Fashion designer की salary कितनी होती हैं?| फैशन डिज़ाइनर सैलरी इन इंडिया

आज के वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति यह तो जानता ही होगा,कि fashion designer कौन होता हैं। 

Fashion designer वह होता है,जो हम सभी के कपड़ों को Design करके उस कपड़े को और भी ज्यादा सुंदर और आकर्षक बनाते हैं।

अगर आप भी fashion designer के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं,तो यह आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प साबित हो सकता है।

आज के समय में ज्यादातर व्यक्ति डिजाइनिंग करना पसंद करते हैं,लेकिन यह इतना भी आसान नहीं होता है।

फैशन डिजाइनिंग के लिए आपको fashion designing में कोर्स करना होता हैं और इसके साथ आप में कुछ क्रिएटिव गुण भी होने चाहिए।

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद छात्रों के पास बहुत सारे नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद छात्र चाहे तो fashion industry,manufacturing और exporting units में रोजगार पा सकते हैं या अपना खुद का business शुरू कर सकते हैं और इसके साथ-साथ वह चाहे तो अपने products को बाजार में भी बेच सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से fashion designing के बारे में बात करने जा रहे हैं,कि अखिरकार एक fashion designer की सैलरी कितनी होती है, तो चलिए हम जानते हैं कि एक fashion designer की average salary कितनी हो सकती है।

फैशन डिज़ाइनर सैलरी इन इंडिया (फैशन डिज़ाइनर सैलरी कितनी है?)

फैशन designing में career एक high demanding करियर स्कोप है। इस क्षेत्र में आपको मुख्य रूप से कपड़ों को डिजाइन करना होता है।

fashion designer  की सालाना औसत salary 5.68 lakh rupee है।

ऐसे कई factors होते हैं,जो एकfashion designer के salary को निर्धारित करते हैं, जैसे-उनका experience, उनकी company, उनके specialization, उनके skills आदि।

शुरुवात के समय में fashion designer लगभग सालाना  3.92 lakh रुपए कमाते हैं और 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले fashion designers 30 लाख सालाना तक कमा सकता है।

एक fashion designer की maximum salary 60 lakh तक हो सकती है।

कुछ top celebrity fashion designer जैसे Manish Malhotra,sabyasachi,Ritu Kumar,Tarun tahiliani और कई अन्य celebrity केfashion designer प्रति वर्ष 10 करोड़ तक कमाते हैं। 

अब हम विस्तार से जानते हैं,कि एक fashion designer किन-किन क्षेत्रों में कितने पैसे कमा सकता है और एक fashion designer की सालाना औसत salary कितनी होती हैं।

company में fashion designer की salary 

fashion designer की बहुत सारी कंपनियों में मांग होती है,fashion डिजाइनर की भारत में ही नहीं,बल्कि विदेशों तक की बहुत सारी कंपनियों में इसकी recruitment होती है।

अब हम कुछ company के बारे में बात करते हैं,कि इन सभी कंपनियों में एक fashion designer की सैलरी औसतन कितनी होती है।

Company name Average salary 
Levis 6.2lakh
Allen Solly5.6 lakh
Zara6.8 lakh
Marks & Spencers6.11lakh
Hidesign5.8 lakh
Pantaloons4.8 lakh 
Adidas7.47 lakh
Raymond5.5 lakh

Courses के आधार पर fashion designers की salary

एक fashion designer की सैलरी उसके फैशन डिजाइनिंग के किए हुए कोर्स पर भी निर्भर करती है। 

तो चलिए हम जानते हैं,कौन-कौन से fashion designing का कोर्स करने से आपको कितनी सैलरी वाली जॉब मिलती हैं।

Courses Average salary 
Certificate course2.70 lakh
Diploma degree course3.92 lakh
Undergraduate degree course4.26 lakh
Postgraduate degree course10.66 lakh

Fashion designer की सैलरी पोस्ट अनुसार 

एक fashion designer के लिए किसी भी कंपनी में बहुत तरह के पोस्ट होती है। 

जैसे टेक्निकल डिजाइनर,असिस्टेंट डिजाइनर आदि इन सभी की सैलरी में भी अंतर होता है,आइए अब हम इन सभी के सैलरी के बारे में जानते हैं।

Post Salary 
Technical designer5.60 lakh
Assistant designer2.56 lakh
Merchandiser3.5 lakh
Stylish3.01 lakh
Designer2.35 lakh
Apparel associate3.13 lakh

Fashion designers की salary उनके experience के अनुसार 

एक fashion designer के सैलरी उनके अनुभव के अनुसार increase होते रहती हैं,fashion designer  की सैलरी शुरुआत के समय में थोड़ी कम रहती है,पर इन्हें कुछ experience हो जाता है तो इनकी सैलरी बढ़ जाती है।

अब हम जानते हैं कितने वर्षों के अनुभव पर कितनी average सैलरी होती है।

Experience Salary 
0-5 year6.12 lakh
6-10 year 8.26 lakh 
11-15 year 12.77 lakh
16-20 year 14.50 lakh 

Skills के अनुसार fashion designer की सैलरी 

fashion designer  की सैलरी उनके skills पर भी depend करती है, अब हम जानते हैं कि skills के अनुसार fashion designer की सैलरी कितनी होती है।

Skills Salary 
Adobe Illustrator4.13 lakh
Graphic Design3.92 lakh
Market Research3.11 lakh
Technical Garment Knowledge3.91 lakh
Product Development3.74 lakh
Digital Design6.10 lakh

City wise fashion designer की सैलरी 

सभी city के अनुसार fashion designer की salary अलग अलग होती हैं,तो चलिए अब हम कुछ शहरों के बारे में जानते हैं।कि आखिरकार इन सभी cities में fashion designer की salary कितनी होती हैं।

City Average salary 
Jaipur 3.50 lakh
Chennai 3.56 lakh
Kolkata 3.50 lakh
Mumbai 6.31 lakh
Banglore 4.42 lakh
Pune 3.11 lakh
Delhi 4.96 lakh

Fashion designer की सैलरी country wise

fashion designer  के कोर्स ने विश्व स्तर पर काफी वृद्धि की है,fashion designer कोर्स की demand India ही नहीं,विश्व स्तर तक है।

अब हम जानते हैं,विभिन्न विभिन्न देशों मेंfashion designer के कोर्स की सैलरी कितनी होती है।

Country Salary 
China 23.64 lakh
Japan 41.70 lakh
Canada 53.78 lakh
Germany 55.89 lakh
Australia 57.24 lakh
U.k45.93 lakh

क्या भारत में fashion designers के लिए सरकारी नौकरी है?

नहीं,fashion designer के लिए लगभग कोई सरकारी नौकरी नहीं होती हैं। हालांकि designers चाहे तो सरकार के पूर्ण या partially owned NGOs में शामिल होकर काम कर सकते हैं, लेकिन यहा वह कोई वेतन या बहुत ही बुनियादी minimum वेतन की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। 

Conclusion 

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको फैशन डिज़ाइनर की सैलरी के बारे में बताया है,एक fashion designer की सैलरी साल में औसतन कितनी हो सकती है।इसके बारे में मैंने विस्तारपूर्वक आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताइ हु।

आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

 धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *