SSC की सैलरी कितनी होती है?|SSC ki salary kitni hoti hai?

एसएससी के एग्जाम के सभी प्रकार की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद, एक विद्यार्थी का चयन विभिन्न विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सरकारी सेवाओं के लिए किया जाता है।

हालांकि ssc में अलग-अलग प्रकार के कई पद होते हैं, जिनके लिए अलग-अलग तरह की परीक्षाएं भी आयोजित की जाती है।

अलग-अलग post पर एसएससी की जॉब की सैलरी भी अलग-अलग होती है।

हर एक पद कि सैलरी में भी अंतर होता है,आज  के इस आर्टिकल में हम एसएससी की सैलरी कितनी होती है, इसके बारे में जानने वाले हैं।

आइए हम जानते आखिरकार, SSC की सैलरी कितनी होती है?या SSC में कौन-कौन से पद पर आपकी सैलरी औसत रूप से कितनी हो सकती है?

एसएससी की सैलरी

सरकारी नौकरियों में SSC की job को सबसे पसंदीदा जॉब माना जाता है, SSC की परीक्षा के अंतर्गत total 25 पोस्ट होते है।

इसमें से 5 पोस्ट में एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा के द्वारा भर्ती निकाली जाती है, पर 30 पोस्ट जो होते हैं, उसमें एसएससी सीजीएल के द्वारा भर्ती निकाली जाती है।

आसान भाषा में हम कहे ,तो कुल 30 पोस्ट में आपको अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पद पर काम करने का मौका मिलता है, और इन्हे अलग-अलग विभागों मै आपकी सैलेरी भी अलग अलग होती हैं।

 जो कि हर साल हजारों सरकारी नौकरियों के लिए SSC के परीक्षा के लिए एग्जाम SSC के द्वारा ही आयोजित कराई जाती है –

अब बात यह है, कि एसएससी की सैलरी कितनी होती है?सामान्य रूप से एसएससी की सैलरी 25,500 से ₹81,000 तक होती है,हालांकि यह समय के साथ बढ़ती जाती है,और करीबन ₹1,12400 तक हो जाती है ।

हालांकि,यह तो मैंने एक average सैलरी के बारे में आपको बताया है, अब हम जानेंगे कि एसएससी के विभिन्न विभिन्न पदों पर एसएससी की नौकरी के लिए सैलरी कितनी होती है?

SSC CHSL

यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष होती है, इस परीक्षा के अंतर्गत 5 पोस्ट आते हैं,इस परीक्षा में मासिक सैलरी 17,000 से 18000रुपए तक होती है।

हालांकि यह एक औसतन सैलरी है,एसएससी chsl के अन्तर्गत 5 तरह के पद आते हैं,और इन सभी पदों की सैलरी में भी अंतर होता है।

अब हम जानते है,एसएससी chsl के अन्तर्गत 5 पद कौन-कौन से हैं? और उन सभी पदों पर आपकी सैलरी क्या होती है?

1) Lower divisional clerk – 

इस पद के उम्मीदवार की नियुक्ति होने के बाद उम्मीदवारों की सैलरी औसत रूप से 19900 से 63200रुपए तक होती है।

2) Junior secretariat assistant –

इस पद पर आपकी सैलरी19900 से 63200 रुपए तक होती है।

3) postal assistant – 

इस पद पर आपकी सैलरी 25500 से 83100 रुपए तक होती है।

4) Data entry operator –

इस पद पर आपकी सैलरी 25500 से 81100 रुपए तक होती हैं।

5) Deo( grade a) –

इस पद पर आपकी सैलरी 25500 से 81100 रुपए तक होती हैं।

 SSC CGL

ssc cgl में कई तरह के पोस्ट आते हैं,इनमें उनके पद अनुसार सैलरी दी जाती है।

फिर भी अगर हम एक औसत न्यूनतम सैलरी की बात करें, तो न्यूनतम सैलरी लगभग ₹18000 और अधिकतम सैलरी लगभग ₹250000 तक होती हैं, किंतु यह अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है।

1) Assistant audit officer-

यह एक डेस्क job होता है,इसमें सरकार के द्वारा संगठनों के संचालन में मदद किया जाता है। इस पद पर नियुक्ति होने के बाद आपकी सैलरी ₹4800 से ₹60,500 तक होती है।

2) Inspector Examiner-

इस पद पर कार्य में आपको फाइल संबंधी कार्य करने होते हैं,इस पद पर आपकी सैलरी ₹4600 से ₹57200 होती है।

3) Income Tax inspector-

इस पद का काम टैक्स का रिकॉर्ड रखने और इसके बारे में जांच करने के बारे में होता है,इस पद पर आपकी सैलरी ₹4600 से ₹62500 तक होती है।

4) Assistant enforcement officer –

इस पद पर अधिकारी का काम मनी लॉन्ड्रिंग आदि को रोकना होता है,इस पद पर आपकी सैलरी ₹4600 से ₹47500 तक होती है।

5) assistant in Central vigilance Commission –

इस पद पर आपका कार्य केस फाइल अपडेट करना होता है,इस पद पर आपकी सैलरी ₹4600 से ₹62419होती है।

6) assistant manager AFHQ-

इस पद पर आपको कागजात तैयार करना आदि कामों को करना होगा,इस पद की salary 4600रुपए से 51900रुपए तक होती है।

7) assistant MEA-

इस पोस्ट पर आपको प्रशासन पद पर कार्य करना होता है,जैसे रिपोर्ट लिखना, संकलन करना आदि।इस पद पर आपकी सैलरी ₹4600 से ₹51959 तक होती है।

8)Central Excise inspector-

इस post पर आपकी सैलरी ₹4600 से ₹51000 तक होती है।

9)Preventive Officer inspector-

इस पद पर आपको मुख्यालय में कार्य मिलता है, इस पद की सैलरी ₹4600 से ₹5187 तक होती है।

10)Assistant Ministry of Railway-

इस पद पर आपको रेलवे में असिस्टेंट के पद पर काम करने होते हैं ,इस पद की सैलरी ₹46000 से ₹52000 तक है।

11)Assistant Intelligence Bureau-

इस पोस्ट पर आपकी सैलेरी 4600से 51000तक होती हैं।

12)Assistant selection officer CSS-

इस पद की सैलरी ₹46000 से ₹45000 तक होती है।

13)Inspector narcotics –

इस पद पर आपको प्रतिबंधित दवाओं या किसी भी तरह की तस्करी की निगरानी करनी होती है, इस पद की सैलरी ₹46000से ₹42000 तक है।

14)assistant other Ministries-

इस पद पर आपको सरकार के तहत संगठनों में काम करना होता है,इस पद की salary ₹42000 से ₹50000 तक होती है m

15) Sub Inspector CBI –

इस पद पर आपको आतंकवाद और अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर जांच करना होता है,इस पद पर आपकी सैलरी ₹42000 से ₹42000 तक होती है।

16)other Ministries assistant –

इस पद पर आपकी सैलरी ₹4600 से ₹51961 होती है।

17)divisional accountant –

इस पद पर आपकी सैलरी ₹4200 से ₹50000 होती है।

18)statistical investigator –

इस पद पर सरकार के लिए उपयोगी जानकारी इकट्ठा करना आपका कार्य होता है, इसकी सैलरी ₹4200 से ₹49000 तक होती है।

CONCLUSION

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने ,आपको एसएससी की सैलरी कितनी होती है? या एसएससी की जॉब में आप की वेतन कितनी होती है?इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई हु, और आपको एक औसत सैलरी के बारे मै जानकारी भी उपलब्ध कराई है।

आशा करती हु,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ।

धन्यवाद ।

Leave a Comment