आज के समय में मार्केट में रिजनिंग की हर तरह को बुक available है, उन सभी बुक में रीजनिंग की बेस्ट बुक ढूंढना मुश्किल हो जाता है।
बहुत सारे विद्यार्थियों को या पता नहीं चल पाता है कि रिजनिंग की बेस्ट बुक कौन सी है? क्योंकि हर कुछ किताब में अपनी कुछ ना कुछ एक विशेष को खूबी होती ही है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से रिजनिंग की बेस्ट बुक के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए हम जानते हैं आखिरकार रिजनिंग की बेस्ट बुक कौन सी होती है?
रीजनिंग की बेस्ट बुक
सबसे पहले हम रिजनिंग की बेस्ट बुक के नाम जानते हैं, उसके बाद हम रिजनिंग की बुक के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे।
रिजनिंग के लिए दो तरह की किताबें आती है पहला हिंदी माध्यम में और दूसरा अंग्रेजी माध्यम में हम दोनों माध्यम के किताबों के नाम एक-एक करके जानेंगे।
तो चलिए अब हम रिजनिंग की बेस्ट बुक के नाम जानते हैं।
रीजनिंग बेस्ट बुक हिंदी माध्यम
- सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परिक्षण (वर्बल एंड नॉन वर्बल) Author RK Jha Arihant
- रीज़निंग बुक विथ पियूष वार्ष्णेय (वर्बल एंड नॉन वर्बल) Author PIYUSH VARSHNEY
- मास्टर रीजनिंग बुक वर्बल, नॉन-वर्बल एंड एनालिटिकल Author Vidya Arihant
- सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परिक्षण (50 Practice Sets) अरिहंत
हमारे द्वारा बताई गई आज सभी किताबें रिजनिंग की बेस्ट किताबें हिंदी माध्यम में है जिसे पढ़कर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
सभी किताबें रिजनिंग की हर परीक्षा के लिए बेस्ट किताबें हैं। चाहे एसएससी,रेलवे, एमटीएस, सीएचएसएल आदि जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं होती है।
हर की तरह की परीक्षाओं में आने वाले रीजनिंग के प्रश्न को बनाने में यह सहायक होती हैं।
तो चलिए रीजनिंग कि इन सभी किताबों के बारे में हम विस्तार पूर्वक जानते हैं, कि इन सभी किताबो को पढ़ने से आपको क्या-क्या फायदे मिलता है।
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परिक्षण (वर्बल एंड नॉन वर्बल) Author RK Jha Arihant
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की शुरुआती तैयारी के लिए यह किताब रिजनिंग की बहुत अच्छी किताब है।
इस किताब में रिजनिंग से जुड़े सभी प्रकार के प्रश्नों का समावेश है जो भी प्रश्न आज के समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
उम्मीदवारों को इस किताब से रिजनिंग के तैयारी करने से उन्हें एसएससी, बैंकिंग, रेलवे आदि सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले रीजनिंग के प्रश्न आसानी से समझ में आ जाते हैं।
रिजनिंग के इस किताब में सभी प्रश्न आसान भाषा में दिए हुए हैं। आपको यह किताब अपने नजदीकी पुस्तकालय में आसानी से मिल जाएगी।
अगर आप इस किताब को ऑनलाइन मंगाना चाहते तो आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन की मदद से भी इस किताब को घर बैठे मंगा सकते हैं।
रीज़निंग बुक विथ पियूष वार्ष्णेय (वर्बल एंड नॉन वर्बल) Author PIYUSH VARSHNEY
आप चाहे तो पियूष वार्ष्णेय की रिजनिंग की किताब खरीद कर रिजनिंग की तैयारी कर सकते हैं यह किताब भी काफी बेस्ट किताब है।
इस किताब में आपको रिजनिंग के सभी प्रकार के टॉपिक्स और शार्ट ट्रिक्स आसानी से मिल जाएंगे जिसके द्वारा आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में रीजनिंग अभ्यास कर सकते हैं।
यह किताब मार्केट में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है आप चाहे तो दोनों में से किसी भी एक भाषा में इस किताब खरीद सकते हैं।
मास्टर रीजनिंग बुक वर्बल, नॉन-वर्बल एंड एनालिटिकल Author Vidya Arihant
प्रतियोगी परीक्षाओं में रिजनिंग की तैयारी करने के लिए आप अरिहंत पब्लिकेशन के इस किताब को भी खरीद सकते हैं।
रीजनिंग की तैयारी करने के लिए यह किताब भी काफी अच्छी किताब है, बहुत से बच्चे इस किताब से अपनी रिजनिंग की तैयारी करना पसंद करते हैं।
यह किताब रिजनिंग की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी किताब है। आप चाहे तो हर तरह की प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए इस किताब का उपयोग कर सकते हैं।
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परिक्षण (50 Practice Sets) अरिहंत
रिजनिंग की इस किताब में आपको 50 प्रैक्टिस सेट दिए जाते हैं जिसका पब्लिशर अरिहंत पब्लिकेशन होता है।
इस किताब में दिए हुए प्रैक्टिस सेट को बनाकर आप अपने रीजनिंग की तैयारी कर सकते हैं इस बुक से आपकी रिजनिंग के प्रश्न का अभ्यास हो जाता है।
रिजनिंग बेस्ट अंग्रेजी माध्यम
- How to Crack Test Of Reasoning Author Arihant
- Shortcuts in Reasoning (Verbal, Non-Verbal, Analytical & Critical) Author disha expert
- A Modern Approach To Logical Reasoning Author R.S. Aggarwal
- Ace Reasoning Ability for Banking and Insurance Adda247 Publications (Author)
जो भी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अंग्रेजी माध्यम करते उन सभी छात्रों के लिए यह सभी किताबें रिजनिंग के लिए बेस्ट किताबें हैं।
इन सभी किताबों से पढ़ाई करके छात्र रिजनिंग की परीक्षा में अच्छे नंबर स्कोर कर सकते हैं। तो चलिए अब हम इन सभी किताबों के बारे में विस्तार पूर्वक बात करते हैं।
How to Crack Test Of Reasoning Author Arihant
अंग्रेजी माध्यम के उम्मीदवारों के लिए रीजनिंग की यह किताब काफी लाभदायक है। इस किताब से पढ़ाई करने के बाद रिजनिंग से जुड़े बेसिक प्रश्न छात्र आसानी से बना पाते हैं।
यह किताब अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक साबित होती है अधिकतर छात्र इस पुस्तक को अपनी पहली पसंद मानते हैं।
इस पुस्तक में प्रश्न के साथ आपको सभी प्रश्नों के सलूशन ही एक-एक करके विस्तार पूर्वक बताएं जाते हैं।
Shortcuts in Reasoning (Verbal, Non-Verbal, Analytical & Critical) Author disha expert
यह किताब अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए सर्वश्रेष्ठ किताब है इस किताब में आपको सभी प्रकार के शार्ट ट्रिक्स रिजनिंग से जुड़े मिल जाते हैं।
इतना ही नहीं यह किताब आपको कम दामों में ही मार्केट में मिल जाती है इसके लिए आपको पैसे खर्च भी नहीं करनी होते हैं।
इसलिए कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा किताब काफी लोकप्रिय किताब हैं इस से पढ़ाई करके आप रिजनिंग की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।
A Modern Approach To Logical Reasoning Author R.S. Aggarwal
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आरस अग्रवाल की किताब से पढ़ाई करना बहुत लाभदायक होता है अधिकतर टॉपर आर एस अग्रवाल की पढ़ाई करके परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करते हैं।
अगर आपको बेसिक रीजनिंग आती है और या नहीं भी आती है तो भी आप रिजनिंग की आर एस अग्रवाल की किताब से पढ़ाई करके रीजनिंग में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।
Ace Reasoning Ability for Banking and Insurance Adda247 Publications (Author)
Reasoning की यह किताब भी काफी लाभदायक किताब है। इस किताब से भी आप रिजनिंग की अच्छी तरह तैयारी कर सकते हैं।
Adda 247 के बारे में आपने सुना ही होगा या एक प्रकार की एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा ने इस किताब को पब्लिश किया गया है, जिससे छात्र रिजनिंग की प्रैक्टिस घर बैठे कर सके।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से रीजनिंग की बेस्ट बुक या रिजनिंग के लिए सबसे अच्छी किताब के बारे में बताया है।
मैंने आपको बताया कि रीजनिंग की तैयारी के लिए आपको कौन सी किताब को पढ़ना होता है? अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए कौन सी किताब रिजनिंग की बेस्ट किताब के बारे में मैंने विस्तार से विवरण और उन सभी किताबों के नाम बताएं है।
आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे धन्यवाद।