हर साल आईटीआई में 3 लाख छात्र एडमिशन लेते हैं और उसमें से30%से भी ज्यादा छात्र fitter ट्रेड में अपना एडमिशन लेते लेते हैं।आईटीआई के fitter में11 core सब्जेक्ट होते हैं और 5 इलेक्टिव सब्जेक्ट होते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आईटीआई फिटर में कौन-कौन से 11 सब्जेक्ट होते हैं और आप कौन-कौन से पांच इलेक्टिव सब्जेक्ट चुन सकते हैं, इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आईटीआई फिटर के विषय से संबंधित सभी चीजों को जानेंगे कि आपको किन विषय में क्या पढ़ना होता है?
FITTER क्या होता है?
जब कोई भी व्यक्ति Machine parts को एक साथ जोड़ करके उसे किसी काम को करने के लायक बना देता है तो उसे हम FITTER कहते हैं।
FITTER की Full Form क्या होती है?
Fitter की full form Foundation of Industrial Training and Technology Resource होती है।
ITI में कई तरह के trade की training दी जाती है जिसमें से सबसे प्रसिद्ध trade का नाम FITTER trade है जब आप ITI Polytechnical में admission लेने जाते हैं तो आपके पास दो तरह के Option होते हैं।
- Mechanical
- Electrical
ज्यादातर job का अवसर Mechanical के field में पाए जाते है, FITTER trade भी इसी के अंतर्गत आता है और job के कई अवसर भी आपको FITTER trade के बाद ही मिलते हैं ।
Introduction
आज हम जानेंगे कि ITI FITTER में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ITI Fitter me kitne subject hote hai), ITI FITTER करने से हमें क्या-क्या लाभ होते हैं?
आज हम जनेगे कि ITI FITTER कोर्स क्या होता है? और ITI FITTER कब किया जा सकता है?, ITI FITTER करने की क्या योग्यता होती है?, ITI FITTER करने से हमें क्या-क्या लाभ होते हैं?, कौन ITI FITTER कर सकता है?, ITI FITTER में कितने सब्जेक्ट होते हैं और ITI FITTER हम कितने तरीके से कर सकते हैं।
ITI FITTER Course क्या होता है?
ITI FITTER Course एक short term course होता है जो कि एक technical professional course है।
इसमें आपको अलग-अलग तरह की Fittings के बारे में बताया जाता है यह एक Mechanical Branch है। जो कि हमें अलग-अलग तरह के Pipes Fitting, Structure Fitting ओर Machine Fitting के बारे में knowledge देता है।
ITI FITTER Course में आपको Fitting के बारे में सिखाते हैं। ITI FITTER एक Diploma Course होता है ।जो कि सिर्फ 2 साल का होता है जिसे कोई भी बच्चा आसानी से कर सकता है।
ITI में कितनी Shift होती है?
ITI में तीन shift होती है आप उसमें से कोई भी shift में admission करवा सकते हैं?
ITI fitter में आप कौन-कौन से FITTER कोर्स सीख सकते हैं?
- General Fitter
- Electrical Fitter
- Boiler Fitter
- Marine Fitter
- Marine Engineering Fitter
- Sanitary Hardware Fitter
Must Read
- आईटीआई (ITI) करने के फायदे? (Benifit of ITI)
- ITI इलेक्ट्रीशियन में कितने विषय होते हैं? | ITI Electrician Me Subject
- ITI मैं एडमिशन के लिए कितना प्रतिशत चाहिए?
ITI Fitter में कितने विषय होते हैं?
- Theoretical Concepts of Fitter
- Personality And Skill Development
- Engineering Drawing
- Measurement
- Lathe Machine
- Drilling
- Hydraulics
- Workshop Calculation And Science
- Communication Skills
- Basics Of Computer
- Practicals On Fitter
1. Professional Skill (Trade Practical)
Trade Practical में आपको Sheet Metal, Welding, Drilling Safety और Precautions, Hand tools और Machining, Necessities of Forging Process, Miscellaneous Sheet metal Processes, Chipping , Hacksawing आदि के बारे में बताया जाता है।
2. Professional knowledge (Trade Theory)
इसमें आपको Trade Introduction, Safety Precautions, Measurement और Measuring Instruments, Common Hand Tools, Marking और Marking Tools, Properties of Metals, Drilling Machine, Forging
Heat Treatment, Sheet Metal Work, Solder Welding, Drill, Reaming, Screw, Threads, Grinding, Interchangeability, Metals, Scraping, Precision Measuring Instruments, Plant Maintenance, Assembly और इससे related कई techniques के बारे में पढ़ाया जाता है।
3. Engineer Drawing
इसमें आपको Free Hand Drawing ,Symbolic Presentation, Lines, Drawing instruments, Construction of Scale and Diagonal Scale, Scale, Drawing of solid ,Shapes ,Orthographic, Projection,
Orthographic Drawing of a Simple Fastener, Draw Details of Simple Melting Blocks, Vice Assembly, Reading of Drawing, Freehand Sketch of Mechanical Machine Parts, Practical of Trade-Related Symbols, Study of Drawing और Estimation Material के बारे में बताया जाता है।
4. Workshop Science And Calculation
इसमें आपको Algebra, Mensuration, Trigonum Calculation-Algebra Dry, Heat और Temperature, Basic Electricity, Levers और Simple Machines
Units, Fraction, Square Root, Ratio और Proportion, Percentage, Material Science, Mass,Weight और Density, Speed और Velocity, Work, Power और Energy के बारे में बताया जाता है।
5. Employability Skills
इसमें आपको English literacy, Information technology literacy, Communication skills और भी कई सारी चीजें पढ़ाई जाती है।
ITI FITTER Course IT के field में बहुत ही अच्छा course होता है जिसको भी Fitting, Assembling, Machining और Engine Parts में रूचि होती है। उनके लिए यह course बहुत ही अच्छा साबित हुआ है।
क्या आप 12वीं पास करने के बाद भी ITI FITTER का Course कर सकते हैं?
जी ,हां आप 12वीं पास करने के बाद भी ITI FITTER का Course कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको 12वीं कक्षा में Science और Maths लेनी पड़ती है।
ITI FITTER Couse की कितनी फीस होती है
अगर आप किसी Govt. College से ITI FITTER का Course करते हैं तो आपकी एक साल की फीस कम से कम 3000 से 5000 के बीच में होती है और अगर आप ITI FITTER का Course किसी Private College से करते हैं तो आपकी एक साल की फीस कम से कम 15000 से 25000 के बीच में होती है।
ITI Fitter की Salary कितनी होती है?
वैसे तो हमारी salary हमारे काम के ऊपर base होती है और वैसे देखा जाए तो हर कंपनी की अपनी अपनी अलग-अलग सैलरी होती है। आपकी सैलरी आपकी योग्यता पर आधारित होती है।
जिस तरह का काम आप करते हैं आपकी सैलरी भी आपको उसी के आधार पर मिलती है मगर फिर भी हम यह कह सकते हैं कि ITI FITTER की सैलरी कम से कम प्रतिमाह में 10000 से 15000 के बीच में होती हैं।
ITI FITTER करने के बाद हम कौन-कौन सी Job कर सकते हैं?
ITI FITTER करने के बाद हम कई तरीके की job कर सकते हैं जैसे
- Pipe welder
- Technician
- Plant maintenance fitter
- Welder Fitter
- Mechanical fitter
- Technical assistant fitter
- Lathe mechanic fitter
ITI FITTER करने के बाद हम कौन-कौन सी Govt. job के लिए Apply कर सकते हैं?
ITI FITTER करने के बाद हम नीचे दी गई post में से कोई भी post के लिए apply कर सकते है।
- ONGC
- BHEL
- NTPC
- Municipal Corporations
- Hydropower plants
- Thermal power plants
- Nuclear power plants
- Indian Oil
- Indian Railway
- Electricity Department
Top College For ITI FITTER
- Shri Chhatrapati Shivaji Industrial Training Centre
- Faculty of Polytechnic
- KIIT-Industrial Training Institute (ITI)
- Shardashram Vidyamandir Industrial Training Centre
- Industrial Training Institute,Tasgaon
- Shivneri Private Industrial Training Institute
- Baba Saheb Ambedkar Institute of Technology & Management
- Dreamz Private ITI
- G.C.R.G Group of Institutions
- Faculty of Polytechnic
- Apex Institute of Industrial Technology