M.A यानी MASTERS OF ARTS यह एक तरह का पोस्ट graduation डिग्री होता है,जिसके अंतर्गत मानव के भूगोल ,सामाजिक विज्ञान ,संचार एवं भाषा विज्ञान आदि सब्जेक्ट आते हैं।
हमारे भारत सरकार द्वारा हर स्कूल कॉलेजों में छात्रों की आर्थिक मदद के लिए scholarship provide कराई जाती है।
अब ऐसा तो होगा नहीं , कि सभी विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो ,कुछ विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब भी हो सकती है।
इसके लिए भारत सरकार द्वारा सभी कोर्सेज के लिए अलग अलग राज्यों के अनुसार scholarship उपलब्ध कराई जाती है।
आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम Masters of arts कोर्स के scholarship के बारे में बात करने जा रहे हैं।
ऐसा तो आप सभी जानते होंगे मास्टर ऑफ आर्ट्स एक तरह का पोस्ट graduation कोर्स होता हैं,इसे आप अपनी बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद कर सकते हैं।
तो चलिए हम जानते हैं, इस कोर्स को करने के बाद आपको scholarship की राशि कितनी मिलती है?आखिरकार M.A की scholarship की राशि कितनी है? या MA का scholarship कितना आता है?
M.A का scholarship
MA का कोर्स आपको देश के कई सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आसानी से मिल जाती है,आप इस M.A के कोर्स को अपनी सहूलियत अनुसार आसानी से कर सकते हैं।
जिस प्रकार सभी मास्टर्स की डिग्री 2 साल तक चलने वाले डिग्री होती है ,ठीक उसी प्रकार M.A की डिग्री भी 2 साल की डिग्री है,जैसे कि मैंने ऊपर आपको बताया, MA का पूरा नाम MASTERS OF ARTS होता है।
यह एक प्रकार की पोस्ट graduation डिग्री होती है,इसके अंतर्गत आपको सामाजिक विज्ञान, भाषा विज्ञान आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
आमतौर पर B.A यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स करने वाले विद्यार्थी ही उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए M.A का कोर्स चुनते हैं।
इस कोर्स में आपको थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल और रिसर्च से जुड़े अन्य कार्यों का समावेश मिलता है।
अब तो आप जान गए होंगे कि M.A का कोर्स किस प्रकार का कोर्स है?चलिए हम जानते हैं ,m.a. का scholarship कितना होता है, और यह कितना आता है?
जैसे सभी प्रकार की courses में कॉलेज की fees जिस प्रकार अलग अलग होती है ,ठीक उसी प्रकार उन सभी scholarship की राशि भी अलग अलग होती है।
उसी तरह M.A के कोर्स में भी आपकी कॉलेज की फीस जितनी होगी, उस अनुसार आपको scholarship मिलेगी।
अर्थात ,आप जितने भी पैसे कॉलेज की फीस के रूप में देंगे, उतने पैसे आपको scholarship के रूप में वापस मिल जाएगी।
आपकी m.a. की scholarship इस बात पर निर्भर करती है ,कि आप किस कॉलेज में या किस यूनिवर्सिटी से m.a. का कोर्स कर रहे हैं,और उस कॉलेज की फीस कितनी है?
इतना ही नहीं अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग कॉलेजों में scholarship की राशि में अंतर होता है,क्योंकि सभी जगह M.Aके कोर्स की फीस समान नहीं होती,ठीक उसी प्रकार इनकी scholarship की राशि में भी अंतर होता है।
Scholarship की औसतन राशि
अगर आपके कॉलेज की फीस कम होगी ,तो आपकी scholarship की राशि भी कम ही होगी,इसे हम इस प्रकार समझते हैं ,जैसे अगर आप किसी कॉलेज में पढ़ाई करते हो उस कॉलेज की फीस ₹6000 सालाना हो।
तो आपके कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते ही, आपका कॉलेज आपको scholarship में रुप मै आपको आपकी पूरी फीस लौटा देता है,और उसके साथ साथ 1000 या ₹2000 आपको जोड़कर ही दिए जाते हैं।
सामान्य रूप से देखा जाए ,तो सभी सरकारी कॉलेज में scholarship की राशि छात्रों को देने का प्रावधान है।
लेकिन आज के समय में कुछ प्राइवेट कॉलेज की अपनी तरफ से कुछ चयनित विद्यार्थियों को ही scholarship देते हैं।
ऐसा नहीं है,कि आपकी scholarship की राशि आपको एक ही बार मै नहीं मिलती है, यह किस्त के हिसाब से मिलती है।
Ma क्या होता है?
M.A का पूरा नाम master’s of arts होता है, यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है।
इसके अंतर्गत भूगोल ,गृह विज्ञान ,समाजिक विज्ञान ,भाषा विज्ञान आदि विषयों का समावेश पाया जाता है,आमतौर पर बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स ,करने वाले ज्यादातर विद्यार्थी उच्च शिक्षा पाने के लिए इस डिग्री को चुनते हैं।
इस कोर्स में बहुत सारे विषय शामिल होते हैं,जैसे हिस्ट्री ,ज्योग्राफी, पॉलीटिकल साइंस ,हिंदी ,इंग्लिश ,सोशल साइंस आदि।
अब तो आप अच्छी तरह समझ गए होंगे, M.a किस तरह का कोर्स होता है। अब हम जानते है कि हम M.A के scholarship के लिए आवेदन किस प्रकार कर सकते है।
Ma के scholarship के लिए आवेदन कैसे करें
सभी कॉलेजों में एवं सभी राज्यों के अनुसार जिस तरह सभी प्रकार के कोर्स के लिए स्कॉलरशिप की राशि सभी कॉलेजों के राज्यों के अनुसार तय की जाती है।
ठीक उसी प्रकार m.a. के कोर्स की स्कॉलरशिप के लिए भी आपको राज्य सरकार के द्वारा दी गई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन देना होगा ।
सभी राज्य सरकार अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में आवेदन लेती है।
अगर आप M.A के स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो, अपने राज्य की स्कॉलरशिप के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
CONCLUSION
इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको m.a. के कोर्स के बारे में बताया हैं।
कि M.A का कोर्स क्या होता है?यह किस तरह का कोर्स है? इस कोर्स को करने के बाद आपको स्कॉलरशिप के रूप में कितनी राशि प्राप्त होती है ?या M.A का स्कॉलरशिप कितना मिलता है ?
आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद।