रेलवे की तैयारी कैसे करें? | railway ki taiyari kaise kare 

ऐसे बहुत से छात्र होते हैं जो रेलवे की तैयारी करना चाहते हैं।

जिसके लिए वह दसवीं बारहवीं कक्षा के बाद ही रेलवे की तैयारी करना शुरू कर देते हैं।

लेकिन उनके सामने मुख्य सवाल यह होता है कि रेलवे की तैयारी कैसे करें?

छात्रों को रेलवे की तैयारी करने के लिए क्या करना होता है, इसके बारे में सभी प्रकार के जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं। 

रेलवे की तैयारी कैसे करें?

रेलवे की तैयारी करना बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है लेकिन सही तरीके से तैयारी किस प्रकार की जाती है? इसके बारे में जानकारी ना होने कारण छात्र विफल रहते हैं।

तो चलिए हम जानते हैं आखिरकार रेलवे की तैयारी कैसे करें?

रेलवे की तैयारी कैसे करें?

जो भी उम्मीदवार रेलवे की तैयारी करना चाहते हैं, वह रेलवे की तैयारी करने के लिए सबसे पहले रेलवे का सिलेबस को जाने, उसके बाद सिलेबस के अनुसार ही पढ़ाई करें।

तो चलिए रेलवे की तैयारी के लिए कुछ बातों को विशेष तौर पर जानते हैं, कि आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होता है-

  • सबसे पहले एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से समझना होता है तभी परीक्षा की तैयारी शुरू करनी होती है।
  • रेलवे की तैयारी हेतु पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को बनाकर अभ्यास करना होता है।
  • रोजाना मॉक टेस्ट देकर खुद की जांच करनी होती है।
  • रेलवे की परीक्षा में पूछे जाने वाले हर विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं, और किस प्रकार के प्रश्न होते हैं सभी की जानकारी रखें।
  • सभी छात्रों को रेलवे की तैयारी के लिए सबसे जरूरी है, रेलवे की परीक्षा की तैयारी हेतु पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास।
  • Current affairs पढ़े।
  • खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखें।

अब तक हमने यह जाना कि रेलवे की तैयारी कैसे करें अब हम रेलवे की तैयारी हेतु इन विशेष बातों को विस्तार पूर्वक जानेंगे।

सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें

सभी छात्रों को रेलवे की तैयारी करने के लिए उसकी सिलेबस के अनुसार तैयारी करनी होती है रेलवे के सिलेबस में बहुत सारे विषयों का समावेश होता है, इसलिए छात्रों से पूछे जाने वाले सबजेक्ट की जानकारी होनी चाहिए।

क्योंकि परीक्षा में प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही रहते इसलिए अगर छात्र सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करेंगे तो परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का अवश्य बना पाएंगे।

आप रेलवे की जिसमें परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उस परीक्षा की ऑफिशल नोटिफिकेशन की साइड से या फिर अन्य बहुत सारे यूट्यूब चैनल की मदद से भी उसके सिलेबस की जानकारी ले सकते हैं।

टाइम टेबल बना कर पढ़ें

सभी छात्रों को एक टाइम टेबल के अनुसार पढ़ना होता है क्योंकि एक टाइम टेबल से पढ़ने से छात्रों को पता होता है, कब उसे कौन से विषय को समय देना है।

सही टाइम टेबल से छात्र सही तरीके से पढ़ाई करने योग्य बनता है क्योंकि बिना टाइम टेबल यह टाइम मैनेज किए कभी पढ़ाई नहीं हो सकती।

आप एक टाइम टेबल के अनुसार अगर पढ़ते हैं तो आप अवश्य रेलवे की परीक्षा के लिए पूर्ण रुप से तैयार हो सकते हैं।

रोजाना पढ़ाई करें

रेलवे की तैयारी करनी है तो सबसे जरूरी है रोजाना पढ़ाई करना अगर छात्र रोज पढ़ाई करते हैं तो उसे पढ़ाई करने की आदत सी हो जाएगी और याद किए हुए प्रश्न  कभी भूल नहीं सकेंगे।

इसलिए छात्रों को रोजाना पढ़ाई करना चाहिए पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह का समय माना जाता है सुबह 4:00 से लेकर सुबह का 8:00 तक का समय अत्यंत सुलभ समय होता है पढ़ाई के लिए इस समय पढ़ा हुआ छात्रों को जल्दी याद होता है।

हालांकि ऐसा कोई निश्चित नहीं है जो छात्र पढ़ना चाहे वह किसी भी समय पर पढ़ सकता है।

पढ़ने के लिए सबसे जरूरी होता है कि सही वातावरण और अच्छी समय सारणी।

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें

रेलवे की तैयारी हेतु सिर्फ सिलेबस को पढ़ना जरूरी नहीं होता सिलेबस के अनुसार पढ़ने के बाद पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को बनाकर खुद का अभ्यास करना होता जिससे आपको खुद का अंदाजा लगता है कि आप कितना क्वेश्चन परीक्षा में बनाने योग्य है?

सबसे मुख्य भूमिका रेलवे की तैयारी में पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास निभाता है, अगर विद्यार्थी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के अनुसार पढ़ाई करता है, तो अवश्य ही रेलवे की तैयारी कर सकता है।

Current affairs पढ़े

आज के समय में चाहे रेलवे की परीक्षा हो या एसएससी की सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स ज्यादा मात्रा में पूछे जा रहे हैं।

ऐसे में रेलवे की तैयारी हेतु आपको करंट अफेयर्स पढ़ना जरूरी हो जाता है आप रेलवे की तैयारी हेतु परीक्षा के पैटर्न को समझकर उसके अनुसार करंट अफेयर्स की पढ़ाई करें।

सामान्य ज्ञान के पेपर में अधिकतम प्रश्न करंट अफेयर्स की ही रहते इसलिए छात्रों को रेलवे की तैयारी हेतु जानना जरूरी होता है।

स्वास्थ रहकर पढ़ाई करें

रेलवे की तैयारी हेतु परीक्षार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी होता है क्योंकि व्यक्ति अगर स्वस्थ रहेगा तभी वह पढ़ाई अच्छे से कर सकेगा।

स्वस्थ रहने के लिए छात्रों को अपने खाने पीने का अच्छी तरह ध्यान रखना होता है कई बार ऐसा होता है कि छात्र पढ़ाई की तैयारी के दौरान खाने पीने पर ध्यान नहीं देते और इससे वह बीमार पड़ जाते हैं।

इसलिए आपको पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है जिससे पढ़ाई के साथ-साथ आप खुद भी स्वस्थ रह सके।

FAQ

घर बैठे रेलवे की तैयारी कैसे करें?

रेलवे की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले रेलवे के सिलेबस को अच्छी तरह जाना होता है।
उसके बाद सिलेबस अनुसार तैयारी करनी होती है। तैयारी करने के लिए आपको एक टाइम टेबल बनाने की जरूरत होती है।

रेलवे की पढ़ाई में कितना खर्चा आता है?

रेलवे की तैयारी करने में आपको ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का खर्चा आ सकता है हालांकि या घर से अधिक भी हो सकता है ये छात्रों की सुविधा पर निर्भर करता है।

रेलवे में काम करने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ेगा?

आपको रेलवे में काम करने के लिए 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम या फिर कॉमर्स स्ट्रीम लेना होता है। अगर आप चाहे तो रेलवे में काम करने के लिए टेक्निकल फील्ड से भी कोई कोर्स करके पढ़ाई कर सकते हैं।

क्या मैं 12वीं के बाद रेलवे का एग्जाम दे सकता हूं?

आरआरबी एएलपी, एसएससी सीएचएसएल, एसएससी एमटीएस, एसएससी स्टेनोग्राफर बारहवीं कक्षा के बाद कोई भी छात्र दे सकता है।

हालांकि रेलवे की सभी परीक्षाओं में से कुछ परीक्षा ही 12वीं के बाद दी जा सकते है, अधिकतर परीक्षाओं के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना होता है।

सारांश 

रेलवे की तैयारी करने के लिए छात्र सबसे पहले रेलवे के सिलेबस को जाने और उसकी पैटर्न को भी जाने उसके बाद उसके अनुसार अपनी तैयारी शुरू करें।

सभी छात्रों को रेलवे की तैयारी हेतु कुछ बातों का भी खासतौर पर ध्यान रखना उन सभी बातों के बारे में विस्तार पूर्वक विवरण आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *