रेलवे अप्रेंटिस क्या होता है?|railway apprentice meaning in hindi

Railway Apprentice बनना अधिकतर विद्यार्थियों का सपना होता है, बहुत सारे विद्यार्थी चाहते हैं कि वह रेलवे की परीक्षा पास करके रेलवे apprentice बन जाए।

लेकिन क्या रेलवे apprentice बनने की सोच रखने वाले विद्यार्थियों को यह पता है कि यह होता क्या है? या हम रेलवे में कौन सी नौकरी को apprentice कहते हैं।

तो चलिए हम जानते हैं। आखिरकार रेलवे मैं apprentice होता क्या हैं?या रेलवे apprentice हम किसे कहते हैं। 

Railway Apprentice कौन होता हैं? (railway apprentice meaning in hindi)

Railway Apprentice के बारे में जानने से पहले हम apprentice का अर्थ जानते हैं,कि apprentice क्या होता है।

Apprentice अर्थात (प्रशिक्षु) सरकारी सेवा में रोजगार की दृष्टि से किसी व्यापार या व्यवसाय में प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त व्यक्ति हैं।

इंडियन रेलवे भारत का सबसे ज्यादा कामकाज करने वाला संगठन है,जिसकी क्षमता कर्मचारियों की संख्या से कई ज्यादा अधिक है।

रेलवे के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न नौकरियों में apprenticeship की नौकरी भी हैं।

जोकि 1961 के apprentice अधिनियम के तहत प्रदान की जाती है।

इसमें Apprentice को विभिन्न प्रकार की trades का प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे कि-

  • AC Mechanic
  • Carpenter
  • Diesel Mechanic
  • Electrical/ Electronics
  • Electrician
  • Electronic Mechanic
  • Fitter
  • Machinist
  • MMW
  •  Painter 
  • Welder

क्या अप्रेंटिस को हम नौकरी की तरह देख सकते हैं?

अगर आप अप्रेंटिस को एक नौकरी की तरह देखते हैं,तो आप गलत हैं। यह कोई परमानेंट नौकरी नहीं है।

अप्रेंटिस करने के दौरान आपको उच्च स्तर की ट्रेनिंग दी जाती है,जिसका कार्यकाल सिर्फ 1 वर्ष का ही होता है।

हालांकि इसके दौरान भी कुछ बच्चों को स्थाई नौकरी भी मिल जाती है,लेकिन इसकी संभावना बहुत ही कम होती है।

ऐसे में अप्रेंटिस करने के साथ-साथ आपको अपनी पढ़ाई भी जारी रखना होगा।

Railway Apprentice कैसे बनें?

रेलवे अपरेंटिस बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी दसवीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी होगी।

उसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का कोर्स करना होगा।

जब आप 12वी की परीक्षा पास कर जाएंगे, तब उसके बाद आप किस जॉब प्रोफाइल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

समय-समय पर रेलवे apprentice पद के लिए रेलवे बोर्ड भर्ती जारी करते रहता है इसलिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहे।

आवेदन करने के बाद इस पद के लिए आपको परीक्षा देनी होती है और जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं।

हालांकि बहुत से संस्था ऐसे होते हैं,जहां आप बिना किसी परीक्षा दिए आप अप्रेंटिस को कर सकते हैं।

अप्रेंटिस करने का पूरा प्रोसेस क्या है?

अगर आप अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इसकी पूरी प्रोसेस का पता होना बेहद जरूरी है।

तो आइए जानते हैं कि अप्रेंटिस करने के लिए हमें क्या-क्या करना होता है और किन किन परिस्थितियों से गुजरना होता है?

  • सबसे पहले आपको अप्रेंटिस का फॉर्म भरना होगा जिसकी जानकारी आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
  • फिर आप  sarkariresult.com पर जाकर देख सकते हैं अगर अप्रेंटिस की भर्ती निकली होगी तो वहां आपको दिख जाएगी।
  • फॉर्म भरने के कुछ महीने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • इसके साथ-साथ आपको अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी तैयार रखना होगा जिसकी जरूरत आपको बाद में पड़ेगी।
  • एक बार अगर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल वेरिफिकेशन हो जाती है।
  • तो उसके कुछ महीने के बाद ही आपको जॉइनिंग लेटर आ जाएगा और उसके बाद आप अपेंडिस करने के लिए पूरी तरह से योग्य हो जाएंगे।
  • और अपनी अप्रेंटिस की पढ़ाई को आगे कंटिन्यू कर सकते हैं।

रेलवे अप्रेंटिस बनने के लिए आवदेन

चलिए अब हम जानते हैं, रेलवे apprentice बनने के लिए आवेदन कैसे किया जाता है।

  • ईस्टर्न रेलवे,ईस्टर्न वेस्टर्न रेलवे,साउथ रेलवे, वेस्टर्न रेलवे सब समय समय पर apprentice के पद  के लिए भर्ती निकालता है।
  • जब रेलवे apprentice के फॉर्म की भर्ती निकलती है,तब इस भर्ती फार्म को आपको भरना होगा।
  •  इस पद के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
  • इसकी वैकेंसी के लिए आपको प्रतिदिन अखबार या न्यूज़ देखना होगा।

Railway Apprentice के लिए योग्यता

बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में ऐसा सवाल आता है,कि apprentice बनने के लिए किन योग्यताओं का होना जरूरी है।

तो चलिए अब हम उन सभी योग्यताओं के बारे में जानते हैं।

  • उम्मीदवारों को अपनी दसवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण करनी होगी।
  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 22 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए आयु वर्ष में 2 वर्षों की छूट होती है।
  • उम्मीदवारों का भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का कोर्स किया हो।
  • इस पद के लिए आपको आईटीआई सर्टिफिकेट अर्जित करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।

Railway Apprentice का क्या कार्य होता है?

रेल विभाग कई पदों पर अपरेंटिस का नोटिफिकेशन जारी करता है।

लेकिन क्या आपको पता है,कि रेलवे अपरेंटिस का काम क्या होता है या उसे क्या करना होता है?

एक रेलवे अपरेंटिस का काम सरकारी सेवा में रोजगार की दृष्टि से किसी व्यवसाय का प्रशिक्षण लेना होता है।

हम रेलवे अपरेंटिस को दूसरी भाषा में प्रशिक्षु भी कह सकते हैं।

रेलवे अप्रेंटिस करने के फायदे

हर कोर्स के अपने कुछ फायदे होते हैं,ऐसे में अप्रेंटिस करने के बाद भी आपको बहुत से फायदे हैं ।

जैसे कि अगर मैं सबसे पहला और सबसे बड़ा फायदा का बात करूं तो वह यह है।

कि आज के समय में रेलवे ड्राइवर की नौकरी पाने के लिए आपके पास अप्रेंटिस का सर्टिफिकेट होना बेहद जरूरी है।

ऐसे में अगर आप रेलवे ड्राइवर बनना चाहते हैं,जो कि खुद में ही एक बहुत ही इज्जतदार जॉब है।

तो आपको अप्रेंटिस करना होगा।अगर आप अप्रेंटिस कर लेते हैं।

तो ऐसे में रेलवे की बहुत सी परीक्षा में अप्रेंटिस की पद पर बच्चों के लिए 20 परसेंट तक की रिजर्व कोटा होता है।

जैसे कि अगर आप ग्रुप डी की नौकरी करना चाहते हैं,तो ऐसे में आपको apprentice से फायदा होने वाला है।

इसके अलावा भी रेलवे में और भी कई नौकरियां है,जिसे करने के लिए आपके पास अप्रेंटिस का सर्टिफिकेट होना बेहद जरूरी होता है।

क्या रेलवे में apprentice करने वालों की स्थाई नौकरी होती हैं?

रेलवे में apprentice का काम करने वाले कुछ उम्मीदवारों को अब स्थाई नौकरी मिलेगी।

हालांकि पहले के समय में अपरेंटिस का काम करने वालों को स्थाई नौकरी उपलब्ध नहीं थी।

अब रेलवे ने अपने विभिन्न विभिन्न विभागों में प्रेंटिस करने वाले विद्यार्थियों के लिए 20% नौकरी की सीट रखने का फैसला लिया है। इन लोगों को स्थाई नौकरी मिलेगी।

Apprentice करने वालों की सैलरी कितनी होती है?

एक अपरेंटिस की सैलरी 1 महीने में 7000 से लेकर 10000 तक के बीच होती है, एक अपरेंटिस के शुरुआती दौर में उसे कम पैसा मिलता हैं।

जब बाद में उसकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है,तब रेलवे के द्वारा एक अच्छी खासी सैलरी उसे दी जाती है।

हम ऐसा कह सकते है,कि एक रेलवे apprentice की सैलरी एक अच्छी खासी सैलरी होती है,जिसमें वह संतुष्ट हो सके।

भारतीय रेलवे अपरेंटिस apprentice की salary 1 या 2 वर्ष कम वाले कर्मचारियों के लिए प्रति वर्ष ₹1.1 लाख है। 

एक apprentice training का वेतन ₹ 0.6 लाख से ₹ ​​1.6 लाख प्रति वर्ष के बीच मैं होता है।

Conclusion

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया,कि railway Apprentice क्या होता है? या railway Apprentice होता कौन है?

आज हमने यहां रेलवे अप्रेंटिस से जुड़ी बहुत से विषय पर बातें की है।

उम्मीद करती हूं,आप सभी लोगों को इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी।ऐसे में अगर कोई सवाल आप पूछना चाहते हैं।

तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं,जितनी जल्दी हो सके आपके सवाल का उत्तर देने का प्रयास करूंगी।

यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद 

आपका जीवन सफल हो,धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *