रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है? | railway mein kon kon si job hoti hai 

दोस्तों ऐसे बहुत से युवा उम्मीदवार है, जो रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं लेकिन रेलवे में कौन-कौन से जॉब होती है? या रेलवे के अंतर्गत आप कौन-कौन से जॉब कर सकते हैं, इसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी नहीं होती है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे में कौन-कौन से जॉब होती है? इसके बारे में बताने वाले हैं।

अगर कोई उम्मीदवार रेलवे की नौकरी करना चाहता है तो वह कौन-कौन से पदों पर भर्ती ले सकता है या फिर परीक्षा देकर उसे कौन-कौन से पद पर नियुक्ति मिलती है, आदि जैसे कई प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ इस लेख में अंत तक ज़रूर बनें रहें।

रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है?

तो चलिए हम जानते हैं कि रेलवे में कौन-कौन सी जॉब होती है?

रेलवे में कौन-कौन सी जॉब होती है?  

आमतौर पर रेलवे के अंतर्गत कई सारे पदों पर नियुक्तियां होती हैं। आम उम्मीदवारों के लिए रेलवे के अन्तर्गत आने वाले मुख्य नौकरियों में –

  • स्टेशन मास्टर
  • गुड्स गार्ड
  • टिकट कलेक्टर
  • लोको पायलट
  • Senior Time Keeper
  • Commercial Cum Ticket Clerk
  • रेलवे क्लर्क
  • Traffic Assistant
  • Railways Junior Account Assistant cum Typist
  • Railways Engineer
  • ट्रैक मेन
  • रेलवे ग्रुप डी

आदि आते हैं। तो अब तक हमने जाना कि रेलवे के अंतर्गत कौन-कौन सी जॉब मिलती है।

अब हम इन सभी जॉब के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे कि रेलवे के अंतर्गत ये सभी किस तरह की जॉब होती है।

स्टेशन मास्टर 

रेलवे की नौकरी में सबसे अहम पद स्टेशन मास्टर का होता है, किसी भी रेलवे स्टेशन का स्टेशन मास्टर हीं ये तय करता है कि कौन से प्लेटफार्म पर कौन सी गाड़ी आएगी।

रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर का काम बहुत ही जिम्मेदारी योग्य काम होता है इस काम को करने के दौरान स्टेशन मास्टर को काफी सतर्क भी रहने की आवश्यकता होती है।

क्योंकि कई बार लापरवाही की वजह से दुर्घटना आदि जैसी घटनाएं भी रेलवे स्टेशन पर हो जाती है।

स्टेशन मास्टर बनने के लिए किसी व्यक्ति को ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है।

गुड्स गार्ड 

रेलवे के नौकरी में गुड्स गार्ड काफी महत्वपूर्ण पद होता है, यह मालगाड़ी के पीछे होते हैं।

इसका काम रेलगाड़ी को सुचारू रूप से चलाना जैसे काम होता है,  लेकिन रेलगाड़ी को चलाने के अनुमति लोको पायलट देता है।

इसके अलावा गुड्स गार्ड का ये भी काम होता है की रेलगाड़ी कितने बजे किस स्टेशन से चली है और कहां तक पहुंची है? आदि जैसे सभी प्रकार के डाटा रेलवे विभाग को देना गुड्स गार्ड का काम होता है।

गुड्स गार्ड बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है।

रेलवे क्लर्क 

रेलवे के सभी नौकरियों में रेलवे क्लर्क की नौकरी सबसे अच्छी नौकरी मानी जाती है, क्योंकि इस नौकरी में आपको काम कम और सैलरी ज्यादा मिलती है।

इस नौकरी में रेलवे क्लर्क का काम होता है संख्या का डाटा तैयार करना ट्रेन में किस चीज की सुविधा नहीं है, उसके बारे में जानकारी एकत्रित करना आदि जैसे कई सारी चीज।

Traffic Assistant 

रेलवे की नौकरी में एक पद ट्रैफिक असिस्टेंट का भी होता है ट्रैफिक असिस्टेंट के पद पर नौकरी करने के लिए आपके पास न्यूनतम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आपने अक्सर रेलवे स्टेशन के पास के ट्रैक पर देखा होगा, वहां लाल और हरी बत्ती लगी रहती है उन बत्ती को सिग्नल देने  का काम एक ट्रैफिक असिस्टेंट का ही होता है।

Railways Junior Account Assistant cum Typist 

रेलवे में एक पद रेलवे जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट टाइपिस्ट का भी होता है, यह पद ऑफिस का पद होता है इसमें आपको ऑफिस में रहकर काम करना होगा।

इस जॉब में आपको दूसरे जॉब के कंपेयर में ज्यादा काम करने की आवश्यकता होती है, केवल इतना ही नहीं इस जॉब के लिए अधिक योग्यता भी नहीं मांगी जाती है, आपको केवल 12वीं कक्षा पास मांगा जाता है।

Railways Engineer 

हमारे देश की अर्थव्यवस्था में रेलवे अपनी एक अहम भूमिका निभाता है इस अहम भूमिका निभाने के दौरान के क्रम में रेलवे इंजीनियर का भी बहुत बड़ा काम होता है।

रेलवे में इंजीनियर है रेल से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान निकलते हैं जैसे किसी ट्रेन का पहिया टूट गया है या फिर खुल गया है उसे जोड़ना आदि जैसे काम एक इंजीनियर ही करता है।

अगर आप रेलवे के जॉब में रेलवे इंजीनियर के रूप में काम करना चाहते हैं तो Mechanical Engineering, Electrical Engineering, Civil Engineering, Computer Engineering, Rail Transport And Management, Software Engineering आदि जैसे इंजीनियरिंग का कोर्स आपको करने होते हैं।

रेलवे इंजीनियर बनने के लिए भर्ती आरआरबी के द्वारा आयोजित की जाती है अगर आप भी रेलवे इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आरआरबी के द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन पर आवेदन कर सकते हैं।

आरआरबी के द्वारा हर एक से 2 साल में रेलवे की वैकेंसी निकाली जाती है।

ट्रैक मेन 

रेलवे के जॉब में ट्रैकमैन की जॉब का पद भी काफी अच्छा पद होता है, यह पद रेलवे ग्रुप डी की नौकरी के अंतर्गत आता है।

रेलवे ट्रैकमैन का काम ट्रैक बदलना, बड़े-बड़े ट्रैक को उठाने आदि जैसे काम होते हैं। अगर आप रेलवे में ट्रैकमैन बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा अधिक योग्यता की जरूरत नहीं होती है।

आपको केवल दसवीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई करना होता है और आप ट्रैकमैन के लिए रेलवे में आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी (गेटमैन, पॉइंटमेंट आदि)

अगर कोई भी उम्मीदवार रेलवे में नौकरी करना चाहता है तो उसे ग्रुप डी की नौकरी के बारे में अवश्य पता रहता है क्योंकि कोई भी उम्मीदवार रेलवे में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले रेलवे ग्रुप डी की नौकरी के बारे में सोचता है।

रेलवे की नौकरी में ग्रुप डी की नौकरी पाने के लिए आपको केवल दसवीं कक्षा पास योग्यता चाहिए होती है।

रेलवे ग्रुप डी के अंतर्गत आपको सहायक पद ही मिलते हैं जैसे गेटमैन, पॉइंटमेंट आदि केवल इतना ही नहीं जितने भी हेल्पर होते हैं वह सभी भी रेलवे ग्रुप डी के अंतर्गत ही आते हैं।

हालांकि इसके अलावा भी अन्य भी जॉब रेलवे में होती है, आप जिस भी जॉब की तैयारी करना चाहते हैं उसे जॉब के बारे में विस्तृत विवरण पता करके ही रेलवे की तैयारी करें।

FAQ

रेलवे में कौन कौन सी नौकरी है?

लोको पायलट, गुड्स गार्ड, टिकट कलेक्टर, सीनियर टाइम कीपर, स्टेशन मास्टर, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, रेलवे क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, रेलवे इंजीनियर, ट्रैक मेन आदि जैसे कई सारी नौकरियां रेलवे के अंतर्गत आती हैं।

रेलवे में कुल कितने पद हैं?

आपको रेलवे की नौकरी में लगभग 2,74,580 अराजपत्रित पद देखने को मिलते हैं, इसके अलावा सुरक्षा श्रेणी में रेलवे के द्वारा कहा गया है कि 9.82 लाख और भी पद पर कहीं सारे उम्मीदवार कार्यरत है।

रेलवे में कौन सी पोस्ट बेस्ट है?

हमारे भारत में रेलवे की नौकरी में सबसे अधिक बेस्ट पोस्ट रेलवे स्टेशन मास्टर के पोस्ट को माना जाता है क्योंकि रेलवे की नौकरी में सबसे ज्यादा सम्मानित पद यही पद होता है।

सारांश  

रेलवे के अंतर्गत ग्रुप डी, ग्रुप सी, ग्रुप ए आदि जैसी कई तरह की नौकरी आती है लेकिन फिर भी लोगों के मन में सवाल होते हैं कि रेलवे के अंतर्गत कौन-कौन सी जॉब होती है।

इसकी आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के जॉब के बारे में कुछ बिंदुओं के बारे में द्वारा बताया है, उसके अलावा मैंने सभी जॉब के बारे में विस्तार पूर्वक विवरण भी दिया है।

केवल इतना ही नहीं विस्तार पूर्वक विवरण में मैंने सभी जॉब के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने का प्रयास किया है आशा करती हूं मेरे द्वारा दिए गए जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *