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।


किसमे एमटेक कर सकते हैं? (List Of M.Tech Course)

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) में m.tech
  • सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में M.Tech
  • कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) में M.Tech
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
  • मरीन इंजीनियरिंग इत्यादि

सैलरी (Salary After M.Tech)

जिन छात्रों ने बीटेक या एमटेक की हुई है उन छात्रों को कम से कम 40000 से लेकर 150000 तक की सैलरी वाली नौकरी तो आसानी से मिल ही जाती है।

बस एक बात का ध्यान रखें कि आप अपनी पढ़ाई को अच्छी तरह से करें ना कि सिर्फ डिग्री होने से आपको नौकरी मिल जाएगी।

आपके सवाल और मेरे जवाब (M.Tech Related Questions and Answer)

क्या गेट की परीक्षा को बिना पास के हम एमटेक कर सकते हैं?

बिल्कुल आप बिना गेट की परीक्षा को पास के एमटेक कर सकते हैं भारत में ऐसे बहुत से कॉलेज है जो कि आपको एमटेक करवाती है बिना गेट परीक्षा के पास किए ही।

लेकिन अगर आप एमटेक गेट परीक्षा पास करने के बाद करते हैं तो आपको बेहतर कॉलेज मिलने की संभावना बढ़ जाती है।


क्या हम एमटेक करने के बाद भारत के बाहर दूसरे देशों में नौकरी कर सकते हैं?

जी हां, एमपी करने के बाद आप विदेशों में भी नौकरी पा सकते हैं क्योंकि विदेशों में भी m-tech किए छात्रों की बहुत ज्यादा मांग है।


क्या हम 12वीं के बाद एमटेक कर सकते हैं?

नहीं आप 12वीं के बाद एमटेक नहीं कर सकते एमटेक करने के लिए आप कम से कम ग्रेजुएशन किए हुए होना चाहिए। इसके बाद ही आप एमटेक कर पाएंगे ग्रेजुएशन आप BE, B.Tech,BCA, BSC इत्यादि से कर सकते हैं।

Conclusion

आज मैंने आपको बताया कि एमटेक कितने साल का होता है और मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी लोगों को अच्छी तरह से समझ में आ गए होगी।

इससे जुड़ी कोई भी सुझाव या सवाल अगर आपके मन में है तो कृपया करके हमें कमेंट करके जरूर पूछें।

आज हमने जाना m.tech kitne saal ka course hota hai. 

3 thoughts on “एमटेक (M.Tech) कितने साल का कोर्स होता है?, कैसे करें?”

  1. Ashutosh Kumar choudhary

    Sir,kya ham 12 th ke baad civil trade se b. Tech . Ke baad m. Tech karke railway me civil engineer ki nokuri paa sakte hai. Kya isake liye polytechnic ka hona jaruri hai

    1. kyu nhi jarur aap pilce ban skte hain bs ap apne state ki or other state ki police vacancy ka janakari le or uske liye apply kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *