बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए? | BSTC mai kitne number chahiye

लगभग सभी छात्रों ने बीएसटीसी का नाम तो सुना ही होगा, बीएसटीसी का कोर्स 2 साल का कोर्स होता है जो अक्सर 12वीं कक्षा पास करने के बाद किया जाता है।

इस कोर्स में छात्रों को प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है, इस कोर्स के लिए कोई भी स्ट्रीम के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

अब बात यह आती है, कि बीएसटीसी करने के लिए कितने नंबर चाहिए होते होंगे? आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए इसके बारे में ही बात करने वाले हैं।

बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए?

तो चलिए हम जानते हैं, आखिरकार बीएसटीसी करने के लिए कितने नंबर चाहिए होते हैं? या बीएसटीसी का कोर्स करने के लिए कितने नंबर चाहिए।

बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए?

जो भी विद्यार्थी बीएसटीसी कोर्स की परीक्षा पास होना चाहते हैं, उन्हें बीएसटीसी में पास होने के लिए 40 नंबर लाने आवश्यक होते हैं।

बीएसटीसी में एडमिशन पाने के लिए आप सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को कम से कम 50% अंक 12वीं कक्षा में होने आवश्यक है, तभी वह बीएसटीसी में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

जबकि बीएसटीसी में एडमिशन पाने के लिए एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 40% अंक 12वीं कक्षा में प्राप्त करने होते हैं।

बीएसटीसी में पास होने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 40 नंबर लाने की जरूरी होते हैं लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि 40 नंबर लाने पर ही विद्यार्थियों का एडमिशन बीएसटीसी के कोर्स में हो जाता है।

इस कोर्स में नंबर लाने के साथ-साथ आपको कटऑफ को भी पार करना जरूरी होता है, बीएसटीसी की परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है।

बीएसटीसी के कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में कुछ कट ऑफ भी होता है, उस cut off को पार करके बीएसटीसी का कोर्स कोई विद्यार्थी कर सकता है।

अब बात आती है, कि अगर बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा में अगर कोई कटऑफ होता है, तो कट ऑफ कितना होता है तो चलिए अब हम इसके बारे में बात करते हैं।

बीएसटीसी की परीक्षा में कट ऑफ कितना होता है?

जैसा कि आपको पता ही होगा, कि बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा में लोग बीएसटीसी के कोर्स में एडमिशन पाने के लिए प्रवेश परीक्षा को देते हैं।

बीएसटीसी के कोर्स को करने के लिए राजस्थान राज्य में केवल 372 कॉलेज है जिनमें से 25000 सीटों के लिए हर साल बहुत सारे आवेदन होते हैं।

इसलिए हर साल एक कटऑफ मार्क्स का निर्धारण होता है, जिसके अनुसार विद्यार्थियों का चयन किया जाता है और उन्हें बीएसटीसी के कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।

अगर बात की जाए वर्ष 2022 की तो कट ऑफ 2022 में कितना रहा था, वर्ष 2022 में 8 अक्टूबर को बीएसटीसी की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 25000 सीटों के लिए आवेदन हुए थे।

जिनके कटऑफ इस प्रकार है, जो सभी कैटेगरी के according divide किए गए हैं। Category-wise भी कटऑफ अलग-अलग होते हैं।

Category BSTC cut off marks for maleBSTC cut off marks for female
General category430 to 450420 to 430
OBC category420 to 430410 to 420
SC category350 to 370320 to 340
ST category340 to 360310 to 330
MBC400 to 420380 to 390
EWS400 to 420   390 to 400

इसके अलावा बीएसटीसी की कट ऑफ से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bstc.in से जानकारी ले सकते हैं।

बीएसटीसी की परीक्षा में कितने नंबर लाना जरूरी होता है?

जो भी विद्यार्थी बीएसटीसी की परीक्षा देना चाहते उन्हें बीएसटीसी की परीक्षा में 40% अंक लाना जरूरी होता है।

40 परसेंट आने के बाद भी उन्हें कटऑफ के अनुसार कॉलेज मिलते हैं। अगर कोई विद्यार्थी कट ऑफ मार्क्स को पार नहीं कर पाता है तो बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा वह पास नहीं कर सकता।

बीएसटीसी की कट ऑफ मार्क्स आप कैसे चेक कर सकते हैं?

कट ऑफ मार्क्स चेक करने के लिए आपको बीएसटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पता करना होगा।

आप जिस भी साल का कट ऑफ मार्क्स देखना चाहते हैं, उसे बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट bstc.in पर जाकर देख सकते हैं।

इंग्लिश मीडियम के बच्चों को बीएसटीसी में कितने अंक लाने होते हैं?

चाहे हिंदी हो या इंग्लिश दोनों ही माध्यम के बच्चों को बीएसटीसी में समान अंक लाने की आवश्यकता होती है।

बीएसटीसी के कोर्स में कुछ समय पहले तीस परसेंट अंकों पर ही एडमिशन लिया जाता था लेकिन अब 40 परसेंट अंक लाना जरूरी हो गया है।

इसके लिए इंग्लिश या हिंदी दोनों माध्यम के बच्चों को कम से कम 40 पर्सेंट अंक आना होगा तभी वह पास होंगे।

लेकिन 40% अंको के साथ निर्धारित किए गए cut off भी पार करना जरुरी होता है, जो भी विद्यार्थी cut off पार कर लेते है। वह बीएसटीसी में admission पा सकते है।

बीएसटीसी में एडमिशन के लिए कितने अंक चाहिए?

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया, बीएसटीसी में एडमिशन के लिए सभी केटेगरी के अंक अलग अलग होते है।

General category के बच्चों के एडमिशन के लिए कुछ अंक और एससी, एसटी, ओबीसी के लिए अलग अंक रहते है।

क्योंकि अन्य जाति के बच्चो को एडमिशन के लिए सरकार द्वारा कुछ छुट का प्रावधान होता है।

बीएसटीसी में एडमिशन के लिए निम्मलिखित अंक जरुरी होते है। विद्यार्थियो को 12वी कक्षा में इतने अंक लाने होते हैं।तभी वह बीएसटीसी में एडमिशन पा सकते है।

  • General category – 50%
  • SC- 40%
  • ST- 40%
  • OBC- 40%

बीएसटीसी का cut off मार्क्स कब जारी होता है?

जब बीएसटीसी की परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हो जाता है, तो उसके कुछ समय बाद ही cut off marks भी सरकार द्वारा ज़ारी कर दिया जाता है।

यानी बीएसटीसी की परीक्षा के result आने के बाद बीएसटीसी का cut off marks जारी किया जाता है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए?, बीएसटीसी में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को कितने नंबर चाहिए?, बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास 12वी कक्षा में कितने अंक होने चाहिए।

इसके अलावा मैंने आपको बताया कि बीएसटीसी की परीक्षा में कट ऑफ कितना होता है और सभी category के अनुसार मैने बीएसटीसी के cut off marks का विवरण इस आर्टिकल में आपको बताया है।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई अन्य प्रश्न है तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *