इनरोलमेंट नंबर मीनिंग इन हिंदी? | Enrollment number meaning in hindi

आमतौर पर आपने देखा होगा, जब आप किसी ऑफिस में या किसी कार्यालय में अपना कोई भी फाइल का काम करवाने जाते हैं तो आपसे आपका इनरोलमेंट नंबर मांगा जाता है।

लेकिन इनरोलमेंट नंबर होता क्या है, क्या आपको यह पता है?

अगर नहीं पता है, तो हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

इनरोलमेंट नंबर मीनिंग इन हिंदी?

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से बात करने वाले हैं कि इनरोलमेंट नंबर का अर्थ क्या होता है? या इनरोलमेंट नंबर मीनिंग इन हिंदी क्या होता है? तो चलिए हम जानते हैं कि आखिरकार एनरोलमेंट नंबर क्या होता हैं?

इनरोलमेंट नंबर मीनिंग इन हिंदी 

शब्द एनरोलमेंट नंबर का हिंदी अर्थ होता है – नामांकन संख्या, नामांकन क्रमांक, नामांकन दर्ज करने की संख्या, भर्ती क्रमांक आदि।

एनरोलमेंट नंबर का अर्थ होता है नामांकन की ऐसी संख्या जिसके अनुसार व्यक्ति के नामांकन के स्थान का पता चले।

इसे हम इस प्रकार समझते हैं, जैसे अगर कोई व्यक्ति किसी स्कूल में एडमिशन लेने जाता है तो स्कूल में एडमिशन के दौरान बच्चों को एक नामांकन संख्या दी जाती है।

जिसको आमतौर पर रजिस्ट्रेशन नंबर बोला जाता है लेकिन वह रजिस्ट्रेशन नंबर ही इनरोलमेंट नंबर होता है।

किसी भी इनरोलमेंट नंबर के अनुसार यह पता चलता है कि स्कूल में कितने नंबर में बच्चे का एडमिशन हुआ है।

इसका मतलब यह है कि इनरोलमेंट नंबर का मतलब होता है कि ऐसा कोई नंबर जिससे व्यक्ति की आईडी पता चले।

नामांकन संख्या केवल स्कूलों में ही नही होती बल्कि ऑफिस, कार्यालय आदि हर जगह होती है

जिस भी जगह कोई एक समूह में विद्यार्थी या लोग रहते हो या काम करते हो।

उस जगह लोगों को नंबर के अनुसार पहचाना जाता है।

जैसे आधार कार्ड तो देश का हर एक नागरिक के पास होता है, तो आधार कार्ड में जो नंबर नामांकन नंबर जो लोगों को मिलता है, उस नंबर को भी एनरोलमेंट नंबर कहा जाता है।

इसके अलावा अगर आप किसी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आवेदन करते समय जिस दिन आप उस फॉर्म का अप्लाई करेंगे उस दिन भी आपको एक संख्या यानी आईडी मिलेगी, उस संख्या को भी इनरोलमेंट नंबर कहा जाता है।

इनरोलमेंट नंबर शब्द का उपयोग कब किया जाता है?

किसी भी कार्यालय, ऑफिस या स्कूलों आदि में इस शब्द का उपयोग किया जाता हैं। इस शब्द का उपयोग तब किया जाता है, जब किसी एक निश्चित बच्चे या व्यक्ति के बारे में बात हो रही हो।

इसे हम इस प्रकार समझते हैं,जैसे किसी स्कूल में किसी बच्चे का एडमिशन हुआ है तो उसे एक रजिस्ट्रेशन नंबर यानि इनरोलमेंट नंबर मिला होगा।

उस इनरोलमेंट नंबर के आधार पर उस बच्चे का उस स्कूल में स्थान पता चलेगा कि वह कितने नंबर पर है यानी उसका नामांकन कितने नंबर पर हुआ है।

किसी भी फॉर्म में इनरोलमेंट नंबर क्या होता है?

जब विद्यार्थी किसी भी परीक्षा या किसी भी कॉलेज की फॉर्म में आवेदन करते हैं तो उस फार्म में एक नंबर ऊपर में रजिस्ट्रेशन आईडी के रूप में आपको लिखा हुआ मिलता है।

वह नंबर ही इनरोलमेंट नंबर होता हैं अर्थात ऐसा कोई नंबर जिससे आपको यह पता चले कि आप कॉलेज में या उस जॉब वैकेंसी के लिए कितने नंबर पर अप्लाई कर रहे हैं।

इसे एक उदाहरण के तौर पर समझाया जाए तो जैसे आपका आवेदन संख्या 15 है तो आपसे पहले और 14 लोगों ने भी उस पद के लिए आवेदन किया है,यह एनरोलमेंट नंबर से पता चलता है।

आधार कार्ड में इनरोलमेंट नंबर क्या होता है?

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया इनरोलमेंट नंबर का अर्थ होता है,नामांकन क्रम या नामांकन संख्या यानी यह नामांकन की संख्या है।

आधार कार्ड में ऊपर की और नामांकन क्रम या नामांकन संख्या करके इनरोलमेंट नंबर लिखा हुआ रहता है जो कि 14 अंकों का एनरोलमेंट नंबर रहता है।

उस नंबर से यह पता चलता है,कि आप देश के कितने नंबर के नागरिक है जो उस आधार कार्ड को बनवाए हैं।

क्या इनरोलमेंट नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर same होता है?

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि रजिस्ट्रेशन नंबर वह नंबर होता है जो स्कूल में या किसी कॉलेज में नामांकन के समय विद्यार्थियों को नामांकन के समय दिया जाता है।

इनरोलमेंट नंबर का अर्थ होता है,ऐसी कोई संख्या जिससे व्यक्ति के किसी कॉलेज या ऑफिस आदि में काम करने की position  का पता करें।

जैसे अगर कोई विद्यार्थी किसी कॉलेज स्कूल में एडमिशन ले रहा है, तो एडमिशन लेने के समय उसको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, उस नंबर को ही हम इनरोलमेंट नंबर कहेंगे।

उस नंबर से हमें यह पता चलेगा, कि उस विद्यार्थी का स्कूल में या कॉलेज में उस निश्चित नंबर पर एडमिशन लिया गया है।

तो इस प्रश्न का उत्तर होगा, हां रजिस्ट्रेशन नंबर और इनरोलमेंट नंबर समान होते हैं। हम रजिस्ट्रेशन नंबर को इनरोलमेंट नंबर भी कह सकते हैं।

हम अपना इनरोलमेंट नंबर कैसे पता कर सकते हैं?

जैसा कि आपको पता ही होगा इनरोलमेंट नंबर किसी भी स्थान पर आपका एक निश्चित नंबर होता है।

किसी भी स्थान का इनरोलमेंट नंबर पता करने के लिए विद्यार्थियों को उस संस्था या स्थान की प्रवेश पत्र को देखना होगा।

यानी प्रवेश के समय जो रजिस्ट्रेशन आईडी आपको मिलेगी उसको देखना है,उसमें जो रजिस्ट्रेशन संख्या होगी वही आपका इनरोलमेंट नंबर होगा।

इसे एक उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो जैसे कोई छात्र किसी कॉलेज में एडमिशन लेने जाता है, तो उसे एडमिशन के समय सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है।

रजिस्ट्रेशन के दौरान उसे एक रजिस्ट्रेशन नंबर और आईडी मिलता है।

उस समय जो रजिस्ट्रेशन नंबर जितने अंको का होगा, वही नंबर उस student का इनरोलमेंट नंबर होगा।

इसे हम एक और उदाहरण से समझे तो, जैसे कोई देश का नागरिक है। और वह आधार कार्ड बनवाने जाता है।

तो आधार कार्ड बनाते समय उसे एक slip दिया जाता है,जिसे इनरोलमेंट स्लिप कहा जाता है। उस स्लिप में इनरोलमेंट नंबर दिया रहता है।

उस नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। यानी यह एक तरह का पहचान पत्र नंबर है जिससे व्यक्ति की पहचान की जा सकती है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल मे मैंने आपको बताया कि इनरोलमेंट नंबर का अर्थ क्या होता है या इनरोलमेंट नंबर मीनिंग इन हिंदी क्या है?

मैंने आपको इस आर्टिकल में इनरोलमेंट नंबर के बारे में अन्य जानकारी भी विस्तारपूर्वक बताई है।

जैसे इनरोलमेंट नंबर का उपयोग कहां होता है?, इनरोलमेंट नंबर कैसे पता कर सकते हैं?किसी भी फॉर्म में इनरोलमेंट नंबर कैसे पता करते हैं।

इसके अलावा आधार कार्ड में इनरोलमेंट नंबर क्या होता है,इन सभी के बारे में एक अच्छा विवरण मैंने इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताया है।

हम आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पहुंचे।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *