एसएससी (SSC) में हाइट कितनी चाहिए? |SSC me height kitni chahiye

एसएससी के बारे में तो कौन नहीं जानता होगा एसएससी की परीक्षा हर साल बहुत सारे उम्मीदवार देते हैं,कई उम्मीदवारों का सपना होता है, एसएससी की परीक्षा पास करना।

एसएससी में बहुत सारे ऐसे पद होते हैं जिन पर उम्मीदवारों की हाइट मायने रखती हैं।

इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से जानेंगे, कि एसएससी में उम्मीदवारों की हाइट कितनी होनी चाहिए और कितनी हाइट होनी पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन एसएससी की नौकरी में होता है,तो चलिए हम जानते हैं।

आखिरकार उम्मीदवारों को एसएससी में कितनी हाईट चाहिए।

एसएससी में कितनी हाइट चाहिए?

इस परीक्षा में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों की हाइट की योग्यता अलग-अलग होती है। इसके साथ-साथ कुछ उम्मीदवारों को आरक्षण के द्वारा हाइट में कुछ छूट भी मिलती है।

एसएससी में पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 170 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की हाइट 157 सेंटीमीटर अनिवार्य मानी जाती है।इसके साथ-साथ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हाइट में कुछ छूट भी दी जाती है।

ऐसे उम्मीदवार जो एससी और ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं,उन उम्मीदवारो को भी सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की तरह 170 सेंटीमीटर पुरुष वर्ग के लिए और 157 cm महिला वर्ग के लिए हाइट अनिवार्य मानी जाती है।

इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जो ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं उम्मीदवारों के लिए पुरुष वर्ग की हाइट 162.5 सेंटीमीटर और महिला वर्ग की हाइट 155 सेंटीमीटर अनिवार्य मानी जाती है।

जैसा कि मैंने आपको एसएससी में हाइट के बारे में बताया कि एससी,एसटी,ओबीसी और सामान्य वर्ग इन सभी वर्गों उम्मीदवारों की हाइट अखिरकार कितना होता है और जो आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार होते हैं उनको हाइट में कुछ छूट मिलता है।

अब हम एसएससी की हाइट के बारे में विस्तारपूर्वक बात करते है,कि एसएससी में सभी वर्गों के उम्मीदवारों की हाइट कितनी होनी चाहिए।

पुरुष उम्मीदवारों की हाइट

Category Height 
General,SC & OBC category candidates170 cm
CandidatesofGarhwalis,Gorkhas,Dogras,Marathas,andcandidatesbelongingto states ofSikkim,Nagaland,ArunachalPradesh,Manipur,Assam,HimachalPradesh,Kashmir,Tripura,Mizoram,Meghalaya,and Leh &Ladakhregions of Jammu Kashmir 165 cm
Children ofdeceased,retiredpoliceMulti-TaskingStaff
of DelhiPolice.
165 cm
ST category Candidates162.5 cm

महिला उम्मीदवारों की हाइट 

Category Height 
General,SC & OBCcandidates157 cm
Candidatesof Garhwalis,Gorkhas,Dogras,Marathas,andcandidatesbelongingto states ofSikkim,Nagaland,ArunachalPradesh,Manipur,Assam,HimachalPradesh,Kashmir,Tripura,Mizoram,Meghalaya,and Leh &Ladakhregions of Jammu Kashmir 155 cm
Children ofdeceased,retiredpolicepersonnelMulti-TaskingStaffof DelhiPolice152 cm
STCandidates150 cm

अब तक हमने एसएससी में हाइट कितनी चाहिए यह तो जान लिया, अब हम जानते हैं एसएससी में हाइट की इतनी डिमांड क्यों होती है,क्या एसएससी में हाइट का होना मायने रखता है।

क्या SSC में height ज़्यादा मायने रखती है?

जी हां,एसएससी में हाइट मायने रखती है।क्योंकि एसएससी के अंतर्गत बहुत सारे ऐसे पोस्ट आते हैं जिसमें योग्यताओं की ऊंचाई मायने रखती है।

ऊंचाई मायने रखने का मतलब यह है, कि एसएससी के द्वारा एक निर्धारित ऊंचाई की योग्यता एसएससी द्वारा निर्धारित की जाती है।

उन योग्यताओं को अभ्यार्थियों को पूरा करना होता हैं अगर अभ्यार्थियों योग्यताओं को पूरा कर लेते हैं तभी वह एसएससी में शामिल हो सकते हैं।

एसएससी में हाइट की demand क्यों होती है?

एसएससी के अंतर्गत बहुत सारे नौकरी आती है, कुछ नौकरियों में हाइट की डिमांड होती हैं और कुछ नौकरियां ऐसे होते है जिसमें विद्यार्थी बिना हाइट के टेस्ट के आप परीक्षा पास करके एसएससी की नौकरी कर सकते है।

लेकिन कुछ ऐसी नौकरियां भी होती हैं,जो डिफेंस से संबंध रखती है। उन सभी नौकरियों में आपकी हाइट की डिमांड होती है।

क्योंकि अगर एक व्यक्ति की हाइट निर्धारित की हुई योग्यता अनुसार रहेगी तो उमीदवार शारीरिक गतिविधियां आसानी से और अच्छे तरीके से कर पाएगा जिसकी जरूरत उस नौकरी में होती है।

एसएससी के द्वारा हाइट्स इसलिए भी निर्धारित की जाती है,क्योंकि एसएससी के अंतर्गत आने वाली उन सभी नौकरियों में उमीदवारो की निश्चित हाइट होना जरूरी होता है।

एसएससी में कौन-कौन से उम्मीदवार का सिलेक्शन हो सकता है?

ऐसे उम्मीदवार एसएससी के द्वारा निर्धारित की गई सभी प्रकार की योग्यताओं जैसे की आयु सीमा हाइट वेट चेस्ट आदि सभी प्रकार की योग्यताओं को पूरा करते हैं उन सभी विद्यार्थियों का सिलेक्शन एसएससी में हो सकता है।

वे उम्मीदवार जिन्होंने एसएससी के द्वारा निर्धारित की गई योग्यताओं में से किसी योग्यता को पूरी नहीं कर पाते तो उन candidates का सिलेक्शन एसएससी में नहीं हो पाता।

एसएससी में भर्ती के लिए अन्य योग्यताएं

आपको तो पता ही होगा कि ऐसे उम्मीदवार जो एसएससी में भर्ती होना चाहते हैं,उन लोगों को एसएससी के द्वारा निर्धारित की गई सभी प्रकार की योग्यताओं को पूरा करना होता है।

एसएससी की परीक्षा में हाइट के अलावा अन्य योग्यता होती है जिन्हें विद्यार्थियों को पूरा करना हो तो उन योग्यताओं के नाम इस प्रकार हैं।

शैक्षणिक योग्यता

एसएससी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ निश्चित शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना होता है।

जैसे 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कुछ post पर एसएससी में नौकरियां निकलती है एवं ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भी एसएससी में कुछ पदों पर भर्ती होती हैं।

शारीरिक योग्यता

एसएससी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ  शारीरिक योग्यताएं भी एसएससी द्वारा तय की जाती है। उन योग्यताओं को अभ्यर्थियों को पूरा करना होता है जैसे chest, weight, height etc.

इन सबके अलावा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुछ आयु सीमा एसएससी द्वारा निर्धारित की जाती है एवं कुछ अभ्यर्थियों की आयु सीमा में भी कुछ छूट होती है जो कि एसएससी के द्वारा निर्धारित की जाती हैं।

आयु सीमा एवं अन्य सभी योग्यताओं में छूट केवल आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को ही मिलती है।

एसएससी में आपका सिलेक्शन कैसे होता है?

Ssc की परीक्षा में उम्मीदवारों का सिलेक्शन होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा को पास करना होता हैं।

उसके बाद आपको एसएससी के द्वारा निर्धारित सभी प्रकार के चयन प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है तभी आपका सिलेक्शन एसएससी में हो पाता है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि एसएससी में हाइट कितनी चाहिए या एसएससी के परीक्षा में अभ्यर्थियों की हाइट कितनी चाहिए होती है।

इसके अलावा एसएससी में पुरुष उम्मीदवारों की हाइट और महिला उम्मीदवारों की हाइट कितनी होती है और एसएससी में शामिल होने के लिए और कौन सी योग्यताएं होती है।

इन सभी के बारे में मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया है,आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment