हमारे भारत में कई तरह के प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स कॉलेज मौजूद है, जो आपको स्पोर्ट्स के प्रति अपने कौशल को मजबूत करने में मदद करते हैं।
स्पोर्ट के area में career बनाना बहुत सारे विद्यार्थियों का सपना होता है, इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बहुत सारे विद्यार्थी स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन लेते हैं।
उनमें से कुछ विद्यार्थियों के मन में ऐसा प्रश्न आता है कि स्पोर्ट्स कॉलेजों की फीस कितनी होती होगी?
आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से जानेंगे कि स्पोर्ट् कॉलेज की फीस कितनी है या स्पोर्ट्स कॉलेज की फीस कितनी होती है।
स्पोर्ट् कॉलेज की फीस कितनी है?
अगर स्पोर्ट कॉलेज की फीस के बारे में बात की जाए तो स्पोर्ट्स कॉलेज की फीस औसतन INR 1.5 Lakhs से 07 Lakhs रुपए तक होती है।
यह तो हुई स्पोर्ट्स कॉलेज की average फीस की बात लेकिन अब हम जानेंगे देश के कुछ प्रमुख स्पोर्ट्स कॉलेज और उनकी फीस के बारे में उन सभी कॉलेजो की फीस कितनी होती है।
देश के प्रमुख स्पोर्ट कॉलेज और उनकी फीस
हमारे देश में कुल 51 स्पोर्ट कॉलेज है, लेकिन हम आपको कुछ प्रमुख स्पोर्ट कॉलेज और उनकी फीस के बारे में बताने वाले हैं।
College | Fee |
Jyotiba College of Physical Education, Nagpur | Rs 25,000- Rs 72,000 |
NIMS University ,Jaipur | Rs 25,000- Rs 72,000 |
Amity University ,Noida | Rs 25,000- Rs 72,000 |
Manipal University, Jaipur | Rs 25,000- Rs 72,000 |
CMS College of Science & Commerce, Coimbatore | Rs 50,000 – Rs 80,000 |
Madras Christian College, Chennai | Rs 50,000 – Rs 80,000 |
SRM University, Chennai | Rs 50,000 – Rs 80,000 |
Lovely Professional University (LPU), Punjab | Rs 50,000 – Rs 80,000 |
IISM,Mumbai | Rs 1,50,000 – Rs 2,00,000 |
Nest Academy of Sports Management , Mumbai | Rs 1,50,000 – Rs 2,00,000 |
Manipal University, Manipal | Rs 180,000 – Rs 2,20,000 |
International Institute of Sports Management (IISM), Mumbai | Rs 180,000 – Rs 2,20,000 |
Symbiosis School Of Sports Sciences, Pune | Rs 180,000 – Rs 2,20,000 |
Lakshmibai National Institute of Physical Education, Gwalior | Rs 43,900 |
सबसे कम फीस कौन से स्पोर्ट्स कॉलेज की है?
अगर सबसे कम फीस वाले स्पोर्ट्स कॉलेज की बात की जाए, तो सबसे कम फीस Lakshmibai National Institute of Physical Education,Gwalior के कॉलेज की है।
इस कॉलेज में 12वीं कक्षा के बाद ही विद्यार्थी एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा फीस कौन से स्पोर्ट्स कॉलेज की है?
स्पोर्ट्स कॉलेज में सबसे ज्यादा फीस की बात की जाए तो इन सभी कॉलेजों की फीस अधिक है।
- Symbiosis School Of Sports Sciences Pune
- International Institute of Sports Management (IISM) Mumbai
- Manipal University Manipal
क्या फीस में कोई छूट की सुविधा होती है?
वैसे छात्र जो एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं उन छात्रों को स्पोर्ट में आरक्षण के रूप में छूट मिल जाती है।
इसके अलावा अगर किसी छात्र के पास स्पोर्ट्स के क्षेत्र में गोल्ड मेडल है, तो उनके लिए स्पोर्ट कॉलेज में तीन से चार सीट रिज़र्व रहती है और उन्हें फीस में थोड़ी बहुत छूट भी मिल जाती है।
स्पोर्ट कॉलेज में एडमिशन कैसे ले?
जो भी विद्यार्थी स्पोर्ट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं स्पोर्ट कॉलेज में एडमिशन के लिए एडमिशन की कुछ निर्धारित प्रक्रिया होती है, जो कि नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के द्वारा तय की जाती है।
तो चलिए जानते हैं स्पोर्ट कॉलेज एडमिशन कैसे ले सकते हैं।
- स्पोर्ट कॉलेज में एडमिशन के लिए SMAT एंट्रेंस एग्जाम होता है,जिसे सभी विद्यार्थियों को देना होता है।
- परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आपका एडमिशन स्पोर्ट कॉलेज में होता है।
- इस परीक्षा में आपको कम से कम 50 परसेंट हासिल करने होते हैं तभी आप स्पोर्ट कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं।
- इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को मात्र 45 परसेंट अंक हासिल करने होते हैं।
अब बात आती है, कि स्पोर्ट कॉलेज में एडमिशन के लिए जो प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है उसके लिए आवेदन कैसे करते हैं।
स्पोर्ट कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए आपको स्पोर्ट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट sports.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
- सबसे पहले आपको नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
- उसके बाद आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर आपको एक विषय प्राप्त होगा।
- 2 दिनों के अंतर्गत आपको उस विषय पर एक निबंध लिखकर देना होगा।
- जब आप निबंध लिख लेंगे, तब आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन को open करके नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
- ऐसा नहीं करने पर उम्मीदवार अयोग्य माने जाएंगे।
उम्मीदवार को हमारी राय है, कि स्पोर्ट्स कॉलेज एडमिशन के लिए आवेदन करने से पहले स्पोर्ट कॉलेज की एडमिशन की प्रक्रिया और परीक्षा का पैटर्न आदि के बारे में सभी प्रकार की जानकारी अच्छी तरह जान ले।
अगर उम्मीदवार चाहे तो स्पोर्ट्स कॉलेज में अपनी फीस कम करवा सकते हैं?
नहीं उम्मीदवार चाहे भी तो अपनी स्पोर्ट्स कॉलेज में अपनी फीस कम नहीं करवा सकते है, क्योंकि स्पोर्ट्स कॉलेज की फीस नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के द्वारा तय की जाती है।
जिस कॉलेज के लिए यूनिवर्सिटी जिस भी फीस का निर्धारण करती है, उतना ही फीस पर उम्मीदवार को एडमिशन लेना पड़ता है।
लेकिन वैसे उम्मीदवार जिन्होने स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल जीता हुआ है या फिर किसी भी प्रकार के स्पोर्ट्स में भाग लिए हैं। उन्हें सरकार के द्वारा स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन के लिए थोड़ी बहुत छूट मिल जाती है।
Conclusion
आज के आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से बताने वाले हैं कि स्पोर्ट्स कॉलेज की फीस कितनी होती है? या स्पोर्ट्स कॉलेज से पढ़ाई करने में कुल कितना खर्च आता है।
इसके अलावा मैंने आपको देश के कुछ प्रमुख स्पोर्ट्स कॉलेज और उनकी फीस के बारे में भी बताया है।
सबसे ज्यादा फीस कौन से कॉलेज की है?, सबसे कम फीस कौन से कॉलेज की है? या फिर आप स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन कैसे ले सकते है।इन सब के बारे में एक विस्तार पूर्वक विवरण इस आर्टिकल मैंने प्रस्तुत किया है।
आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पहुंचे धन्यवाद।