यूपीएससी सिलेबस बुक लिस्ट | UPSC syllabus book list 

हर साल बहुत सारी उम्मीदवार यूपीएससी के परीक्षा देते हैं या यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू करते हैं, उनमें से बहुत ज्यादा ऐसे छात्र होते हैं, जिन्हें यूपीएससी सिलेबस के अनुसार बुक लिस्ट नहीं पता होती है, तो यूपीएससी सिलेबस बुक लिस्ट कौन-कौन सी होती है? इसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में मुख्य तौर पर बात करेंगे।

हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको यूपीएससी सिलेबस बुक लिस्ट जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आज के इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

जैसे कि यूपीएससी की तैयारी हेतु छात्र को कौन-कौन से विषय के किताबें पढ़नी चाहिए एवं छात्रों को कौन-कौन सी किताबें पढ़ने जरूरी होती जिससे वह यूपीएससी की परीक्षा में सफल हो सकते हैं आदि जैसे कई प्रकार की जानकारी हम इस आर्टिकल में बताएंगे।

यूपीएससी सिलेबस बुक लिस्ट

तो चलिए अब हम जानते हैं यूपीएससी सिलेबस बुक लिस्ट कौन-कौन से हैं?

यूपीएससी सिलेबस बुक लिस्ट 

जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि यूपीएससी की तैयारी हेतु आपको कई सारे किताबों को पढ़ना पड़ता है जैसे इतिहास, भूगोल, polity आदि। 

लेकिन क्या आपको पता है कि यूपीएससी के प्रीलिम्स और मैंस दोनों के लिए आपको अलग-अलग किताबों को पढ़ना पड़ता है।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि यूपीएससी के लिए इन सभी विषयों की किताबों के लिए आपको कौन से लेखक की किताबों को पढ़ना पड़ता है, जिसके बारे में हम एक विस्तार पूर्वक व्याख्या जानेंगे।

यूपीएससी प्रीलिम्स सिलेबस बुक लिस्ट 

आमतौर पर यूपीएससी के प्रीलिम्स में दो पेपर होते हैं- सामान्य अध्ययन पेपर वन (GS pape 1) और सीसेट (CSAT)।

तो चलिए हम जानते हैं, समाज अध्ययन पेपर 1 की तैयारी हेतु आपको कौन-कौन से लेखक के विषय पढ़ने होते हैं।

इतिहास 

  • स्वतंत्रता के लिए भारत का संघर्ष – बिपन चंद्र
  • नितिन सिंघानिया द्वारा भारतीय कला और संस्कृति
  • एनसीईआरटी XI (प्राचीन और मध्यकालीन)
  • एनसीईआरटी बारहवीं (आधुनिक भारतीय इतिहास)

भूगोल 

  • एनसीईआरटी VI – X (पुराना पाठ्यक्रम)
  • एनसीईआरटी XI, XII (नया पाठ्यक्रम)
  • विश्व एटलस (ओरिएंट ब्लैक स्वान)

भारतीय राजव्यवस्था 

  • भारतीय राजव्यवस्था – एम लक्ष्मीकांत 
  • एनसीईआरटी IX-XII

अर्थशास्त्र 

  • भारत में आर्थिक विकास और नीतियां – जैन और ओहरी
  • एनसीईआरटी XI
  • एनसीईआरटी XII

अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध 

  • एनसीईआरटी बारहवीं (समकालीन विश्व राजनीति)
  • सामयिकी

सीसेट 

  • टाटा मैकग्रा हिल सीएसएटी मैनुअल
  • अरिहंत प्रकाशन द्वारा CSAT पेपर -2 
  • आरएस अग्रवाल (मौखिक, गैर-मौखिक, तार्किक तर्क) के सदन से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति परीक्षण

सॉल्व्ड पेपर्स 

  • 27 वर्ष यूपीएससी आईएएस/आईपीएस (प्रारम्भिक) विषयवार हल किया गया पेपर 1 तथा 2(1995-2021) (पेपरबैक, मृणाल पटेल)

यूपीएससी mains सिलेबस बुकलिस्ट

जो भी उम्मीदवार यूपीएससी की प्रिलिम्स की परीक्षा को पास कर लेते हैं वही उम्मीदवार यूपीएससी के दूसरे चरण की परीक्षा को दे सकते हैं।

यूपीएससी की दूसरी चरण की परीक्षा में 9 पेपर होते हैं जिसमें आपको 9 अलग तरह के विषयों का अध्ययन करना होता है।

9 विषय में से आपको दो विकल्प विषय देने होते हैं, तो चलिए अब हम यूपीएससी की तैयारी हेतु जानते हैं कि आपको दूसरे चरण में कौन-कौन से लेखक के किताबें पढ़नी चाहिए।

इतिहास, भारतीय विरासत और संस्कृति [जीएस पेपर 1] 

  • नितिन सिंघानिया द्वारा भारतीय कला और संस्कृति
  • विपिन चंद्र द्वारा भारत का स्वतंत्रता संघर्ष
  • बिपन चंद्र द्वारा स्वतंत्रता के बाद का भारत
  • सतीश चंद्र द्वारा मध्यकालीन भारत के इतिहास
  • आरएस शर्मा द्वारा प्राचीन भारत

भूगोल [जीएस पेपर 2] 

  • माजिद हुसैन द्वारा भारत का भूगोल
  • माजिद हुसैन द्वारा विश्व भूगोल
  • विश्व एटलस (ओरिएंट ब्लैक स्वान)
  • भौतिक भूगोल की मूल बातें एनसीईआरटी कक्षा 11

राजव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय संबंध [जीएस पेपर 3] 

  • एम. लक्ष्मीकांत द्वारा भारतीय राजव्यवस्था 
  • डीडी बसु द्वारा भारत के संविधान का परिचय
  • 21वी शताब्दी में अन्तरराष्ट्रीय संबंध: पुष्पेश पंत

अर्थव्यवस्था [जीएस पेपर 4]

  • भारत में आर्थिक विकास और नीतियां – जैन और ओहरी
  • पर्यावरण परिस्थितिकी, जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन एवं आपदा प्रबंधन – टाटा मैकग्रा हिल
  • भारत की आंतरिक सुरक्षा और मुख्य चुनौतियां – अशोक कुमार

नीति [जीएस पेपर 5] 

  • सुब्बा राव और पीएन रॉय चौधरी द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए नैतिकता, सत्यनिष्ठा और योग्यता

सॉल्व्ड पेपर्स 

  • सिद्धार्थ मित्तल द्वारा IAS मुख्य परीक्षा अध्यायवार हल किए गए प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन हिंदी

इसके अलावा यूपीएससी की परीक्षा में एक उम्मीदवार को वैकल्पिक विषयों को भी चुना होता है जो कि 500 अंकों के होते हैं।

यूपीएससी की तैयारी हेतु अन्य अध्ययन सामग्री 

  • दूसरी एआरसी रिपोर्ट (ARC Report पर अधिक पढ़ने के लिए, लिंक किए गए लेख को देखें।)
  • आर्थिक सर्वेक्षण (नवीनतम)
  • बजट (नवीनतम)
  • वित्त आयोग की रिपोर्ट (नवीनतम)
  • केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा वार्षिक रिपोर्ट
  • सामयिकी
  • द हिंदू अख़बार
  • योजना पत्रिका
  • प्रेस सूचना ब्यूरो विज्ञप्ति
  • नीति आयोग एक्शन एजेंडा 

यूपीएससी की तैयारी हेतु ऑनलाइन बुक लिस्ट 

आज के वर्तमान समय में इंटरनेट पर कई सारे इ बुक भी है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन तरीके से यूपीएससी की तैयारी आसानी से कर सकते है।

आपको जिस भी पुस्तक ऑनलाइन तरीके से पढ़नी है उसे पुस्तक को आप ऑनलाइन तरीके से गूगल पर सर्च करके पढ़ सकते हैं या फिर प्ले स्टोर से खरीद कर पढ़ सकते हैं।

इसके अलावा भी अन्य कई सारे एप्लीकेशन मौजूद थे जिससे आप ऑनलाइन किताबें खरीद कर पढ़ सकते हैं।

FAQ

यूपीएससी की तैयारी के लिए कौन कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको बेसिक किताबें कक्षा नवमी से लेकर 12वीं तक की किताबें पढ़नी होती है। और उसके उपरांत अन्य प्रतियोगी लेवल की किताबें पढ़नी होती है।

यूपीएससी सिलेबस में कौन कौन सी बुक होती है?

जितने भी विषय से संबंधित प्रश्न यूपीएससी की परीक्षा में पूछे जाते है, उन सभी विषयों की पुस्तक यूपीएससी के सिलेबस में होती है।

यूपीएससी में कितनी बुक पढ़नी पड़ती है?

वैसे तो यूपीएससी की तैयारी हेतु अनगिनत किताबें पढ़नी होती है, लेकिन यूपीएससी की परीक्षा मे प्रिलिंस में दो पेपर और मैंस में नो पेपर देने होते है, उसके अनुसार आपको मुख्य रूप से लगभग 8 से 10 किताबें पढ़ना जरूरी होता है।

यूपीएससी क्लियर करने में कितना समय लगता है?

आमतौर पर यूपीएससी की परीक्षा को पास करने में उम्मीदवारों को 5 से 6 साल लग जाते हैं लेकिन कुछ उम्मीदवार 2 से 3 साल में भी यूपीएससी पास कर लेते हैं।

सारांश 

यूपीएससी की तैयारी हेतु यूपीएससी सिलेबस बुक लिस्ट जाना सभी यूपीएससी एस्पिरेंट्स यानी यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी हो जाता है।

इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यूपीएससी की तैयारी हेतु आपको एक सही लेखक की लिखी हुई किताब का चयन करना बहुत जरूरी होता है और किताबों में भी खास तौर पर ऐसी किताबें जिसे पढ़ने पर आपको आसानी हो और आप आसानी से समझ जाए।

इसके लिए आज के इस आर्टिकल है मैंने आपको प्रीलिम्स और मेंस दोनों चरणों की परीक्षा हेतु कई महत्वपूर्ण किताबें के नाम विस्तार पूर्वक बताए हैं आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर आपके पास इस आर्टिकल्स जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझे अवश्य पूछे हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *