बीसीए की सैलरी कितनी होती है?|BCA ki salary kitni hoti hai

बीसीए का कोर्स दो साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है, इस course को वही विद्यार्थी करना पसंद करते हैं,जिन्हें कंप्यूटर के क्षेत्र में रुचि होती है।

बीसीए का कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे career options मिलते हैं,जिससे आप एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी कर सकते हैं।

तो अब यह बात आती है,कि बीसीए कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी होती है या बीसीए की सैलरी कितनी होती है।

तो चलिए अब हम जानते हैं,आखिरकार बीसीए की सैलरी कितनी होती है?
और इसके साथ साथ बीसीए की सैलरी के बारे में अन्य बातों के बारे में भी हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

BCA की सैलरी कितनी होती है?

बीसीए का कोर्स किए हुए उम्मीदवारों की demand भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत होती है।इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में नौकरी के बहुत सारे अवसर प्राप्त हो जाते हैं।

अब बात आती है बीसीए की सैलरी की,बीसीए का कोर्स करने के बाद आपको बहुत बहुत तरह के जॉब के ऑप्शन प्राप्त होते हैं।

बीसीए का कोर्स करने के बाद आपकी एवरेज monthly सैलेरी 15000 से 30000 रूपए तक होती हैं। बीसीए के बाद आपकी सैलरी आपके अनुभव के साथ बढ़ते रहती है।

आपको जितना ज्यादा काम के प्रति experience होता जाएगा उतना आपकी सैलरी बढ़ेगी। बीसीए के अंतर्गत अलग-अलग तरह के कोर्स आते है उन कोर्सेज के आधार पर आपकी सैलरी तय होती है।

BCA के बाद अलग-अलग जॉब की सैलरी

बीसीए के बाद आप अलग-अलग तरह के क्षेत्रों में काम कर सकते हैं,बीसीए कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे नौकरी के विकल्प मिलते है और इन सभी नौकरी में सभी के salary भी अलग-अलग होते हैं।

हालांकि बीसीए की सैलरी के बारे में मैंने एक अनुमानित राशि आपको बताई हैं,इससे कम या ज्यादा भी आपकी सैलरी हो सकती है।यह सब आपके अनुभव पर निर्भर करता है।

तो चलिए अब हम बीसीए के बाद उम्मीदवारों को प्राप्त होने वाली नौकरी की सैलरी के बारे में जानते हैं। 

Job name Per month average salary 
Bank operator₹22250
Software engineer₹19500
Server administrator₹20500
Computer server  administrator₹21560
Computer networking advertisor₹16500
Server monitoring₹18500
Technical support ₹22200
E commerce executive₹21000
Training program₹17833
Software developer trainer₹17333

अब हम इन सभी जॉब के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं। कि इन सभी जॉब को आप कैसे पा सकते और इनकी सैलरी कितनी हो सकती है।

Bank operator

कंप्यूटर ऑपरेटर की औसत salary 1.7 लाख प्रति वर्ष है।जैसे-जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के क्षेत्र में आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ने लगती है।एक कंप्यूटर ऑपरेटर की मासिक सैलरी ₹22000 से लेकर ₹35000 तक अनुमानित होती है।

Software engineer

भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 3.0 लाख से 14.0 लाख रूपए के बीच में होता है,जिसका औसत वार्षिक salary 5.4 लाख है।एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अनुमानित salary 10000 हजार से 30000 हज़ार होता हैं।

Server administrator

सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर की सैलरी 2.5 लाख से 8.0 लाख रूपए के बीच होता है,जिसका औसत वार्षिक salary 4.3 लाख रूपए है।

Computer server  administrator

सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर कि भारत में सैलरी 1 साल में कम से कम 2 लाख होती हैं,3 साल से कम अनुभव के साथ साथ 10 साल तक के अनुभव पर आपकी सैलरी 3.6 लाख से लेकर 13.1 लाख तक हो जाती है।

Computer networking advertiser

Computer विज्ञापन प्रबंधक का salary 2.3 लाख से 19.8 लाख के बीच होता है,जिसका औसत वार्षिक salary 5.4 लाख रुपया होता है। 

Server monitoring

एक सर्वर मॉनिटरिंग की सैलरी लगभग 2.5 लाख से  8.0 लाख के बीच होता है,जिसका औसत वार्षिक वेतन 4.3 लाख रूपए है।

Technical support 

एक कंप्यूटर टेक्निकल सपोर्टर की वार्षिक salary एक लाख से 10 लाख के बीच होती है।जैसे-जैसे आपको computer के क्षेत्र में एक्सपीरियंस होते जाएगा वैसे वैसे आपकी सैलरी पर बढ़ती जाएगी। हालांकि शुरुआत के समय में आपकी सैलरी थोड़ी कम रहती है।

E commerce executive

ई-कॉमर्स executive की सैलरी 1.1 लाख से 4.5 लाख रूपए के बीच होता है,जिसका औसत वार्षिक वेतन 2.4 लाख है।इस जॉब में भी आपकी सैलरी अनुभव के साथ बढ़ते रहती है।

Training program

एक ट्रेनर प्रोग्रामर की सैलरी 1 lakh से लेकर ₹3 लाख तक वार्षिक होती है इसके साथ-साथ एक trainer प्रोग्रामर की सैलरी इनके अनुभव के साथ बढ़ते रहती है।

Software developer trainer

एक सॉफ्टवेयर ट्रेनर की औसत वेतन भारत में 3 से 4 लाख रुपए तक है।अलग अलग area के software developer की वेतन में भी अंतर होता है। इस job में experience होने के बाद आपकी सैलरी भी बढ़ेगी।

बीसीए के बाद शुरुआती सैलरी कितनी है?

जो भी उम्मीदवार बीसीए कोर्स पूरा कर लेता है और उसके बाद वह बीसीए के बाद आने वाली नौकरी में से कोई भी जॉब करता है तो उसकी शुरुआती सैलरी 15000 से 20000 के बीच ही रहती है।

हालांकि जैसे-जैसे आपके अनुभव बढ़ते जाते हैं,वैसे वैसे आपको salary में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है।

बीसीए की सबसे ज्यादा सैलरी कितनी होती है?

बीसीए का कोर्स करने के बाद सबसे ज्यादा सैलरी आपको आईटी सेक्टर में मिलती है।आईटी सेक्टर में आपकी सैलरी 20000- 40000 रूपए शुरुवाती समय में मिलती है।

इस कोर्स के बाद आपको किसी बड़ी नामी कंपनी में नौकरी प्राप्त हो जाती है,तो आपकी शुरुवाती सैलरी लाख रुपए से ज्यादा होगी।

बीसीए fresher की 1 साल की सैलरी कितनी है?

एक बीसीए फ्रेशर की 1 साल की अनुमानित सैलरी 100000 से लेकर ₹200000 तक होती है। हालांकि बीसीए फ्रेशर शुरुआती दौर में 100000 से 200000 तक ही कमाते हैं लेकिन जैसे-जैसे इनको बीसीए के बाद नौकरी का अनुभव होते लगता है वैसे वैसे इनकी सैलरी भी बढ़ने लगती।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि बीएए के बाद सैलरी कितनी होती है,इसके अलावा मैंने आपको बीसीए की सैलरी से जुड़े अन्य जानकारी भी आपको दी है।

आशा करती हूं,आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कुछ भी सवाल है तो आप कमेंट करके मुझसे बेझिझक पूछ सकते हैं, हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment