यूपीएससी का इंटरव्यू कौन लेता है? | Upsc ka interview koun leta hai?

बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं, जो यूपीएससी के प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा में पास हो जाते हैं और इसके बाद इंटरव्यू की तैयारी करते हैं।

यूपीएससी का इंटरव्यू का चरण बहुत सारे students के लिए डराने वाली प्रक्रिया होती है।

क्यूकि अधिकतर विद्यार्थी यूपीएससी के इंटरव्यू चरण में disqualify होते हैं।

इंटरव्यू लेने का मुख्य उद्देश्य होता है,कि उम्मीदवार कितने जानकार और सामाजिक समस्याओं का निवारण करने में कितने योग्य है,यह पता करना होता हैं।

बहुत सारे उम्मीदवारों के मन में सवाल आता है,कि यूपीएससी का इंटरव्यू कौन लेता होगा या यूपीएससी इंटरव्यू कौन लेता है,तो चलिए हम जानते हैं,आखिरकार यूपीएससी का इंटरव्यू कौन लेता है।

UPSC का इंटरव्यू कौन लेता है?

UPSC के द्वारा निर्धारित किए हुए UPSC का interview , upsc के board members / UPSC interview Panel के द्वारा लिया जाता है।

यूपीएससी का इंटरव्यू लेने वाले लोगो को upsc board members कहते है।यूपीएससी के बोर्ड में एक अध्यक्ष और 4 सदस्य होता है।

Interview में यूपीएससी board अध्यक्ष को छोड़कर अन्य चार सदस्यों को बुलाया जाता है,यह चारों सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषज्ञ होते हैं।

इन चारों सदस्यों में से एक सेना अधिकारी, एक वैज्ञानिक, एक प्रोफेसर आदि होते हैं।

हर एक उम्मीदवार का इंटरव्यू बोर्ड मेंबर्स के द्वारा लिया जाएगा और बोर्ड मेंबर्स के सामने उम्मीदवारों का करियर रिकॉर्ड होगा।

आमतौर पर ऐसे 6-7 board अलग-अलग उम्मीदवारों का इंटरव्यू एक साथ आयोजित करते हैं।

प्रत्येक बोर्ड पर आमतौर पर अध्यक्ष सहित पांच सदस्य रहते हैं।

Board के अध्यक्ष यूपीएससी के सदस्यों में से ही कोई एक होते हैं।

यूपीएससी इंटरव्यू में board members उम्मीदवारों में क्या गुण देखते हैं?

यूपीएससी के इंटरव्यू में board members के द्वारा उम्मीदवारों में निम्नलिखित गुण देखा जाता हैं।

  • व्यक्तिगत गुण 
  • मानसिक क्षमता
  • शैक्षणिक तैयारी
  • सामान्य जागरूकता
  • सामाजिक कौशल 

तो चलिए हम इन सभी गुणों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

1. व्यक्तिगत गुण 

यूपीएससी के इंटरव्यू में सबसे पहली बात व्यक्तिगत गुण की आती है।

एक उम्मीदवार का सही आचरण ही उसके जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है।

यूपीएससी के इंटरव्यू में आपका बैठने का तरीका और आपके बोलने का तरीका यह सब बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

2. मानसिक क्षमता

Board members उम्मीद करते हैं,कि उम्मीदवार मानसिक रूप से कठिन decision लेने में समर्थ हो।

बोर्ड मेंबर्स उम्मीदवार की मानसिक क्षमता की जांच करते हैं और उनके लिए अक्सर चुनौतीपूर्ण माहौल बनाकर प्रश्न करते हैं।

आपको इंटरव्यू के दौरान बिल्कुल सहजता और पूर्ण आत्मविश्वास से जवाब देना चाहिए।

इंटरव्यू के दौरान आपको किसी भी प्रश्न का उत्तर देने समय बिलकुल भी असहजता से जबाब नहीं देना चाहिए।

3. शैक्षणिक तैयारी और जागरुकता 

यूपीएससी के इंटरव्यू में बोर्ड मेंबर्स उम्मीदवारों की शैक्षणिक जांच भी करते है,यह भी देखते हैं कि उम्मीदवारों को किसी एक specific टॉपिक के बारे में किस तरह की जानकारी है।

सामाजिक, current, राजनीति, अर्थशास्त्र, देश विदेश के current आदि से आपसे upsc interview में प्रश्न पूछा जाता हैं।

4. सामाजिक कौशल 

जैसा कि आपको पता है यूपीएससी की नौकरी एक जिम्मेदारी वाली नौकरी होती है, बोर्ड मेंबर्स उम्मीदवारों में ऐसे गुण देखते हैं कि उनको देश के प्रति कितनी जागरूकता है क्या वह एक सिविल आफिसर बनने के योग्य है।

क्या यूपीएससी इंटरव्यू कठिन होता हैं?

यूपीएससी का इंटरव्यू इतना भी कठिन नहीं होता है जितना लोग सोच लेते हैं, यूपीएससी का इंटरव्यू देने के दौरान आपको बोर्ड मेंबर्स के द्वारा कंफर्टेबल महसूस कराया जाता है।

बहुत सारे विद्यार्थी यूपीएससी के इंटरव्यू में शामिल होने से पहले ही बहुत चिंतित हो जाते हैं।

बहुत सारे लोगों का ऐसा लगता है,कि यूपीएससी का इंटरव्यू बहुत कठिन होता है।

लेकिन ऐसा नहीं है,यह बिल्कुल विपरीत होता हैं, आपको comfortable feel हो इसके लिए यूपीएससी board members आपको पहले सहज महसूस कराते हैं,कि आप उनके प्रश्नों का सोच समझकर अच्छे से जबाव दे सके।

यूपीएससी परीक्षा में इंटरव्यू का महत्व 

यूपीएससी की परीक्षा देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक परीक्षा होती है,इस परीक्षा के लिए बड़ी गंभीरता से तैयारी करने की आवश्यकता होती है।

लेकिन बहुत सारे उम्मीदवार प्रिलिंस और मैन्स परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू परीक्षा को हल्के में ले लेते हैं।

लेकिन आपको यह बात याद रखना चाहिए,कि इंटरव्यू को चरण आपके लिए यूपीएससी परीक्षा में सिलेक्ट होने के लिए अंतिम चरण है।

यूपीएससी का इंटरव्यू ही एकमात्र ऐसी लास्ट परीक्षा होती है,जो यह निर्धारित करती है कि आप आईपीएस या आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं या नहीं।

तो अब तो आप समझ गए होंगे, कि यूपीएससी की परीक्षा में इंटरव्यू का कितना महत्व हैं,तो अच्छे से यूपीएससी के इंटरव्यू की तैयारी करें।

UPSC Interview में तैयार रहने के लिए कुछ टिप्स 

  • संक्षिप्त मैं अच्छी तरह से शार्ट नोट्स बनाएं।
  • इस परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण होता है करंट अफेयर क्योंकि अधिकतम क्वेश्चन करंट अफेयर्स से ही पूछे जाते हैं।
  • पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नों को बनाएं।
  • अपनी आलोचनात्मक और विश्लेषणात्मक सोच को जागरूक करें।
  • खुद को प्रेरित करने के लिए आईएएस ऑफिसर की कहानी पढ़े कि उन्होने कितना संघर्ष के साथ उन्होंने जीवन में आईएएस की पढ़ाई की है।
  • अंत में optimistic बने और तैयारी करने की प्रक्रिया का आनंद लें।

यूपीएससी के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के लिए कुछ निर्देश

यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के पास कुछ दिशानिर्देश होने आवश्यक है अब हम उन सभी निर्देशों के बारे में बात करते हैं।

  • Dress appropriately
  • Know your bio data and information that you given in DAF
  • Be courageous and polite
  • Don’t lie to the board members
  • Don’t fall for the tricks in interview 

हमारे द्वारा बताए गए इन सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को मानकर ही आपको यूपीएससी के इंटरव्यू में जाना चाहिए।

FAQ

UPSC इंटरव्यू कौन लेता है?

यूपीएससी के द्वारा निर्धारित किए गए सभी बोर्ड मेंबर्स के द्वारा यूपीएससी का इंटरव्यू लिया जाता है।

UPSC इंटरव्यू में कितने मार्क्स चाहिए?

लगभग सभी उम्मीदवारों को यूपीएससी के इंटरव्यू में 65 से 75% अंक अर्जित करने होते हैं तभी उनका नाम इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट में आता है।

यूपीएससी साक्षात्कार के लिए कौन पात्र है?

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर इंटरव्यू के चरण के लिए योग्य हुए हैं वही विद्यार्थी यूपीएससी साक्षात्कार दे सकते हैं।

सारांश

कई सारे लोगों के मन में सवाल होते हैं यूपीएससी का इंटरव्यू कौन लेता है तो मैंने आपको बताया कि यूपीएससी का इंटरव्यू बोर्ड मेंबर्स के द्वारा लिया जाता है।

केवल इतना ही नहीं इस आर्टिकल में मेने आपको बताया कि यूपीएससी का इंटरव्यू कौन लेता है और यूपीएससी इंटरव्यू में कौन-कौन से गुणों को परखा जाता है।

जिससे आप यूपीएससी की परीक्षा में सिलेक्ट होते हैं। इसके अलावा इससे संबंधित और भी जानकारी मैंने आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताई हूं। 

आशा करती हूं ,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *