जब कोई विद्यार्थी अपनी बारहवी कक्षा तक की अपनी पढ़ाई पूरी कर लेता है तब उसके मन में यह सवाल आता है कि अब उन्हें कौन सा कोर्स करके पढ़ाई करनी चाहिए,जिससे उन्हें जल्द से जल्द नौकरी प्राप्त हो जाए।
वैसे तो बारहवीं कक्षा के बाद बहुत सारे ऐसे कोर्स होता है,जिससे विद्यार्थी इस कोर्स को करके अपना एक अच्छा करियर बना सकता है,लेकिन आज के article में हम मुख्य रूप से ऐसे कोर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं।
जिसको करके विद्यार्थी एक इंजीनियर के तौर पर अपना एक अच्छा करियर बना सकता है,जी हां हम बात करने वाले हैं,बीटेक कोर्स के बारे में कि अखिरकार बीटेक में क्या होता है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम बीटेक में क्या होता है इसके बारे में जानेंगे,साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियों के बारे में भी बात करेंगे।इसीलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़े और हमारे साथ अंत तक बने रहे।
बीटेक में क्या होता है?
यह कोर्स कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स होता है।b.tech में विद्यार्थी को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर से संबंधित जानकारी दी जाती है।
बीटेक एक प्रोफेशनल इंजीनियरिंग प्रोग्राम कोर्स होता है,जिसको की इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स करते हैं जिसमें कि उन्हें प्रैक्टिकल्स skill training दी जाती है।इस course में project works और internship भी शामिल होता है।
बीटेक में एडमिशन कैसे लें?
जो भी विद्यार्थी बीटेक में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें बीटेक में एडमिशन लेने के लिए 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी।
बीटेक में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों का साइंस स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य माना जाता है। यदि विद्यार्थी किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य होता है।
बीटेक में एडमिशन के लिए सरकार द्वारा बहुत तरह के प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है,जैसे जेईई मेन, जेईई एडवांस, बिटसैट, एपी ईएएमसीईटी आदि।
विद्यार्थियों को इन सभी में से किसी एक प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर एक अच्छी रैंक हासिल करनी होती और रैंक के अनुसार उन्हें एक अच्छा कॉलेज मिल जाता है।
इसके बावजूद यदि आप किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए तो आपके पास प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन करवाने का विकल्प होता है।
प्राइवेट में भी ऐसे बहुत सारे बहुत ही नामी कॉलेजेस हैं जो कि आपको बीटेक का कोर्स करवाते हैं।प्राइवेट कॉलेजों में ज्यादातर आपका एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है परंतु कई कॉलेजेस ऐसे भी हैं जो कि एडमिशन लेने के लिए आपका एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं।

बीटेक में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?
बीटेक में चार प्रकार की इंजीनियरिंग कोर्स करवाई जाती है।
- सिविल इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- केमिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
अब हम इन सभी इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में जानते हैं कि इसके अंतर्गत कौन-कौन से इंजीनियरिंग कोर्स आते हैं।
सिविल इंजीनियरिंग
- टेक्निकल इंजीनियर
- वाटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग
- एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग
- ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- एनर्जी इंजीनियरिंग
- थर्मल इंजीनियरिंग
- पावर प्लांट इंजीनियरिंग
- मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग
केमिकल इंजीनियरिंग
- कारपोरेशन इंजीनियरिंग
- बायो मौलिक कूलर इंजीनियरिंग
- मटेरियल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- पावर इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग
बीटेक की प्रवेश परीक्षाएं?
इसमें एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों के पास बहुत सारे प्रवेश परीक्षा देने के विकल्प मौजूद रहते हैं अब हम कुछ प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बात करते हैं।
- IIT और NIT कॉलेजों के लिए JEE Main exam आयोजित किया जाता है।
- भुवनेश्वर के कलिंग इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए KIITEE exam आयोजित किया जाता है।
- वीआईटी कॉलेज के लिए VITEEE exam आयोजित किया जाता है।
- पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए WBJEE exam आयोजित किया जाता है।
- मणिपाल इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए MIT exam आयोजित किया जाता है।
- IIT कॉलेज के लिए JEE advance exam आयोजित किया जाता है।
- SRMJEEE exam कॉलेजों के आसाराम समूह के लिए करवाया जाता है।
बीटेक के course की फीस कितनी होती हैं?
B.tech का कोर्स करने के लिए अलग अलग कॉलेजेस में अलग-अलग ट्यूशन फीस ली जाती है।जहां प्राइवेट कॉलेज में ट्यूशन फीस ज्यादा ले जाती है,वही सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले आधी रकम में ही काम हो जाता है।
यदि भारत की बात करें तो यहां बीटेक का कोर्स करने की सालाना फीस 40,000 से 50000 तक की होती है।
यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस इंस्टिट्यूट से अपनी बीटेक की पढ़ाई कर रहे हो।
परंतु यदि आप सरकारी कॉलेज से बीटेक का कोर्स करते हो तो आपको कम पैसे देने होते हैं,वहीं यदि आप प्राइवेट कॉलेज से बीटेक का कोर्स करते हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे देने होते हैं।
बीटेक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
यदि बात करें बीटेक में सबसे अच्छे कोर्स कि तो बीटेक में सारे कोर्स अच्छे course होते हैं और आप इनमें से कोई भी कोर्स को करके अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
यदि आप भी बीटेक का कोर्स करना चाहते हैं तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप बीटेक का कौन सा कोर्स करते हैं।आप अपने जरूरत और रूचि के अनुसार बीटेक में कोई भी कोर्स कर सकते है।
बीटेक में क्या पढ़ाया जाता है?
जैसा कि आप सभी को पता है बीटेक का कोर्स 4 साल का कोर्स होता हैं,इस कोर्स की पढ़ाई के दौरान आपको software development,information security,business software,databases को maintain करना सिखाया जाता हैं।
बीटेक के बाद जॉब?
यदि बात करें बीटेक के बाद जॉब की तो आपको इस क्षेत्र में कई तरह की जॉब करने का अवसर प्रदान होता है। तो चलिए हम जानते हैं,बीटेक के बाद कौन-कौन सी जॉब आप कर सकते हैं।
- software developer
- data Analyst
- game engineer
- database administrator
- software testing engineer
- cyber security specialist
- government jobs
- Web Developer
- mobile application. developer
- data scientist
- machine learning engineer
- full stack builder
- multimedia programmer
- network security engineer
- big data engineer
- cloud engineer
- computer and information research scientist
- Business Development Manager
- cyber security consultant
- computer network architect
- Vice President – Technical
- Chief Technology Officer (CTO)
- Chief Information Officer (CIO)
इस कोर्स को करने के बाद आप इन सभी जॉब ऑप्शन को करके अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया,btech में क्या होता है? बीटेक में एडमिशन कैसे लें, बीटेक में कौन-कौन से कोर्स होते हैं।बीटेक में एडमिशन पाने के लिए कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है,इन सबके अलावा बीटेक से जुड़ी और सभी जानकारी मैंने आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताई है।
आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।