हर साल बहुत से बच्चे यूपीएससी की तैयारी करते हैं, लेकिन यूपीएससी की तैयारी करने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए इसके बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती है।
यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अच्छी किताबों का चयन करना बहुत जरूरी होता है, इसलिए आर्टिकल में मुख्य रूप से यूपीएससी के लिए अच्छी किताबों के बारे में बात करने वाले हैं।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल में मुख्य रूप से यूपीएससी की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए इसके बारे में बात करते हैं।
यूपीएससी की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?
उम्मीदवारों को यूपीएससी की तैयारी के लिए अच्छी किताबों को पढ़ना चाहिए, जैसे कि विभिन्न विभिन्न टॉपर्स द्वारा सुझाए गए अलग-अलग प्रकार की किताबों का अध्ययन।
जिसके द्वारा उम्मीदवारों का यूपीएससी में सिलेक्शन होने की उम्मीद होती है।
तो चलिए अब हम कुछ किताबों के नाम जानते हैं कि आपको यूपीएससी की तैयारी हेतु कौन-कौन सी बुक पढ़नी चाहिए।
- Ncert 6th -12th
- भारत का स्वंतत्रता संघर्ष
- भौतिक और मानव भूगोल
- भारत की राजव्यवस्था
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारतीय संस्कृति
- आदि
यूपीएससी की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को अलग अलग तरह की किताबें पढ़नी पड़ती हैं,अभ्यार्थियों को यूपीएससी की तैयारी करने के लिए सभी पेपर अनुसार अलग अलग किताबो को पढ़ना पड़ता है।
उम्मीदवारों को यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अच्छी किताबें पढ़ने के साथ-साथ प्रीलिम्स और मेंस की तैयारी के लिए भी अच्छी चुने हुए किताबें पढ़ना होता है।
लेकिन यूपीएससी की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना जरूरी होता है।
तो चलिए अब हम प्रीलिम्स और मेंस के अनुसार यूपीएससी की तैयारी के लिए अच्छी किताबों के नाम जानते हैं।
यूपीएससी प्रीलिम्स की तैयारी के लिए कौन-सी बुक पढ़नी चाहिए?
जैसा की आप सभी को पता है यूपीएससी की परीक्षा में पहले चरण prelims के पेपर में दो पेपर होते हैं।
Prelims में दो पेपर देने होते हैं जिसमें GS paper 1 और GS paper 2 (CSAT) देना होता है। इन दोनों पेपर में कौन कौन सी बुक से तैयारी करनी चाहिए इसके बारे में जानते हैं।
GS paper 1
History
आधुनिक इतिहास –
- आधुनिक भारत का एक संक्षिप्त इतिहास by राजीव अहीर
- विश्व इतिहास by नार्मन लोवे
- आधुनिक भारत का संक्षिप्त इतिहास by सुजाता मेनोन
प्राचीन इतिहास –
- प्राचीन भारत’ by आर एस शर्मा (पुरानी एनसीईआरटी)
मध्यकालीन इतिहास –
- मध्यकालीन भारत का इतिहास by सतीश चंद्र (पुरानी एनसीईआरटी)
भारतीय संस्कृति –
- ‘भारतीय संस्कृति के पहलू’ by स्पेक्ट्रम
- कला और संस्कृति by नितिन सिंघानिआ
- सीसीआरटी वेबसाइट
Geography
भौतिक भूगोल –
- प्रमाणपत्र भौतिक और मानव भूगोल
- मानचित्र ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस
भारतीय भूगोल –
- भारत: भौतिक पर्यावरण (एनसीईआरटी)
विश्व का भूगोल –
- मानव भूगोल के मूल सिद्धांत (एनसीईआरटी)
- भौतिक और मानव भूगोल का प्रमाण पत्र
Economics
- भारत के लोग और अर्थव्यवस्था (NCERT)
- भारतीय अर्थव्यवस्था- रमेश सिंह
- हाल में हुए आर्थिक सर्वेक्षण की Reports
Polity
- भारतीय राजनीति by लक्ष्मीकांत
- भारत के संविधान का परिचय by डी डी बसु
- भारत का संविधान by पी एम बख्शी
- भारतीय राजनीति के लिए पुरानी NCERT Books
Science and technology
- Notes by शंकर आईएएस
- दैनिक समाचार पत्र
- इसरो वेबसाइट आदि
पर्यावरण और पारिस्थितिकी
- NIOS study material
- समाचार पत्रों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन पर हाल की घटनाएं
इनके अलावा
- दैनिक, मासिक और साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
- The Hindu
- PIB
- मनोरमा इयरबुक आदि
UPSC Mains की तैयारी के लिए books
GS PAPER 1
History
- भारतीय कला और संस्कृति by नितिन सिंघानिया
- भारत का स्वतंत्रता संघर्ष by बिपन चंद्र
- स्वतंत्रता के बाद का भारत by बिपन चंद्र
- मध्यकालीन भारत का इतिहास by सतीश चंद्र
- प्राचीन भारत by आरएस शर्मा
Geography
- भारत का भूगोल by माजिद हुसैन
- विश्व भूगोल by माजिद हुसैन
- विश्व एटलस (Orient black swan)
- Certificate physical and human geography by जी सी लेओंग
- भौतिक भूगोल की मूल बातें – class 11 की NCERT
GS PAPER 2
राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंध
- भारतीय राजनीति by एम. लक्ष्मीकांत
- भारत के संविधान का परिचय by डीडी बसु
- अंतर्राष्ट्रीय संबंध by पुष्पेश पंत
GS Paper 3
अर्थव्यवस्था
- भारतीय अर्थव्यवस्था by नितिन सिंघानिया
- भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौतियाँ by अशोक कुमार
GS PAPER 4
नैतिकता
- सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए नैतिकता, सत्यनिष्ठा और योग्यता by सुब्बा राव और पी.एन. रॉय चौधरी
- IAS सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के हल किए गए प्रश्नपत्र by विशाल प्रकाशन
इसके अलावा यूपीएससी के मींस के पेपर में 5 पेपर के अलावा दो और पेपर होते हैं जो कि ऑप्शन होता है जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं।
यूपीएससी के पांचवें पेपर में भाषा का पेपर होता है जिसमें आपने जिस की भाषा में इस परीक्षा को दिया होता है उस भाषा से प्रश्न पूछे जाते हैं।
भाषा की तैयारी के लिए अपने अनुसार किसी पॉपुलर राइटर की किताब पढ़ सकते हैं जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाएगी।
पांचवी पेपर उम्मीदवारों को निबंध लिखने होते हैं जिसके लिए उन्हें भाषा का चित्र ज्ञान होना आवश्यक है इसलिए ध्यान रखें आपके द्वारा चुनी गई किताबें अच्छी और पॉपुलर राइटर द्वारा लिखी होनी चाहिए।
इतना ही नहीं आई एस की तैयारी के लिए यूपीएससी की परीक्षा में उम्मीदवारों को अन्य किताबों की भी आवश्यकता पड़ती है।
जो इस प्रकार है।
यूपीएससी की तैयारी हेतु अन्य किताबें
- यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर – 2 (CSAT)
- (इतिहास+विज्ञान+भूगोल+राजनीति+अर्थव्यवस्था) की NCERT Combo
- 26 वर्ष यूपीएससी आईएएस/आईपीएस प्रारंभिक
- मुक्तिबोधि द्वारा ब्रह्मराक्षस और अन्य कविताएं
- प्रतियोगिता दर्पण वार्शिकी
- 8 वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा आईएएस मेन्स हिंदी
हमारे द्वारा बताई गई यह सभी किताबें खासतौर पर टॉपर्स के द्वारा बनाई गई कुछ प्रमुख किताबें जिसके द्वारा उम्मीदवार यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं।
यूपीएससी तैयारी के लिए अन्य स्टडी मैटेरियल
- हिंदू अख़बार
- सामयिकी
- योजना पत्रिका
- ARC Report
- आर्थिक सर्वेक्षण (latest)
- बजट (latest)
- वित्त आयोग की रिपोर्ट (latest)
- केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा वार्षिक रिपोर्ट
- प्रेस सूचना ब्यूरो विज्ञप्ति
- नीति आयोग एक्शन एजेंडा
हमारे द्वारा बताई गई सभी किताबें बेस्ट किताब है इसके द्वारा यूपीएससी की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।
FAQ
उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी के सिलेबस में बहुत तरह की किताबें होती है जिनमें से कुछ विशेष किताबों को उम्मीदवारों को पढ़ना होता है। जैसे लक्ष्मीकांत ,एनसीईआरटी, भूगोल आदि।
परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह जान के और अच्छी समय सारणी बनाकर उम्मीदवार घर से जीरो लेवल से यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं।
उम्मीदवार को यूपीएससी की परीक्षा हेतु कुल मिलाकर 50 से 60 विषय पढ़ने होते हैं, जिसमें उम्मीदवार की सभी सिलेबस की पढ़ाई हो जाती है।
यूपीएससी की परीक्षा में इंटरव्यू 275 अंकों का होता है जिसमें 200 से ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों के लिए अच्छा रैंक माना जाता है।
सारांश
यूपीएससी की तैयारी के लिए उम्मीदवार को अच्छी किताबें पढ़नी जरूरी होती हैं, उम्मीदवारों को यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए बेस्ट किताबों से पढ़ाई करना अच्छा साबित होता है।
हालांकि हमारे द्वारा बताई गई सभी किताबें मेरे अनुसार बेस्ट किताबें हैं लेकिन इन किताबों के अलावा भी मार्केट में कई सारी ऐसी किताबें उपलब्ध है जो बेस्ट किताब है।
आप चाहे तो उन सभी किताबों से भी यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं आशा करती हो मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी हमारी आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।