Creamy Layer और Non Creamy Layer क्या है?

जब भी आप किसी फॉर्म को फिल अप करते हैं तो वहां पर एक बॉक्स बना होता है जिसमें की आपसे पूछा जाता है कि आप creamy layer से हो या non creamy layer

और तब आप सोचते हैं कि यहां पर मुझे क्या लिखना चाहिए तो आइए आज हम जानेंगे कि creamy layer और non creamy layer क्या होता है?

What is creamy layer and non creamy layer

आज हम जानेंगे 

  1. What is creamy layer in hindi
  2. What is non creamy layer in hindi 

What is creamy layer – क्रीमी लेयर (creamy layer) क्या है?

Creamy layer kya hai – अगर हम बात करें क्रीमी लेयर की शाब्दिक अर्थ के बारे में तो इसका शाब्दिक अर्थ है मलाईदार तबका।

इस layer के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को दो अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया गया जिसे कि हम creamy layer और non creamy layer के नाम से जानते हैं।

पिछड़ा वर्ग को दो अलग-अलग हिस्सों में आर्थिक स्थिति के अनुसार बांटा गया था। जो व्यक्ति क्रीमी लेयर में आते हैं उन्हें सरकारी संस्थानों में आरक्षण नहीं मिलता है उनको भी बाकी दूसरे लोगों की तरह खुद से मेहनत करके सब कुछ हासिल करना पड़ता है।

सरकारी नौकरी या अन्य किसी सरकारी शिक्षण संस्थाओं में ओबीसी को 27% की आरक्षण मिलती है।
लेकिन अगर OBC की वार्षिक आय 800000 से अधिक है तो उन्हें आरक्षण की सुविधा नहीं दी जाएगी ।
अर्थात उस परिवार के किसी भी सदस्य को आरक्षित सीटों के लिए सरकारी नौकरी या शिक्षण के लिए आरक्षण नहीं दिया जाएगा।

What is non creamy layer – नॉन क्रीमी (Non creamy layer) लेयर क्या है?

Non creamy layer kya hai – non creamy layer, creamy layer के ठीक विपरीत होता है।

Non creamy layer मैं वे लोग आते हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹800000 से कम है।
जो भी लोग इसमें आते हैं उन्हें सरकारी नौकरियों और शिक्षण में OBC द्वारा 27% की छूट दी जाती है यानी कि 27% सीटें non creamy layer वाले छात्रों के लिए आरक्षित होता है।

History of creamy and non creamy layer – क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर का इतिहास

यह प्रक्रिया की शुरुआत 1993 मैं हुई उसी वक्त आर्थिक स्थिति के आधार पर ओबीसी को दो अलग-अलग भागों में बांट दिया गया था।

लेकिन उस वक्त यह आंकड़े अलग थे उस वक्त क्रीमिलियर में उन्हें रखा जाता था जिनकी वार्षिक आय ₹100000 से अधिक है और जिनकी वार्षिक आय ₹100000 से कम है उन्हें नन क्रिमिलियर में रखा जाता था।

लेकिन फिर बाद में 2004 में इस आंकड़े को बढ़ाकर 250000 कर दिया गयाउसके बाद 450000 रुपए कर दिया गया 2008 में तथा 2013 में इसे बढ़ाकर 600000 कर दिया गया और आज के समय में यह 800000 रुपए है।

Conclusion

तो आज के बाद से जब भी आप कोई फॉर्म को फिल अप करने वाले रहेंगे तो एक बार यह जरूर निश्चित कर ले कि आपके परिवार की वार्षिक आय ₹800000 से कम है या ज्यादा है ।

अगर परिवार की वार्षिक आय आठ लाख से कम है तो आप non creamy layer में आते हैं लेकिन वहीं अगर आपके परिवार की वार्षिक आय ₹800000 से अधिक है तो आप क्रीमिलियर में आते हैं।

इस स्थिति में आपको ओबीसी द्वारा कोई भी आरक्षण नहीं दी जाएगी लेकिन अगर आप नल क्रिमिलियर में आते हैं तो ओबीसी द्वारा आपको 27% की आरक्षण मिलती है।

आज हमने जाना

  • what is obc creamy layer and non creamy layer
  • what is creamy layer and non creamy layer in obc
  • what is difference between creamy layer and non creamy layer

दोस्तों मुझे उम्मीद है मेरा द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी (what is creamy layer and what is non creamy layer) आपकी बहुत मदद की होगी और इससे आपको कुछ ना कुछ फायदा भी हुआ होगा।

इससे जुड़ी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया करके हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं इससे हमें खुशी होगी।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

1 thought on “Creamy Layer और Non Creamy Layer क्या है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *