12वी कक्षा का time ही students की life में करियर की शुरुवात करता है और भविष्य में student’s को एक अच्छा करियर बनाने की ओर आप इस समय से ही बढ़ते जाते हैं।
इसके बाद विद्यार्थी जिन भी courses को करना चाहता हैं,यह उसके 12th में चुने गए विषय पर ही निर्भर करती हैं।
जैसे अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा में arts अथवा maths stream को लिया है।तब आप graduation में science stream नहीं ले सकते।
लेकिन science stream के बच्चे arts या maths stream ले सकते है। इसके अलावा साइंस स्ट्रीम के बच्चों के लिए और भी बहुत सारे स्कोप रहते हैं।
बहुत सारे विद्यार्थियों को यह पता नहीं होता है,कि साइंस स्ट्रीम से 12th करने के बाद वह कौन कौन से course और जॉब को कर सकते हैं।
तो चलिए हम जानते हैं,आखिरकार science stream से 12वी पास करने के बाद आप क्या कर सकते हैं? या 12वी के बाद science student क्या करे।
12वी के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट? (12th ke baad kya kare science student)
विज्ञान विषय से 12वी कक्षा पास करने के बाद आप चाहे तो किसी भी course को करके उच्च शिक्षा हासिल कर सकते है,इसके अलावा आप चाहे तो किसी सरकारी नौकरी के लिए भी apply कर सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा 12वी पास बच्चों के लिए बहुत सारे नौकरी के विकल्प भी निकाले जाते हैं,science stream के बच्चे चाहे तो neet Exam देकर medical के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं।
12वी कक्षा science stream से पास करने के बाद student चाहे तो बहुत सारे courses जैसे bachelor courses,Diploma Course,paramedical course और computer course को भी करके अपना करियर बना सकते हैं।
तो चलिए अब हम जानते हैं,12वीं कक्षा में विज्ञान विषय से पास करने के बाद आप कौन-कौन से कोर्स को कर सकते हैं।
12वी के बाद science student के लिए courses
साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान विषय दो भागों में विभाजित होता है।
- Physics,chemistry, biology(PCB)
- Physics, chemistry, maths(PCM)
PCB और PCM stream के विद्यार्थियों के लिए कुछ अलग अलग courses भी होते हैं,जिनको सिर्फ पीसीबी स्ट्रीम वाले विद्यार्थी ही कर सकते हैं या पीसीएम स्ट्रीम वाले विद्यार्थी ही कर सकते हैं।
साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के पास कोर्स करने के बहुत सारे विकल्प होते हैं,जिनमें से सही कोर्स का चयन वह नहीं कर पाते या हम ऐसा भी कह सकते है कि सही कोर्स का चयन करना उनके लिए बहुत कठिन होता है।
आज के वर्तमान समय में सिर्फ 10वी या 12वी की डिग्री से ही नौकरी नहीं मिल जाती,आपको एक नौकरी पाने के लिए कोई उच्च शिक्षा का कोर्स करना होता है।
हालांकि कुछ ऐसे कोर्स भी होते हैं,जिसे दोनों स्ट्रीम वाले विद्यार्थी कर सकते हैं,आइए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
12वी में साइंस(पीसीबी) से पास करने के बाद कोर्स
12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पीसीबी लेने वाले छात्र ज्यादातर मेडिकल के कोर्स को करना पसंद करते हैं,मेडिकल के कोर्स में भी उन्हें एमबीबीएस का कोर्स करना ज्यादातर पसंद आता है।
लेकिन भारत में एमबीबीएस की सीट बहुत कम होने कारण अधिकतर विद्यार्थी इस कोर्स को नहीं कर पाते।
एमबीबीएस के अलावा भी उनके पास बहुत सारे मेडिकल कोर्स के ऑप्शन होते हैं,जिन courses को करने से वह एक बेहतर करियर बना सकते हैं।
अब हम कुछ courses के नाम को जानते हैं,जिन्हें साइंस स्ट्रीम से पीसीबी करने वाले छात्र करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
- MBBS(Bachelor of medicine and bachelor of surgery)
- BHMS(Bachelor of homeopathy medicine and surgery)
- BDS(Bachelor of dental surgery)
- Bams (Bachelor ayurvedic medicine and surgery)
- BSC(Bachelor of science)
- B.pharmacy
- BPT(Bachelor of psychotherapy)
- BUMS(Bachelor of Unani medicine and surgery)
- Environmental science
- Nursing
- Genetics
- Forensic science
- Bioinformatics
- Biotechnology
- Microbiology
12वी में science (पीसीएम) करने के बाद कोर्स
बारहवीं कक्षा के बाद पीसीएम के अधिकतर विद्यार्थी इंजीनियरिंग करना पसंद करते हैं।
वैसे तो पीसीएम करने के बाद बहुत सारे कोर्स करने के ऑप्शन आपके पास होते हैं,तो आइए हम जानते हैं वह ऑप्शन होते कौन-कौन से हैं।
- Banking and Insurance
- Chartered Accountancy (CA)
- Company Secretary (CS)
- BSc Environmental Studies
- Bachelor of Architecture
- BDes Product Design
- BDes Industrial Design/Vehicle Design
- Bachelor of Fashion Technology
- B.Planning
- Commercial Pilot License
- Nautical Science/ Merchant Navy Training
- BTech Biotechnology
- BTech Food Technology
- BTech Mechanical Engineering
- BTech Civil Engineering
- BTech Chemical Engineering
- BTech Genetic Engineering
- BTech Aeronautical Engineering
- BTech Automobile Engineering
- BTech Civil and Structural Engineering
- BTech Electronics & Communication Engineering
12वी Science (PCMB) से करने के बाद क्या करें
अगर आपने 12वीं कक्षा में फिजिक्स,केमिस्ट्री,मैथ्स और बायोलॉजी चारों विषयों को लिया है।तब आप पीसीएम और पीसीबी दोनों स्ट्रीम के अन्तर्गत आने वाले कोर्सेज और नौकरियों को करने के योग्य होते हैं।
ऊपर मैंने पीसीएम और पीसीबी के अन्तर्गत आने वाले कुछ courses के बारे में बताई हूं,आप चाहें तो इन दोनों के अन्तर्गत आने वाले कोर्स में से कोई भी course आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं।
12वी science stream से पास करने के बाद सरकारी नौकरी
आज के समय में हर कोई व्यक्ति चाहता है,कि वह जल्द से जल्द अपनी पढ़ाई पूरी करके एक सरकारी नौकरी हासिल करें।
हम आपको कुछ ऐसे नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसमें आप 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
- Indian army
- Indian Air force
- Indian Navy
- NDA
- Indian Railway
- Indian postal service
- Lab assistant
- In the field of medicine
- Under the state government and in various municipal corporation and municipal council
- In the field of education
- Hotel management and hospitality
- Patwari revenue department
- Forest guard
- Police constable
- SSC exams
- Indian coast guard
- ISRO
- Police
Conclusion
इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया कि 12वी में साइंस stream लेने के बाद आप क्या क्या कर सकते हैं या साइंस लेने के बाद आप कौन कौन से कोर्सेज को कर सकते हैं।
इसके अलावा आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं,इसके बारे में मैंने विस्तृत विवरण आपको प्रस्तुत की हू,आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद।