Introduction
दोस्तों आज हम जानेंगे कि सबसे अच्छा Processor कौन सा है? (Sabse acha processor konsa hai) तथा सबसे अच्छा mobile processor कौन सा है?
Processor क्या होता है?
जैसे हमारे पास हमारा Brain होता है वैसे ही Mobile phone और laptop के पास भी processor होता है।
जिस प्रकार हम अपने Brain की मदद से सारे काम बहुत ही आसानी से कर लेते हैं उसी प्रकार Mobile Phone भी Processor की मदद से अपने सारे काम बहुत ही आसानी से कर लेता है।
जैसे CPU Computer के लिए एक Processor के रूप में काम करता है उसी प्रकार SOC भी Mobile Phone में एक processor की तरह काम करती है।
अब हम जानेंगे की SOC और CPU क्या होता है?
CPU – CPU की फुल फॉर्म Central Processing Unit होती है। CPU को Computer का Brain भी कहां जाता है। CPU एक chip की तरह होता है जो कि बहुत सारे Transistors से मिलकर बना हुआ होता है।
SOC की फुल फॉर्म System On Chip होती है। SOC एक chip होती है जिसमें न केवल processor उसके साथ साथ और भी बहुत सारी ऐसी चीजें होती है जो एक phone को smartphone बनाता है। जैसे USB controller ,Wireless radio , graphics processor unit आदि।
Processor कैसे काम करता है?
Processor User के द्वारा दिए गए सारे Input Commands को Process करके उसे Output के रूप में देता है।
Processor Hardware और Software device को चलाने का भी काम करता है जिससे कि User को एकदम सही Output मिल सके।
Mobile और Laptop के लिए सबसे अच्छा Processor कौन सा है?
वैसे बात की जाए तो mobile और laptop दोनों में ही अलग-अलग processor का प्रयोग किया जाता है। Mobile और laptop दोनों की ही लंबे समय तक चलने की capacity उसके processor पर ही निर्भर करती है।
अगर किसी भी device का processor अच्छा है तो उस device का work performance बहुत ही अच्छा होगा।
Mobile के लिए सबसे अच्छा processor कौन सा है?
Mobile phone के लिए सबसे अच्छा processor
- Qualcomm Snapdragon
- Mediatek
- Samsung Exnos
- kirin
1. Qualcomm Snapdragon
- यह Processor सभी Processor के मुकाबले में बहुत ही अच्छा होता है।
- इस processor की speed ghz में होती है ।
- इसकी graphics processor unit भी बहुत powerful होती है जिसका प्रयोग gaming के लिए ज्यादातर किया जाता है।
- यही एक ऐसा Processor है जिसका उपयोग सबसे ज्यादा होता है।
- अगर आप 10,000 से ज्यादा का Mobile phone ले रहे हैं तो आप इस Processor को चुन सकते हैं।
2. Mediatek
- Mediatek processor gaming के लिए बहुत ही अच्छा होता है।
- यह Processor बहुत ही सस्ते और अच्छे होते हैं। इसका प्रयोग ज्यादातर Medium Range और सस्ते Mobile phone में किया जाता है।
- इसकी speed और performance Qualcomm Snapdragon Processor के जैसी ही होती है।
- सबसे अच्छे Mediatek 4g Network Connectivity processor के नाम MediaTek Helio G, MediaTek Helio X, MediaTek Helio P
Mediatek 5g Network Connectivity Processor – MediaTek Dimensity 5G
3. Samsung Exnos
यह processor Samsung Company के द्वारा बनाया गया है इसका इस्तेमाल ज्यादातर महंगे mobile phones में किया जाता है क्योंकि यह बहुत ही Powerful Processor होता है। यह सस्ते mobile में अच्छे से काम नहीं करता है।
4. Kirin
यह Processor भी बहुत अच्छा होता है लेकिन अगर आप gaming के लिए mobile phone लेना चाहते हो तो यह उस मामले में थोड़ा पीछे रह जाता है। इस processor मैं कंपनी अभी भी बहुत सारे development कर रही है ताकि इसे ओर भी बेहतर और कारगर processor साबित कर सके।
Processor को भी कई तरह के core में बांटा गया है जैसे Single core,Dual core,Octa Core आदि।
एक Mobile की कीमत उसके Processor के Core के हिसाब से रखी जाती है। जितने ज्यादा Core होते हैं उतनी ज्यादा ही mobile phone की performance भी अच्छी होती है।
Core क्या होता है?
Processor के अलग-अलग हिस्सों को ही core कहा जाता है। एक Processor को Single core processor भी कहा जाता है।
अगर हम बात करें तो Dual-core में Processor को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाता है। जिससे यह दो Processor के मुकाबले काम करता है।
जैसे-जैसे Processor में Core बढ़ते हैं वैसे-वैसे ही उस Processor की कीमत के साथ साथ उसकी performance भी बढ़ जाती है।
आपके Phone में जितने ज्यादा Core होंगे उतना ही ज्यादा आपका Phone तेजी से काम करेगा।
Core कितने प्रकार के होते हैं?
- Single core – Single core एक सामान्य Processor की तरह होता है।
- Dual core – इसमें Processor के दो भाग होते हैं जो कि 2 Processor के मुकाबले काम करते हैं।
- Quad core – इसमें Processor के चार हिस्से होते हैं जो कि 4 Processor के मुकाबले अपना काम करते हैं।
- Octa core – इसमें Processor के 8 हिस्से होते हैं जो कि 8 Processor के मुकाबले काम करते हैं।
- Multi core – कोई भी ऐसा Processor जो कि 8 Processor से ज्यादा का होता है उसे Multi Core Processor कहते हैं
Apple phone के लिए सबसे अच्छा Processor कौन सा है?
Apple Phone के लिए सबसे अच्छा Processor A series का A13 Bionic Chip होता है यह Processor बहुत ही fast और powerful होता है Apple के ज्यादा से ज्यादा Processor बहुत ही अच्छे होते हैं क्योंकि इन्हें Apple Company खुद बनाती है।
Apple Company अपने Processor किसी दूसरी कंपनी को नहीं बेचती है यही कारण है कि Apple के mobile phone सभी phone से महंगे और अच्छे आते हैं।
Computer और Laptop के लिए सबसे अच्छा Processor कौन सा होता है?
चाहे हम Computer ले रहे हो या Laptop हमें सबसे पहले उसके Processor के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है क्योंकि Computer और Laptop दोनों की ही Performance उसके Processor पर टिकी होती है।
अब सवाल यह आता है कि कौन सा Processor सबसे ज्यादा अच्छा होता है?
1. Iintel
- अगर आप कोई specific काम के लिए laptop ले रहे हैं तो आप Intel का Processor ले सकते हैं
- यह Processor सबसे अच्छा होता है और साथ ही महंगा भी होता है।
- Intel processor का laptop कम से कम 30 से 40000 के बीच में आ जाता है।
- Intel का Processor कम से कम 4000 से 10000 के बीच में आता है।
2. AMD
- अगर आप normal use के लिए laptop ले रहे हैं तो आप AMD का Processor ले सकते हैं यह Processor इंटेल के मुकाबले थोड़ा सस्ता होता है।
- यह Processor भी बहुत अच्छा होता है लेकिन यह Intel के मुकाबले उतना अच्छा नहीं होता है
- AMD Processor का laptop कम से कम 25000 से 30000 के बीच में आ जाता है
- AMd का Processor कम से कम 2000 से 8000 के बीच में आता है
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना कि Mobile Phone , Laptop और Computer के लिए सबसे अच्छा Processor कौन सा होता है, CPU और SOC क्या होता है, Processor कितने Core के लेना अच्छा होता है , Processor में कितने Core होते हैं , Apple Phone के लिए सबसे अच्छा Processor कौन सा है आदि।