बीटेक (B.tech) की फीस कितनी है | B.tech ki fees kitni hai?

आज हम जानेंगे कि बीटेक (B.Tech) में कितना पैसा लगता है? (btech me kitna paisa lagta hai) या अगर आप B.Tech करना चाहते हैं तो ऐसे में बीटेक की फीस कितनी है (btech ki fees kitni hoti hai)

बीटेक कोर्स या कोई भी अलग कोर्स करने से पहले आपको बीटेक कोर्स के खर्चे के बारे में बिल्कुल पूरी जानकारी होनी चाहिए कि औसत बीटेक की फीस कितनी होती है?

कहीं ऐसा ना हो कि आप अपना एडमिशन कॉलेज में करा लें और उसके बाद आपको पैसे से जुड़े समस्याएं आने लगे।

ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप B.Tech करने से पहले B.Tech कोर्स में होने वाले खर्चे के बारे में पूरी जानकारी ले ले ताकि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो।

बीटेक की फीस कितनी है?
बीटेक की फीस कितनी है?

बीटेक की फीस कितनी है? (Btech ki fees kitni hai?)

बीटेक करने में कितना पैसा लगेगा यह जानने से पहले मैं आपको बता दूं कि बीटेक में खर्च कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होते हैं और इन कॉलेजेस को में दो भागों में बांटना चाहूंगा।

बीटेक की फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है अगर आप सरकारी कॉलेज से बीटेक कर रहे हैं तो आपकी फीस कम होगी वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बीटेक कर रहे हैं तो आपकी फीस अधिक होगी।

बी टेक कोर्स की औसतन फीस ₹400000 से लेकर 1500000 रुपए तक होती है। यह फीस कम भी हो सकती और ज्यादा भी हो सकती है, बीटेक की फीस कई चीजों पर निर्भर करती जैसे कि 

  • कौन सी जगह पर कॉलेज है?
  • कॉलेज सरकारी है या प्राइवेट?
  • कॉलेज का रैंक कितना है?
  • पहले पहले भाग में मैं उन कॉलेज को रखना चाहूंगा जो के भारत के टॉप 5 कॉलेज या टॉप 10 कॉलेज होते हैं जिन कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ज्यादा अच्छा होता है जो कि अच्छे और बड़े शहरों में होते हैं।
  • दूसरे भाग में मैं उन कॉलेज को रखना चाहूंगा जो बीटेक तो करवाते हैं लेकिन वह शहर से दूर होते हैं या जिनका इंफ्रास्ट्रक्चर उतना अच्छा नहीं होता है।

अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है? (B.Tech College Ki Fees Kitni Hota Hai)

10 इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है – यहां मैं आपको उन कॉलेजेस के खर्चे के बारे में बताऊंगा जिन कॉलेज को भारत के टॉप 10 कॉलेज में गिना जाता है या जिन कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होता है जहां पढ़ाई बहुत ही अच्छे से होती है।

अब मैं आपको 2023 में हमारे देश में सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है इन सब के बारे में बताऊंगा इस लिस्ट में हम हमारे देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है? इसके बारे में जानेंगे?

NIRF RankCollege NameTotal Fees
1Indian Institute of Technology Madras8 Lakhs
2Indian Institute of Technology, Delhi8.5 Lakhs
3Indian Institute of Technology, Bombay9.5 Lakhs
4Indian Institute of Technology Kanpur9.98 Lakhs
5Indian Institute of Technology, Kharagpur8 Lakhs
6Indian Institute of Technology, Roorkee9 lakhs
7Indian Institute of Technology Guwahati8 Lakhs
8National Institute of Technology, Tiruchirappalli5.7 Lakhs
9Indian Institute of Technology Hyderabad8.9 Lakhs
10National Institute of Technology Karnataka, Surathkal5.6 Lakhs

इन सभी कॉलेज में बीटेक की फीस अलग-अलग हो सकती है क्योंकि हर कॉलेज में अलग-अलग बी टेक कोर्स के लिए फीस अलग-अलग होती है.

ऊपर मैंने आपको B.Tech की सिर्फ कॉलेज फीस के बारे में बताया अगर यह कॉलेज आपके क्षेत्र से बहुत दूर है तो आपको हॉस्टल की आवश्यकता होगी या रहने के लिए रूम की आवश्यकता होगी तो ऐसे में हॉस्टल फीस या रूम फीस या खाने-पीने का खर्च मोबाइल रिचार्ज इत्यादि आपको लगने वाले हैं।

और अगर इन सब के खर्चे के बारे में बात करें तो इन सब में आपको लगभग ₹50000 से लेकर ₹60000 तक की खर्च हो सकते हैं।

इस तरह से B.Tech को पूरी करने में आपको लगभग ₹700000 से लेकर ₹800000 तक के बीच खर्चा हो जाएगा जिसमें की कॉलेज फीस हॉस्टल फीस खाने-पीने का फीस सबकुछ जुड़ा हुआ होगा।

सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है? (Government College me Btech ki fees kitni hai?)

2023 में किसी सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस औसतन ₹400000 से लेकर ₹800000 तक हो सकती है। जैसे कि आईआईटी एक सरकारी संस्थान है पर आईआईटी देश के सबसे  सर्वोत्तम इंजीनियरिंग कॉलेज होते हैं यहां की फीस ₹800000 से लेकर ₹1000000 तक रहती है।

विभिन्न विभिन्न राज्यों में सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस अलग-अलग होती है क्योंकि हर राज्य में राज्य सरकार अपने राज्य में खोले गए इंजीनियरिंग कॉलेज मैं छात्रों को स्कॉलरशिप देते हैं तथा कॉलेज को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता भी मिलती है जिसकी मदद से वह बहुत ही कम कीमत में छात्रों के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई प्रदान करते हैं।

प्राइवेट कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है? (private College me Btech ki fees kitni hai?)

प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की फीस सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की तुलना में अधिक होती है एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में औसतन बीटेक की फीस ₹500000 से लेकर ₹1500000 तक हो सकती है।

प्राइवेट कॉलेज में बीटेक की फीस कॉलेज के लोकेशन तथा कॉलेज के रैंक के आधार पर भी तय होती है। बड़े-बड़े प्राइवेट कॉलेज में बीटेक की फीस ₹1500000 से लेकर ₹2000000 तक हो सकती है।

बीटेक के एडिशनल कोर्स में कितने खर्चे होते हैं?

बीटेक में ऐसे बहुत से ब्रांच होते हैं जहां कि आपको कॉलेज के अलावा कुछ एडिशनल कोर्स भी करना होता है और इन कोर्स को करने में भी आपको अलग से खर्चा होता है।

एडिशनल कोर्स हर ब्रांच के लिए जरूरी नहीं होता है लेकिन कुछ ब्रांच के लिए यह कोर्स को करना उचित माना जाता है।

ऐसे में अगर आप B.Tech के एडिशनल कोर्स को करते हैं तो इसमें भी मान के चलिए कि आपको ₹50000 से लेकर ₹100000 तक खर्च होने वाले हैं।

खर्चे अलग-अलग ब्रांच के बच्चों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन मैं यहां एक साधारण खर्चे की बात कर रहा हूं जिससे आपको थोड़ा आईडिया हो जाएगा के B.Tech course को पूरी करने में आपको कितने खर्चे होने वाले हैं।

बीटेक के साधारण कॉलेज में कितने खर्चे होते हैं?

यहां में उन कॉलेज के बारे में बात नहीं कर रहा हूं जो कि भारत के टॉप 5 कॉलेज या टॉप 10 कॉलेज के सूची में आते हैं।

मैं यहां उन कॉलेज के बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि आपके क्षेत्र के नजदीक भी हो सकते हैं या जो कॉलेज बीटेक कोर्स तो करवाते हैं लेकिन इनका इंफ्रास्ट्रक्चर उतना अच्छा नहीं होता है।

बीटेक के साधारण कॉलेज की फीस आपको लगभग हर वर्ष ₹50000 से लेकर ₹60000 तक के बीच हो सकते हैं अलग-अलग ब्रांच के लिए बीटेक की फीस भी अलग-अलग हो सकते हैं।

तथा अगर यह कॉलेज आपके क्षेत्र से दूर हैं तो फिर आपको हॉस्टल की आवश्यकता होगी खाने-पीने का खर्च मोबाइल रिचार्ज इत्यादि अलग-अलग प्रकार के खर्चे होते हैं।

इन खर्चो को भी अगर सब कुछ मिलाकर देखा जाए तो आपको कॉलेज के अलावा साधारण रहने खाने पीने का खर्चा ₹50000 से लेकर ₹70000 तक हो सकते हैं 1 साल में।

कौन सा कॉलेज बेहतर होता है?

ऊपर मैंने आपको अलग-अलग प्रकार के बीटेक कॉलेज की फीस के बारे में बताया कि बीटेक करने में कितना खर्चा होता है।

आइए अब हम यह जानेंगे कि आपके लिए इन दोनों कॉलेज में से कौन सा कॉलेज बेहतर साबित होगा या आपको इन दोनों कॉलेज में से इस तरह के कॉलेज में अपना एडमिशन लेना चाहिए।

अच्छे कॉलेज की खासियत

  • अच्छेअच्छे कॉलेज के सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि उन कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होता है वहां के एजुकेशन अच्छे होते हैं वहां आपको अच्छे अच्छे शिक्षकों से सीखने का मौका मिलता है।
  • तथा तथा इन कॉलेज में यह भी देखा गया है कि इन कॉलेज में प्लेसमेंट भी दूसरे कॉलेज के मुकाबले अच्छे होते हैं तथा ज्यादा होती है।

साधन कॉलेज की समस्याएं

  • B.Tech के साधारण कॉलेज की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि इन कॉलेज का एजुकेशन सिस्टम उतना अच्छा नहीं होता है मेरा कहने का मतलब यह नहीं है कि इन कॉलेज में पढ़ाई नहीं होती है मैं यह कहना चाहता हूं कि अच्छे कॉलेज के मुकाबले इन कॉलेज में पढ़ाई थोड़ी धीमी होते हैं।
  • प्लेसमेंटप्लेसमेंट की सुविधा भी इन कॉलेज में ठीक से नहीं होती है यहां कोई गारंटी नहीं होती है कि प्लेसमेंट के लिए कंपनी उस कॉलेज में आएंगे या नहीं।

आपके लिए कौन सा कॉलेज बेहतर है?

ऊपर मैंने आपको दोनों प्रकार के कॉलेज के खासियत और कुछ समस्याओं के बारे में बताया लेकिन अब निर्णय आपको लेनी है कि आपको इन दोनों कॉलेज में से किस प्रकार के कॉलेज में अपना एडमिशन लेना है।

बेशक एक छात्र के हमेशा से यह कोशिश होती है कि वह बेहतर कॉलेज में अपनी पढ़ाई करें और इसके लिए वे अच्छे कॉलेज में ही अपना एडमिशन कराते हैं लेकिन आपको इस के खर्चे के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे कि आप सही निर्णय ले सकें।

कॉलेज के बारे में मेरी राय क्या है?

अगर मैं आपको अपने राय बताऊं तो इन दोनों कॉलेज में कोई बहुत ज्यादा अंतर असल जिंदगी में देखने को नहीं मिलता है ऐसा नहीं है कि अच्छे कॉलेज में प्लेसमेंट होते हैं तो आपको शुरुआत में ही ₹50000 तक के नौकरी लग जाते हैं।

बहुत बार यह भी देखा गया है कि जो भी कंपनी अच्छे कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए आती है वह बच्चों को 15000 से लेकर ₹20000 तक की सैलरी देने के बाद करते हैं। या इससे भी कम सैलरी देने की बात करते हैं।

हालांकि अगर एक सौ बच्चे इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो उनमें से कुछ ही बच्चों का सिलेक्शन हो पाता है जोकि सही नहीं है। फिर क्या फायदा इन कॉलेज में इतने पैसे खर्चे करने का।

तथा बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि छात्र ने जिन ब्रांच से अपने B.Tech के पढ़ाई की है उन्हें उन ब्रांच में जॉब नहीं मिलती है कंपनी वाले उन बच्चों को किसी दूसरे ब्रांच में जॉब देने का दावा करते हैं जो कि बच्चों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है।

बाकि अगर हम पढ़ाई का बात करें तो यह आप पर निर्भर करता है आप अपना एडमिशन इतना ही अच्छे कॉलेज में क्यों ना करा ले अगर आप ठीक से पढ़ाई नहीं करेंगे तो आप अपने जिंदगी में कुछ भी नहीं कर पाएंगे।

अगर आप पढ़ने में अच्छे हैं आप को पढ़ाई में मन लगता है आप इंजीनियरिंग अपनी रुचि से कर रहे हैं तो ऐसे में कॉलेज कोई सा भी आप चले आपको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है आप उन कॉलेज में भी अच्छी पढ़ाई करके एक अच्छी नौकरी आसानी से ले सकते हैं।

Conclusion

आज हमने जाना के B.Tech की फीस कितनी है? (btech ki fees kitni hoti hai) या बीटेक में कितना खर्चा होता है? (Btech me kitna paisa lagta hai)

अब इसके बाद अगर आपको B.Tech करनी है तो यह आपको तय करनी है कि आपको किन कॉलेज में अपना admission लेने हैं

एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि अगर आप middle class family से belong करते हैं आपकी फैमिली इनकम अच्छी नहीं है तो ऐसे में आपको बहुत बड़े कॉलेज में अपने एडमिशन लेने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।

आप साधारण B.Tech कराने वाली कॉलेज में भी अपना एडमिशन करा कर अच्छी पढ़ाई करके आप दूसरों बच्चों के मुकाबले अच्छी नौकरी ले सकते हैं।

यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका भविष्य उज्जवल हो।

1 thought on “बीटेक (B.tech) की फीस कितनी है | B.tech ki fees kitni hai?”

  1. I’m santosh kumar Rana from jharkhand
    Isc student or main chahta hun ki education loan Mil sakta h

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *