यूपीएससी का पेपर कैसा होता हैं?|How is the UPSC paper?

यूपीएससी की परीक्षा देने वाले अधिकतर उम्मीदवारों के सामने सबसे मुख्य सवाल ही आता है कि यूपीएससी का पेपर कैसा होता है? और भी यूपीएससी के पेपर से जुड़े अन्य भी बहुत सारे सवाल उनके मन में होते हैं।

लेकिन वास्तव में यूपीएससी का पेपर कैसा है? इसके बारे में सोशल मीडिया एवं अन्य किसी साधन से उन्हें सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से यूपीएससी का पेपर कैसा होता है? इसके बारे में बात करने वाले हैं।

तो चलिए जानते हैं,आखिरकर यूपीएससी का पेपर कैसा होता है या यूपीएससी का पेपर कैसा है।

यूपीएससी का पेपर कैसा होता है?

यूपीएससी का पेपर 200 अंकों का पेपर होता है, जो की वस्तुनिष्ठ होता है यानी objective questions वाला होता है।

हालांकि यूपीएससी का पेपर कैसा है? इसके बारे में मैंने एक प्रीलिम्स के पेपर के उदाहरण के द्वारा आपको बताया है कि यूपीएससी का पेपर कैसा है।

इसके अलावा यूपीएससी का पेपर, mains के पेपर में subjective होता है, यानी विस्तार पूर्वक प्रश्नों के उत्तर mains के चरण में छात्रों को देने होते हैं।

लेकिन यूपीएससी का पेपर कैसा होता है? यह सवाल अधिकतर विद्यार्थियों के मन में होने का तात्पर्य है कि यह कहना कि यूपीएससी का पेपर कठिन है या आसान।

क्योंकि बहुत सारे विद्यार्थी यह तय कर लेते हैं,कि वह यूपीएससी की परीक्षा देंगे।

लेकिन उनके मन में एक डर सा बैठ जाता है,कि यूपीएससी का पेपर होता कैसा होगा?, क्या वह यूपीएससी के पेपर को solve कर पाएंगे?

बहुत सारे विद्यार्थियों को ऐसा लगता है,कि यूपीएससी का पेपर बहुत कठिन होता है।

इसके अलावा बहुत सारे विद्यार्थियों को ऐसा भी लगता है, कि वह बहुत मेहनत और प्रयास से इस परीक्षा को वह आसानी से निकाल लेंगे,लेकिन वास्तव में यह परीक्षा ना आसान होती है ना मुश्किल।

जो भी व्यक्ति कठिन परिश्रम से इस परीक्षा को देगा उसके लिए यूपीएससी का पेपर बहुत आसान पेपर हो जाता है।

हम इस तरह कह सकते हैं,कि अगर upsc aspirant अपना टाइम मैनेजमेंट करना सही से सीख जाए, और यह निश्चय कर ले कि उन्हे एक civil service officer बनना हैं,तो उनके लिए यूपीएससी का paper आसान होगा।

आसान भाषा में हम कहे तो,यूपीएससी का पेपर ना तो आसान होता है,ना मुश्किल होता है। 

यूपीएससी के सिलेबस की सही से तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यूपीएससी का पेपर बहुत ही easy होता है और जिन लोगों ने सही एकाग्रता और यूपीएससी के सिलेबस के अनुसार इसकी तैयारी नहीं की होती,उनके लिए यह थोड़ा मुश्किल होता है।

यूपीएससी के पेपर का pattern कैसा होता है?

Upsc के paper का pattern जानने से पहले में आपको बता दूं,यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती हैं।

  • प्रीलिम्स
  • मैन्स 
  • साक्षत्कार

अब हम बात करते हैं,प्रीलिम्स परीक्षा के बारे में तो यूपीएससी की परीक्षा में prelims paper एक qualifying पेपर होता हैं।

इस परीक्षा के अनुसार prelims में 2 paper होता हैं,पेपर 1 में जरुरी cut off होता हैं। और पेपर 2 qualifying पेपर csat का होता हैं जिसमे 33%marks score करने होते हैं।

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा pattern 

Paper 1Number of question – 100
Marks allotted – 200
Time allotted – 2 hour 
Paper 2 Number of question – 80
Marks allotted – 200
Time allotted –  2 hour 

Upsc mains pattern

PaperSubjectTimeTotal marks
Paper ACompulsory subject3 hour 300
Paper BEnglish language3 hour 300
Paper 1Essay writing3 hour250
Paper 2General studies paper 13 hour250
Paper 3General studies paper 23 hour250
Paper 4General studies paper 33 hour250
Paper 5General studies paper 43 hour250
Paper 6Optional paper 13 hour250
Paper 7Option paper 23 hour250

यूपीएससी इंटरव्यू पेपर पैटर्न 

पेपर के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू की बात करें,तो इस पेपर में आपको लिखित परीक्षा नहीं देनी होती,आप से साक्षात्कार के माध्यम से कुछ मौखिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस परीक्षा में कुल 275 अंक होते हैं,जो आपके प्रीलिम्स और मेल्स के अंकों के साथ जुड़कर 2025 अंक बनाता है। इसी आधार पर आपका सिलेक्शन होता है।

यूपीएससी के इंटरव्यू पेपर में उम्मीदवारों का निम्नलिखित गुणों के आधार पर उनका सिलेक्शन होता है।

  • Mental acuity
  • Critical thinking
  • Analytical thinking
  • Assessment skills
  • Crisis skills
  • Ability to become a leader
  • Intellectual integrity

क्या यूपीएससी की परीक्षा में सारे प्रश्न MCQ होते हैं?

अगर बात की जाए यूपीएससी के प्रीलिम्स एग्जाम की तो इस एग्जाम में प्रश्न MCQ होते हैं लेकिन वहीं अगर मेंस परीक्षा की बात की जाए,तो इसमें आपको अपना उत्तर बहुत ही विस्तार से लिखना होता है।

Upsc का paper में question का level कैसा होता हैं।

अगर संभावना की बात की जाए,तो यूपीएससी की परीक्षा में सिर्फ और सिर्फ 1% बच्चे का ही सिलेक्शन हो पाता है जबकि इस परीक्षा को लाखों विद्यार्थी देते हैं।

उनमें से सिर्फ और सिर्फ 25% लोग ही इस परीक्षा के मेंस पेपर को क्वालीफाई कर पाते हैं और इसके बाद 15% ही ऐसे बच्चे रहते हैं।जो कि इंटरव्यू तक पहुंच पाते हैं।

यानी कि अगर अनुमान लगाया जाए तो जितने भी बच्चे ने इस परीक्षा को दिया है उनमें से सिर्फ और सिर्फ 1% बच्चे का ही सिलेक्शन हो पाता है।

यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह परीक्षा बहुत ही मुश्किल होती है,लेकिन इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको जो लाइफस्टाइल मिलता है। वह किसी दूसरे नौकरी में मिलना मुमकिन नहीं है।

Upsc के paper में cutoff कितना होता हैं?

जब हम यूपीएससी के पेपर के बारे में बात कर ही रहे हैं तो ऐसे में इस परीक्षा का कट ऑफ का पता होना भी बेहद जरूरी हो जाता है।

इससे हम एक अनुमान लगा सकते हैं,कि इस परीक्षा का लेवल क्या होता है।

आइए जानते हैं बीते कुछ वर्षों में यूपीएससी परीक्षा का कट ऑफ क्या रहा है।

जैसा कि आप जानते हैं,कि इस परीक्षा का कट ऑफ अलग-अलग कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग होता है।

यूपीएससी की परीक्षा का वर्ष 2022 का कट ऑफ

Upsc Cut Off 2020
Category Prelims Mains
General 92.51736
Ews77.55687
OBC89.12698
SC74.84680
ST68.71682
PwBD-170.06648
PwBD-263.94699
PwBD-340.82425

यूपीएससी की परीक्षा का वर्ष 2018 का कट ऑफ

Upsc Cut Off 2018
Category Prelims (Out Of 200)Mains (Out Off 1750)Final (Out Of 2025)
General 98774982
OBC96.66732938
SC84719912
ST83.34719912
PwBD-173.34711899
PwBD-253.34696908
PwBD-340520754

FAQ

UPSC परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी की परीक्षा में प्रीलिम्स में दो पेपर और मैंस में नो पेपर होते हैं, जिसमें से 7 पेपर अनिवार्य होते हैं और दो ऑप्शनएल।

UPSC में कितने विषय हैं?

यूपीएससी की परीक्षा में लगभग 50 से 60 विषय होते हैं, जिन सभी विषयों को आपको पढ़ना होता है।

UPSC में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

यूपीएससी के प्रीलिम्स में आपके पास होने के लिए 200 अंकों में से 120 अंक चाहिए लेकिन आपको कट ऑफ भी पास होना होता है।

UPSC के लिए क्या पढ़ना चाहिए?

यूपीएससी के सिलेबस में दिए गए सभी विषयों को आपको पढ़ना चाहिए तभी आप यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं।

सारांश

यूपीएससी का पेपर कैसा होता है? यह सवाल अधिकतर छात्रों के मन में होता है लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि यूपीएससी का पेपर आता कैसा होगा ,दिखने में कैसा होगा?, आसान होगा या मुश्किल? आदि जैसे कई तरह के प्रश्न होते हैं जो एक यूपीएससी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार के मन में आते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से यूपीएससी का पेपर कैसा होता है? इसके बारे में एक विस्तार पूर्वक विवरण बताया है।

केवल इतना ही नहीं बल्कि यूपीएससी के पेपर से जुड़े अन्य प्रश्न जैसे यूपीएससी की परीक्षा का पेपर का पैटर्न एवं अन्य संबंधित प्रश्नों के बारे में इस आर्टिकल में बताया है।

आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *