एसआई बनने के लिए कौन सी बुक पढ़ें? | SI banne ke liye kaun si book padhe 

हर साल बहुत से युवा उम्मीदवार होते हैं जो पुलिस में एसआई यानी सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं।

लेकिन SI बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े इसके बारे में बहुत लोगो को कोई जानकारी नहीं होती है।

जिसके लिए वह इंटरनेट आदि माध्यम से पता करने की कोशिश करते हैं, कि S.I. के लिए बेस्ट बुक कौन सी है?

एसआई बनने के लिए कौन सी बुक पढ़ें?

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से एसआई बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े इसके बारे में बताने वाले हैं।

तो चलिए हम जानते हैं हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

SI बनने के लिए कौन सी बुक पढ़ें? 

आज के वर्तमान समय में मार्केट में कई तरह की किताबें उपलब्ध है, जो एसआई बनने के लिए खुद में एक बेस्ट किताबें हैं।

लोग अपनी इच्छा अनुसार मार्केट में अपनी पसंद की किताब खरीद कर एसआई करने की तैयारी कर सकते हैं। 

एसआई बनने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ, हिंदी, इंग्लिश आदि जैसे विषयों को पढ़ना होता है।

इन सभी सब्जेक्ट्स की तैयारी हेतु अलग-अलग पब्लिकेशन की किताब उम्मीदवारों को खरीदना होता है।

उम्मीदवार चाहे तो मार्केट में अपनी पसंद अनुसार अच्छी किताबें कंटेंट देखकर पसंद कर सकते हैं। 

लेकिन अगर फिर भी उम्मीदवारों को अच्छी किताबों के बारे में समझ नहीं आ रहा है, तो उम्मीदवार टॉपर्स के द्वारा सुझाए गए कुछ किताबों से भी पढ़ाई कर सकते हैं।

तो चलिए टॉपर्स के द्वारा सुझाए गए कुछ किताबों के नाम जानते हैं-

  • Lucent’s General Knowledge by Binary Karn
  • General Knowledge by Arihant Publications 
  • Perfect Competitive English by V.K. Sinha
  • Objective General English by S.P. Bakshi, Arihant Publication
  • High School English Grammar and Composition by Wren and Martin 
  • Verbal and Non-Verbal Reasoning by R.S. Agarwal
  • Analytical Reasoning by M.K. Pandey
  • A New Approach to Reasoning by Arihant Publications.
  • Helps prepare an approach for answering different 
  • Lucents Samanya Hindi Pratiyogi Pariksha Ke Liye
  • Arihant’s General Hindi for All types of Exam 
  • Quantitative Aptitude by R.S. Agarwal
  • Fast Track Objective Arithmetic by Rajesh Verma 

हमारा मानना है कि इन सभी किताबों से तैयारी करके उम्मीदवार अवश्य एसआई की परीक्षा पास करके एसआई के पद पर काम करने योग्य बन जाता है।

लेकिन कुछ उम्मीदवारों के मन में कुछ ऐसे सवाल आएंगे कि इन सभी किताबों को पढ़ने से उन्हें क्या फायदा होता है? वह किस प्रकार परीक्षा में पास हो जाएंगे? 

तो चलिए अब हम एक सारणी के अनुसार जानते हैं। 

एसआई बनने की किताबों के पढ़ने के फायदे 

TopicsBooksHighlights
General KnowledgeLucent’s General Knowledge by Binary Karn
General Knowledge by Arihant Publications
उम्मीदवार अगर जनरल अवेयरनेस से इन सभी किताबों से पढ़ाई करते हैं तो उन्हें वर्तमान समय में एवं भूत में होने वाले सभी प्रकार की घटनाओं की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
General EnglishPerfect Competitive English by V.K. Sinha
Objective General English by S.P. Bakshi, Arihant Publication
High School English Grammar and Composition by Wren and Martin
इन सभी किताबों से इंग्लिश की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार अंग्रेजी के बारे में सभी प्रकार की जानकारी जान जाता है, एवं परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्नों को बनाने योग्य हो जाता है।
ReasoningVerbal and Non-Verbal Reasoning by R.S. Agarwal
Analytical Reasoning by M.K. Pandey
A New Approach to Reasoning by Arihant Publications
रिजनिंग में पूछे जाने वाले सभी प्रकार के ट्रिकी क्वेश्चन को बनाने में इन सभी किताबों से मदद मिलती है।
General HindiLucents Samanya HIndi
Pratiyogi Pariksha Ke Liye
Arihant’s General Hindi for All types of Exam
हिंदी विषय से पूछे जाने वाले सभी प्रकार के प्रश्न उत्तर परीक्षा में देने योग्य उम्मीदवार इन सभी पुस्तक को पढ़ने के बाद बन जाता है।
MathematicsQuantitative Aptitude by R.S. Agarwal
Fast Track Objective Arithmetic by Rajesh Verma
इन दोनों किताबों को बनाने से उम्मीदवार को गणित में आने वाले सभी प्रकार के न्यूमेरिकल क्वेश्चन को बनाने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं इन दोनों किताबों के द्वारा उम्मीदवार परीक्षा में आने वाले सभी प्रकार के गणित के प्रश्नों को बनाने योग्य हो जाता है।

एसआई बनने के लिए किताबों को कैसे पढ़ें?

जो भी उम्मीदवार एसआई बनना चाहते हैं उन्हें एसआई बनने के लिए किताबों को एक अच्छी तरीके से पढ़ना होता है।

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि एसआई बनने के लिए उम्मीदवार किताबों को केवल एक बार पढ़ेगा और उसे सब कुछ याद हो जाएगा।

हमारे कहने का तात्पर्य है, एसआई बनने के लिए किताबों को एक सही समय सारणी के अनुसार पढ़ना होता है।

चलिए अब हम जानते हैं कि एसआई बनने के लिए किताबों का को कैसे पढ़ना होता है, इसके बारे में कुछ मुख्य बातें जानते हैं।

  • सबसे पहले परीक्षा के सिलेबस के अनुसार पढ़ाई शुरू करनी होती है।
  • परीक्षा के सिलेबस अनुसार तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को एक अच्छी समय सारणी अपनी सुविधा अनुसार बनानी होती है।
  • उसके बाद उस समय सारणी के अनुसार पढ़ना होता है।
  • जब उम्मीदवार को लगे कि उसने अपने स्लेबस को अच्छी तरह पढ़ लिया है तो उम्मीदवार को मॉक टेस्ट से अभ्यास करना चाहिए।
  • या फिर उम्मीदवार पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को बनाकर भी अपना अभ्यास कर सकता है।
  • लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात परीक्षा की पूरी तैयारी के दौरान उम्मीदवारों को खुद को मोटिवेटेड रखने की आवश्यकता होती है।
  • इसके साथ-साथ एसआई की नौकरी में फिजिकल की प्रक्रिया में उम्मीदवारों की शारीरिक मापदंड मांगे जाते हैं इसलिए उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य होना होता है।

FAQ 

दरोगा के लिए कौन सा बुक पढ़े?

आप दरोगा बनने के लिए मुख्य रूप से एनसीईआरटी की किताबों की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो लुसेंट की किताब से भी दरोगा की तैयारी कर सकते हैं। हालांकि दरोगा की परीक्षा में मुख्यता ज्यादातर प्रश्न छठी कक्षा से 12 वीं कक्षा की एनसीईआरटी से होते है।

एसआई बनने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?

उम्मीदवारों का एसआई बनने के लिए ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है। वह भी ग्रेजुएशन में भी 50% अंक होने चाहिए तभी छात्र एस आई बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SI में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षा, और मानसिक योग्यता / खुफिया / तर्क आदि जैसे सब्जेक्ट एसआई के सिलेबस में होते हैं, जिसकी तैयारी करके छात्रों को परीक्षा देनी होती है।

मैं si की तैयारी कैसे कर सकता हूं?

आप एसआई की तैयारी करने के लिए घर पर मौजूद एनसीईआरटी की किताबों से, ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से यूट्यूब आदि की सहायता से एसआई की तैयारी कर सकते हैं।

सारांश 

एसआई बनने के लिए कुछ जरूरी किताबों को पढ़ना उम्मीदवारों को जरूरी हो जाता है। हालांकि मार्केट में कई प्रकार की किताबें उपलब्ध है।

लेकिन जिन उम्मीदवारों को किताबें का चयन करने में परेशानी होती है वह उम्मीदवार टॉपर्स के द्वारा बताई गई कुछ किताबों से पढ़ाई कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको टॉपर्स के द्वारा एवं अन्य कई सारे लोगों के द्वारा सुझाव दी गई किताबों का वर्णन किया है। जो कि वास्तव में ही बहुत अच्छी किताबें है।

आप उन सभी किताबों से पढ़ाई करके एसआई की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पसंद आई होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *